2023: Alliance between the enemy planets Sun and Saturn, these zodiac signs will have to be careful
सूर्य और शनि की युति प्रभाव .
पिता और पुत्र होने के कारण सूर्य और शनि एक दूसरे के शत्रु हैं। अगर हम प्रकृति को देखें तो हम देखते हैं कि जब ज्ञान और अंधकार का मिलन होता है तो अच्छी चीजें नहीं होतीं। सूर्य और शनि की युति से जीवन पूरी तरह जूझ रहा है। यदि इस युति के लग्न, पंचम, नवम या दशम भाव में कोई ग्रह कारक भी हो तो यह योग जीवन में विलंब का कारण बनता है। सफलता बहुत प्रयास का परिणाम है। पिता और पुत्र कई मामलों पर असहमत रहते हैं, और दोनों के एक दूसरे से बचने की संभावना है।
सूर्य और शनि युति : विरोध और संघर्ष का करना पड़ता है सामना
दृष्टिकोण में बहुत अनुशासित और अपने काम के प्रति समर्पित रहते हैं. प्रबंधन और नेतृत्व में अच्छी विशेषता मिल सकती है.
सूर्य और शनि युति का नकारात्मक प्रभाव
व्यक्ति जिम्मेदारियों से अधिक बंधे रह सकता है. यदि चतुर्थ भाव में सूर्य और शनि की युति हो तो अपने परिवार की जिम्मेदारियों से बंधे रहेंगे. यदि सूर्य नीच का है, शनि तुला राशि में है, तो अहंकार अधिक रह सकता है. भरोसे और विश्वास को लेकर समय-समय पर परीक्षा होगी. लेकिन इससे मजबूती भी प्राप्त होती है. पिता का स्वास्थ्य प्रभावित रह सकता है, सुख में कमी या दूरी झेलनी पड़ सकती है. आपकी प्रगति में बाध अधिक रह सकती है. धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक मामलों में पैतृक सहयोग नहीं मिल पाता है.
2023: शत्रु ग्रह सूर्य और शनि के बीच युति, इन राशियों को रहना पड़ेगा संभलकर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य और शनि की युति 15 जनवरी को होने वाला है। ऐसे में कई राशियों को लाभ मिलने वाला है। वहीं कई ऐसी राशियां है जिन्हें आर्थिक शारीरिक और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है।
ज्योतिष गणना के अनुसार, सूर्य और शनि पिता-पुत्र होने के बावजूद एक दूसरे के बीच शत्रुता का भाव है। ऐसे में दोनों का एक ही राशि में आने से कई राशियों के जीवन में मुश्किलें आना शुरू हो जाएगी। ऐसे ही 15 जनवरी को मकर राशि में शनि और सूर्य की युति हो रही है। साल के दूसरे माह में इन दोनों की युति में कई राशियों को लाभ मिलेगा। लेकिन कई ऐसी भी राशियां है जिन्हें कई कष्टों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य और शनि की युति से किन राशियों को रहना होगा सतर्क।
ज्योतिष गणना के अनुसार, शनि 17 जनवरी 2023 को रात 8 बजकर 2 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं और सूर्य 13 फरवरी को सुबह 3 बजकर 41 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में 13 फरवरी को सूर्य और शनि की युति हो रही है।
कर्क राशि
सूर्य और शनि की युति से कर्क राशि के जातकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। अपनी वाणी में कंट्रोल रखना बेहद जरूरी है, वरना बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं और रिश्तों में खटास आ सकती है। इसके साथ ही वाहन चलाते समय थोड़ी सावधान बरतनी बेहद जरूरी है।
वृश्चिक राशि
इस राशि के जातकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए बिजनेस में निवेश थोड़ा सोच समझ कर करें, तो बेहतर होगा। इसके साथ ही सूर्य और शनि की .युति से शारीरिक, मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए भी सूर्य और शनि की युति से थोड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। क्योंकि इसी राशि में दोनों ग्रहों का मिलन हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में सबसे अधिक नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इसलिए हर एक काम को थोड़ा सोच समझकर करें।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Conjunction effect of Sun and Saturn.
Being father and son, Surya and Shani are enemies of each other. If we look at nature, we see that when knowledge and darkness meet, good things do not happen. Life is completely struggling due to the combination of Sun and Saturn. If there is any planetary factor in the lagna, fifth, ninth or tenth house of this alliance, then this yoga causes delay in life. Success is the result of a lot of effort. Father and son disagree on many matters, and both are likely to avoid each other.
Sun and Saturn conjunction: opposition and struggle have to be faced
Very disciplined in approach and dedicated towards his work. Good specialty can be found in management and leadership.
Negative effects of Sun and Saturn conjunction
A person can be more bound by responsibilities. If there is a conjunction of Sun and Saturn in the fourth house, then you will be bound by the responsibilities of your family. If Sun is debilitated, Saturn is in Libra, then ego can remain high. There will be tests from time to time regarding trust and faith. But it also gives strength. Father's health may be affected, lack of happiness or distance may have to be faced. There may be more obstacles in your progress. Money related problems may have to be faced. Parental support is not available in financial matters.
2023: Alliance between the enemy planets Sun and Saturn, these zodiac signs will have to be careful
According to astrology, the conjunction of Sun and Saturn is going to happen on 15th January. In such a situation, many zodiac signs are going to get benefits. At the same time, there are many such zodiac signs who may have to face financial, physical and mental stress.
According to astrological calculations, despite being father and son, Sun and Saturn have a sense of enmity between each other. In such a situation, if both of them come in the same zodiac, difficulties will start coming in the life of many zodiac signs. Similarly, on January 15, Saturn and Sun are conjunct in Capricorn. In the second month of the year, many zodiac signs will get benefit from the combination of these two. But there are many such zodiac signs who may have to face many troubles. Let's know, according to astrology, which zodiac signs will have to be cautious due to the combination of Sun and Saturn.
According to astrological calculations, Saturn is entering Aquarius on January 17, 2023 at 8:02 pm and Sun is entering Aquarius on February 13 at 3:41 am. In such a situation, on February 13, there is a conjunction of Sun and Saturn.
Crab
Due to the combination of Sun and Saturn, the people of Cancer will have to face many problems. It is very important to have control over your speech, otherwise the work being done can also get spoiled and relationships can get sour. Along with this, it is very important to be a little careful while driving.
Scorpio
The people of this zodiac may have to face financial crisis. That's why it will be better if you invest in business with a little thought. Along with this, you may have to face physical and mental problems due to the combination of Sun and Saturn.
Aquarius
The combination of Sun and Saturn can also cause some problems for the people of Aquarius. Because both the planets are meeting in this zodiac. In such a situation, there will be the most negative impact in the life of the natives of this zodiac. That's why do every work with a little thought.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment