why a child or person lies


कोई बच्चा या व्यक्ति झूठ क्यों बोलता है

राहु-केतु ये दो ऐसे ग्रह हैं जिन्हें ज्योतिष शास्त्र में पाप ग्रह माना गया है. राहु और केतु में से यदि कोई भी एक ग्रह अशुभ है तो इसके परिणाम जीवन में शुभ नहीं आते हैं. ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को रहस्मय ग्रह माना गया है. जिन लोगों की जन्म कुंडली में राहु और केतु प्रबल होते हैं, उन्हें समझ पाना बहुत ही मुश्किल होता है. ऐसे लोग खोज करने और योजना बनाने में निपुण होते हैं. राहु केतु झूठ बोलने के लिए भी व्यक्ति को प्रेरित करता है.

बच्चों में यदि झूठ बोलने की आदत पनपने लगे तो कहीं न कही राहु और केतु का प्रभाव बढ़ने लगता है. बच्चे की जन्म कुंडली में राहु और केतु अशुभ हैं इसका पता लगाया जा सकता है. थोड़ा सा ध्यान देने पर इन दोनों ग्रहों की स्थिति को समझा जा सकता है.

बच्चा यदि बात मानना बंद कर दें और वहीं कार्य करने लगे जिसके लिए उसके मना किया गया है तो समझ लें कि राहु और केतु कुछ गड़बड़ कर रहे हैं. इस स्थिति में बच्चा झूठ भी बोलने लगता है. पढ़ाई में मन नहीं लगता है और शरारत अधिक करता है.

समय रहते यदि राहु और केतु की अशुभता को दूर करने का उपाय न किया जाए तो आगे चलकर गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ते हैं. कभी कभी ये ग्रह इतने अशुभ हो जाते हैं कि पढ़ाई में रूकावट आ जाती है. गलत संगत की तरफ बच्चा आकर्षित होने लगता है. जिस कारण माता पिता को तनाव होने लगता है.

झूठ बोलने में माहिर होते हैं इन 5 राशियों के लोग

आइए जानते हैं कौन सी हैं ये राशियां

हर व्‍यक्ति में कोई न कोई ऐसी आदत जरूर होती है जो कि कई बार उसकी पहचान बन जाती है। जैसे कि कई लोग झूठ बोलने में इतने माहिर होते हैं कि उनकी यह आदत ही उनकी पहचान बन जाती है और उनकी छवि झूठ बोलने वाले व्‍यक्ति की बन जाती है। ऐसे लोगों की बातों को फिर कोई भी गंभीर नहीं लेता है। ज्‍योतिष में भी कुछ राशियों के स्‍वभाव के कारण उनको झूठ बोलने वालों की श्रेणी में रखा गया है। आइए जानते हैं कौन सी हैं

वृश्चिक राशि के लोग

वृश्चिक राशि के लोगों पर इस मामले में जरा भी भरोसा नहीं किया जा सकता है। इस राशि के लोग झूठ बोलने में सबसे उस्‍ताद माने जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि वृश्चिक राशि के लोगों को जब झूठ बोलने की जरूरत पड़ती है तो ये बड़ी आसानी से अपना काम कर देते हैं। जब इनके ऊपर कोई संकट आता है तो ये बड़ी आसानी से एक मनगढ़ंत कहानी पेश कर देते हैं। ऐसा माना जाता है कि वृश्चिक राशि के लोग बिजनस में बहुत आगे रहते हैं और अपने बिजनस को आगे बढ़ाने और नए ऑर्डर हासिल करने के लिए इन्‍हें झूठ का सहारा लेना पड़ता है।

कर्क राशि के लोग

कर्क राशि के लोगों को काफी तेज तर्रार माना जाता है। जब इनको लगता है कि इनके ऊपर कोई संकट आने वाला है तो ये बड़ी तेजी से चीजों को पलट देते हैं और झूठ बोलना इनके बाएं हाथ का खेल माना जाता है। ज्‍योतिष में ऐसा माना जाता है कि चंद्रमा के स्‍वामित्‍व वाली इस राशि के लोगों में झूठ बोलने की आदत जन्‍म से ही होती है और इनका झूठ कोई पकड़ भी नहीं पाता है।

मिथुन राशि के लोग

मिथुन राशि के लोगों के बारे में ऐसा माना जाता है कि ये बहुत ही मनमौजी किस्‍म के होते हैं और जल्‍द ही किसी बात को गंभीर नहीं लेते हैं। इस राशि के लोग अक्‍सर दोहरा चरित्र जीते हैं और जिस वक्‍त जैसी जरूरत होती है उस वक्‍त ये खुद को उस तरीके से दूसरों के सामने पेश करते हैं। ऐसा माना जाता ह कि ये अपनी बात को इनती मजबूती से सबके सामने रखते हैं कि कोई इनके झूठ को पकड़ ही नहीं पाता है।

मीन राशि के लोग

मीन राशि के लोगों के बारे में माना जाता है कि ये काफी स्‍वार्थी किस्‍म के होते हैं और सदैव अपने ही बारे में सोचते हैं। कई बार ये लोग दूसरों को अपनी बातों में लेने की कोशिश करते हैं। अपनी बातों को मनवाने के लिए ये दूसरों के सामने कई बार अच्‍छे बनने का नाटक करते हैं।

सिंह राशि के लोग

सिंह राशि के लोगों को झूठ बोलने में बेताज बादशाह माना जाता है। बात अगर अपने फायदे की हो तो इस राशि के लोग अपनी बातों को मिर्च मसाला लगाकर दूसरों के सामने भी पेश कर सकते हैं। इस राशि के लोग स्थिति को देखकर तय करते हैं कि उन्हें झूठ बोलना है या फिर सच बोलना है। ये झूठ को इतनी सफाई से बोलते हैं कि कोई समझ नहीं पाता है।

राहु-केतु का उपाय

राहु-केतु को ज्योतिष शास्त्र में छाया ग्रह माना गया है. ऐसा नहीं है कि ये दोनों ग्रह हमेशा ही अशुभ फल प्रदान करते हैं. शुभ होने पर ये व्यक्ति को बहुत लाभ भी कराते हैं. इसलिए राहु-केतु का शुभ बनाने के लिए भगवान शिव और गणेश जी की पूजा करनी चाहिए. वहीं नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करने से भी अशुभता कम होती हैं.

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

why a child or person lies

Rahu-Ketu are two such planets which are considered as malefic planets in astrology.  If any one of the planets Rahu and Ketu is inauspicious, then its results are not auspicious in life.  In astrology, Rahu and Ketu have been considered as mysterious planets.  It is very difficult to understand people whose Rahu and Ketu are dominant in their horoscope.  Such people are adept at researching and planning.  Rahu Ketu also inspires a person to lie.

If the habit of telling lies starts developing in the children, then somewhere the influence of Rahu and Ketu starts increasing.  If Rahu and Ketu are inauspicious in the child's birth chart, it can be ascertained.  By paying a little attention, the position of these two planets can be understood.

If the child stops obeying and starts doing the work for which he is forbidden, then understand that Rahu and Ketu are doing something wrong.  In this situation, the child also starts lying.  Doesn't feel like studying and does more mischief.

If measures are not taken to remove the inauspiciousness of Rahu and Ketu in time, then later on, serious consequences have to be faced.  Sometimes these planets become so inauspicious that there is hindrance in studies.  The child starts getting attracted towards the wrong company.  Due to which the parents start getting stressed.

People of these 5 zodiac signs are expert in lying

Let's know which are these zodiac signs

Every person definitely has some or the other habit which sometimes becomes his identity.  For example, many people are so adept at lying that this habit of theirs becomes their identity and their image becomes that of a liar.  No one takes the words of such people seriously.  In astrology too, due to the nature of some zodiac signs, they have been kept in the category of liars.  Let's know which are

scorpio people

Scorpio sign people cannot be trusted at all in this matter.  People of this zodiac are considered to be the most expert in lying.  It is believed that when the people of Scorpio zodiac need to lie, they do their work very easily.  When there is a crisis on them, they very easily present a fabricated story.  It is believed that the people of Scorpio zodiac are very ahead in business and they have to resort to lies to further their business and get new orders.

cancer people

Cancerians are considered to be very quick-tempered.  When they feel that some crisis is going to come upon them, they turn things around very fast and lying is considered to be their left hand game.  It is believed in astrology that the people of this zodiac owned by the Moon have the habit of lying since birth and no one can catch their lies.

Gemini people

It is believed about the people of Gemini zodiac that they are very temperamental and do not take anything serious very soon.  People of this zodiac often live a double character and present themselves in front of others in that way at the time when it is needed.  It is believed that they keep their words so strongly in front of everyone that no one can catch their lies.

Pisces people

Pisces people are believed to be very selfish and always think only about themselves.  Many times these people try to take others in their words.  Many times they pretend to be good in front of others in order to convince them.

Leo people

Leo people are considered to be the uncrowned king in lying.  If the talk is for their own benefit, then people of this zodiac can present their words in front of others by applying chili spice.  People of this zodiac decide by looking at the situation whether they have to lie or tell the truth.  They tell lies so clearly that no one understands.

Remedy of Rahu-Ketu

Rahu-Ketu are considered shadow planets in astrology.  It is not that these two planets always give inauspicious results.  When auspicious, it also gives a lot of benefits to the person.  That's why to make Rahu-Ketu auspicious, Lord Shiva and Ganesha should be worshipped.  On the other hand, worshiping Maa Durga during Navratri also reduces inauspiciousness.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance