How will be your job or business, know from Jupiter/Guru .


देव गुरु बृहस्पति की क्या भूमिका है .

बृहस्पति को हमारे शास्‍त्रों में देवगुरु का दर्जा प्राप्त है। उनको सभी ग्रहों में सर्वोपरि मानते हुए उनकी पूजा की जाती है। इस वजह से इसे पूर्ण रूप से सात्विक ग्रह भी कहा गया है। माना जाता है क‍ि जो व्यक्ति बृहस्पति के प्रभाव में होता है उसका जीवन भी कुछ इसी तरह का होता है। 
देखने में आया है क‍ि गुरु से प्रभावित व्यक्ति आजीवन धार्मिक प्रवृत्ति के रहते हैं और विज्ञान में भी इनकी रुचि रहती है। इनके बाल और आंखें भूरे या सुनहरे होती हैं। साथ ही इनको झूठ से घृणा होती है और इन्हें हमेशा सत्य बोलने वाला और इसका साथ देने वाला माना जाता है।

ज्योतिष विद्या के अनुसार धनु और मीन राशि का स्वामी गुरु ग्रह है और पुनर्वसु, विशाखा, पूर्वाभाद्रपद, गुरु के नक्षत्र माने गए हैं। बृहस्पति ग्रह पवित्र और सात्विक है, जो लोग इनके प्रभाव में होते हैं उनके भीतर भी सदगुण मौजूद होते हैं। वे न्याय प्रिय भी माने जाते हैं। ऐसे लोग कहीं भी होंगे, सभी की भलाई का सोच कर अपने कदम उठाते हैं। 

ज्योतिष के अनुसार वे लोग जो गुरु के प्रभाव में होते हैं उन्हें कफ संबंधित रोग होने क खतरा रहता है। इनका शरीर, विशेषकर पेट का भाग, बहुत भारी होता है और साथ ही इनकी आवाज भी थोड़ी भारी होती है।
बृहस्पति ग्रह कुंडली के दूसरे, पांचवें, नौंवे, दसवें और ग्यारहवें भाव का कारक होता है। साल के 12 महीनों में करीब 4 महीने यह वक्री रहता है। बुध और शुक्र ग्रह, गुरु के शत्रु ग्रह माने गए हैं। इसके विपरीत सूर्य, चंद्र और शनि के साथ इसकी दृष्टि शुभ मानी गई है। क्षत्रीय ग्रह मंगल भी बृहस्पति ग्रह का मित्र है।

नौकरी हो या बिजनेस कैसा रहेगा आपके लिए जानिये बृहस्पति/गुरु से

बृहस्पति को समस्त ग्रहों में शुभ ग्रह माना गया है. इसी के साथ इन्हें ज्ञान, विवेक और धन का कारक माना जाता है. इस बात से यह सपष्ट होता है कि अगर कुण्डली में गुरू उच्च एवं बली हो तो स्वभाविक ही वह शुभ फलों को देता है. बृहस्पति को नान टेक्निकल ग्रह कहा गया है यदि दशमेश का संबंध इससे बनता है तो यह जातक को नान टेक्निकल क्षेत्र से जोड़ता है और पाप ग्रहों का प्रभाव आने पर मिले जुले फल देने वाला बनता है, परंतु कुण्डली में खराब स्थिति में हो तो शुभता में कमी के संकेत देता है, जातक को अपने मनोकुल फल नहीं मिल पाते हैं.
बृहस्पति सफलता और धन सम्पति देता है. जातक प्रसिद्धि, खुशहाली को पाता है, गुरू जनों का साथ मिलता है, विद्वता व सदगुणों का विकास होता है. कुण्डली में गुरू की अनुकूल स्थिति होने से जातक के लिए शुभता का आगमन होता है. जीवन में यश-कीर्ति पाता है. जातक को राजा तुल्य जीवन जीने का अवसर मिलता है. अपनी दशा या अन्तर्दशा में अच्छे फल देता है. शत्रुओं पर विजय मिलती है, सप्तम भाव में होने से सामाजिक छवि बेहतर बनती है.
जातक में चुम्बकीय आकर्षण आता है, नेतृत्व के गुणों का विकास होता है. गुरू यदि चंद्रमा के साथ युति में केन्द्र भाव में स्थित हो तो जातक के व्यक्तित्व में आकर्षण का भाव देखा जा सकता है. बृहस्पति द्वारा प्राप्त होने वाले शुभाशुभ फलों में गुरू का स्वामि ग्रह महत्वपुर्ण भूमिका निभाता है. गुरू जिस राशि में स्थित है उस राशि का स्वामी ग्रह कुण्डली में किस स्थिति में है इस पर भी बृहस्पति द्वारा प्राप्त होने वाले फल निर्भर करते हैं. गुरू का राशिश जन्म कुण्डली में उच्च या स्वराशि का होकर केन्द्र अथवा त्रिकोण में स्थित हो तो शुभ फलों की प्राप्ति है .
यह स्थिति व्यक्ति की मानसिकता और व्यक्तिगत भावनाओं में संतुलन लाने का प्रयास करती है. जातक के लिए सौभाग्य का फलादेश मिलता है और उसके कर्मों में भी शुभता आती है. अपने में धैर्य और सहनशीलता के गुणों को भी पाने में सहायक बनता है. इन्हें घूमने फिरने का शौक भी खूब होता है. विद्वानों का साथ मिलता है जातक सदकर्मों में युक्त और सदाचार को निभाने में विश्वास रखने वाला होता है.
बृहस्पति ग्रह कानून से संबंध रखने वाला होता है. यदि जन्म कुण्डली में बृहस्पति बलवान होकर अष्टमेश या एकादशेश हो तथा बुध या शुक्र के साथ मिलकर कर्म क्षेत्र को प्रभावित कर रहा हो तो जातक वकील या एडवोकेट के पद को पा सकता है इसके साथ लग्न या लग्नेश का शामिल होना भी बहुत अनुकूल होता है.
बृहस्पति का मंगल से संबंध बन रहा हो तो व्यक्ति फैजदारी से संबंधित कामों में शामिल होता है. यदि कुण्डली में इनकी स्थिति मजबूत है तो यह स्थिति जातक को न्यायाधीश का पद भी दिला सकती है. वाक चातुर्य में जितना महत्व गुरू का रहा है उतना ही बृहस्पति का सहयोग भी काम आता है. जब कुण्डली में गुरू दूसरे या पंचम का स्वामी होकर उच्च के बुध के साथ कर्म भाव का द्योतक होता है तो व्यक्ति वाणी के कौशल द्वारा आजीविका कमाने वाला बनता है. अध्यापक या वकील के क्षेत्र में काम कर सकता है.
जन्म कुण्डली में बृहस्पति दशम भाव का स्वामी होकर जब नवमेश, द्वादशेश या पंचमेश से संबंध बनाता है तो जातक धर्म के कार्यों द्वारा धनार्जन करता है. व्यक्ति मंदिर, देवाल्य, धर्मशाला या पुरोहित कर्म करने वाला हो सकता है.
बृहस्पति धन का कारक व आर्थिक उन्नती देने में सहायक बनता है. जब कुण्डली में बृहस्पति द्वितीयेश व एकादश भावों का स्वामी होकर लग्न, लग्नेश पर प्रभाव डालता हुआ दशम भाव से संबंध बनाता हो तो व्यक्ति बैंक अधिकारी, चल सम्पत्ति का से जुडा़ काम करके पैसा कमा सकता है अथवा किराया, सूद ब्याज द्वारा जीविकोपार्जन कर सकता है.
गुरू को मंत्रालय व राज्य से संबंधित माना गया है ऎसी स्थिति में यदि बृहस्पति नवमेश होकर बली अवस्था में हो लग्न या लग्नेश के साथ संबंध बना रहा हो तथा दशम भी इसमें अपनी भागीदारी दे रहा हो तो जातक को राज्य से धन की प्राप्ति होती है. व्यक्ति उच्च राज्यअधिकारी होकर धनोपार्जन करता है.
जन्म कुण्डली में गुरू और शुक्र एक दूसरे के साथ संबंध बनाते हों और लग्न या लग्नेश पर प्रभाव डालते हों तथा शनि का भी इसमें दशमेश होकर प्रभाव आ रहा हो तो व्यक्ति वकालत से जुड़ा हुआ हो सकता है और तर्कता पूर्ण विचार विमर्श करने वाला होता है.

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

What is the role of Dev Guru Brihaspati.

Jupiter has got the status of Devguru in our scriptures.  He is worshiped considering him paramount among all the planets.  Because of this, it is also called a completely sattvic planet.  It is believed that the life of a person who is under the influence of Jupiter is similar.
It has been seen that people affected by Jupiter remain religious throughout their life and are also interested in science.  Their hair and eyes are brown or golden.  At the same time, they hate lies and they are always considered to speak the truth and support it.

According to astrology, the lord of Sagittarius and Pisces is the planet Jupiter and Punarvasu, Visakha, Purvabhadrapada are considered to be the constellations of Jupiter.  The planet Jupiter is holy and pure, the people who are under its influence also have virtues within them.  They are also considered justice loving.  Wherever such people may be, they take their steps thinking of the welfare of all.

According to astrology, those people who are under the influence of Jupiter are at risk of Kapha related diseases.  Their body, especially the abdominal part, is very heavy and at the same time their voice is also a bit heavy.
The planet Jupiter is the factor of the second, fifth, ninth, tenth and eleventh house of the horoscope.  Out of 12 months of the year, it remains retrograde for about 4 months.  Mercury and Venus are considered as enemy planets of Jupiter.  On the contrary, its vision with Sun, Moon and Saturn is considered auspicious.  Kshatriya planet Mars is also a friend of Jupiter.

How will be your job or business, know from Jupiter/Guru

Jupiter is considered auspicious among all the planets.  Along with this, he is considered to be the factor of knowledge, wisdom and wealth.  It is clear from this that if the Jupiter is high and strong in the horoscope, then naturally it gives auspicious results.  Jupiter has been called a non-technical planet, if it is related to the tenth house, then it connects the person to the non-technical sector and it gives mixed results due to the influence of malefic planets, but if it is in a bad position in the horoscope, then in auspiciousness.  Gives signs of deficiency, the person does not get the desired results.
Jupiter gives success and wealth.  The native gets fame, prosperity, gets company of teachers, develops knowledge and virtues.  Due to the favorable position of Jupiter in the horoscope, auspiciousness comes for the native.  Gets fame and fame in life.  The person gets the opportunity to lead a life like a king.  Gives good results in its dasha or antardasha.  There is victory over the enemies, being in the seventh house improves the social image.
Magnetic attraction comes in the person, leadership qualities develop.  If the Jupiter is situated in the center house in conjunction with the Moon, then the personality of the native can be seen to have a sense of attraction.  Jupiter's ruling planet plays an important role in the auspicious results obtained by Jupiter.  The results obtained by Jupiter also depend on the position of the planet in the horoscope in which Jupiter is located.  If Jupiter's sign is exalted in the birth chart or own sign is located in the center or triangle, then auspicious results are attained.
This position tries to bring a balance in one's mindset and personal feelings.  The native gets auspicious results and auspiciousness also comes in his deeds.  It also helps in acquiring the qualities of patience and tolerance.  They are also very fond of traveling.  Gets the company of scholars, the person is involved in good deeds and believes in following the virtues.
The planet Jupiter is related to law.  If Jupiter is strong in the birth chart and is in the eighth or eleventh house and together with Mercury or Venus is affecting the field of work, then the person can get the position of a lawyer or an advocate, along with this the presence of ascendant or lord of the ascendant is also very favorable.
If Jupiter is forming a relation with Mars, then the person gets involved in the work related to profit.  If their position is strong in the horoscope, then this position can also give the person the post of a judge.  Jupiter's cooperation is also useful as much as Jupiter's importance in speech tact.  When Jupiter is the lord of the second or fifth house in the horoscope, along with exalted Mercury, it signifies the spirit of action, then the person becomes a earner of livelihood by the skill of speech.  Can work in the field of teacher or lawyer.
When Jupiter, being the lord of the tenth house in the birth chart, makes a relation with the ninth lord, twelve lord or fifth lord, then the person earns money through the works of religion.  The person can be a temple, devalya, dharamshala or priest.
Jupiter becomes the factor of wealth and helps in giving economic progress.  When Jupiter, being the lord of the second and eleventh house in the horoscope, forms a relation with the tenth house, influencing the ascendant and ascendant, then the person can earn money by working as a bank officer, movable property or can earn a living by rent, interest and interest.  .
Guru is considered to be related to ministry and state. In such a situation, if Jupiter being in the ninth house is in a strong state and is forming a relationship with the lagna or lagna lord and the tenth is also giving its participation in it, then the person receives money from the state.  The person earns money by being a high state official.
In the birth chart, Jupiter and Venus form a relationship with each other and influence the Ascendant or Lord of the Ascendant and Saturn is also influencing it by being in the 10th house, then the person may be associated with advocacy and will be full of reasoning.  .

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance