Which planetary yogas are there in which political to persongets respect.
कौन से ग्रह योग होते हैं जिसमें
व्यक्ति को राजकीय
सम्मान मिलता है.
जीवन में मान-सम्मान, उच्च पद आखिर कौन नहीं चाहता है। लेकिन क्या सभी को यह मिल पाता है? इस सवाल का जवाब है- नहीं। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, अगर हम इस प्रश्न के मूल पर जाएं तो पता चलता है कि जीवन में प्राप्त होने वाला मान-सम्मान और राजसी जीवन का संबंध सूर्य ग्रह से है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली सूर्य शुभ हो तो उस व्यक्ति को सरकारी सेवा में उच्च पद की प्राप्ति होती है। साथ ही उसे अन्य प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं।
वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार कुंडली में नौवां और दसवां घर बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. कुंडली में कुल मिलाकर 12 भाव होते हैं जिसमें नौवां स्थान भाग्य का और दसवां स्थान कर्म का कहलाया जाता है. जिन जातकों की कुंडली में इन दोनों स्थानों पर अच्छे ग्रहों का संयोग बनता है तो व्यक्ति जीवन के सभी सुख का आनंद प्राप्त करता है. कुंडली के कर्म भाव से व्यक्ति का काम पता चलता है जिसे उसका भाग्य तय होता है.
अच्छे कर्म करने पर अच्छा भाग्य का साथ मिलता है जिससे जीवन में हमेशा सफलता प्राप्त होती है. ज्योतिशास्त्र के अनुसार अगर जन्म कुंडली के नौवें और दसवें भाव में शुभ ग्रह मौजूद रहते हैं तो व्यक्ति की कुंडली राजयोग वाली कुंडली मानी जाती है. राजयोग से मतलब व्यक्ति को राजा के सामान सभी तरह की सुख-सुविधा मिलती है.
जिन जातकों की कुंडली में राजयोग बनता है वे अपने जीवन में अपार सफलताएं, धन-दौलत, मान-सम्मान और उच्च पद हासिल करते हैं. कुंडली में राजयोग बनने पर व्यक्ति राजनेता,प्रशासनिक अधिकारी, धनी और कला के क्षेत्र में अच्छा नाम बनाता है. राजयोग का निर्माण तब होता है जब किसी जातक की लग्न कुंडली में शुभ ग्रह मौजूद हों. आइए जानते है कुंडली मे राजयोग कैसा बनता है जिससे व्यक्ति का जीवन सुख-सुविधाओं और ऐशोआराम से व्यतीत होता है.
मेष लग्न- मेष लग्न की कुंडली में अगर मंगल और गुरु कुंडली के 9वें और 10वें भाव में मौजूद हों तो यहां पर राजयोग का निर्माण होता है.
वृष लग्न- जिन जातकों की कुंडली वृष लग्न होती है और उसमें शु्क्र और शनि 9वें और 10वें स्थान पर विराजमान होते हैं. शुक्र और शनि का यह योग व्यक्ति को राजा जैसे सुख-सुविधा प्रदान करते हैं. इसमें शनि के द्वारा बना राजयोग बहुत ही खास कारक माना जाता है.
मिथुन लग्न- मिथुन लग्न की कुंडली में अगर बुध और शनि नौवें और दसवें स्थान पर आकर विराजमान होते हैं तो इस तरह की कुंडली में व्यक्ति राजा के समान अपना जीवन व्यतीत करता है.
कर्क लग्न- कर्क लग्न की कुंडली में अगर चंद्रमा और गुरु 9वें और 10वे भाव में हों तो इस तरह का योग त्रिकोण राजयोग बनता है. इस तरह की कुंडली में बना राजयोग व्यक्ति को मान-सम्मान और प्रसिद्धि दिलाता है.
सिंह लग्न- जिन जातकों की कुंडली सिंह लग्न की होती है उसमें अगर सूर्य और मंगल 9वें और 10वे भाव में मौजूद हों तो राजयोग कारक योग बनता है.
कन्या लग्न- जब कन्या लग्न की कुंडली में बुध और शुक्र भाग्य और कर्म भाव में एक साथ आते हैं तो व्यक्ति को जीवन में राजयोग का सुख प्राप्त होता है.
तुला लग्न- जिन जातकों की तुला लग्न की कुंडली में शुक्र और बुध ग्रह नौवें और दसवें स्थान पर आकर विराजमान होते हैं तो व्यक्ति को भाग्य का भरपूर साथ मिलता है. यह राजयोग व्यक्ति को सभी तरह की सुख सुविधा और संपन्नता प्रदान करता है.
वृश्चिक लग्न- जब वृश्चिक लग्न की कुंडली में सूर्य और मंगल कुंडली के 9वें भाव और 10वां में आकर एक साथ विराजमान हो जाते हैं तो ऐसी कुंडली राजयोग बनाने वाली कुंडली कहलाती है. इस तरह की कुंडली वाले जातकों का जीवन राजा की तरह होता है.
धनु लग्न- धनु लग्न की कुंडली में सूर्य और गुरु का 9वें और 10वें भाव में आना राजयोग का कारक बनता है. व्यक्ति अच्छा जीवन जीता है उसके पास अपार धन-दौलत और सुख-शांति बनी रहती है.
मकर लग्न- बुध और शनि की युति अगर मकर लग्न की कुंडली में 9वे और 10वें भाव में बने तो यह राजयोग कुंडली कहलाती है.
कुंभ लग्न- जब कुंभ लग्न की कुंडली में शुक्र और शनि नौवें या दसवें स्थान पर दोनों एक साथ आकर बैठ जाते हैं तो राजयोग का निर्माण होता है. जिसमें जातक राजा की तरह जीवन व्यतीत करता है.
मीन लग्न- वहीं जब मीन लग्न की कुंडली में 9वें और 10वें स्थान पर बृहस्पति और मंगल आ जाते हैं तो यह राजयोग कुंडली होती है.
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Which planetary yogas are there in which
political to person gets respect.
After all, who doesn't want respect and high position in life. But does everyone get it? The answer to this question is- no. According to Vedic astrology, if we go to the root of this question, then it is known that the respect and royal life achieved in life is related to the planet Sun. If Sun is auspicious in a person's horoscope, then that person gets a high position in government service. Along with this, he gets other types of benefits.
According to the calculations of Vedic astrology, the ninth and tenth houses in the horoscope are considered very important. There are altogether 12 houses in the horoscope, in which the ninth place is called Bhagya and the tenth place is called Karma. In whose horoscope, there is a combination of good planets at these two places, then the person enjoys all the happiness of life. Karma Bhava of Kundli shows the work of a person, which decides his fate.
By doing good deeds, you get the support of good fortune, due to which you always get success in life. According to astrology, if auspicious planets are present in the ninth and tenth house of the birth chart, then the person's horoscope is considered as Rajyoga horoscope. Raja Yoga means that a person gets all kinds of comforts and facilities like a king.
The people in whose horoscope Raj Yoga is formed, they achieve immense success, wealth, respect and high position in their life. When Raja Yoga is formed in the horoscope, the person becomes a politician, administrative officer, wealthy and makes a good name in the field of art. Raja Yoga is formed when auspicious planets are present in the Lagna Kundli of a native. Let's know how Rajyog is formed in the horoscope, due to which a person's life is spent in comfort and luxury.
Aries Ascendant- If Mars and Jupiter are present in the 9th and 10th house in the horoscope of Aries ascendant, then Raja Yoga is formed here.
Taurus Ascendant- The natives whose horoscope has Taurus Ascendant and Venus and Saturn are placed in the 9th and 10th position in it. This combination of Venus and Saturn gives a person king-like comforts and facilities. In this, Rajyoga formed by Shani is considered to be a very important factor.
Gemini Ascendant- If Mercury and Saturn sit in the ninth and tenth position in the horoscope of Gemini Ascendant, then the person in such a horoscope leads his life like a king.
Cancer Ascendant- If Moon and Jupiter are in the 9th and 10th house in the horoscope of Cancer Ascendant, then this type of yoga becomes Trikona Rajyoga. Rajyoga formed in this type of horoscope gives respect and fame to the person.
Leo Ascendant- If Sun and Mars are present in the 9th and 10th house in the horoscope of Leo Ascendant, then Raja Yoga Karak Yoga is formed.
Virgo Ascendant- When Mercury and Venus come together in the horoscope of Virgo Ascendant in the house of luck and karma, then the person gets the happiness of Raja Yoga in life.
Tula Ascendant- In the horoscope of Tula Ascendant, the planets Venus and Mercury sit in the ninth and tenth place, then the person gets full support of luck. This Raja Yoga provides all kinds of happiness, convenience and prosperity to the person.
Scorpio Ascendant- When Sun and Mars sit together in the 9th house and 10th house in the horoscope of Scorpio Ascendant, then such a horoscope is called a horoscope forming Rajyoga. The people of this type of horoscope live like a king.
Sagittarius Ascendant- Sun and Jupiter in the 9th and 10th house in the horoscope of Sagittarius Ascendant becomes a factor of Raja Yoga. A person lives a good life, he has immense wealth and happiness and peace.
Capricorn Ascendant- If the conjunction of Mercury and Saturn is made in the 9th and 10th house in the horoscope of Capricorn Ascendant, then it is called Raja Yoga Kundli.
Aquarius Ascendant- When Venus and Saturn sit together in the ninth or tenth position in the horoscope of Aquarius Ascendant, Raja Yoga is formed. In which the person lives like a king.
Pisces Ascendant- On the other hand, when Jupiter and Mars come in the 9th and 10th position in the horoscope of Pisces Ascendant, then it is a Rajyog Kundli.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment