Do you have negative energy in your house too ?


क्या आपके घर में भी नेगेटिव एनर्जी है? 

बिना बात के घर में बेचैनी रहती है, घर में आते ही मूड खराब हो जाता है, घर की चीजें जल्दी-जल्दी खराब होती है। पूजा पाठ में मन नहीं लगता है। आपस में तनाव बना रहता है तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है। इसे दूर करने के अचूक उपाय प्रस्तुत है। 

* घर में नकारात्मक ऊर्जा के संकेत 

दुनिया सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की ऊर्जाओं से भरी है। लेकिन कोई भी अपने घर में किसी भी नेगेटिव वस्तु को अपने इर्द गिर्द देखना पसंद नहीं करता है। यदि घर में कोई बुरी ऊर्जा या शक्ति का साया होता है तो आपको कुछ संकेत मिल सकते हैं जैसे - 

घर के सामान का टूटना -फूटना और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का बार-बार खराब होना।  

परिवार के किसी सदस्य की बीमारी का लंबे समय तक इलाज के बाद भी ठीक न होना। 

बिना वजह किसी बात पर परेशान होना और डिप्रेशन की स्थिति का होना। 

किसी अच्छे कार्य या अच्छे अवसर की फल प्राप्ति के अंतिम चरण में ही अटक जाना। 

घर के सभी सदस्यों का हर समय सुस्ती महसूस करना। 

दिमाग में बार-बार नकारात्मक विचार आना और अपने जीवन को समाप्त करने के बारे में सोचना। 

* गलती से भी न करें ये 4 काम, घर में प्रवेश करती है नकारात्मक ऊर्जा, ऐसे पहचाने

कई बार हमारे जीवन नकारात्मक ऊर्जा के कारण आपके घर की खुशहाली भंग हो जाती है. चारों ओर नेगेटिविटी छाने लगती है. मन विचलित रहता है. रोजान गृह क्लेश होते हैं. हर काम में बाधा लगती है. लेकिन ऐसा क्यों होता है इससे हम अनजान रहते हैं. ऐसा कई बार गृहदोष इसका कारण होते हैं, लेकिन घर में नकारात्मक ऊर्जा का बढ़ना भी  इस स्थिति की वजह हो सकती है. आइए जानते हैं किन चीजों से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है, जिससे धन व सुख का अभाव बढ़ता है.

शास्त्रों के अनुसार रात में कभी भी सुगंधित चीजें जैसे परफ्यूम, इत्र आदि का प्रयोग नहीं करना चाहिए. तेज सुंगध से नकारात्मक शक्तियां आपकी तरफ आकर्षित होती हैं.

घर, कार्यस्थल या फिर दुकान में कोई भी जगह अंधेरा नहीं रखना चाहिए. ज्यादा दिनों इन्हें अंधेरे में रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाता है.

घर में रोजाना पूजा-पाठ की सलाह दी जाती है, क्योंकि जहां नियमित रूप से मंत्र जाप, दीपक प्रजवल्लित होता है वहां बुरा साया कभी नहीं आता.

जिसका घर अक्सर गंदा हो, रोजाना शारीरिक साफ सफाई न की जाए तो वहां नकारात्मक ऊर्जा जल्‍दी प्रभावित होती हैं. इसलिए घर और खुद को स्वच्छ रखें.

घर से नकारात्मक ऊर्जा हटाने के उपाय: कुछ आसान तरीके व सुझाव आजमाकर देखें

घर में नकारात्मक ऊर्जा की पहचान कैसे करें?

धूप और ताजी हवा के लिए खिड़कियाँ खुली रखें

घर से टूटा हुआ सामान हटा दें

गैर-जरूरी सामानों को हटाएँ 

नमक का प्रयोग करें

घर में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने वाले पौधे लगाएँ

नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए तेजपत्ता या कपूर जलाएँ

घर के चारों ओर सुगंधित तेल छिड़कें 

घर के प्रवेश द्वार का खास ध्यान रखें

घर में वेदी स्थापित करें

विंड चाइम्स, तिब्बतन सिंगिंग बाउल का उपयोग करें

ज़ेन होम की तरह सुकून भरे माहौल के लिए वॉटर फाउंटेन का उपयोग

फर्नीचर को नए सिरे से व्यवस्थित करें

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

* Do you have negative energy in your house too?

There is restlessness in the house without any reason, the mood gets spoiled as soon as you come home, the things in the house get spoiled quickly.  I don't feel like worshiping.  If there is tension among each other then there is negative energy in your house.  Here are the surefire ways to get rid of it.

* signs of negative energy in the house

The world is full of both positive and negative energies.  But no one likes to see any negative thing around them in their home.  If there is any evil energy or power in the house, then you can get some signs like -

Wear and tear of household items and frequent breakdown of electronic items.

Disease of a family member not getting cured even after prolonged treatment.

Being upset about something without any reason and having a state of depression.

Getting stuck in the last stage of getting the fruits of a good deed or a good opportunity.

Feeling lethargic all the time in all the members of the household.

Recurring negative thoughts in the mind and thinking about ending one's life.

  * Do not do these 4 things even by mistake, negative energy enters the house, recognize it like this

Sometimes due to negative energy in our life, the happiness of your home gets disturbed.  Negativity starts seeping all around.  The mind remains distracted.  There are domestic troubles everyday.  There is an obstacle in every work.  But why this happens, we remain unaware of it.  Many times, home defects are the reason for this, but the increase of negative energy in the house can also be the reason for this situation.  Let us know which things increase the effect of negative energy, due to which lack of wealth and happiness increases.

According to the scriptures, fragrant things like perfume, perfume etc. should never be used at night.  Strong fragrance attracts negative forces towards you.

No place should be kept dark in the house, workplace or shop.  Keeping them in the dark for a long time increases the negative energy.

Daily worship is advised at home, because where mantra chanting, lamp is lit regularly, evil shadow never comes there.

If the house is often dirty, if physical cleanliness is not done daily, then negative energy gets affected quickly.  So keep the house and yourself clean.

Remedies to remove negative energy from home: Try some easy methods and tips

How to identify negative energy in the house?

keep windows open for sunlight and fresh air

remove broken items from home

remove unnecessary items

use salt

Plant plants that remove negative energy in the house

Burn bay leaves or camphor to remove negative energy

sprinkle scented oils around the house

Take special care of the entrance of the house

set up an altar in the house

Use Wind Chimes, Tibetan Singing Bowl

Use of water fountains for a relaxing atmosphere like a Zen home

rearrange the furniture

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance