Why and how does heart attack come? what is the astrological reason



हार्ट अटैक क्यों और कैसा आता
है,क्या है ज्योतिषीय कारण

 आजकल की भागदौड़ भरी और अव्यवस्थित जीवनशैली में खुद को स्वस्थ रख पाना सबसे बड़ी चुनौती है। काम के अधिक दवाव की वजह से इंसान के खाने-पीने, सोने-जागने और उठने-बैठने का पूरा क्रम बिगड़ गया है। इसकी वजह से दिल की बीमारियां बढ़ने लगी हैं। पिछले कुछ समय में हार्ट अटैक की समस्या और दिल का दौरा पड़ने से मौत होने का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां तक कि अच्छी जीवनशैली होने के बावजूद भी कई सिलेब्रिटीज की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो रही है। बीते दिन प्रसिद्ध गायक केके का निधन हो गया। डॉक्टर्स के अनुसार केके का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है। आजकल हृदयरोग की समस्या इतनी तेजी से बढ़ी है कि ये बीमारी अब प्रत्येक आयु के लोगों को हो रही है। डॉक्टर्स के अनुसार दिल की बीमारियां अधिक तनाव की वजह से होती हैं, लेकिन ज्योतिष में कुछ ग्रहों को भी इसका कारण बताया गया है। ऐसे में चलिए ज्योतिष के अनुसार जानते हैं कि किन कारणों से हृदय रोग की समस्या होती है.

कर्क राशि और चंद्र का संबंध रक्त के साथ है जबकि सिंह राशि और सूर्य का संबंध हृदय और ऑक्सीजन के साथ है। सिस्टोलिक दबाव बनाने का काम मंगल करता है जब कि डायस्टोलिक दबाव का स्वामी शनि है। मंगल उच्च रक्तचाप और स्ट्रोक देता है जबकि शनि निम्न रक्तचाप और हृदय की गति रोकने की भूमिका निभाता है। सवाल उठता है कि अचानक कार्डियक अरेस्ट क्यों होता है? यह ह्रदय में विद्युत खराबी से होता है जो हृदय की अनियमित धड़कन का कारण बनता है। जब ह्रदय में इलेक्ट्रिक शार्ट सर्किट होती है तो पंपिंग क्रिया बाधित हो जाती है। तब हृदय मस्तिष्क, फेफड़े और अन्य अंगों में रक्त भेज नहीं पाता। ऐसे हालात में कुछ सेकंड बाद, व्यक्ति होश खो देता है और उसकी नाड़ी काम नहीं करती। यदि पीड़ित को समय से.उपचार नहीं मिलता है तो कुछ ही मिनटों में मृत्यु तक हो जाती है।

अब हम अचानक कार्डियक अरेस्ट या बड़े पैमाने पर हार्ट अटैक के बारे में चर्चा करेंगे। पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम, जवाहरलाल नेहरू, सुषमा स्वराज, डॉ. श्रीराम लागू, फारूख शेख, रीमा लागू, सरोज खान, इंद्र कुमार, वाजिद खान, पंडित जसराज, रामविलास पासवान ऐसे नाम हैं जो हार्ट अटैक के कारण इस दुनिया से चले गए। इन सभी लोगों की कुंडली में एक खास ग्रह स्थिति देखी जा सकती है जिनकी वजह से इन्हें हार्ट अटैक के कारण हमने खो दिया।

1. चतुर्थ भाव में या कर्क राशि में मंगल या केतु था । या तो कर्क राशि 2 पाप ग्रहों के बीच में थी।

2. सूर्य जो हृदय का संचालन करता है वो मंगल या केतु के साथ बैठा था।

3. आठवें और बारहवें भाव के बीच संबंध था। मतलब अष्टम भाव का स्वामी का संबंध बारहवें भाव के स्वामी के साथ था ।

4. सूर्य और शनि एक दूसरे के एकदम नजदीक बैठे थे या तो एक ही डिग्री पर आमने सामने थे।

इन 4 शर्तों में से एक या दो शर्तें होनें पर अचानक कार्डियक अरेस्ट के मामलों देखें जाते हैं। लेकिन ज्यादातर मामलों में मंगल या केतु का कर्क राशि में होना या तो सूर्य के साथ मंगल केतु का बैठना जिम्मेदार होता है जो इन महानुभावों की कुंडली में देखी गई।

चतुर्थ भाव ह्रदय का है। मंगल और केतु चतुर्थ भाव में बैठकर या कर्क राशि में बैठकर हृदय के भीतर जो पेसमेकर होता है और इलेक्ट्रिसिटी चल रही होती है उसमें अचानक खराबी या शॉर्ट सर्किट पैदा कर देते हैं । अचानक हार्ट अटैक तब आता है जब मंगल जन्म के सूर्य की डिग्री को टच करता है या बिल्कुल सूर्य के सामने एक ही डिग्री पर आता है। मंगल जब जन्म के सूर्य को पीड़ित करता है, तो रक्तचाप एकदम बढ़ जाता है और हृदय में शॉर्ट सर्किट होती है और हृदय को ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है।

जब गोचर का सूर्य जन्म कुंडली के मंगल की या केतु की डिग्री को टच करता है तब भी ह्रदय में गड़बड़ी होती है और प्रेशर बढ़ जाता है। शनि को टच करता है तब लो प्रेशर हो जाता है। जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की कुंडली में भी छठे स्थान में सूर्य के साथ मंगल और केतु बैठे हुए थे जिनकी वजह से उनको हार्ट अटैक का सामना करना पड़ा।

हृदय रोग से बचने के लिए ये उपाय कर सकते हैं

सूर्योदय के समय रविवार को 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करना हृदयरोगों से सुरक्षा प्रदान करता है।

सोमवार को रात के समय आरामदायक स्थिति में बैठकर चंद्र के ।। ऊं सोम सोमाय नमः ।। मंत्र का 108 बार जाप करें।

मंगलवार को सुबह पूजा के समय मंगल के मंत्र ।। ऊं अं अंगारकार नमः ।। मंत्र का 108 बार जाप करे।

पन्ना, सफेद मोती और पीला पुखराज धारण किया जा सकता है।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Why and how does heart attack come?
  what is the astrological reason

Keeping oneself healthy is the biggest challenge in today's fast paced and chaotic lifestyle.  Due to the high pressure of work, the whole sequence of eating-drinking, sleeping-waking up and getting up-sitting has deteriorated.  Because of this, heart diseases have started increasing.  In the recent past, the problem of heart attack and death due to heart attack is continuously increasing.  Even in spite of having a good lifestyle, many celebrities are dying due to heart attack.  Famous singer KK passed away last day.  According to doctors, KK died due to a heart attack.  Nowadays the problem of heart disease has increased so fast that people of all ages are now suffering from this disease.  According to doctors, heart diseases are caused due to excessive stress, but in astrology some planets have also been told as the reason for this.  In such a situation, let us know according to astrology, due to which the problem of heart disease occurs.

Cancer and Moon are related to blood while Leo and Sun are related to heart and oxygen.  The work of creating systolic pressure is done by Mars while Saturn is the master of diastolic pressure.  Mars gives high blood pressure and stroke whereas Saturn plays the role of low blood pressure and stopping heart rate.  The question arises that why does sudden cardiac arrest happen?  It is caused by an electrical fault in the heart that causes an irregular heartbeat.  When there is an electric short circuit in the heart, the pumping action is interrupted.  Then the heart cannot send blood to the brain, lungs and other organs.  In such a situation, after a few seconds, the person loses consciousness and his pulse does not work.  If the victim does not get timely treatment, then death occurs within a few minutes.

Now we will discuss about sudden cardiac arrest or massive heart attack.  Former President Abdul Kalam, Jawaharlal Nehru, Sushma Swaraj, Dr. Shriram Lagoo, Farooq Sheikh, Reema Lagoo, Saroj Khan, Indra Kumar, Wajid Khan, Pandit Jasraj, Ram Vilas Paswan are the names who left this world due to heart attack.  A special planetary position can be seen in the horoscope of all these people due to which we lost them due to heart attack.

1. There was Mars or Ketu in the fourth house or in Cancer.  Either Cancer was in between 2 malefic planets.

2. The Sun which governs the heart was sitting with Mars or Ketu.

3. There was a connection between the eighth and twelfth house.  Means the lord of the eighth house was related to the lord of the twelfth house.

4. Sun and Saturn were sitting very close to each other or were facing each other at the same degree.

Cases of sudden cardiac arrest are seen when one or two of these 4 conditions are present.  But in most of the cases Mars or Ketu being in Cancer is responsible for either Mars-Ketu sitting with Sun which was seen in the horoscope of these great personalities.

The fourth house is of the heart.  Mars and Ketu sitting in the fourth house or sitting in the Cancer sign cause a sudden fault or short circuit in the pacemaker which is inside the heart and the electricity is running.  Sudden heart attack occurs when Mars touches the degree of the natal Sun or comes exactly in front of the Sun at the same degree.  When Mars afflicts the natal Sun, the blood pressure rises sharply and there is a short circuit in the heart and oxygen is not available to the heart.

When the transiting Sun touches the degree of Mars or Ketu in the horoscope, then also there is disturbance in the heart and the pressure increases.  When it touches Saturn, it becomes low pressure.  In the horoscope of well-known comedian Raju Srivastava, Mars and Ketu were sitting in the sixth position along with Sun, due to which he had to face heart attack.

These measures can be taken to avoid heart disease

Chanting Gayatri Mantra 108 times on Sunday at sunrise provides protection from heart diseases.

Moon sitting in a comfortable position on Monday night.  Om Som Somaya Namah.  Chant the mantra 108 times.

Mantras of Mars at the time of morning worship on Tuesday.  Om Angarkar Namah.  Chant the mantra 108 times.

Emerald, white pearl and yellow topaz can be worn.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance