Hyperactive child हाइपरएक्टिव बच्चा है
Hyperactive child हाइपरएक्टिव बच्चा है
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, बच्चे के स्वाभाव पर ग्रहों की स्थिति का नियंत्रण होता है. कुछ बच्चे बचपन से ही स्वभावतः बहुत हाइपरएक्टिव, गुस्सा करने वाले और उठापटक करने वाले होते हैं. वे किसी की बात सुनने को राजी नहीं होते हैं. आइये जानें ग्रहों की कौन सी विशेष स्थिति होती है जो बच्चो को हाइपरएक्टिव और क्रोधी स्वभाव का बना देती हैं.
यदि बच्चे की कुंडली में मंगल और बुध ग्रह एक साथ हों, तो ऐसे बच्चों को बहुत जल्द गुस्सा आता है और हाइपरएक्टिव स्वभाव के होते हैं.
कुंडली में लग्नेश ग्रह का राहु के साथ होने से भी बच्चा हाइपरएक्टिव और मनमानी करने वाला होता है.
बच्चों की कुंडली में सूर्य और मंगल का योग बच्चों को क्रोधी और हाइपरएक्टिव बनाता है.
जब कुंडली में मंगल और राहु एक साथ हों तो बच्चा आक्रामक स्वाभाव का होता है. छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने लगता है और अपनी जिद्द के आगे किसी की भी नहीं सुनता है.
कुंडली में बृहस्पति और राहु के योग से गुरुचाण्डाल योग बनता है. जो बच्चे को नकारात्मक व्यवहार करने का कारक बनता है.
कुंडली में मंगल और केतु का योग भी बच्चों में क्रोध और हाइपरएक्टिव स्वभाव पैदा करता है.
जिन बच्चों की कुंडली में लग्न भाव में मंगल विराजमान हो तो वे जिद्द और मनमानी करते हैं.
कुंडली में चंद्रमा और राहु का योग होने से बच्चा बहुत जल्द इरिटेट होने लगता है.
जिस बच्चे की कुंडली के प्रथम भाव या पंचम भाव में कोई अशुभ योग जैसे गुरुचण्डाल योग, ग्रहण योग, अंगारक योग या मंगल राहु का योग आदि बना हो तो ऐसे में बच्चे की प्रकृति अधिक गुस्सा और जिद्द करने वाली होती है.
कुंडली में शनि और मंगल का योग होने से बच्चा हाइपरएक्टिव और उठा पटक करने वाला होता है.
बच्चे की कुंडली में लग्न में सूर्य का होना बच्चे को डोमिनेटिंग बनाता है.
ग्रहों की इस स्थिति के कारण बच्चा होता है गुस्सैल
ज्योतिष शास्त्र में कुंडली के प्रथम भाव (लग्न भाव) को स्वभाव या प्रकृति का स्थान माना जाता है। सात ही कुंडली का पंचम भाव बुद्धि भाव होता है। यह भाव भी जातक (बच्चे) के प्रकृति को प्रभावित करता है। वैदिक ज्योतिष में मंगल को गुस्सा, हाइपरएक्टिव स्वभाव, आक्रामकता, उठापटक आदि का कारक ग्रह माना गया है। इसलिए अगर मंगल ग्रह इन भावों में नीच या अशुभ स्थित हो तो बच्चा क्रोधी और हाइपरएक्टिव होता है। वह बात- बात पर क्रोध करता है। साथ ही चीजों को पाने के लिए जिद करता है।
करें ये ज्योतिषीय उपाय
किसी के नंगे बदन पर ऊंट की खाल तो किसी के मुंह पर भैंसे का सिर…कैदियों संग ऐसा सलूक देख आग बबूला हुए थे अकबर
जन्मकुंडली में ग्रहों की ऐसी अशुभ स्थिति बच्चों को बनाती है गुस्सैल और आलसी, करें ये उपाय
वैदिक ज्योतिष अनुसार जन्मकुंडली में मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव के कारण बच्चा क्रोधी और गुस्सैल हो सकता है। आइए जानते हैं इसके उपाय…
ग्रहों की ऐसी अशुभ स्थिति बच्चों को बनाती है गुस्लैल और आलसी
आप लोगों ने देखा होगा कि कुछ बच्चे जन्म से ही आलसी और गुस्सैल होते हैं और वह इतने हाइपरएक्टिव होते हैं कि अगर उनको कोई चीज लेनी हो तो उसे पाकर ही दम लेते हैं। दरअसल जब भी किसी बच्चे का जन्म होता है तो उसके ऊपर सभी ग्रहों का प्रभाव होता है। साथ ही ग्रहों का प्रभाव उसके जीवन और व्यक्तित्व पर भी पड़ता है। आपको बता दें कि जन्मकुंडली में अशुभ स्थिति के कारण बच्चा गुस्सैल होता है, वहीं शनि ग्रह के अशुभ प्रभाव के कारण बच्चा आलसी होता है। आइए जातने हैं जन्म कुंडली में ऐसी स्थिति कब बनती है और इनसे बचने के उपाय…
ग्रहों की इस स्थिति के कारण बच्चा होता है गुस्सैल
ज्योतिष शास्त्र में कुंडली के प्रथम भाव (लग्न भाव) को स्वभाव या प्रकृति का स्थान माना जाता है। सात ही कुंडली का पंचम भाव बुद्धि भाव होता है। यह भाव भी जातक (बच्चे) के प्रकृति को प्रभावित करता है। वैदिक ज्योतिष में मंगल को गुस्सा, हाइपरएक्टिव स्वभाव, आक्रामकता, उठापटक आदि का कारक ग्रह माना गया है। इसलिए अगर मंगल ग्रह इन भावों में नीच या अशुभ स्थित हो तो बच्चा क्रोधी और हाइपरएक्टिव होता है। वह बात- बात पर क्रोध करता है। साथ ही चीजों को पाने के लिए जिद करता है।
करें ये ज्योतिषीय उपाय
बच्चे के मस्तक पर सफेद चन्दन का तिलक लगाएं। ऐसा करने से बच्चा गुस्सा कम करेंगा। साथ ही उसका दिमाग शांत रहेगा।
सात मंगल बच्चे के हाथ से मंगल ग्रह से संबंधित चीजों का दान कराएं।
हर शनिवार या मंगलवार को बच्चे के हाथ से हनुमान जी को प्रसाद चढ़वाएं।
मंगल को मजबूत करने के लिए हनुमान जी को चोला चढ़ा सकते हैं। इससे भी लाभ मिलेगा।
ग्रहों की इस स्थिति के कारण बच्चा होता है आसली
वैदिक ज्योतिष मुताबिक अगर कुंडली के प्रथम या पंचम भाव में शनि ग्रह नकारात्मक या अशुभ स्थित हों तो वह बच्चा आसली होता है। क्योंकि शनि कर्म के स्वामी हैं और शनि ग्रह के अशुभ प्रभाव के कारण वह बच्चा कर्म करने में पीछे रहता है। आइए जानते हैं शनि का नकारात्मकता दूर करने के उपाय…
शनि देव अगर कुंडली में नकारात्मक हो तो बच्चे के हाथ से शनिवार को शनि मंदिर में जाकर एक दीपक जलवाएं।
शनि को मजबूत करने के लिए शनि देव, हनुमान जी और भगवान शिव की आराधना बच्चे से करवाएं या खुद करें।
बच्चे के हाथ से कुत्तों को तेल से चुपड़ी रोटी खिलवाएं।
शनि को प्रबल करने के लिए कंबल, जूता, चप्पल, लोहा, काले कपड़े और नारियल जटा वाला बच्चे के हाथ से दान करवाएं।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Hyperactive child
According to astrology, the nature of the child is controlled by the position of the planets. Some children are very hyperactive, angry and fussy by nature since childhood. They do not agree to listen to anyone. Let us find out which are the special positions of the planets which make children hyperactive and short tempered.
If the planets Mars and Mercury are together in the child's horoscope, then such children get angry very quickly and are hyperactive in nature.
The child becomes hyperactive and arbitrary even if the ascendant planet is with Rahu in the horoscope.
The combination of Sun and Mars in a child's horoscope makes the child grumpy and hyperactive.
When Mars and Rahu are together in the horoscope, the child is of aggressive nature. He gets angry on small things and does not listen to anyone in front of his stubbornness.
Guru Chandal Yoga is formed by the combination of Jupiter and Rahu in the horoscope. Which causes the child to behave negatively.
The combination of Mars and Ketu in the horoscope also creates anger and hyperactive nature in children.
The children whose horoscope has Mars in the Ascendant house, they are stubborn and arbitrary.
Due to the combination of Moon and Rahu in the horoscope, the child starts getting irritated very soon.
If any inauspicious yoga like Guruchandal yoga, Grahan yoga, Angarak yoga or Mangal Rahu yoga etc. is formed in the first house or fifth house of the child's horoscope, then the nature of the child is more angry and stubborn.
Due to the combination of Saturn and Mars in the horoscope, the child becomes hyperactive and fussy.
The presence of the Sun in the Ascendant in the horoscope of the child makes the child dominating.
Due to this position of the planets, the child becomes angry.
In astrology, the first house of the horoscope (Lagna house) is considered to be the place of nature or nature. Only the fifth house of the horoscope is the house of intelligence. This house also affects the nature of the person (child). In Vedic astrology, Mars is considered to be the causative planet of anger, hyperactive nature, aggression, upheaval etc. Therefore, if Mars is debilitated or inauspicious in these houses, then the child becomes grumpy and hyperactive. He gets angry on every thing. Also insists on getting things.
Do this astrological remedy
Some had a camel's skin on their bare body and some had a buffalo's head on their face… Akbar was enraged to see such treatment with the prisoners.
Such inauspicious position of planets in horoscope makes children angry and lazy, do these measures
According to Vedic astrology, due to the inauspicious effects of Mars in the horoscope, the child may become short tempered and short tempered. Let us know its solution…
Such inauspicious position of planets makes children angry and lazy
You must have seen that some children are lazy and angry since birth and they are so hyperactive that if they want to take something, they suffocate only after getting it. Actually, whenever a child is born, all the planets have influence on it. Along with this, the impact of the planets also falls on his life and personality. Let us tell you that due to an inauspicious position in the horoscope, the child becomes angry, while due to the inauspicious effect of the planet Saturn, the child becomes lazy. Let us know when such a situation arises in the birth chart and the ways to avoid it…
Due to this position of the planets, the child becomes angry.
In astrology, the first house of the horoscope (Lagna house) is considered to be the place of nature or nature. Only the fifth house of the horoscope is the house of intelligence. This house also affects the nature of the person (child). In Vedic astrology, Mars is considered to be the causative planet of anger, hyperactive nature, aggression, upheaval etc. Therefore, if Mars is debilitated or inauspicious in these houses, then the child becomes grumpy and hyperactive. He gets angry on every thing. Also insists on getting things.
Do this astrological remedy
Apply white sandalwood tilak on the forehead of the child. By doing this, the child will reduce anger. At the same time, his mind will remain calm.
Donate things related to Mars from the hands of seven Mars children.
Offer prasad to Hanuman ji with the hand of a child on every Saturday or Tuesday.
To strengthen Mars, you can offer Chola to Hanuman ji. You will also get benefit from this.
Due to this position of the planets, the child becomes real.
According to Vedic astrology, if the planet Saturn is placed in the first or fifth house of the horoscope, negative or inauspicious, then the child is born. Because Shani is the master of Karma and due to the inauspicious effects of Shani planet, that child lags behind in doing Karma. Let us know the ways to remove the negativity of Shani…
If Shani Dev is negative in the horoscope, then go to the Shani temple on Saturday and light a lamp with the hand of the child.
To strengthen Shani, make the child worship Shani Dev, Hanuman ji and Lord Shiva or do it yourself.
Feed bread smeared with oil to dogs from the hands of a child.
To strengthen Shani, donate blanket, shoe, sandal, iron, black cloth and coconut from the hand of a child.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment