Which planetary yoga person smokes leads to ?


कौन से ग्रह योग व्यक्ति को धूम्रपान
की ओर ले जाते हैं ?

वैदिक ज्योतिष में किसी भी ज्योतिषी गणना के लिए कुछ सामान्य मापदंड होते हैं, विषय से संबंधित भाव व सहायक भाव, विषय से संबंधित कारक ग्रह, दशा-महादशा/अंतर्दशा/प्रत्यंतर दशा व गोचर का अध्ययन करना। ड्रग्स की लत के पीछे जन्म कुंडली में बैठे ग्रहों का बड़ा योगदान होता है। राहु ग्रह परंपराओं के खिलाफ जाने के लिए भी प्रेरित करता है। जन्मकुंडली में बैठे राहु-केतु ही ऐसे ग्रह हैं जो व्यक्ति को ड्रग्स की तरफ आकर्षित करते हैं और इनका आदी बनाते हैं ।

राहु का प्रभाव दैत्य के समान होता है। जन्म कुंडली में राहु का बलवान होना नशे की ओर व्यक्ति का रुझान दर्शाता है। जितनी भी बुरी लत हैं, उनका कारक राहु ही है जिनमें मुख्य रूप से नशा, जुआ, चोरी आदि हैं। जन्म कुंडली मे यदि राहु 1,2,7 तथा 12वें भाव में स्थित हो तो व्यक्ति का रुझान नशा की ओर करवाता है। राहु का सबसे अधिक प्रभाव दूसरे भाव में होने से पड़ता है। 

राहु जहां नशे में धुम्रपान व ड्रग्स को दर्शाता है। वहीं चंद्रमा नशे के तरल प्रदार्थ अर्थात शराब को दर्शाता है। साथ ही शुक्र ग्रह के प्रभाव वाले जातक आनन्द के लिये नशे की शुरूआत करते हैं। लग्न में पाप ग्रह हों तो जातक की रुचि नशे की ओर अक्सर होती है।

धूम्रपान करने वाले कर्मचारी गंभीर रोगों ग्रस्त हो सकते हैं, और समय पूर्व मौत का शिकार हो सकते हैं जिससे नियोक्ता कंपनी तथा कारखाने पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है। तंबाकू से मुंह, मुखगुहा एवं जीभ का कैंसर हो सकता है। अनेक प्रकार के पेट रोग भी हो सकते हैं।
आधुनिक और प्राचीनकाल के रोगों को ध्यान में रखते हुए ज्योतिष की दृष्टि से प्रत्येक रोग के लिए संबंधित ग्रह और योगों का वर्णन करें। साथ ही उनके ज्योतिषीय, वास्तु, आध्यात्मिक तथा अन्य उपाय भी बताएं। ज्योतिष की दृष्टि से आधुनिक काल के रोग के लिए संबंधित ग्रह, योग व विभिन्न उपाय: प्राचीन काल में जीवन जीने के भौतिक सुख के साधन कम थे तब रोग व बीमारियां भी कम हुआ करती थीं। जैसे-जैसे मनुष्य ने उन्नति की, भौतिक सुख-सुविधाओं की वस्तुओं में भी वृद्धि हुई, जिससे व्यक्ति आरामदायक जीवन बिताने लगा। इसके परिणामस्वरूप मेहनत कम होने से कई बीमारियों जैसे- मोटापा, मधुमेह, हृदय रोग, नेत्र रोग, कैंसर, अस्थमा आदि ने जन्म लिया। फिल्मी भाषाओं व माॅडलिंग, फैशन एवं बढ़ती भौतिक चीजों के कारण व्यक्ति की मानसिकता उŸोजित होने लगी जिससे कामुकता बढ़ने लगी परिणामस्वरूप यौन-अपराध बढ़ने लगे, जिससे यौन-रोगों में वृद्धि हुई। ये सभी आधुनिक युग के रोग कहलाते हैं अर्थात् प्राचीनकाल में ये रोग नहीं थे। इन रोगों का विचार छठे भाव (रोग) तथा 3 एवं 11 भाव से किया जाता है तथा इसके साथ ही 6 भाव के कारक मंगल, शनि, लग्न-लग्नेश, चंद्र-राशीश तथा इन सभी पर पाप प्रभाव का विचार महत्वपूर्ण है।
जन्‍मकुंडली में राहु का प्रबल प्रभाव नशे के कारण जातक के जीवन को तहस-नहस कर देता है। पहले, दूसरे, सातवें एवं बारहवें स्‍थान पर राहु की उपस्थिति में जातक पूरी तरह से नशे की गिरफ्त में पहुंच जाता है। राहु की उपस्थिति में धूम्रपान का नशा सबसे पहले लगता है। 
धूम्रपान के कारण होने वाले पेट के रोग और भी रोगों का कारण बन सकते हैं। क्या होते हैं पेट के रोगों के कारण और क्या है इनका इलाज?
ज्यादा धूम्रपान और किसी भी तरह की मदिरा का सेवन एसिडिटी बढ़ाता है, इसलिए इनसे परहेज करें।अल्कोहल और धूम्रपान जैसी वास्तु या पेट को तकलीफ देने वाली चीजें प्रयोग ना करें । यदि धम्रपान करने वाला जातक ऐसी सावधानी रखता हैं तो पेप्टिक अल्सर की सम्भावना बढ़ सकती हैं | पेट या छोटी आंत की परत में होने वाले घाव को पेप्टिक अल्सर कहते हैं || पेप्टिक अल्सर का सबसे प्रमुख लक्षण पेट में होने वाला दर्द है जो हल्का, तेज या अत्यधिक तेज हो सकता है। अपच और खाने के बाद पेट में होने वाला दर्द। 
उदर या पेट के रोग को ज्योतिष में देखा जाये तो चतुर्थ, पंचम एवं दशम भाव से देखा जाता है। इन स्थानों के स्वामीग्रह यदि छठे, आठवे या बारहवें अथवा अपने घर से छठे, आठवे, बारहवे स्थान में हो जाये, अथवा क्रूर ग्रहों से आक्रांत हो तो पेट के रोग देते हैं। साथ ही अगर लग्र, तीसरे, पंचम, सप्तम, दशम स्थानों में शनि अथवा राहु हों, तब भी पेट के रोगी हो सकते हैं। अत: यदि चिकत्सकीय ईलाज से लाभ न प्राप्त हो रहा हो तो उक्त ग्रहों की शांति करानी एवं मंत्र जाप करना एवं उक्त ग्रहों की सामग्री दान करना चाहिए।
धूम्रपान से न सिर्फ दिल का दौरा, लकवा और रक्तचाप बढ़ने जैसी समस्याएं हो सकती हैं, बल्कि यह पुरुषों की यौन क्षमता पर भी असर कर सकता है। जो लोग दिन में 20 सिगरेट पीते हैं उनमें मर्दाना ताकत कम होने की संभावना 40 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। धुएं में मौजूद निकोटीन विभिन्न अंगों को सिकोड़ सकता है। ‘टोबैको कंट्रोल’ में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक धूम्रपान करने वाले 16 से 59 वर्ष के पुरुषों में मर्दाना कमजोरी की संभावना दुगनी होती है। धूम्रपान के अलावा, मोटापा, ज्यादा शराब का सेवन और व्याग्रा जैसी दवाओं का दुरुपयोग पुरुषों की यौन सेहत पर असर डाल सकते हैं। इसके साथ ही अनियंत्रित मधुमेह, रक्तचाप जो कि सर्दियों में आम बात है, का भी असर होता है।

जानिए किस ग्रह के कारण पड़ती है तंबाकू और गुटखा खाने की लत

इस दौरान उन्होंने तंबाकू की लत के लिए जिम्मेदार ग्रहों के बारे में तो बताया ही साथ ही उपायों पर भी चर्चा की। जैसा कि आजकल हम लोग देखते हैं कि बहुतायत में लोग गुटखा खाने लगे हैं। वहीं, कुछ लोग सिगरेट स्वयं पी रहे हैं और धुआं दूसरों को पिला रहे हैं।

एक ओर तो लोग स्वास्थ्य के प्रति सजग हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ज्ञान होने के बाद भी गुटखा, शराब का नशा कर रहे हैं। एक वक्त था जब भोजन के बाद मुख शुद्धि का प्रावधान था। लोग भोजन करने के बाद पान खाते थे, वह माउथ फ्रेशनर के रूप में इस्तेमाल होता है। उसमें चूना, कत्था, सौंफ, मुलहठी आदि चीजों का प्रयोग होता है। यह सभी प्राकृतिक उत्पाद हैं। सभी स्वास्थ्य वर्धक हैं और इनको खाने से जो रस उत्पन्न होता है, वह पाचन तंत्र को मजबूत करने वाला होता है। इसमें चूने के कारण कैल्शियम की मात्रा सबसे अधिक होती है।

आज के युग में प्राकृतिक उत्पादों के बजाए मिलावटी और सिंथैटिक चीजों का प्रयोग होने लगा और विडम्बना देखिए कि धीरे-धीरे गुटखा आ गया। कैंसर परोसा जाने लगा। हालत यह हो गई है कि प्राकृतिक छोटी इलायची न लेकर पैक्ड सिल्वर कोटेड इलायची खा रहे हैं। ऐसे में वो कौन सी ग्रहीय स्थिति है, जो गुटखा खाने की लत डाल देती है और एक दिन वह लोग कैंसर के खूनी पंजे में अपना मुख दे देते हैं। परिवार के परिवार तबाह हो जाते हैं।

गुटखा खाने वाले सभी व्यक्ति कोई अज्ञानी नहीं हैं, वह सब जानते हैं कि यह गुटखा बहुत ही घातक है। नशेबाज कभी भी अपनी संतान को नशा नहीं करने देता है क्योंकि उसको पता है कि यह घातक है। गुटखा खाने वाले व्यक्तियों को जब इससे मुक्ति दिलाने की सलाह दी जाती है तो नशा करने वाला ग्रह कुतर्क करने लगता है।
तरह-तरह के अनलॉजिकल पारलौकिक ज्ञान प्रस्फुटित होने लगते हैं। जैसे फलाने जी को मुंह का कैंसर हो गया, वह तो कुछ नहीं खाते थे।

दर्शकों यहां एक बात समझ लीजिए कि रोग पूर्व जन्मों के पापों को फलित होने का एक माध्यम है। इसलिए इस तरह के लॉजिक निराधार है। गुटखा पूरी तरह से केमिकल प्रॉसेस है। कुछ घटिया किस्म के गुटखे हैं, उसमें तो सुपारी भी नकली है। केमिकल, सिंथैटिक चीज है जो कि असुरी प्रवृत्ति का कारक है। यह सीधे राहु के अंडर में आती है। राहु मलिन हैं, विषाक्त हैं, सर्प का फन है। यही राहु जब आपके मुख में आए तो कल्पना कीजिए क्या होगा। सोचिये कि आपके मुख में सर्प का फन आ जाए तो साक्षात् काल ही आ गए।

जब कुंडली में चंद्रमा जो कि मन का कारक है, बहुत सौम्य है। यह राहु के अशुभ प्रभाव में आ जाए तो व्यक्ति लती हो जाता है यानी राहु की विषाक्तता चंद्रमा रूपी मन में इंजेक्ट हो जाती है। राहु और शनि के अशुभ प्रभाव वाला व्यक्ति नशे के प्रभाव में अवश्य आता है। दर्शकों आपको यह मालूम होगा कि यही दोनों ग्रह दीर्घ कालिक रोग भी देते हैं।

दर्शकों एक बात दूसरे तरीके से समझिए कि यदि आप गुटखा खाते हैं और काफी लंबे समय से खा रहे हैं तो यह निश्चित है कि कुंडली में कही न कहीं शनि या राहु का कोई अशुभ प्रभाव है। तभी कहीं न कहीं आपके मुख से राहु का कनेक्शन हो रहा है। यदि आप किसी की सलाह नहीं सुनते हैं और चाह कर भी गुटका नहीं छोड़ पा रहे हैं तो इसका यह मतलब है कि आपका गुरु कमजोर है और वह भी राहु के चंगुल में फंस गया है।

जिनकी कुंडली में गुरु की कृपा दृष्टि होती है, वह सही सलाह तुरंत मान जाते हैं। कोई कुतर्क नहीं करते हैं। अपने जीवन का मोल समझते हैं। यही नहीं जो लोग वेदमंत्र या वेद से जुड़े किसी ज्ञान की सलाह देते हैं, उनका मुख शुद्ध होना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार का मुख में गुटका तंबाकू यानी विषाक्त हो उनकी सलाह भी निष्फल है। इसलिए सर्वप्रथम दैवज्ञों को इस राहु के कारकत्व से स्वयं को मुक्त रखना चाहिए। अगर द्वार ही अशुद्ध होगा तो सलाह शुद्ध कैसे होगी। अब आप इसका उपाय सोच रहें होंगे कि क्या हो। आत्मबल मजबूत करते हुए गुटका त्याग दें और गुरु रूप ज्ञान की सलाह मानें।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Which planetary yoga person smokes
  leads to?

In Vedic astrology, there are some common criteria for any astrological calculation, study of houses and auxiliary houses related to the subject, planets related to the subject, dasha-maha dasha/antardasha/pratyantar dasha and transits.  The planets sitting in the horoscope have a big contribution behind drug addiction.  The planet Rahu also inspires to go against the traditions.  Rahu-Ketu sitting in the horoscope are the only planets that attract a person towards drugs and make him addicted to them.

The effect of Rahu is like that of a demon.  Rahu being strong in the birth chart shows the tendency of a person towards intoxication.  Rahu is the factor of all the bad addictions, mainly intoxication, gambling, theft etc.  If Rahu is situated in the 1st, 2nd, 7th and 12th house in the birth chart, then the person tends towards intoxication.  The maximum effect of Rahu is due to being in the second house.

Rahu where drunk shows smoking and drugs.  On the other hand, the Moon represents the liquid substance of intoxication, that is, alcohol.  At the same time, the people under the influence of Venus start intoxicating for pleasure.  If there are malefic planets in the ascendant, then the interest of the person is often towards intoxication.

Workers who smoke can suffer from serious diseases, and may die prematurely, which puts an additional burden on the employer, company, and factory.  Tobacco can cause cancer of the mouth, oral cavity and tongue.  Many types of stomach diseases can also occur.
Keeping in view the diseases of modern and ancient times, describe the related planets and yogas for each disease from the point of view of astrology.  Also tell their astrological, vastu, spiritual and other remedies.  From the point of view of astrology, related planets, yoga and various remedies for diseases of modern times: In ancient times, there were less means of physical happiness to live life, then diseases and diseases also used to be less.  As man progressed, the items of material comforts also increased, due to which the person started living a comfortable life.  As a result, due to lack of hard work, many diseases such as obesity, diabetes, heart disease, eye disease, cancer, asthma etc. were born.  Due to film languages ​​and modeling, fashion and increasing physical things, the mentality of the person started getting excited, due to which sexuality started increasing, as a result, sexual crimes started increasing, due to which sexual-diseases increased.  All these are called diseases of the modern age, that is, these diseases did not exist in ancient times.  These diseases are considered from the sixth house (disease) and 3rd and 11th house, and along with this, the factors of 6th house, Mars, Saturn, Lagna-Lagna lord, Moon-sign and the effect of sin on all of them are important.
The strong influence of Rahu in the horoscope destroys the life of the native due to intoxication.  In the presence of Rahu in the first, second, seventh and twelfth place, the person gets completely intoxicated.  In the presence of Rahu, the intoxication of smoking is felt first.
Stomach diseases caused by smoking can cause more diseases.  What are the causes of stomach diseases and what is their treatment?
Excessive smoking and consumption of any kind of alcohol increases acidity, so avoid them. Do not use Vastu or things that irritate the stomach like alcohol and smoking.  If a person who smokes takes such precautions, then the chances of peptic ulcer may increase.  Wounds in the lining of the stomach or small intestine are called peptic ulcers.  The most prominent symptom of peptic ulcer is abdominal pain which can be mild, sharp or very sharp.  Indigestion and pain in stomach after eating.
Abdominal or stomach diseases are seen in astrology from the fourth, fifth and tenth house.  If the lord of these places is in the sixth, eighth or twelfth house or in the sixth, eighth or twelfth house from its own house, or is afflicted by malefic planets, then it gives stomach diseases.  Also, if there is Saturn or Rahu in the ascendant, third, fifth, seventh, tenth places, then also there can be stomach patients.  Therefore, if there is no benefit from medical treatment, then the said planets should be pacified and mantras should be chanted and the materials of those planets should be donated.
Smoking can not only cause problems like heart attack, stroke and high blood pressure, but it can also affect the sexual ability of men.  Men who smoke 20 cigarettes a day have a 40 percent increased risk of erectile dysfunction.  The nicotine present in the smoke can shrink various organs.  According to a study published in 'Tobacco Control', men aged 16 to 59 who smoke are twice as likely to develop erectile dysfunction.  Besides smoking, obesity, excessive alcohol consumption and abuse of drugs like Viagra can affect men's sexual health.  Along with this, uncontrolled diabetes, blood pressure which is common in winter also has an effect.

Know which planet causes addiction to tobacco and gutkha

During this, he not only told about the planets responsible for tobacco addiction, but also discussed the remedies.  As we see nowadays, people have started eating Gutkha in abundance.  At the same time, some people are smoking cigarettes themselves and giving smoke to others.

On one hand, people are becoming health conscious, on the other hand, despite having knowledge, they are intoxicated with gutkha and alcohol.  There was a time when there was a provision of cleaning the mouth after meals.  People used to eat paan after meals, it is used as a mouth freshener.  Things like lime, catechu, fennel, licorice etc. are used in it.  These are all natural products.  All are health enhancers and the juice produced by eating them strengthens the digestive system.  It has the highest calcium content due to lime.

In today's era, instead of natural products, adulterated and synthetic things started being used and see the irony that gradually Gutkha came.  Cancer started being served.  The condition has become such that instead of taking natural small cardamom, they are eating packed silver coated cardamom.  In such a situation, what is that planetary condition, which makes one addicted to gutkha and one day those people give their mouth in the bloody claws of cancer.  The families of the family are devastated.

All the people who eat gutkha are not ignorant, they all know that this gutkha is very dangerous.  The drug addict never allows his child to take drugs because he knows that it is fatal.  When people who consume Gutkha are advised to get rid of it, then the intoxicating planet starts making mischief.
Various types of unlogical transcendental knowledge start to emerge.  For example, so-and-so got cancer of the mouth, he did not eat anything.

Viewers, understand one thing here that disease is a medium for the sins of previous births to come to fruition.  Hence such logic is baseless.  Gutkha is a completely chemical process.  There are some poor quality Gutkha, in which even the supari is fake.  Chemical is a synthetic thing which is the factor of demonic tendencies.  It comes directly under Rahu.  Rahu is dirty, poisonous, snake's hood.  Imagine what will happen when this Rahu comes in your mouth.  Think that if a snake's hood comes in your mouth, then the time has come.

When the moon in the horoscope, which is the factor of the mind, is very gentle.  If it comes under the inauspicious influence of Rahu, then the person becomes addicted, that is, the toxicity of Rahu gets injected into the mind in the form of Moon.  A person with inauspicious effects of Rahu and Shani definitely comes under the influence of intoxication.  Viewers, you would know that these two planets also give long term diseases.

Viewers, understand one thing in another way that if you eat Gutkha and have been eating it for a long time, then it is sure that there is some inauspicious effect of Shani or Rahu somewhere in the horoscope.  That's why Rahu's connection is happening with your mouth somewhere.  If you do not listen to anyone's advice and are unable to leave Gutka even if you want to, then it means that your Guru is weak and he is also trapped in the clutches of Rahu.

Those who have the grace of Guru in their horoscope, they immediately accept the right advice.  Don't do any mischief.  He understands the value of his life.  Not only this, those who advise Vedamantra or any knowledge related to Vedas, it is mandatory for their mouth to be pure.  Any type of Gutka tobacco i.e. toxic in the mouth, their advice is also fruitless.  That's why first of all the oracles should keep themselves free from the effect of this Rahu.  If the door itself is impure then how can the advice be pure.  Now you must be wondering what is the solution for this.  While strengthening your self-power, leave Gutka and follow the advice of Guru in the form of knowledge.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance