Importance of Sun in Vastu and effect of Sun in Vastu.
वास्तु मे सूर्य का महत्त्व एवं वास्तु मे सूर्य का प्रभाव
मनुष्य ईश्वर में बहुत आस्था रखता है। ऐसे ही हमारे नौ ग्रहों की भी अपनी एक महत्ता है। इन 9 ग्रहों में सूर्य का प्रमुख स्थान है धार्मिक दृष्टिकोण से भी हम सूर्यदेव में विश्वास करते हैं। सुबह के समय सबसे पहले सूर्यदेव की पूजा-आराधना करते हैं, सूर्य देवता शुभ फल प्रदान करने वाले माने गए हैं। ऐसे ही ज्योतिष और वास्तु में भी सूर्य को काफी महत्वपूर्ण माना गया है। घर में सूर्य का प्रकाश पड़ना ज्योतिष,वास्तु और सेहत के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है।
वास्तुशास्त्र के अनुसार सूर्य की रोशनी हमारे घर के लिए बहुत उपयोगी है। इसके आने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है। वास्तु के अनुसार, घर से नकारात्मक ऊर्जा हटाने के लिए घर पर सूर्य की रोशनी बहुत जरूरी है। तो चलिए आज हम आपको सूर्य की रोशनी से संबंधित कुछ वास्तु टिप्स के बारे में बताते है।
ऐसा माना जाता है कि घर के जिस स्थान पर सूरज की रोशनी कम पड़ती है या नहीं पहुंच पाती है उस जगह पर सीलन अधिक आने की संभावना होती है। इसके अलावा सूरज की रोशनी न आने से उस जगह कीड़े-मकोड़े आने की ज्यादा आशंका होती है।
सूर्य की रोशनी सेहत के लिए खासकर फायदेमंद होती है। प्रतिदिन इस सूर्य की रोशनी पड़ने से परिवार के सदस्यों की सेहत बनी रहती है और लोग निरोगी रहते हैं। सूरज की रोशनी तन-मन को हमेशा स्वस्थ रखती है। कहते हैं जिस घर पर सूरज की रोशनी नहीं पहुंच पाती है वहां पर लोगों के बीमार रहने की अधिक संभावनाएं होती हैं।
सूर्य को ऊर्जा का स्त्रोत माना गया है। वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में सूर्य का प्रकाश आने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। अगर सूर्य की रोशनी नहीं आती तो घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है। सूर्य की रोशनी घर के हर कोने में पड़ने से लाभ होता है। माना जाता है कि जिस घर में सूर्य की पूरी रोशनी आती है वहां वास्तुदोष नहीं होता है। साथ ही पहले का वास्तुदोष भी इस रोशनी में समाप्त हो जाता है।
और अनिष्टकारी प्रभावों से अपनी रक्षा भी कर सकते है. वास्तु शास्त्र में दिशाओं का सबसे अधिक महत्व है. सम्पूर्ण वास्तु शास्त्र दिशाओं पर ही निर्भर होता है. क्योंकि वास्तु की दृष्टि में हर दिशा का अपना एक अलग ही महत्व है ल
भूखंड की शुभ-अशुभ दशा का अनुमान वास्तुविद् आसपास की चीजों को देखकर ही लगाते हैं। भूखंड की किस दिशा की ओर क्या है और उसका भूखंड पर कैसा प्रभाव पड़ेगा, इसकी जानकारी वास्तु शास्त्र के सिद्धांतों के अध्ययन विश्लेषण से ही मिल सकती है। इसके सिद्धांतों के अनुरूप निर्मित भवन में रहने वालों के जीवन के सुखमय होने की संभावना प्रबल हो जाती है। हर मनुष्य की इच्छा होती है कि उसका घर सुंदर और सुखद हो, जहां सकारात्मक ऊर्जा का वास हो, जहां रहने वालों का जीवन सुखमय हो। इसके लिए आवश्यक है कि घर वास्तु सिद्धांतों के अनुरूप हो और यदि उसमें कोई वास्तु दोष हो, तो उसका वास्तुसम्मत सुधार किया जाए। यदि मकान की दिशाओं में या भूमि में दोष हो तो उस पर कितनी भी लागत लगाकर मकान खड़ा किया जाए, उसमें रहने वालों की जीवन सुखमय नहीं होता। मुगल कालीन भवनों, मिस्र के पिरामिड आदि के निर्माण-कार्य में वास्तुशास्त्र का सहारा लिया गया है।
हमारे आसपास की सृष्टि में व्याप्त अनिष्ट शक्तियों से हमारी रक्षा के उद्देश्य से इस विज्ञान का विकास किया। वास्तु का उद्भव स्थापत्य वेद से हुआ है, जो अथर्ववेद का अंग है। इस सृष्टि के साथ-साथ मानव शरीर भी पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश से बना है और वास्तु शास्त्र के अनुसार यही तत्व जीवन तथा जगत को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक हैं। भवन निर्माण में भूखंड और उसके आसपास के स्थानों का महत्व बहुत अहम होता है
8.वायव्यः- पश्चिम दिशा व उत्तर दिशा को मिलाने वाली विदिशा को वायव्य विदिशा या कोण कहते है जैसा कि नाम से ही विदित होता है कि यह कोण वायु का प्रतिनिधित्व करता है। यह वायु का ही स्थान माना जाता है। यह मानव को शांति, स्वस्थ दीर्घायु आदि प्रदान करता है। वस्तुतः यह परिवर्तन प्रदान करता है। भवन मे यदि इस कोण मे दोष हो, तो यह शत्रुता चपट हो तो, जातक भाग्यशाली होते हुए भी आनन्द नही भोग सकता है। यदि वायव्य द्घर मे सबसे बड़ा या ज्यादा गोलाकार है तो गृहस्वामी को गुप्त रोग सताएंगें। इस कोण का स्वामी ‘बटुक’ है और प्रतिनिधि ग्रह ‘चन्द्रमा’ माना गया है।
रंग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति में सूर्य की किरणों का बहुत उपयोग होता है। इन किरणों की कांति अनेक प्रकार के कीटाणुओं को नष्ट करती हें । सूयार्देय के समय की किरणं जो कि अधिक रोशनी और गर्माहट वाली होने के कारण सर्वोत्तम होती हैं। इसी कारण वास्तुशास्त्र में पूर्व की ओर अधिक खुला स्थान एवं दरवाजे, खिड़कियां रखने की सलाह दी जाती है ताकि प्रातःकालीन सूर्य की किरणं घर व आंगन में अधिक से अधिक मात्रा में प्रवेश कर सकें। जो हानिकारक बैक्टीरिया और कीटाणुओं को नष्ट कर उस स्थान को शुद्ध करे ताकि, वहां निवास करने वाले स्वस्थ जीवन बिता सकें। उत्तम स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी दौलत है।
जिस प्रकार आज के युग में ज्योतिष मानव जीवन मे अपना स्थान स्थापित कर चुका है, उसी प्रकार आज के समय में वास्तु शास्त्र भी मानव जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान ग्रहण कर चुका है। क्योंकि मानव जीवन का कोई भी ऐसा पहलू नही है जो वास्तु शास्त्र से प्रभावित न हो। यह तो अब माना जाने लगा है कि मकान की बनावट, उसमें रखी जाने वाली चीजें और उन्हे रखने का तरीका जीवन को बना व बिगाड़ सकता है। कुछ समय पहले वास्तु शास्त्र का उपयोग सिर्फ धनाढ़्य व्यक्ति अपनी फैक्टरियों व कोठियां आदि बनवाने में करते थे, परन्तु आज एक साधारण व्यक्ति भी इस बारे में जानकारी रखता है और उसकी कोशिश रहती है कि वह अपना भवन वास्तु शास्त्र की दिशा निर्देश के अनुसार करवाए, ताकि भविष्य मे आने वाले दुःख तकलीफ का निवारण कर सके। वास्तु शास्त्र के सिद्धान्तों मे प्रकृति के साथ तालमेल बढ़ाने के कई तरह के उदाहरण मिलते है। वास्तु शास्त्र की यह कोशिश रहती है कि प्रकृति के नियमों के खिलाफ कोई काम न करे ताकि किसी प्रकार का कोई दण्ड न मिलें। वास्तु का एक उत्तम प्रमाण अमेरिका के भूतपूर्व राष्ट्रपति श्री बिल क्लिंटन है जो कि वास्तु शास्त्र का लोहा मानते हैं। अपने कार्यकाल मे उन्होने अपने ऑफिस में बैठने की दिशा बदल कर और अपने आवास को उत्तर दिशा वाली खिड़की में मोमबत्ती जला कर रखने से अपनी जीवन में सुखद अनुभूति महसूस की। इससे सिद्ध होता है कि वास्तु शास्त्र का प्रचलन पश्चिमी देशों में भी है तभी तो वहां के लोग सुख व शान्ति से रहते है। वास्तु का मनुष्य की राशी में ग्रहों से भी बहुत निकट का सम्बन्ध है।
वास्तु का ज्योतिष से गहरा रिश्ता है. ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि मनुष्य के जीवन पर नवग्रहों का पूरा प्रभाव होता है. वास्तु शास्त्र में इन ग्रहों की स्थितियों का पूरा ध्यान रखा जाता है. वास्तु के सिद्धांतों के अनुसार भवन का निर्माण कराकर आप उत्तरी ध्रुव से चलने वाली चुम्बकीय ऊर्जा, सूर्य के प्रकाश में मोजूद अल्ट्रा वायलेट रेज और इन्फ्रारेड रेज, गुरुत्वाकर्षण – शक्ति तथा अनेक अदृश्य ब्रह्मांडीय तत्व जो मनुष्य को प्रभावित करते है के शुभ परिणाम प्राप्त कर सकते है. और अनिष्टकारी प्रभावों से अपनी रक्षा भी कर सकते है. वास्तु शास्त्र में दिशाओं का सबसे अधिक महत्व है. सम्पूर्ण वास्तु शास्त्र दिशाओं पर ही निर्भर होता है. क्योंकि वास्तु की दृष्टि में हर दिशा का अपना एक अलग ही महत्व है ल
भूखंड की शुभ-अशुभ दशा का अनुमान वास्तुविद् आसपास की चीजों को देखकर ही लगाते हैं। भूखंड की किस दिशा की ओर क्या है और उसका भूखंड पर कैसा प्रभाव पड़ेगा, इसकी जानकारी वास्तु शास्त्र के सिद्धांतों के अध्ययन विश्लेषण से ही मिल सकती है। इसके सिद्धांतों के अनुरूप निर्मित भवन में रहने वालों के जीवन के सुखमय होने की संभावना प्रबल हो जाती है। हर मनुष्य की इच्छा होती है कि उसका घर सुंदर और सुखद हो, जहां सकारात्मक ऊर्जा का वास हो, जहां रहने वालों का जीवन सुखमय हो। इसके लिए आवश्यक है कि घर वास्तु सिद्धांतों के अनुरूप हो और यदि उसमें कोई वास्तु दोष हो, तो उसका वास्तुसम्मत सुधार किया जाए। यदि मकान की दिशाओं में या भूमि में दोष हो तो उस पर कितनी भी लागत लगाकर मकान खड़ा किया जाए, उसमें रहने वालों की जीवन सुखमय नहीं होता। मुगल कालीन भवनों, मिस्र के पिरामिड आदि के निर्माण-कार्य में वास्तुशास्त्र का सहारा लिया गया है।
हमारे आसपास की सृष्टि में व्याप्त अनिष्ट शक्तियों से हमारी रक्षा के उद्देश्य से इस विज्ञान का विकास किया। वास्तु का उद्भव स्थापत्य वेद से हुआ है, जो अथर्ववेद का अंग है। इस सृष्टि के साथ-साथ मानव शरीर भी पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश से बना है और वास्तु शास्त्र के अनुसार यही तत्व जीवन तथा जगत को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक हैं। भवन निर्माण में भूखंड और उसके आसपास के स्थानों का महत्व बहुत अहम होता है।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Importance of Sun in Vastu and effect of Sun in Vastu
Man has a lot of faith in God. Similarly, our nine planets also have their own importance. In these 9 planets, the Sun has a prominent place, from a religious point of view also we believe in the Sun God. In the morning, first of all worship the Sun God, the Sun God is considered to give auspicious results. Similarly, Sun has been considered very important in astrology and Vastu. Sunlight in the house is also important in terms of astrology, vastu and health.
According to Vastu Shastra, sunlight is very useful for our house. With its arrival, positive energy enters the house. According to Vastu, sunlight is very important at home to remove negative energy from the house. So, today we will tell you about some Vastu tips related to sunlight.
It is believed that the place of the house where the sunlight is less or does not reach, there is a possibility of more dampness in that place. Apart from this, due to lack of sunlight, there is more possibility of insects coming in that place.
Sunlight is especially beneficial for health. The health of the family members is maintained by the light of this sun daily and people remain healthy. Sunlight always keeps the body and mind healthy. It is said that the house where sunlight does not reach, there are more chances of people getting sick.
Sun has been considered the source of energy. According to Vastu Shastra, when sunlight enters the house, negative energy is removed and positive energy remains. If there is no sunlight, then Vastu defects can arise in the house. Sunlight falling in every corner of the house is beneficial. It is believed that in the house where full sunlight comes, there is no Vastudosh. Along with this, the previous Vaastu defect also ends in this light.
And you can also protect yourself from harmful effects. Directions have the most importance in Vastu Shastra. Entire Vastu Shastra depends on the directions only. Because in the view of Vastu, each direction has its own importance.
The auspicious and inauspicious condition of the plot is estimated by the architects only by looking at the surrounding things. What is the direction of the plot and what will be its effect on the plot, its information can be obtained from the study and analysis of the principles of Vastu Shastra. The possibility of a happy life for the people living in a building built according to its principles becomes strong. Every human being wishes that his house should be beautiful and pleasant, where positive energy resides, where the life of the residents should be happy. For this, it is necessary that the house conforms to Vastu principles and if there is any Vastu defect in it, it should be rectified according to Vastu. If there is a defect in the direction of the house or in the land, then no matter how much cost is spent on building the house, the life of the people living in it will not be happy. The support of Vastu Shastra has been taken in the construction work of Mughal carpet buildings, Egyptian pyramids etc.
This science was developed with the aim of protecting us from the evil forces prevailing in the world around us. Vastu originated from the Sthapatya Veda, which is a part of the Atharva Veda. Along with this creation, the human body is also made up of earth, water, fire, air and sky and according to Vastu Shastra, these elements are the main factors affecting life and the world. The importance of the plot and its surrounding places is very important in building construction.
8.Vayavya:- Vidisha which joins west and north direction is called Vayavya Vidisha or angle, as it is known from the name itself that this angle represents air. This is considered to be the place of air. It provides peace, healthy longevity etc. to human beings. In fact it provides change. If there is a defect in this angle in the building, then if this enmity flattens, the person cannot enjoy happiness even though he is lucky. If the North-East is the largest or most circular in the house, then the owner of the house will suffer from secret diseases. The lord of this angle is 'Batuk' and the representative planet is considered to be 'Moon'.
Sun rays are used a lot in color and naturopathy. The light of these rays destroys many types of germs. The rays of the sun which are the best because of the abundance of light and warmth. For this reason, in Vastu Shastra, it is advised to keep more open space and doors and windows towards the east so that the morning sun rays can enter the house and courtyard in maximum quantity. Which purifies the place by destroying harmful bacteria and germs so that the people living there can lead a healthy life. Good health is the biggest wealth.
Just as astrology has established its place in human life in today's era, in the same way Vastu Shastra has also taken an important place in human life. Because there is no such aspect of human life which is not influenced by Vastu Shastra. It is now believed that the design of the house, the things kept in it and the way of keeping them can make or spoil life. Some time ago only rich people used Vastu Shastra to build their factories and mansions etc., but today even a common man is aware of this and tries to get his building done according to the guidelines of Vastu Shastra. So that he can get rid of the pain and suffering in the future. There are many examples of increasing harmony with nature in the principles of Vastu Shastra. It is the endeavor of Vastu Shastra that no work should be done against the laws of nature so that there is no punishment of any kind. A great proof of Vastu is the former President of America, Mr. Bill Clinton, who believes in Vastu Shastra. During his tenure, he felt pleasant in his life by changing the direction of sitting in his office and keeping a lit candle in the north-facing window of his residence. This proves that Vastu Shastra is prevalent in western countries as well, only then the people there live happily and peacefully. Vastu has a very close relation with the planets in the zodiac sign of man.
Vastu has a deep relation with astrology. Astrology believes that the nine planets have full effect on human life. The positions of these planets are taken care of in Vastu Shastra. By constructing the building according to the principles of Vastu, you can get auspicious results of magnetic energy running from the North Pole, ultraviolet rays and infrared rays present in the sunlight, gravity-power and many invisible cosmic elements that affect humans. Is. And you can also protect yourself from harmful effects. Directions have the most importance in Vastu Shastra. Entire Vastu Shastra depends on the directions only. Because in the view of Vastu, each direction has its own importance.
The auspicious and inauspicious condition of the plot is estimated by the architects only by looking at the surrounding things. What is the direction of the plot and what will be its effect on the plot, its information can be obtained from the study and analysis of the principles of Vastu Shastra. The possibility of a happy life for the people living in a building built according to its principles becomes strong. Every human being wishes that his house should be beautiful and pleasant, where positive energy resides, where the life of the residents should be happy. For this, it is necessary that the house conforms to Vastu principles and if there is any Vastu defect in it, it should be rectified according to Vastu. If there is a defect in the direction of the house or in the land, then no matter how much cost is spent on building the house, the life of the people living in it will not be happy. The support of Vastu Shastra has been taken in the construction work of Mughal carpet buildings, Egyptian pyramids etc.
This science was developed with the aim of protecting us from the evil forces prevailing in the world around us. Vastu originated from the Sthapatya Veda, which is a part of the Atharva Veda. Along with this creation, the human body is also made up of earth, water, fire, air and sky and according to Vastu Shastra, these elements are the main factors affecting life and the world. The importance of the plot and its surrounding places is very important in building construction.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment