What's yoni in your horoscope What is yoni and its importance?



आपकी पत्रिका में क्या है आपकी
योनि और क्या है इसका महत्व?

वेदों के अनुसार इस संसार में जीवन धारियों की कुल ८४ लाख योनियां हैं। मनुष्य योनि को इन सभी योनियों में कर्म प्रधान माना गया है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जिस नक्षत्र में हमारा जन्म होता है उस नक्षत्र से संबंधित योनि के अनुसार हमारा स्वभाव, व्यवहार और व्यक्तित्व होता है।

योनि गुण एवं स्वभाव—–

अश्व योनि- स्वेच्छाचारी, साहसी, प्रभावशाली, ओजस्वी, दमदार आवाज इत्यादि

गज योनि- बलवान, शक्तिशाली, उत्साही एवं सम्मानित लोगों से प्रतिष्ठित

गौ योनि- सदा उत्साहित और आशावादी, मेहनती, परिश्रम से पीछे न हटने वाले, बात करने में निपुण, स्त्रियों को विशेष रुप से प्रिय, कम आयु

सर्प योनी -अत्यंत क्रोधी स्वभाव, अनियंत्रित क्रोध, रूखा स्वभाव, दया और ममता की कमी, मन अस्थिर और चंचल, गम्भीरता से नहीं सोच पाना, खाने और व्यंजन के शौकीन

श्वान योनि- बहादुर और साहसी, उत्साही और जोश से परिपूर्ण, मेहनती और परिश्रमी, माता-पिता के सेवक, दूसरों के सहायक, भाई बंधुओं से छोटी-छोटी बात पर लड़ जाने वाले

मार्जार योनि -अत्यंत निडर, बहादुर और हिम्मत वाले, दूसरों के प्रति दुष्ट भाव रखना, समस्त कार्य करने में कुशल, मीठे के शौकिन

मेष योनि- पराक्रमी और महान योद्धा,मेहनती, धन-दौलत से परिपूर्ण ऐश्वर्यशाली, भोगी तथा दूसरों पर उपकार करने वाले

मूषक योनि- काफी बुद्धिमान और चतुर, अपने काम में तत्पर और सजग, काफी सोच विचार कर और समझदारी से आगे बढने वाले, सदैव सचेत एवं आसानी से किसी पर विश्वास नहीं करने वाले, काफि धनी

सिंह योनि- धर्मात्मा, स्वाभिमानी, नेक और सरल आचरण व व्यवहार, इरादों के पक्के, अत्यंत साहस और हिम्मत, कुटुम्ब का ख्याल रखने वाले

महिष योनि -कम बुद्धि वाले, युद्ध में इन्हें सफलता, काम के प्रति बहुत अधिक उत्साही, कई संताने, वात रोगी
व्याघ्र योनि- सभी प्रकार के काम में कुशल, स्वतंत्र रूप से काम करने वाले, अपनी प्रशंसा स्वयं करने वाले

मृग योनि -कोमल हृदय, नम्र और प्रेमपूर्ण व्यवहार, शान्त मन, सत विचार एवं सत्य वाचक, आस्थावान, स्वतंत्र विचारों के, लड़ाई-झगड़े दूर रहने वाले, भाई बंधुओं से प्रेम करने वाले

वानर योनि -चंचल स्वभाव, युद्ध के लिये सदा तत्पर, काफी बहादुर और हिम्मत वाले, कामो उत्तेजक, धन व्यस्नी, संतान से सुखी

नकुल योनि- हर काम में पारंगत एवं कुशलता पूर्वक करने में सक्षम, अत्यंत परोपकारी, विद्या के धनी, माता पिता के भक्त

योनि मिलान क्यों? जानिए एक अनोखी सच्चाई

1 . कुंडली मिलान

वर-वधु की कुंडली का मिलान करते समय ज्योतिषी कई तरह की गलतियां कर जाते हैं। कई बार तो वे उन अहम बिंदुओं को परखना ही भूल जाते हैं जो भविष्य में वर-वधु के शादीशुदा जीवन की नींव बनने वाले हैं। या फिर यदि परखते भी हैं तो उस गहराई से नहीं, जितनी कि आवश्यकता होती है।

2. कुंडली मिलान में योनि मिलान

इन्हीं कभी भी नजरअंदाज ना करने वाली चीजों में से एक है कुंडली का “योनि मिलान”। वर एवं वधु किस योनि से हैं एवं उन दोनों की योनि एक-दूसरे के लिए अनुकूल है या नहीं, इस बात को जान लेना बेहद महत्वपूर्ण है।

3. वैवाहिक जीवन के लिए महत्वपूर्ण

ऐसा कहा जाता है कि सफल वैवाहिक जीवन के लिए स्त्री और पुरुष दोनों के नक्षत्र की योनि समान होनी चाहिए। इससे दोनों के आंतरिक गुण समान होने से आपसी मतभेद होने की संभावना कम रहती है, यानि कि एक सफल वैवाहिक जीवन इसी योनि के कारण बनता है।

4. 28 नक्षत्र

इस संसार में जितने भी जीव हैं वह किसी ना किसी योनि से अवश्य ही संबंध रखते हैं। वैदिक ज्योतिष में भी इन योनियों के महत्व पर बल दिया गया है और इनका संबंध नक्षत्रों से जोड़ा गया है। योनियों के वर्गीकरण में अभिजीत सहित 28 नक्षत्रों को लिया गया है।

5. चौदह योनियां

तो इन 28 नक्षत्रों के हिसाब से ये योनियां चौदह हुईं, क्योंकि दो नक्षत्रों को एक योनि के अन्तर्गत रखा जाता है। तभी तो दो नक्षत्रों को मिलाकर देखा जाता है कि यह किस प्रकार की योनि बना रहे हैं और यह सुखी वैवाहिक जीवन के लिए सही भी है या नहीं।

6. योनियों के प्रकार

चलिए आपको 14 प्रकार की योनियों के बारे में बताती हैं और साथ ही बताएंगे कि इन योनियों के भीतर किस प्रकार के नक्षत्र का जोड़ होता है।

7. पहली सात

यहां पहली सात योनियों के बारे में जानें.... अश्व योनि - अश्विनी, शतभिष; गज योनि - भरणी, रेवती; मेष योनि - पुष्य, कृतिका; सर्प योनि - रोहिणी, मृ्गशिरा; श्वान योनि - मूल, आर्द्रा; मार्जार योनि - आश्लेषा, पुनर्वसु; मूषक योनि - मघा, पूर्वाफाल्गुनी।

8. शेष सात

शेष सात योनियां इस प्रकार हैं...... गौ योनि - उत्तरा फाल्गुनी, उत्तराभाद्रपद; महिष योनि - स्वाती, हस्त; व्याघ्र योनि - विशाखा, चित्रा; मृग योनि - ज्येष्ठा, अनुराधा; वानर योनि - पूर्वाषाढ़ा, श्रवण; नकुल योनि - उत्तराषाढ़ा, अभिजीत; सिंह योनि - पूर्वाभाद्रपद, धनिष्ठा।

9.योनियों का संबंध

चलिए अब आपको बताते हैं कि इन योनियों का संबंध क्या फल प्रदान करता है। कुंडली शास्त्र के अनुसार योनियों का परस्पर संबंध पांच प्रकार से होता है। ये संबंध ही अपने मुताबिक वर-वधु के रिश्ते पर प्रभाव डालते हैं।

10.स्वभाव योनि

पहला है स्वभाव योनि, जिसका अर्थ है वर तथा कन्या की योनि एक है। यदि दोनों की योनि एक ही है तब विवाह को शुभ माना गया है।

11.मित्र योनि

वर-वधु की कुंडली को मिलाकर यदि मित्र योनि बने, तो ऐसा विवाह मधुर बनता है। ऐसे शादीशुदा जोड़े में आपसी समझ की अधिकता एवं प्यार काफी ज्यादा होता है।

12.उदासीन अथवा सम योनि

यदि लड़के तथा लड़की की कुण्डली में दोनों की योनियां परस्पर उदासीन स्वभाव की हैं तब वैवाहिक संबंध औसत ही रहते हैं। ऐसे विवाह में कोई ना कोई छोटी-मोटी परेशानी चलती ही रहती है जो रिश्ते पर सवाल खड़े कर देती है।

13.शत्रु योनि

यदि वर तथा कन्या की परस्पर योनियां मिलाने पर ये शत्रु स्वभाव की बनें, तो ऐसा विवाह नहीं करना चाहिए। यह विवाह कुंडली शास्त्र के अनुसार अशुभ माना जाता है, अंतत: इसे टालने में ही सबकी भलाई है।

14.महाशत्रु योनि

शत्रु योनि से भी बढ़कर महाशत्रु योनि है, यदि वर तथा कन्या कि योनियों में महाशत्रुता हो तो यह बेहद अशुभ विवाह बनता है। ना केवल इससे दाम्पत्य जीवन में वियोग तथा कष्टों का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही वर-वधु से जुड़े दो परिवार भी इस विवाह के अशुभ संकटों में फंसते चले जाते हैं।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

what's in your horoscope 
  What is yoni and its importance?

According to the Vedas, there are a total of 84 lakh species of life-bearers in this world.  The human body has been considered to be the dominant of all these bodies.  According to astrology, according to the constellation in which we are born, our nature, behavior and personality are according to the yoni related to that constellation.

Yoni qualities and nature

Ashwa Yoni - Voluntary, courageous, influential, energetic, strong voice etc.

Gaj Yoni - distinguished from strong, powerful, enthusiastic and respected people

Cow Yoni - Always upbeat and optimistic, hardworking, never backing down from hard work, skillful in talking, specially loved by women, young age

Sarp Yoni - Extremely wrathful nature, uncontrolled anger, rude nature, lack of kindness and affection, unstable and fickle mind, unable to think seriously, fond of food and cuisine

Dog Yoni - Brave and courageous, enthusiastic and full of enthusiasm, hardworking and diligent, servant of parents, helpful to others, fighting with brothers and sisters on small things

Marjar Yoni - Extremely fearless, brave and courageous, having evil feelings towards others, skilled in doing all work, fond of sweets

Mesha Yoni - Mighty and great warrior, hardworking, full of wealth, opulent, enjoyer and do good to others

Mooshak Yoni - Very intelligent and smart, ready and alert in his work, thinking and moving ahead wisely, always alert and not trusting anyone easily, very rich

Lion's vagina - pious, self-respecting, noble and simple behavior and behavior, firm in intentions, utmost courage and courage, taking care of family

Mahish Yoni - less intelligent, success in war, very enthusiastic about work, many children, gout patient
Tiger Yoni - Skilled in all kinds of work, working independently, praising oneself

Mrig Yoni - soft heart, meek and loving behavior, calm mind, true thoughts and truth teller, faithful, free-thinking, staying away from fighting, loving brothers and sisters

Monkey Yoni - Playful nature, always ready for war, very brave and courageous, provocateur, money addict, happy with children

Nakul Yoni - Skilled in every work and able to do it efficiently, extremely charitable, rich in knowledge, devotee of parents

Why Yoni matching?  Know a unique truth

1.  horoscope matching

Astrologers make many mistakes while matching the horoscopes of the bride and groom.  Many times they forget to check those important points which are going to become the foundation of married life of bride and groom in future.  Or even if it is tested, it is not as deep as it is required.

2. Yoni matching in horoscope matching

One of these never-to-be-ignored things is the "yoni matching" of horoscopes.  It is very important to know which yoni the bride and groom belong to and whether their yoni are compatible with each other or not.

3. Important for married life

It is said that for a successful married life, the Yoni of Nakshatra of both man and woman should be same.  Due to the same internal qualities of both, there is less possibility of mutual differences, that is, a successful married life is formed due to this vagina.

4. 28 constellations

All the living beings in this world are definitely related to one or the other species.  In Vedic astrology too, the importance of these yonis has been emphasized and their relation has been linked to constellations.  28 Nakshatras including Abhijeet have been taken into the classification of Yonis.

5. Fourteen Yonis

So according to these 28 nakshatras these yonis became fourteen, because two nakshatras are kept under one yoni.  Only then two constellations are combined to see what kind of vagina they are creating and whether it is right for a happy married life or not.

6. Types of Vaginas

Let us tell you about 14 types of Yonis and also tell you what type of constellations are combined within these Yonis.

7. First Seven

Learn about the first seven yonis here.... Horse Yoni - Ashwini, Shatabhish;  Gaj Yoni - Bharani, Revati;  Aries vagina - Pushya, Kritika;  snake vagina - Rohini, Mrigashira;  dog vagina - original, humid;  Marjar Yoni - Ashlesha, Punarvasu;  Mouse vagina - Magha, Purvaphalguni.

8. The Remaining Seven

The remaining seven vaginas are as follows...... Cow vagina - Uttara Phalguni, Uttarabhadrapada;  mahisha yoni - swati, hand;  Tiger Yoni - Visakha, Chitra;  Mrig Yoni - Jyeshtha, Anuradha;  monkey vagina - Purvashadha, hearing;  Nakul Yoni - Uttarashada, Abhijeet;  Lion vagina - Purvabhadrapada, Dhanishtha.

9. Relationship of Yonis 

Let us now tell you what results the relationship between these vaginas gives.  According to Kundli Shastra, there are five types of relationship between vaginas.  These relationships have their own impact on the relationship between the bride and groom.

10. Nature Vagina

The first is Svabhava Yoni, which means the birth of the bride and groom is one.  If both have the same Yoni, then the marriage is considered auspicious.

11. friend yoni

If the horoscopes of the bride and groom match and become friends, then such a marriage becomes sweet.  There is a lot of mutual understanding and love in such a married couple.

12. indifferent or even

If in the horoscope of the boy and the girl, the vaginas of both are mutually indifferent, then the marital relationship remains average.  In such a marriage, one or the other minor problem keeps on going on which raises questions on the relationship.

13. Enemy yoni

If on mixing the yoni of the bride and groom, they become of enemy nature, then such marriage should not be done.  This marriage is considered inauspicious according to the horoscope, ultimately it is good for everyone to avoid it.

14. Mahashatru Yoni

Even more than the enemy yoni, there is a great enemy, if there is a great enmity between the bride and groom's vagina, then it becomes a very inauspicious marriage.  Not only this can lead to separation and sufferings in married life, as well as two families related to the bride and groom also get trapped in the inauspicious troubles of this marriage.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance