astrological reason for mood swings .
मूड स्विंग का ज्योतिषीय कारण
चंद्रमा और शुक्र करता है व्यक्ति के मन को चंचल, इन उपायों की मदद से करें कंट्रोल
ज्योतिष में माना जाता है कि जल तत्व भी सीधा हमारे मन से जुड़ा हुआ होता है।
मानव के जीवन की सबसे बड़ी कमजोरी उसका मन होता है। कई बार हम कहते हैं कि इस काम को करने का आज मन नहीं है, या कहते हैं कि आज ये काम कर लेते हैं क्योंकि मन अच्छा है। हमारे जीवन का एक बड़ा हिस्सा मनस्थिति पर निर्भर करता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि हमारे मन की स्थिति का संबंध ग्रहों से होता है और इसके साथ ही कि किस राशि के लोगों का कैसा मन रहता है वो किस कार्य की ओर जाना पसंद करते हैं। यदि किसी का मन हमेशा ही खराब रहता है तो उसे किन उपायों को अपनाना चाहिए जिससे वो हमेशा खुश रहे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मन का स्वामी चंद्रमा होता है, बुध बुद्धि का मालिक होता है और शुक्र को भावनाओं का स्वामी माना जाता है। माना जाता है कि जब ये तीनों मिल जाते है तब मनोस्थिति तय होती है।
ज्योतिष में माना जाता है कि जल तत्व भी सीधा हमारे मन से जुड़ा हुआ होता है। इसके साथ ही माना जाता है कि वायु तत्वों की कमी होने पर भी इसका प्रभाव हमारे मन की स्थिति पर पड़ता है। जल तत्व के साथ मन का अधिक जुड़ाव माना जाता है और जो राशियां जल तत्व से जुड़ी होती हैं उनपर मन की स्थिति का प्रभाव पड़ता है। कर्क, वृश्चिक, कुंभ राशि वाले लोगों पर मन की स्थिति का बहुत प्रभाव पड़ता है और वो बहुत ही जल्द भावुक हो जाते हैं। यदि मन पर कंट्रोल करना चाहते हैं वो अधिक ही चंचल है या किसी तरह भी लोगों से प्रभावित हो जाता है तो वो आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इस तरह की समस्या से बचने के लिए आपको अपने मन और उसकी स्थिति को समझकर उपाय करने की जरुरत हो सकती है।
सबसे पहले जानते हैं कि मूड स्विंग है क्या
मूड स्विंग एक प्रकार का बायोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जिस कारण दिमाग में एक प्रकार का रासायनिक असंतुलन हो सकता है। इस स्थिति में आप कभी बहुत खुश रहते हैं तो कभी बहुत उदास हो सकते हैं। बार-बार मूड बदलने का कारण आपके शरीर में थाइराइड संतुलन बिगड़ना या फिर आपके ब्लड में मौजूद कार्टिसोल नामक हार्मोन स्ट्रेस का बढ़ना भी हो सकता है। यह हर उम्र के लोगों को यह डिसऑर्डर हो सकता है।
माना जाता है जो लोग अपने मन पर संयम नहीं कर पाते हैं तो उन्हें मोती और चांदी सोच-समझकर धारण करना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि मोती और चांदी धारण करने से मन पर संयम करना मुश्किल हो जाता है।
– स्नान करते समय जल में थोड़ा-सा गुलाब जल मिलाने से मन की स्थिति पर काबू पाया जा सकता है और वो हर थोड़े समय में बदलता नहीं रहता है।
– माना जाता है कि दोपहर के भोजन में दही का सेवन करने से मन पर कंट्रोल पाया जा सकता है।
– चावल खाने से भी मन की स्थिति पर काबू पाया जा सकता है।
– ऊं नमः शिवाय का जाप लाभकारी माना जाता है।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
astrological reason for mood swings
Moon and Venus make a person's mind fickle, control it with the help of these measures
It is believed in astrology that the water element is also directly related to our mind.
The biggest weakness of human life is his mind. Many times we say that today we do not feel like doing this work, or we say that today we do this work because our mind is good. A large part of our life depends on our state of mind. According to astrology, it is believed that the state of our mind is related to the planets and along with this, what kind of mind the people of which zodiac have, they like to go towards which work. If someone's mind is always bad, then what measures should he adopt so that he can always be happy. According to astrology, Moon is the lord of the mind, Mercury is the lord of intelligence and Venus is considered the lord of emotions. It is believed that when these three meet then the state of mind is fixed.
It is believed in astrology that the water element is also directly related to our mind. Along with this, it is believed that even when there is a lack of air elements, it affects our state of mind. The mind is considered to be more connected with the water element and the zodiac signs which are associated with the water element have an effect on the state of the mind. Cancer, Scorpio, Aquarius people have a lot of influence on their state of mind and they get emotional very soon. If you want to control the mind, it is too fickle or gets influenced by people in any way, then it can be harmful for you. To avoid this type of problem, you may need to take measures by understanding your mind and its condition.
First of all know what is mood swing
Mood swings are a biological disorder that can result from a chemical imbalance in the brain. In this situation, sometimes you are very happy and sometimes you can be very sad. The reason for frequent mood changes can be due to the deterioration of thyroid balance in your body or the increase of stress hormone called cortisol present in your blood. This disorder can happen to people of all ages.
It is believed that those who are not able to control their mind, they should wear pearls and silver carefully. In astrology, it is believed that wearing pearl and silver makes it difficult to control the mind.
By adding a little rose water to the water while taking a bath, the state of mind can be controlled and it does not change every little while.
- It is believed that control over the mind can be achieved by consuming curd in the midday meal.
- Eating rice can also control the condition of the mind.
Chanting Om Namah Shivay is considered beneficial.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment