Earthquake, what are its astrological reasons ?
भूकंप, क्या हैं इसके ज्योतिषीय कारण
ज्योतिष न केवल किसी मनुष्य का वरन संपूर्ण पृथ्वी का भविष्य बता सकता है। इसका कारण है कि संपूर्ण ज्योतिष अंतरिक्ष में विस्तृत ग्रह-
इसका अकाट्य प्रमाण है धरती पर स्थित समुद्र पर चन्द्रमा से उठने वाले ज्वार। इसी तरह सूर्य ग्रहण के समय भी समस्त पृथ्वी पर प्रभाव पड़ता है। इसलिए प्राचीन ज्योतिष विद्या धरती पर आने वाली प्राकृतिक आपदाएं जैसे भूकंप, बाढ़, तूफान के बारे में सचेत कर सकती हैं।
हाल ही में नेपाल में आए भयानक भूचाल के समय भी कुछ ऐसे ही अशुभ योग बने थे। जिस समय वहां भूकंप आया, उस समय पुनर्वसु नक्षत्र चल रहा था। इस नक्षत्र का स्वामी गुरु है। गुरु वर्तमान में कर्क राशि में उच्च का है। मंगल अपनी स्वयं की राशि मेष में है। शनि-मंगल के स्वामित्व वाली राशि वृश्चिक में गोचर हो रहा है। मंगल की पूर्ण अष्टम दृष्टि शनि पर पड़ रही है। मंगल की चतुर्थ पूर्ण दृष्टि गुरु पर है।
सूर्य और मंगल के साथ मेष राशि में युति बनाए हुए है। नेपाल में 15 जनवरी 1934 को भी भूकंप आया था। उस दिन अमावस्या तिथि थी। उत्तराषाढ़ा नक्षत्र था, जिसका स्वामी सूर्य है। सूर्य, मंगल, शनि एवं बुध की युति मकर राशि में थी। नवांश में भी शनि एवं मंगल की युति थी। गुरु कन्या राशि में स्थित था। सूर्य ग्रह मंगल एवं शनि पर दृष्टि बनाए हुए था। इसी प्रकार के ही योग 25 अप्रैल 2015 को भी बने थे।
यह योग बेहद अशुभ होते हैं तथा पिछले कुछ सालों में आए भूकंप के समय ऐसे ही योग बने थे। उस समय भी मंगल और शनि की एक-दूसरे पर परस्पर दृष्टि थी। उल्लेखनीय है कि शनि-मंगल के कारण ही भूकंप के योग बनते हैं।
और कौन से योग बनते हैं भूचाल के कारक :
और कौन से योग बनते हैं भूचाल के कारक : जिस दिन सूर्य, मंगल, शनि या गुरु का नक्षत्र रहता है एवं इस दिन यदि मंगल की शनि या शनि की मंगल पर दृष्टि हो, सूर्य की मंगल पर या गुरु एवं मंगल की सूर्य पर परस्पर दृष्टि हो तो भूकंप आ सकता है। 25 अप्रैल 2015 को ऐसे ही योग बने थे।
भूकंप आने का एक बड़ा कारण ग्रहण भी है। कुछ दिन पहले 20 मार्च एवं 4 अप्रैल 2015 को सूर्य और चंद्र ग्रहण हुआ था। जब भी इस प्रकार दो ग्रहण एक साथ होते है, भूकंप की स्थिति निर्मित होती है। ऐसा पूर्व में भी हो चुका है।
भूकंप से जुड़े ज्योतिष के योग के अलावा अमावस्या या पूर्णिमा तिथि के आसपास की तिथियों पर भूकंप आने की संभावनाएं अधिक रहती हैं।
यही नहीं भूमाता भी भूकंप आने के सात दिन पूर्व संदेश देती है। भूकंप का कारण सिर्फ पृथ्वी का डोलना ही नहीं होता। अन्य प्राकृतिक कारणों से भी अत्यंत कमजोर या मध्यम भूकंप आ सकता है। तेज वायु, दोपहर में अग्रि यानी अधिक तापमान, शाम को वर्षा एवं रात्रि में जल से भूमि कंपित होती है।
तूफान और आंधी लाते हैं यह योग: उत्तराफाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, पुनर्वसु, मृगशिरा, अश्विनी ये सात नक्षत्र वायु से संबंधित हैं। यदि इनमें से किसी नक्षत्र में भूकंप के योग बनते हैं तो सात दिन पूर्व से चारों ओर धूल उड़ने लगती हैं। वृक्षों को तोड़ने वाली हवा चलती है। सूर्य मंद होता है। जनता में ज्वर एवं खांसी की पीड़ा रहती है।
अग्नि संबंधी आपदाएं लाते हैं यह योग : पुष्य, कृत्तिका, विशाखा, भरणी, मघा, पूर्वाभाद्रपद, पूर्वा फाल्गुनी, ये सात नक्षत्र अग्रि यानी तपन से संबंधित हैं। इनमें से किसी नक्षत्र में भूकंप आने के योग होते हैं तो सात दिन पूर्व आकाश लाल होता है। जंगलों में आग लगती है। ज्वर एवं पीलिया के रोगी बढ़ जाते हैं।
वर्षा- बाढ और अतिवृष्टि लाते हैं यह योग : अभिजित, श्रवण, धनिष्ठा, रोहिणी, ज्येष्ठा, उत्तराषाढ़ा, अनुराधा, ये सात नक्षत्र वर्षा से संबंधित हैं। इनमें से किसी नक्षत्र में भूकंप आने की संभावना हो तो सात दिन पूर्व से ही भारी वर्षा होती है। बिजली चमकती है।
रेवती, पूर्वाषाढ़ा, आद्रा, अश्लेषा, मूल, उत्तराभाद्रपद, शतभिषा, ये सात नक्षत्र जल से संबंधित है। यदि इनमें से किसी नक्षत्र में भूकंप आने के योग बनते हैं तो सात दिन पूर्व से समुद्र एवं नदी के तट पर भारी वर्षा होती है।
पृथ्वी पुत्र मंगल भूकंप का सबसे बड़ा कारक है। जब-जब मंगल पाप ग्रहों से पीडि़त हो या मंगल से पाप ग्रहों का षडष्टक बन रहा हो उसी समय अब तक प्राय: भूकंप आए हैं। जब मंगल से छठे व आठवें स्थान पर कोई पाप ग्रह बैठते हैं तो उसे षडष्टक योग कहते हैं।
ज्योतिषीय अध्ययन में मंगल का पीडि़त या षडष्टक भूकंप का सबसे बड़ा कारक होता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में नारद संहिता के मयूर चित्रक में भूकंप योग का वर्णन है। इसमें कहा गया है कि राहु से मंगल सातवें हो, मंगल से बुध पांचवें हों, चंद्रमा बुध से चौथे हों या केंद्र में कहीं भी हो तो भूकंप नामक योग बनता है। सब मिलाकर अभी तक भूकंप के जितने भी योग आए हैं उनमें ऐसा अभी तक नहीं देखा गया है कि मंगल कहीं न कहीं पीडि़त न रहा हो। मंगल पीडि़त रहने पर भूकंप के योग प्रबल होते हैं।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Earthquake, what are its astrological reasons
Astrology can tell the future of not only a person but of the whole earth. This is because the vast planets in the entire astrological space-
The irrefutable proof of this is the tides rising from the moon on the oceans on the earth. Similarly, at the time of solar eclipse, the entire earth is affected. That's why ancient astrology can warn about natural calamities coming on the earth like earthquake, flood, storm.
Some such inauspicious yogas were formed during the recent earthquake in Nepal. Punarvasu Nakshatra was running when the earthquake occurred there. The lord of this Nakshatra is Jupiter. Jupiter is currently exalted in Cancer. Mars is in its own sign Aries. It is transiting in Scorpio, the sign owned by Saturn-Mars. The complete eighth vision of Mars is falling on Saturn. The fourth full aspect of Mars is on Jupiter.
Conjunction is being made with Sun and Mars in Aries. There was an earthquake in Nepal on 15 January 1934 as well. That day was Amavasya Tithi. Uttarashada was a Nakshatra, whose lord is the Sun. The conjunction of Sun, Mars, Saturn and Mercury was in Capricorn. There was a conjunction of Saturn and Mars in Navamsa also. Jupiter was situated in Virgo. The Sun was aspecting the planets Mars and Saturn. Similar combinations were made on 25 April 2015 as well.
These yogas are very inauspicious and similar yogas were formed at the time of earthquakes in the last few years. At that time also Mars and Saturn had mutual vision on each other. It is worth mentioning that due to Shani-Mars only earthquakes are formed.
What other yogas become the causes of earthquakes:
Which other yogas become the causes of earthquakes: The day when there is a constellation of Sun, Mars, Saturn or Guru and on this day, if Mars has aspect on Saturn or Saturn on Mars, Sun on Mars or Jupiter and Mars on Sun. If there is vision, an earthquake can occur. On April 25, 2015, similar yogas were made.
Eclipse is also a major reason for earthquakes. A few days ago, on March 20 and April 4, 2015, there was a solar and lunar eclipse. Whenever two eclipses like this happen simultaneously, a situation of earthquake is created. This has happened in the past as well.
Apart from the astrological combination associated with earthquakes, the chances of earthquakes are more on the dates around Amavasya or Purnima Tithi.
Not only this, Bhumata also gives a message seven days before the earthquake. Earthquake is not caused only by the shaking of the earth. Very weak or moderate earthquakes can also occur due to other natural causes. Strong wind, fire in the afternoon means high temperature, rain in the evening and water in the night make the land tremble.
This yoga brings storms and storms: Uttaraphalguni, Hasta, Chitra, Swati, Punarvasu, Mrigashira, Ashwini these seven constellations are related to Vayu. If earthquakes are formed in any of these constellations, then seven days before, dust starts flying all around. The wind that breaks the trees blows. The sun dims. People suffer from fever and cough.
This yoga brings calamities related to fire: Pushya, Krittika, Visakha, Bharani, Magha, Purvabhadrapada, Purva Phalguni, these seven constellations are related to Agri i.e. Tapan. If there is a possibility of an earthquake in any of these constellations, then the sky turns red seven days before. There is fire in the forests. Patients of fever and jaundice increase.
This yoga brings rains, floods and heavy rains: Abhijit, Shravan, Dhanishtha, Rohini, Jyeshtha, Uttarashada, Anuradha, these seven constellations are related to rain. If there is a possibility of an earthquake in any of these constellations, then it rains heavily seven days in advance. Lightning flashes.
Revati, Purvashada, Adra, Ashlesha, Mool, Uttarabhadrapada, Shatabhisha, these seven constellations are related to water. If there is a possibility of an earthquake occurring in any of these constellations, then there is heavy rain on the banks of seas and rivers from seven days before.
Earth's son Mars is the biggest cause of earthquake. Whenever Mars is afflicted by malefic planets or is forming sextile from malefic planets, earthquakes have occurred at that time. When malefic planets sit in the sixth and eighth house from Mars, it is called Shadashtak Yoga.
In astrological studies, the victim or sextant of Mars is the biggest cause of earthquake. Whereas in astrology, there is a description of Earthquake Yoga in Mayur Chitrak of Narad Samhita. It has been said in this that if Mars is seventh from Rahu, Mercury is fifth from Mars, Moon is fourth from Mercury or anywhere in the center, then a yoga called earthquake is formed. All in all, in all the sums of earthquakes that have come so far, it has not been seen that Mars is not suffering somewhere or the other. When Mars is afflicted, the chances of earthquakes are strong.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment