शनि अमावस्या का महत्व
शनि अमावस्या का महत्व
शनिवार को आने वाली अमावस्या को शनि अमावस्या कहते हैं। इस दिन शनि से पीड़ित व्यक्तियों के लिए दान का महत्व बढ़ जाता है। शनि से प्रभावित व्यक्ति कई प्रकार के अनावश्यक परेशानियों से घिरे हुए रहते हैं। कार्य में बाधा का होना, कोई भी कार्य आसानी से न बनना जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है।
इस समस्या को कम करने हेतु शनिचरी अमावस्या के दिन शनि से संबंधित वस्तुओं का दान करना उत्तम रहता है। जिन लोगों की जन्म कुंडली में शनि का कुप्रभाव हो उन्हें शनि के पैरों की तरफ ही देखना चाहिए, जहां तक हो सके शनि दर्शन से भी बचना चाहिए।
शनि जाते हुए अच्छा लगता है ना कि आते हुए। शनि जिनकी पत्रिका में जन्म के समय मंगल की राशि वृश्चिक में हो या फिर नीच मंगल की राशि मेष में हो तब शनि का कुप्रभाव अधिक देखने को मिलता है। बाकि की राशियां सिर्फ सूर्य की राशि सिंह को छोड़ शनि की मित्र, उच्च व सम होती है।
शनि-शुक्र की राशि तुला में उच्च का होता है। शनि का फल स्थान भेद से अलग-अलग शुभ ही पड़ता है। सम में ना तो अच्छा ना ही बुरा फल देता है। मित्र की राशि में शनि मित्रवत प्रभाव देता है। शत्रु राशि में शनि का प्रभाव भी शत्रुवत ही रहता है, जो सूर्य की राशि सिंह में होता है।
शनिदेव का श्याम वर्ण :
शनिदेव का रंग श्यामवर्ण है और अमावस्या की रात्रि भी काली होती है। दोनों के ही गुणधर्म एक समान हैं। इसलिए शनिदेव को अमावस्या अधिक प्रिय है। पूर्व से ही अमावस्या पर शनिदेव का पूजन शास्त्री, आचार्य, तांत्रिक विशेष रूप से करते हैं।
शनि अमावस्या के दिन क्या करें :
* शनिवार का व्रत रखें।
* व्रत के दिन शनिदेव की पूजा (कवच, स्तोत्र, शनि चालीसा, मंत्र जप) करें।
* शनिवार व्रत कथा पढ़ना भी लाभकारी रहता है।
* व्रत में दिन में दूध, लस्सी तथा फलों के रस ग्रहण करें।
* सायंकाल हनुमानजी या भैरवजी का दर्शन करें।
* काले उड़द की खिचड़ी (काला नमक मिला सकते हैं) या उड़द की दाल का मीठा हलवा ग्रहण करें।
भगवान शनि के मंत्र :
पौराणिक शनि मंत्र :
* ॐ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्।
छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम्।
वैदिक मंत्र-
* ॐ शं नो देवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये।
शं योरभि स्रवन्तु नः॥
बीज मंत्र-
ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः।
सामान्य मंत्र-
* ॐ शं शनैश्चराय नमः ।
शनि अमावस्या : क्या करें दान :
* शनि की प्रसन्नता के लिए उड़द, तेल, इन्द्रनील (नीलम), तिल, कुलथी, भैंस, लोह, दक्षिणा और श्याम वस्त्र दान करें।
* किसी भी शनि मंदिरों में शनि की वस्तुओं जैसे काले तिल, काली उड़द, काली राई, काले वस्त्र, लौह पात्र तथा गुड़ का दान करने से इच्छित फल की प्राप्ति होती है।
शनि का रत्न एवं धातु : शनिवार के दिन काले घोड़े की नाल या नाव की सतह की कील का बना छल्ला मध्यमा में धारण करें।
शनि की औषधि : प्रति शनिवार सुरमा, काले तिल, सौंफ, नागरमोथा और लोध मिले हुए जल से स्नान करें।
शनि देवता के अन्य उपाय :
* शनिवार को अपने हाथ की नाप का 19 हाथ काला धागा माला बनाकर पहनें।
* शनिवार को सायंकाल पीपल वृक्ष के चारों ओर 7 बार कच्चा सूत लपेटें, इस समय शनि के किसी मंत्र का जप करते रहें। फिर पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक प्रज्ज्वलित करें तथा ज्ञात अज्ञात अपराधों के लिए क्षमा मांगें।
कैसे बनें शनि की कृपा का पात्र :
शनि की कृपा का पात्र बनने के लिए शनि अमावस्या को सभी जातकगण विधिवत आराधना करें।
जिन जातकों की कुंडली में साढ़ेसाती व ढैया का योग है। वे इस दिन शनिदेव का पूजन कर अच्छी सफलता प्राप्त कर दुष्परिणामों से छुटकारा पा सकते हैं।
भविष्यपुराण के अनुसार शनि अमावस्या शनिदेव को अधिक प्रिय रहती है।
शनि अमावस्या: भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, जीवन में आती कंगाली
अमावस्या के दिन तेल से मालिश नहीं करनी चाहिए। अगर आप इस दिन तेल से मालिश करते हैं तो आपको जीवन में कई कष्टों का सामना करना पड़ता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अमावस्या के दिन सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए। इस दिन सुबह जल्दी उठे और काल तिल मिलाकर स्नान करें। इतना ही नहीं इस दिन दोपहर और सूर्यास्त के समय भी सोना नहीं चाहिए।
शनि अमावस्या के दिन बाल, दाढ़ी या नाखून नहीं काटने चाहिए। अगर आप इस दिन बाल, दाढ़ी या नाखून काटते हैं तो इससे आपके कुंडली में दोष लगता है।
इसके अलावा शास्त्रों की मानें तो अमावस्या के दिन किसी भी भूखे या जरूरतमंद व्यक्ति को अपने दरवाजे से खाली हाथ न जाने दें। उसे भोजन करवाएं या फिर दान-दक्षिणा देकर विदा करें।
शनि अमावस्या के दिन किसी भी कुत्ते, गाय, हाथी या अन्य जीव जन्तु को हानि न पहुंचाएं। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको शनिदेव की नाराजगी का सामना करना पड़ता है। और जीवन में दुख ही दुख भोगने पड़ते हैं।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Significance of Shani Amavasya
Amavasya falling on Saturday is called Shani Amavasya. On this day, the importance of charity increases for the people suffering from Shani. People affected by Shani are surrounded by many types of unnecessary troubles. One has to face situations like obstacles in the work, no work being done easily.
To reduce this problem, it is best to donate things related to Shani on the day of Shanichari Amavasya. Those people who have bad effects of Saturn in their birth chart, they should only look at the feet of Saturn, as far as possible they should also avoid seeing Shani.
Shani feels good while going and not while coming. In whose horoscope, at the time of birth, the zodiac sign of Mars is in Scorpio or the zodiac sign of low Mars is in Aries, then the bad effects of Saturn are seen more. Rest of the zodiac signs are Saturn's friend, exalted and even, except for Sun's zodiac sign Leo.
Saturn-Venus is exalted in Libra. The result of Shani is auspicious depending on the location. It gives neither good nor bad result. Saturn gives a friendly effect in the sign of a friend. The effect of Saturn in the enemy sign also remains hostile, which is in the Sun's sign Leo.
Dark character of Shani Dev:
Shani Dev's color is black and the night of Amavasya is also black. Both have the same properties. That's why Shani Dev loves Amavasya more. Shastri, Acharya, Tantrik specially worship Shani Dev on Amavasya from earlier.
What to do on the day of Shani Amavasya:
* Keep fast on Saturday.
* Worship Shani Dev (Kavach, Stotra, Shani Chalisa, Mantra chanting) on the day of fasting.
* Reading Saturday fasting story is also beneficial.
* Take milk, lassi and fruit juices during the day during the fast.
* Visit Hanumanji or Bhairavji in the evening.
* Take black urad khichdi (black salt can be added) or sweet halwa of urad dal.
Mantras of Lord Shani:
Mythological Shani Mantra:
* Om Nilanjanasamabhasan Raviputran Yamagrajam.
Chhayamartandasambhutam and Namami Shanaishcharam.
Vedic Mantra-
* Om Shan no Devirabhishtaya apo bhavantu pitaye.
शं योरभी स्रवंतु नः
Beej Mantra-
Om Pram Prim Praum S: Shanaishcharaya Namah.
General Mantra-
* Om Shan Shanishcharaya Namah.
Shani Amavasya: What to donate:
* Donate urad, oil, indranil (sapphire), sesame, kulthi, buffalo, iron, dakshina and black clothes for the happiness of Shani.
* Donation of Saturn's objects like black sesame, black urad, black mustard, black clothes, iron vessel and jaggery in any Shani temples gives desired results.
Saturn's stone and metal: On Saturday, wear a black horseshoe or a ring made of a nail from the surface of a boat in the middle finger.
Medicine of Shani: Every Saturday take a bath with water mixed with antimony, black sesame, fennel, nagarmotha and lodh.
Other remedies of Lord Shani:
* Make 19 hands black thread garland of your hand size and wear it on Saturday.
* Wrap raw yarn around the Peepal tree 7 times on Saturday evening, at this time keep chanting any mantra of Shani. Then light a mustard oil lamp under the Peepal tree and ask for forgiveness for known and unknown crimes.
How to become eligible for Shani's grace:
To become worthy of Shani's grace, all the natives should duly worship Shani Amavasya.
The people who have the combination of Sade Sati and Dhaiya in their horoscope. They can get good success by worshiping Lord Shani on this day and get rid of the side effects.
According to Bhavishya Purana, Shani Amavasya is more dear to Shani Dev.
Shani Amavasya: This work should not be done even by mistake, poverty comes in life
Massage with oil should not be done on the day of Amavasya. If you massage with oil on this day, then you have to face many troubles in life.
According to astrology, one should not sleep till late in the morning on the day of Amavasya. Wake up early in the morning on this day and take a bath mixed with black sesame seeds. Not only this, one should not sleep on this day in the afternoon and at sunset also.
Hair, beard or nails should not be cut on the day of Shani Amavasya. If you cut your hair, beard or nails on this day, then there is a defect in your horoscope.
Apart from this, according to the scriptures, do not let any hungry or needy person pass empty-handed from your door on the day of Amavasya. Get him fed or send him away by giving donations.
Do not harm any dog, cow, elephant or other animal on the day of Shani Amavasya. If you do this then you have to face the displeasure of Shani Dev. And one has to suffer only sorrows in life.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment