Do your teeth tell wealth,condition of fortune and happiness .
क्या आपके दांत बताते हैं धन,
भाग्य और सुख दुःख का हाल
समुद्रशास्त्र में शरीर के हर अंगों के अनुसार व्यक्ति के गुण दोष और भाग्य का हाल बताया गया है। इसमें बताया गया है कि दांतों की बनावट और उनके रंगों से भी व्यक्ति के भाग्य, धन और जीवन के सुख दुःख को जाना जा सकता है। आप भी अपने दांतों को आइने में देखें और खुद जानें कि आपका भाग्य, धन और सुख दुःख के बारे में ईश्वर ने किया लिखा है।
समुद्रशास्त्र के अनुसार जिन व्यक्तियों के दांत एक बराबर और एक दूसरे से सटे हुआ न बहुत अधिक चौड़े न बहुत अधिक पतले होते हैं वह बहुत ही सौभाग्यशाली होते हैं। ऐसे व्यक्ति आर्थिक मामलों में सुखी और आनंद पूर्वक जीवन जीने वाले होते हैं। ऐसे व्यक्ति बीमार भी कम होते हैं।
जिनके दांत मोतियों के समान चमकदार होते हैं समुद्रशास्त्र के अनुसार वह भी बड़े भाग्य वाले होते हैं। ऐसे व्यक्ति लंबे समय तक जीवत रहकर धरती का सुख भोगते हैं।
समुद्र शास्त्र : दूसरों के पैसों पर मौज करने वाले होते हैं दांतों में गैप वाले लोग , दांतों से जाना जा सकता है व्यक्ति का स्वभाव
हमारे पूर्वजों ने कई ऐसे शास्त्रों और पुराणों की रचना की है जिसके आधार पर किसी व्यक्ति का स्वभाव और भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है, इन्ही शास्त्रों में से एक है समुद्र शास्त्र। इसके अनुसार हमारे शरीर का हर अंग हमारे स्वभाव के बारे में कुछ न कुछ बताता है। इसी के अनुसार दांतों का आकार भी इंसान के स्वभाव को दर्शाता हैं। जिन लोगों के दांतों में गैप होता है वो दूसरों के पैसों पर ऐश करने वाले होते हैं। आप किसी भी व्यक्ति के दांतों को देखकर उसके स्वभाव और भविष्य के बारे में पता लगा सकते हैं।
बाहर दांत वाले लोग
जिन लोगों के दांत थोड़े बाहर की ओर निकले हुए होते है, वे बातूनी होते हैं ये अपनी बात मनवाने में माहिर होते हैं। ये कभी हंसमुख तो कभी गुस्सैल हो जाते हैं।
सीधे और सपाट
सीधे और सपाट दांत वाले लोग धनवान होते हैं और इन्हे दिखावा करना पसंद होता है।
ऐसे लोग किसी की नौकरी करने की बजाए खुद का बिजनेस करना ज्यादा पसंद करते हैं। ये मिलनसार स्वभाव के होते हैं।
आर्दश दांत
सफ़ेद और सुन्दर दांत वाले लोग भाग्यशाली माने जाते हैं। ये मिलनसार और भावुक होते हैं। ये लोग किसी पर भी आसानी से भरोसा कर लेते हैं। ये सरल स्वभाव के होते है।
दांतों में हो गैप
जिन लोगों के दांतों के बीच थोड़ी गैप होता है या जिनके दांत थोड़े दूर-दूर होते हैं इस तरह के लोग दूसरों के पैसों पर ऐश करने वाले हो सकते हैं। इसके अलावा संपत्ति के मामले में ये लोग भाग्यशाली रहते हैं क्योंकि इन्हे पैतृक संपत्ति मिलती है जिससे ये अपना जीवन आसान से बिता लेते हैं। ये लोग खर्चीले स्वभाव के होते है इसीलिए इन पर पैसा नहीं टिकता।
छोटे छोटे दांत
छोटे छोटे दांत वाले लोग स्वभाव के होते हैं ये अकलमंद और भरोसेमंद होते हैं। ये लोग काम में सफलता पाने में माहिर होते हैं।
काले दांत
हल्के काले रंग के दांत वाले लोग झगड़ालू स्वभाव के होते हैं। इन्हे अपना काम निकालवाना बहुत अच्छे से आता है। इस तरह के लोग बहुत स्वार्थी होते हैं।
पीले या हल्के लाल
इस तरह के दांत वाले लोग खुशमिजाज और भरोसेमंद होते हैं। इन्हें लोगों से मिलना-जुलना पसंद होता है। इन्हे पेट संबंधी समस्या होने की संभावना रहती है।
काले व आड़े-टेड़े दांत
काले व आड़े-टेड़े दांत वाले व्यक्ति स्वार्थी स्वभव के होते हैँ। यह अपने फायदे के लिए किसी से भी दोस्ती कर सकते है। इसके अलावा ये लालची स्वभाव के भी होते है।
टेढ़े-मेढ़े दांत
लेकिन इसके विपरीत ही टेढ़े-मेढ़े दांतों वाले लोग जीवन भर संघर्ष करते हैं। साथ ही ऐसे लोगों पर विश्वास करना अपने ही पांव पर कुल्हाड़ी मारने के समान है। यह लोग व्यवहार में छल-कपट से पूरित होते हैं।
दांतों में छेद
इस आधार पर कहा जाता है कि जिस पुरुष के सामने के दो दांतों में छेद होता है तो वह भाग्यशाली, बुद्धिमान और परोपकारी होता है।
लेकिन इसके विपरीत इसी प्रकार के छिद्र यदि किसी महिला के दांतों में हों तो वह ज़िंदगी भर दुर्भाग्य का सामना करती है।
दांत के ऊपर दांत
ऐसे दांत वाले लोगों का दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है। ऐसी दांत वाली महिलाएं चतुर और शासन करने वाली होती हैं। वहीं ऐसे दांत वाले आदमी साहसी होते हैं।
क्या है समुद्र शास्त्र
समुद्र शास्त्र की रचना समुद्र ऋषि ने की थी इसी कारण इसे उन्ही के नाम से जाना गया।
इसमें शारीरिक बनावट के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में पता लगाने के बारे में लिखा हुआ है।
यह अब अपने मूल रूप में नहीं मिलता लेकिन भविष्य और गरूण पुराण कई पुराणों और शास्त्रों में इसका वर्णन मिलता है।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Do your teeth tell wealth,
condition of fortune and happiness
According to every part of the body in oceanography, the condition of a person's qualities, defects and fortune has been told. It has been told that a person's fortune, wealth and happiness and sorrow in life can be known by the texture of the teeth and their colours. You also look at your teeth in the mirror and know for yourself that God has written about your fate, wealth and happiness and sorrow.
According to oceanography, people whose teeth are equal and adjacent to each other, neither too wide nor too thin, are very fortunate. Such people are happy and live a happy life in financial matters. Such people are also less sick.
According to oceanography, those whose teeth are shiny like pearls are also very lucky. Such persons live long and enjoy the pleasures of the earth.
It has been said in oceanography that women who have sharp and high teeth are not trustworthy. Such women are always worried about their benefits. She does not hesitate to work breaking the dignity and traditions of her family. One should not blindly believe the words of such women.
Samudra Shastra: People with gap in teeth are the ones who enjoy others' money, the nature of a person can be known from the teeth.
Our forefathers have composed many such scriptures and Puranas on the basis of which a person's nature and future can be ascertained, one of these scriptures is Samudra Shastra. According to this, every part of our body tells something or the other about our nature. According to this, the shape of the teeth also reflects the nature of the person. People who have a gap in their teeth are the ones who enjoy others' money. You can find out about the nature and future of any person by looking at his teeth.
People with teeth out
People whose teeth are slightly outward, they are talkative, they are expert in persuading their words. Sometimes they are cheerful and sometimes they become angry.
Straight and flat
People with straight and flat teeth are rich and like to show off. Such people prefer to do their own business instead of doing someone's job. They are of sociable nature.
Perfect teeth
People with white and beautiful teeth are considered lucky. They are sociable and emotional. These people trust anyone easily. They are of simple nature.
Gap in teeth
People who have a little gap between their teeth or whose teeth are slightly apart, such people can be the ones to enjoy others' money. Apart from this, these people are lucky in terms of property because they get ancestral property, so that they can live their life easily. These people are of spendthrift nature, that's why money does not last on them.
Little teeth
People with small teeth are of nature, they are intelligent and reliable. These people are expert in getting success in work.
Black teeth
People with light black colored teeth are of quarrelsome nature. He knows very well how to get his work done. Such people are very selfish.
Yellow or light red
People with this type of teeth are pleasant and trustworthy. They like to meet people. They are likely to have stomach related problems.
black and crooked teeth
People with black and crooked teeth are of selfish nature. He can befriend anyone for his own benefit. Apart from this, they are also of greedy nature.
crooked teeth
But on the contrary, people with crooked teeth struggle throughout their life. Also, trusting such people is like shooting yourself in the foot. These people are full of deceit in their behavior.
hole in teeth
On this basis, it is said that a man who has holes in his front two teeth is lucky, intelligent and charitable.
But on the contrary, if a woman has similar holes in her teeth, then she faces misfortune throughout her life.
tooth on tooth
People with such teeth have a happy married life. Women with such teeth are shrewd and ruling. On the other hand, men with such teeth are courageous.
what is oceanography
Samudra Shastra was composed by Samudra Rishi, that is why it is known by his name.
It is written about finding out about the nature and future of a person on the basis of physical appearance.
It is no longer found in its original form but its description is found in many Puranas and Shastras like Bhavishya and Garuda Purana.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment