Happiness, splendor and prosperity in life Who is the causative planet ?
जीवन में सुख, वैभव और समृद्धि
का कारक ग्रह कौन है ?
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी 9 ग्रहों का अपना स्वभाव और गुण होता है, जो उन्हीं के अनुसार फल प्रदान करते हैं। वैदिक ज्योतिष में शु्क्र ग्रह को सुख,संपदा और ऐश्वर्य का कारक माना जाता है। शुक्र ग्रह को वृष और तुला राशि का स्वामी माना गया है। जिन जातकों की कुंडली में शु्क्र मजबूत भाव में बैठे होते हैं उन्हें सभी तरह की सुख समृद्धि और ऐशोआराम की सुविधा उनके जीवन में प्राप्त होती है। शु्क्र ग्रह के कुंडली में उच्च स्थिति में होने पर व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से कष्ट नहीं झेलने पड़ते हैं। आइए जानते हैं कुंडली में शुक्र ग्रह के कमजोर और बली होने के लक्षण और कुछ कारण.
शुक्र का ज्योतिष में महत्व
वैदिक ज्योतिष में शुक्र को मुख्य रूप से पत्नी का का कारक माना गया है. यह विवाह का कारक ग्रह है, ज्योतिष में शुक्र से काम सुख, आभूषण, भौतिक सुख सुविधाओं का कारक ग्रह है. शुक्र से आराम पसन्द होने की प्रकृति, प्रेम संबन्ध, इत्र, सुगन्ध, अच्छे वस्त्र, सुन्दरता, सजावट, नृ्त्य, संगीत, गाना बजाना, काले बाल, विलासिता, व्यभिचार, शराब, नशीले पदारथ, कलात्मक गुण, आदि गुण देखे जाते है. पति- पत्नी का सुख देखने के लिए कुंडली में शुक्र की स्थिति को विशेष रुप से देखा जाता है. शुक्र को सुंदरता, ऐश्वर्य तथा कला के साथ जुड़े क्षेत्रों का अधिपति माना जाता है.
रंगमंच, चित्रकार, नृत्य कला तथा फैशन भोग-विलास से संबंधित वस्तुओं को शुक्र से जोडा़ जाता है. कुंडली में शुक्र की प्रबल स्थिति जातक को शारीरिक रूप से सुंदर और आकर्षक बनाती है. शुक्र के प्रबल प्रभाव से महिलाएं अति आकर्षक होती हैं. शुक्र के जातक आम तौर पर फैशन जगत, सिनेमा जगत तथा ऐसे ही अन्य क्षेत्रों में सफल होते हैं. शुक्र शारीरिक सुखों के भी कारक हैं प्रेम संबंधों में शुक्र की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
शुक्र का प्रबल प्रभाव जातक को रसिक बनाता है शरीर के अंगों में शुक्र जननांगों के कारक होते हैं तथा महिलाओं के शरीर में शुक्र प्रजनन प्रणाली का प्रतिनिधित्व करते हैं. स्त्रियों की कुंडली में शुक्र पर बुरे ग्रह का प्रभाव होने पर उनकी प्रजनन क्षमता पर विपरीत प्रभाव दालता है. शुक्र पर बुरे ग्रहों का प्रभाव जातक के वैवाहिक जीवन एवं प्रेम संबंधों में समस्याएं उत्पन्न कर सकता है. कुंडली में शुक्र पर राहु का प्रभाव जातक को वासनाओं से भर देता है. अशुभता के कारण व्यक्ति किसी गुप्त रोग से पीड़ित भी हो सकता है.
शनि व बुध शुक्र के मित्र ग्रहों में आते है. शुक्र ग्रह के शत्रुओं में सूर्य व चन्द्रमा है. शुक्र के साथ गुरु व मंगल सम सम्बन्ध रखते हैं. शुक्र वृ्षभ व तुला राशि के स्वामी हैं. शुक्र तुला राशि में 0 अंश से 15 अंश के मध्य होने पर मूलत्रिकोण राशिस्थ होता है. शुक्र मीन राशि में 27अंश पर होने पर उच्च राशि अंशों पर होता है. शुक्र कन्या राशि में 27अंश पर होने पर नीच राशि में होता है. शुक्र ग्रह की दक्षिण-पूर्व दिशा है. शुक्र का भाग्य रत्न हीरा है और उपरत्न जरकन होता है.
बृहद पराशर होरा शास्त्र में कहा गया है कि -
सुखीकान्त व पुः श्रेष्ठः सुलोचना भृगु सुतः।
काब्यकर्ता कफाधिक्या निलात्मा वक्रमूर्धजः।।
तात्पर्य यह है कि शुक्र बलवान होने पर सुंदर शरीर, मुख, नेत्र, पढ़ने-लिखने का शौकीन, कफ वायु प्रकृति प्रधान होता है।
शुक्र का वैभवशाली स्वरूप - यह ग्रह सुंदरता देता है। मध्यम शरीर, सुंदर विशाल नेत्रों वाला, जल तत्व प्रधान, दक्षिण पूर्व दिशा का स्वामी, श्वेत वर्ण, युवा किशोर अवस्था का प्रतीक है। चर प्रकृति, रजोगुणी, विलासी भोगी, मधुरता वाले स्वभाव के साथ चालबाज, तेजस्वी स्वरूप, श्याम वर्ण केश और स्त्रीकारक ग्रह है। इसके देवता भगवान इंद्र हैं। इसका वाहन अश्व है। इंद्र की सभा में अप्सराओं के अधिकाधिक प्रसंग शुक्र की वजह से ही मिलते हैं।
शुक्र मुख्यतः स्त्रीग्रह, कामेच्छा, वीर्य, प्रेम वासना, रूप सौंदर्य, आकर्षण, धन संपत्ति, व्यवसाय आदि सांसारिक सुखों के कारक है। गीत संगीत, ग्रहस्थ जीवन का सुख, आभूषण, नृत्य, श्वेत और रेशमी वस्त्र, सुगंधित और सौंदर्य सामग्री, चांदी, हीरा, शेयर, रति एवं संभोग सुख, इंद्रिय सुख, सिनेमा, मनोरंजन आदि से संबंधी विलासी कार्य, शैया सुख, काम कला, कामसुख, कामशक्ति, विवाह एवं प्रेमिका सुख, होटल मदिरा सेवन और भोग विलास के कारक ग्रह शुक्र माने जाते हैं।
शुक्र की अशुभता - अगर शुक्र अशुभ हैं तो आर्थिक कष्ट, स्त्री सुख में कमी, प्रमेह, कुष्ठ, मधुमेह, मूत्राशय संबंधी रोग, गर्भाशय संबंधी रोग और गुप्त रोगों की संभावना बढ़ जाती है और सांसारिक सुखों में कमी आती है। शुक्र के साथ यदि कोई पाप स्वभाव का ग्रह हो तो व्यक्ति काम वासना के बारे में सोचता है। पाप प्रभाव वाले कई ग्रहों की युति होने पर यह कामवासना भड़काने के साथ-साथ बलात्कार जैसी परिस्थितियां उत्पन्न कर देता है। शुक्र के साथ मंगल और राहु का संबंध होने की दशा में यह घरेलू हिंसा का वातावरण भी बनाता है।
अशुभ शुक्र के लिए क्या करें -
अशुभ शुक्र की शांति के लिए शुक्र से संबंधित वस्तुओं का दान करना चाहिए। जैसे चांदी, चावल, दूध, श्वेत वस्त्र आदि।
1 - दुर्गाशप्तशती का पाठ करना चाहिए।
2 - कन्या पूजन एवं शुक्रवार का व्रत करना चाहिए।
3 - हीरा धारण करना चाहिए।
(यदि हीरा संभव न हो तो अर्किन, सफेद मार्का, ओपल, स्फटिक आदि शुभवार, शुभ नक्षत्र और शुभ लग्न में धारण करना चाहिए।)
4- शुक्र का बीज मंत्र भी लाभकारी होगा।
ॐ शुं शुक्राय नमः
ॐ हृीं श्रीं शुक्राय नमः
शुक्र के अन्य नाम - भृगु,
भार्गव, सित, सूरि,
कवि, दैत्यगुरु, काण, उसना, सूरि, जोहरा (उर्दू का नाम) वीनस (अंग्रेजी)आदि हैं।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Happiness, splendor and prosperity in life Who is the causative planet?
According to Vedic astrology, all the 9 planets have their own nature and qualities, which give results according to them. In Vedic astrology, Venus is considered to be the factor of happiness, wealth and opulence. Venus has been considered the lord of Taurus and Libra. The people in whose horoscope Venus is sitting in a strong sense, they get all kinds of happiness, prosperity and comfort in their life. When Venus is in a high position in the horoscope, the person does not have to suffer physically and mentally. Let us know the symptoms and some reasons for the weak and strong Venus in the horoscope.
Importance of Venus in Astrology
In Vedic astrology, Venus is mainly considered to be the factor of the wife. It is the causative planet of marriage, in astrology Venus is the causative planet of work, happiness, jewellery, materialistic pleasures. Nature of liking comfort, love affair, perfume, fragrance, good clothes, beauty, decoration, dance, music, singing, black hair, luxury, fornication, alcohol, intoxicants, artistic qualities, etc. qualities are seen from Venus. To see the happiness of husband and wife, the position of Venus is specially seen in the horoscope. Venus is considered to be the ruler of the areas related to beauty, opulence and art.
Things related to theatre, painter, dance and fashion are associated with Venus. The dominant position of Venus in the horoscope makes the native physically beautiful and attractive. Women are very attractive due to the strong influence of Venus. The people of Venus are generally successful in the fashion world, cinema world and other such fields. Venus is also responsible for physical pleasures. Venus has an important role in love relationships.
The strong effect of Venus makes the person passionate. Venus in the body parts is the factor of genitals and Venus in the female body represents the reproductive system. If Venus is malefic in the horoscope of women, it adversely affects their fertility. The effect of malefic planets on Venus can create problems in the married life and love affairs of the native. The effect of Rahu on Venus in the horoscope fills the person with lust. Due to inauspiciousness, a person may also suffer from some hidden disease.
Saturn and Mercury come in the friendly planets of Venus. Sun and Moon are among the enemies of Venus. Jupiter and Mars have equal relationship with Venus. Venus is the lord of Taurus and Libra. When Venus is between 0 degrees to 15 degrees in Libra, Mooltrikona is formed. When Venus is in the 27th degree in Pisces, it is in the higher zodiac degrees. Venus is debilitated when it is in the 27th degree of Virgo. South-east is the direction of the planet Venus. The lucky stone of Venus is diamond and the top stone is zircon.
It is said in Brihad Parashara Hora Shastra that -
Sukhikant and Puh Shrestha: Sulochana Bhrigu Sutah.
Kabykarta Kafadhikya Nilatma Vakramurdhjah.
The meaning is that when Venus is strong, beautiful body, face, eyes, fond of reading and writing, Kapha Vayu nature prevails.
Magnificent form of Venus - This planet gives beauty. Medium body, with beautiful big eyes, water element dominant, master of south east direction, white complexion, symbolizes young adolescent stage. Char nature, Rajoguni, luxurious enjoyer, trickster with sweetness nature, stunning appearance, black hair and feminine planet. Its presiding deity is Lord Indra. Its vehicle is horse. In the assembly of Indra, more and more incidents of Apsaras are found only because of Venus.
Venus is mainly the factor of worldly pleasures, sex, libido, semen, love lust, beauty, attraction, wealth, business etc. Songs, music, pleasures of household life, ornaments, dance, white and silk clothes, perfumed and beauty items, silver, diamond, shares, night and sexual pleasure, sensual pleasures, cinema, entertainment etc. The planet Venus is considered to be the cause of sexual pleasure, sex power, marriage and girlfriend happiness, hotel alcohol consumption and luxury.
Inauspiciousness of Venus - If Venus is inauspicious then the chances of economic distress, lack of female happiness, gonorrhea, leprosy, diabetes, bladder related diseases, uterine related diseases and secret diseases increase and worldly pleasures decrease. If there is a malefic planet along with Venus, then the person thinks about lust. When there is a combination of many planets with malefic effects, it incites sexual desire as well as creates situations like rape. In the case of Mars and Rahu's relationship with Venus, it also creates an atmosphere of domestic violence.
What to do for inauspicious Venus -
For the peace of inauspicious Venus, things related to Venus should be donated. Like silver, rice, milk, white clothes etc.
1 - Durgashaptshati should be recited.
2 - Worship of girls and fasting on Fridays should be done.
3 - Diamond should be worn.
(If diamond is not possible, then Arkin, white marka, opal, rhinestone etc. should be worn in auspicious times, auspicious constellations and auspicious ascendants.)
4- Beej Mantra of Venus will also be beneficial.
Om Shun Shukray Namah
Om Hree Shree Shukray Namah
Other names of Venus - Bhrigu,
Bhargava, Sit, Suri,
Kavi, Daityaguru, Kaan, Usna, Suri, Zohra (Urdu name), Venus (English) etc.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment