Know the importance of Dashami Tithi and the work to be done in it
जानिए, दशमी तिथि का महत्व और इसमें किए जाने वाले कार्य
हिंदू पंचांग की दसवीं तिथि को दशमी कहते हैं। यह तिथि मास में दो बार आती है। पूर्णिमा के बाद और अमावस्या के बाद। पूर्णिमा के बाद आने वाली दशमी को कृष्ण पक्ष की दशमी और अमावस्या के बाद आने वाली दशमी को शुक्ल पक्ष की दशमी कहते हैं। अक्षर "मी" अंतमे होता है, ऐसी पाँच तिथीयाँ है!{५पंचमी,७सप्तमी,८अष्टमी,९नवमी और १०दशमी} ये पाँचो तिथीयाँ हर महीनेमे दो बार याने, पहलीबार शुक्लपक्ष और दुसरीबार कृष्णपक्षमे आती है।माघ-स्नान अनुभूती मे माघमास शुक्लपक्ष दशमी शुक्रवार को यदी पंचगंगामें से कौनसी भी नदी संगमपर सूर्योदय के पूर्व स्नान करके गुरूदत्तात्रेय की प्रार्थना करने का प्रसाद-फलसे अनन्यसाधारण महत्त्व प्राप्त होता है। यही स्नान शुक्ल-अष्टमी से पौर्णिमा तक करने का प्रसाद अधिक लाभदायी और आयुआरोग्य संपन्न, अष्ट-फल प्राप्त करनेवाला होता है।
सूर्य अपने अंशों से जब 12 अंश आगे जाता है, तो एक तिथि का निर्माण होता है. इसके अतिरिक्त सूर्य से चन्द्र जब 109 अंशों से लेकर 120 अंश के मध्य होता है. उस समय चन्द्र मास अनुसार शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि चल रही है. इसी प्रकार 289 अंश से लेकर 300 अंश तक कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि होती है. दशमी तिथि पूर्णा तिथियों में से एक है. पूर्णा तिथि में किए गए सभी कार्य पूर्ण होते है.
दशमी तिथि वार योग
दशमी तिथि जब शनिवार के दिन होती है, तो अमृत तिथि योग बनता है. तथा यहीं तिथि गुरुवार के दिन पडने पर सिद्धिदा योग बनता है. अमृत सिद्ध योग अपने नाम के अनुसार शुभ फल देता है. सिद्धि योग में किए गये सभी कार्य सिद्ध होते है.
यह माना जाता है, कि दशमी तिथि के दिन यमराज की पूजा करने पर व्यक्ति को आरोग्य और दीर्घायु प्राप्त होती है. दशमी तिथि. जातक को अकाल मृत्य के भय से भी मुक्ति दिलाने वाली होती है. दशमी की दिशा उत्तर बताई गयी है. इसके साथ ही इस दिन इस दिशा की यात्रा करना भी अनुकूल होता है. इस तिथि के दिन यम देव के निमित्त दीपदान के बारे में भी बताया गया है.
दशमी तिथि में किए जाने वाले कार्य
दशमी तिथि एक शुभ तिथि है इस कारण कार्यों में शुभता की इच्छा रखने वालों के लिए इस तिथि के दिन अपने इच्छित काम करने पर शुभ फल प्राप्त होते हैं. इस तिथि के दिन किसी नई किताब का या ग्रंथ का विमोचन करना शुभ होता है, किसी भी प्रकार की पद प्राप्ति के लिए शपथ ग्रहण करने का कार्यक्रम इस समय पर करना उत्तम होता है. किसी भी नए काम का उदघाटन या आरंभ इत्यादि के काम इस तिथि के दिन करना अच्छे माने जाते हैं. वाहन वस्त्र इत्यादि नई वस्तुओं की खरीद भी इस तिथि के दिन की जा सकती है.
दशमी तिथि व्यक्ति विशेषताएं
दशमी तिथि में जन्म लेने वाला व्यक्ति धर्म - अधर्म का ज्ञानी होता है. क्या करना धर्म नीति के अनुसार है, और करना धर्म के विरुद्ध है, वह बेहतर जानता है. उसमें देशभक्ति का गुण भी पाया जाता है तथा उस व्यक्ति का धर्म गतिविधियों में अधिकतर समय व्यतीत होता है. इस व्यक्ति में तेज होता है. और वह सुखी भी होता है.
सूर्य से चन्द्र का अन्तर जब 109° से 120° तक होता है, तब शुक्ल पक्ष की दशमी और 289° से 300° तक कृष्ण दशमी रहती है. दशमी तिथि में जन्मे जातक में जोश और उत्साह रहता है. वह अपने और दूसरों सभी के बारे में सोच विचार रखता है. काम को करने वाला थोड़ा हठी हो सकता है लेकिन उदार भी होता है.
परिवार और मित्रों का साथ पसंद करने वाला. आर्थिक रुप से संपन्न होते हैं, दुसरों की भलाई के कारण अपने धन को दूसरों पर व्यय करने के लिए तैयार रहते हैं. जातक प्रतिभावान होता है. यदि इनकी प्रतिभा को पहचान लिया जाए तो एक बहुत बेहतर उदारहण के तौर पर जाने जा सकते हैं. इनका आध्यात्मिक पक्ष भी मजबूत होता है. दया भावना वाले और धर्मकार्य करने के प्रति भी जागरुक होते हैं. परिवार की भलाई करने वाले और अपनी ओर से घर को बिखरने नही देना चाहते हैं.
दशमी में जन्मे जातक की प्रतिभा में कलात्मकता का भी अच्छा भाव होता है. रंगमंच एवं इसके अतिरिक्त किसी न किसी प्रकार की कला के प्रति भी ये जागरुक होते हैं.
दशमी तिथि का धार्मिक स्वरुप
इस ‘पूर्णा’ संज्ञक तिथि के स्वामी यम हैं, जिसका विशेष नाम ‘धर्मिणी’ है. दशमी तिथि पंचांग में एक बहुत ही महत्वपूर्ण तिथि है. इस तिथि की शुभता को हम बहुत से त्यौहारों में भी देख सकते हैं जैसे दशहरा जिसे विजयदशमी के रुप में मनाया जाता है, गंगा दशहरा इत्यादि त्यौहार दशमी को ही संपन्न होते हैं.
दशमी तिथि त्योहारों एवं लोगों की आस्था के साथ बहुत गहराई के साथ जुड़ी हुई है. इस तिथि का संबंध यमराज से होने के कारण कठोर भी है तो कहीं शुभ भी है.
दशमी तिथि का महत्व एकादशी व्रत में भी होता है. एकादशी के व्रत का आरंभ दशमी के दिन से शुरु होने वाले नियमों के साथ आता है. दशमी तिथि को कुछ नियमों का पालन करने की आवश्यकता होती है. एकादशी रखने वालों को दशमी तिथि के दिन से ही गरिष्ठ भोजन या कहें तामसिक भोजन का त्याग कर देना चाहिए. इस दिन मांस, प्याज, मसूर की दाल आदि का सेवन नहीं करना चाहिए. दशमी की रात के समय जातक को सात्विक और ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए प्रभु भक्ति में ही लीन रहना चाहिए. किसी भी प्रकार के भौतिक सुख से दूर रहना चाहिए.
गंगा दशहरा
ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. दशमी तिथि के दिन ही माँ गंगा का धरती पर आई हैं. गंगा नदी के अवतरण के दिन को ही गंगा दशहरा के नाम से मनाया जाता है. इस दिन गंगा नदी में स्नान दान और पूजा पाठ का विशेष महत्व रहा है.
दशहरा पर्व
दशमी तिथि को दशहरा का त्यौहार भी बनाया जाता है. इसे विजयादशमी भी कहा जाता है. दशहरा संपूर्ण भारत में उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है. दशमी का यह पर्व आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाया जाता है. यह अधर्म को समाप्त करके धर्म की स्थापना का प्रतीक है. दशहरा का यह पर्व आश्विनी नवरात्रि के पश्चात दसवें दिन मनाया जाता है. यह तिथि एक अबूझ मुहूर्त के रुप में भी जानी जाती है. जिसमें नए व्यापार या काम की शुरुआत शुभ होती है इसके साथ ही इस दिन वाहन, सोना, चांदी, आभूषण नए कपड़े इत्यादि खरीदना शुभ माना जाता है.
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Know the importance of Dashami Tithi and the work to be done in it
The tenth date of the Hindu calendar is called Dashami. This date comes twice in a month. After the full moon and new moon. The Dashami that comes after the full moon is called Dashami of Krishna Paksha and the Dashami that comes after Amavasya is called Dashami of Shukla Paksha. The letter "M" is at the end, there are five such dates! {5 Panchami, 7 Saptami, 8 Ashtami, 9 Navami and 10 Dashami} These five dates come twice in every month i.e., the first time in Shukla Paksha and the second time in Krishna Paksha. If you take a bath before sunrise at the confluence of any of the rivers of the Panchganga and offer prayers to Gurudattatreya, you get extraordinary significance. Prasad of taking this bath from Shukla-Ashtami to Poornima is more beneficial and age-healthy, attaining eight-fruits.
A Tithi is formed when the Sun moves 12 degrees ahead of its degrees. Apart from this, when the Moon is between 109 degrees to 120 degrees from the Sun. At that time Dashami Tithi of Shukla Paksha is going on according to the lunar month. Similarly, from 289 degrees to 300 degrees, there is Dashami date of Krishna Paksha. Dashami date is one of the full dates. All the work done in Poorna Tithi gets completed.
dashami date wise yoga
When Dashami Tithi falls on a Saturday, Amrit Tithi Yoga is formed. And Siddhida Yoga is formed when the Tithi falls on a Thursday. Amrit Siddha Yoga according to its name gives auspicious results. All the work done in Siddhi Yoga is proved.
It is believed that by worshiping Yamraj on Dashami Tithi, a person gets health and longevity. Dashami date. It also liberates the native from the fear of untimely death. The direction of Dashami is said to be north. Along with this, it is also favorable to travel in this direction on this day. It has also been told about lamp donation for the sake of Yama Dev on this date.
Work to be done on Dashami Tithi
Dashami Tithi is an auspicious date, that's why those who wish for auspiciousness in their work get auspicious results if they do their desired work on this date. It is auspicious to release a new book or scripture on this date, it is best to do the program of taking oath for getting any kind of post at this time. Inauguration or beginning of any new work etc. is considered auspicious to do on this date. Purchase of new items like vehicles, clothes etc. can also be done on this date.
dashami date person characteristics
The person born on Dashami Tithi is knowledgeable about religion and unrighteousness. He knows better what to do according to Dharma and what is against Dharma. The quality of patriotism is also found in him and most of the time of that person is spent in religious activities. There is sharpness in this person. And he is happy too.
When the difference between Sun and Moon is from 109° to 120°, then Dashami of Shukla Paksha and Krishna Dashami from 289° to 300° remains. The person born on Dashami Tithi has enthusiasm and enthusiasm. He thinks about himself and everyone else. The person who does the work can be a bit stubborn but is also generous.
Loves the company of family and friends. Are financially prosperous, are ready to spend their money on others for the welfare of others. The native is talented. If his talent is recognized then he can be known as a very good example. Their spiritual side is also strong. Those who have compassion and are also aware of doing religious work. Those who do good to the family and do not want to let the house disintegrate on their behalf.
The person born in Dashami also has a good sense of artistry in his talent. They are aware of theater and other than this, they are also aware of some kind of art.
Religious form of Dashami Tithi
The lord of this 'Purna' conjunctive date is Yama, whose special name is 'Dharmini'. Dashami Tithi is a very important date in the Panchang. We can also see the auspiciousness of this date in many festivals like Dussehra which is celebrated as Vijayadashami, Ganga Dussehra etc. festivals are completed on Dashami only.
Dashami Tithi is deeply connected with the festivals and faith of the people. Due to the relation of this date with Yamraj, it is harsh as well as auspicious at some places.
Dashami Tithi is also important in Ekadashi fast. The fasting of Ekadashi starts with the rules starting from the day of Dashami. Some rules need to be followed on Dashami Tithi. Those who observe Ekadashi should give up rich food or say vindictive food from the day of Dashami. Meat, onion, lentils etc. should not be consumed on this day. On the night of Dashami, the person should remain engrossed in devotion to the Lord, following Satvik and celibacy. One should stay away from any kind of physical pleasure.
ganga dussehra
Ganga Dussehra is celebrated on the tenth day of Shukla Paksha of Jyestha month. Mother Ganga has come to earth on the day of Dashami. The day of the descent of river Ganga is celebrated in the name of Ganga Dussehra. On this day, there is special importance of bathing, donating and worshiping in the river Ganges.
dussehra festival
The festival of Dussehra is also celebrated on Dashami Tithi. It is also called Vijayadashami. Dussehra is celebrated with enthusiasm and enthusiasm all over India. This festival of Dashami is celebrated on Dashami of Shukla Paksha of Ashwin month. It symbolizes the establishment of Dharma by ending unrighteousness. This festival of Dussehra is celebrated on the tenth day after Ashwini Navratri. This date is also known as an Abujh Muhurt. In which the beginning of new business or work is auspicious, along with this, it is considered auspicious to buy vehicles, gold, silver, jewellery, new clothes etc. on this day.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment