What is Tantra Mantra Yantra?


तंत्र मंत्र यंत्र क्या है ?

 तंत्र क्या है जानिए, तंत्र के बारे में ग़लतफ़हमी , वास्तव में तांत्रिक कौन हो सकते हैं, भारत में तंत्र शक्ति साधना केंद्र, तंत्र के प्रकार, तंत्र शक्ति.

तंत्र एक ऐसा विषय है जहाँ पर ये बताया गया है की कैसे हम वस्तुओ, समय, मंत्र, यन्त्र आदि का प्रयोग करके सफलता के रास्ते खोल सकते हैं. इसके अंतर्गत हर वास्तु के अन्दर की शक्ति को महत्तव दिया जाता है. ये उर्जा से जुड़ा विषय है. तंत्र से जुड़े शोध ये बताते हैं की विश्व में मौजूद हर वास्तु में कोई न कोई शक्ति छिपी है और किसी विशेष क्रियाओ द्वारा उन्हें जागृत किया जा सकता है. अथर्व वेद के अन्दर तंत्र की बहुत जानकारी दी गई है.

तंत्र क्या है जानिए

तंत्र के सम्बन्ध में ग़लतफ़हमी :

लोग तंत्र को साधारणतः एक नकारात्मक प्रकार समझते हैं, भयानक तरीका समझते हैं परन्तु ये सच्चाई नहीं है. लोगो को लगता है की तंत्र का सम्बन्ध सिर्फ भूत प्रेतों से है और तांत्रिक इनका प्रयोग करके मनोकामनाए पूरी करते हैं परन्तु ये तंत्र का सिर्फ एक भाग है. तंत्र अपने आप में एक वृहद् विषय है जिसका जीतना ज्ञान हो उतना कम है. किसी से सुनकर इस विषय पर अपनी राय कायम नहीं करना चाहिए. सच्चाई जानने के लिए थोड़ी म्हणत करके और साधना करके बहुत कुछ जाना जा सकता है. 

तंत्र के द्वारा क्यों जल्दी मनोकामनाए सिद्ध होती है ?

ये प्रश्न बहुत महत्त्वपूर्ण है और सभी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो मैं ये बताना चाहूँगा की इसमे कोई चमत्कार नहीं है, जैसा की ऊपर बताया गया है की तंत्र के अन्दर वस्तु , समय, मंत्र, यन्त्र  को मिला के सही उपयोग करने की जानकारी मिलती है अतः सही प्रयोग करने से परिणाम भी शीघ्र प्राप्त होता है. 

वास्तव में तांत्रिक कौन हो सकते हैं ?

अगर कोई कला कपडा पहन कर , हाथ में खोपड़ी और हड्डी लिए दिखे तो सिफत वेश भूषा से उसे तांत्रिक नहीं समझ लेना चाहिए. 

सही मायने में तांत्रिक वो है जिनको मंत्र का ज्ञान है, वस्तुओ के उपयोग का ज्ञान है, ज्योतिष का ज्ञान है, महूरत का ज्ञान है, यन्त्र का ज्ञान है और जो इन सभी का सही स्तेमाल करना जानते हैं. ये जरुरी नहीं की काला कपडा पहनने वाला ही तंत्र का जानकार हो , ये भी संभव है की एक पेंट शर्ट पहनने वाला भी तंत्र का अच्छा जानकार हो क्यूंकि विद्या किसी वेश भूषा के बंधन में नहीं रहती है. अतः छलावे से बचना चाहिए. 

मंत्र क्या है, जानिए साधना का सबसे उत्तम समय, कैसे करें मंत्र-जप

मंत्र शब्द का अर्थ असीमित है। वैदिक ऋचाओं के प्रत्येक छन्द भी मंत्र कहे जाते हैं। तथा देवी-देवताओं की स्तुतियों व यज्ञ हवन में निश्चित किए गए शब्द समूहों को भी मंत्र कहा जाता है। तंत्र शास्त्र में मंत्र का अर्थ भिन्न है। तंत्र शास्त्रानुसार मंत्र उसे कहते हैं जो शब्द पद या पद समूह जिस देवता या शक्ति को प्रकट करता है वह उस देवता या शक्ति का मंत्र कहा जाता है। 

विद्वानों द्वारा मंत्र की परिभाषाएँ निम्न प्रकार भी की गई हैं। 

 1. धर्म, कर्म और मोक्ष की प्राप्ति हेतु प्रेरणा देने वाली शक्ति को मंत्र कहते हैं। 

 2. देवता के सूक्ष्म शरीर को या इष्टदेव की कृपा को मंत्र कहते हैं। (तंत्रानुसार) 

 3. दिव्य-शक्तियों की कृपा को प्राप्त करने में उपयोगी शब्द शक्ति को मंत्र कहते हैं। 

 4. अदृश्य गुप्त शक्ति को जागृत करके अपने अनुकूल बनाने वाली विधा को मंत्र कहते हैं। (तंत्रानुसार)

 5. इस प्रकार गुप्त शक्ति को विकसित करने वाली विधा को मंत्र कहते हैं। 

मंत्र साधना के समय

 मंत्र साधना के लिए निम्नलिखित विशेष समय, माह, तिथि एवं नक्षत्र का ध्यान रखना चाहिए। 

 1. उत्तम माह - साधना हेतु कार्तिक, अश्विन, वैशाख माघ, मार्गशीर्ष, फाल्गुन एवं श्रावण मास उत्तम होता है। 

 2. उत्तम तिथि - मंत्र जाप हेतु पूर्णिमा़, पंचमी, द्वितीया, सप्तमी, दशमी एवं ‍त्रयोदशी तिथि उत्तम होती है। 

 3. उत्तम पक्ष - शुक्ल पक्ष में शुभ चंद्र व शुभ दिन देखकर मंत्र जाप करना चाहिए। 

 4. शुभ दिन - रविवार, शुक्रवार, बुधवार एवं गुरुवार मंत्र साधना के लिए उत्तम होते हैं।

 5. उत्तम नक्षत्र - पुनर्वसु, हस्त, तीनों उत्तरा, श्रवण रेवती, अनुराधा एवं रोहिणी ‍नक्षत्र मंत्र सिद्धि हेतु उत्तम होते हैं।

मंत्र साधना में साधन आसन एवं माला 

 आसन - मंत्र जाप के समय कुशासन, मृग चर्म, बाघम्बर और ऊन का बना आसन उत्तम होता है।

 माला - रुद्राक्ष, जयन्तीफल, तुलसी, स्फटिक, हाथीदाँत, लाल मूँगा, चंदन एवं कमल की माला से जाप सिद्ध होते हैं। रुद्राक्ष की माला सर्वश्रेष्ठ होती है। 

 अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो वे मंत्र हमारे लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं। जैसे घर में जप करने से एक गुना, गौशाला में सौ गुना, पुण्यमय वन या बगीचे तथा तीर्थ में हजार गुना, पर्वत पर दस हजार गुना, नदी-तट पर लाख गुना, देवालय में करोड़ गुना तथा शिव के निकट अनंत गुना फल प्राप्त होता है। 

 जप तीन प्रकार का होता है- वाचिक, उपांशु और मानसिक। वाचिक जप धीरे-धीरे बोलकर होता है। उपांशु-जप इस प्रकार किया जाता है, जिसे दूसरा न सुन सके। मानसिक जप में जीभ और ओष्ठ नहीं हिलते। तीनों जपों में पहले की अपेक्षा दूसरा और दूसरे की अपेक्षा तीसरा प्रकार श्रेष्ठ है। 

 प्रातःकाल दोनों हाथों को उत्तान कर, सायंकाल नीचे की ओर करके तथा मध्यान्ह में सीधा करके जप करना चाहिए। प्रातःकाल हाथ को नाभि के पास, मध्यान्ह में हृदय के समीप और सायंकाल मुँह के समानांतर में रखें। 

जप की गणना के लिए लाख, कुश, सिंदूर और सूखे गोबर को मिलाकर गोलियां बना लें। जप करते समय दाहिने हाथ को जप माली में डाल लें अथवा कपड़े से ढंक लेना आवश्यक होता है। जप के लिए माला को अनामिका अंगुली पर रखकर अंगूठे से स्पर्श करते हुए मध्यमा अंगुली से फेरना चाहिए। सुमेरु का उल्लंघन न करें। तर्जनी न लगाएँ। सुमेरु के पास से माला को घुमाकर दूसरी बार जपें। 

 जप करते समय हिलना, डोलना, बोलना, क्रोध न करें, मन में कोई गलत विचार या भावना न बनाएँ अन्यथा जप करने का कोई भी फल प्राप्त न होगा।

यंत्रों का क्या होता है अर्थ, जानिए इसका पूजा में महत्व,

पूजा में विशेष फल की प्राप्ति के लिए कई प्रकार के यंत्रों का प्रयोग किया जाता है। जैसे धन प्राप्ति की कामना के लिए कुबेर यंत्र और लक्ष्मी यंत्र की पूजा की जाती है। इसी तरह से मंगल यंत्र की पूजा मंगल ग्रह को शांत करने के लिए की जाती है, लेकिन इनके अलावा भी विशेष मंत्रो, चिन्ह और आकृतियों का प्रयोग करके कई प्रकार के यंत्र बनाए जाते हैं। ये यंत्र बहुत शक्तिशाली माने जाते हैं। इनकी विधिवत् पूजा से शीघ्र लाभ प्राप्त किया जा सकता है। हर व्यक्ति के लिए एक ही यंत्र का प्रयोग नहीं किया जा सकता है। इनका प्रयोग करते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है, अन्यथा लाभ के स्थान पर आपको नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।

जानिए क्या होते हैं यंत्र

यंत्र बनाने के लिए विशेष तरह के अंको, चिन्हों और आकृतियों का प्रयोग किया जाता है, इसलिए यंत्र एक विशेष प्रकार की ज्यामितीय संरचना होते हैं। चिन्ह, रेखाओं और बिंदु के द्वारा बने हुए यंत्र बहुत ही शक्तिशाली होते हैं। जिस तरह के इनका निर्माण अत्यंत कठिन होता है उसी तरह से इनका प्रयोग करना भी कठिन होता है। कुछ यंत्रों का निर्माण अंको के द्वारा किया जाता है। इन यंत्रों का प्रयोग और निर्माण दोनों ही सरल होता है। किसी भी प्रकार के यंत्रों का प्रयोग बहुत ही आवश्यक होने पर सावधानी के साथ करना चाहिए।

किस तरह के कार्य करते हैं यंत्र

यंत्रों का निर्माण अंको, बिंदुओं, शब्दों और मन्त्रों को आकृतियों ढालकर किया जाता है। यंत्रों में आकृतियों को विशेष नक्षत्रों में बनाया जाता है। इसके बाद यंत्र में लिखे गए शब्दों मंत्रो आदि को जाग्रत किया जाता है। इसी तरह के इन यंत्रों का प्रयोग भी नक्षत्रों को ध्यान में रखकर किया जाता है। जिससे ये यंत्र आकाश मंडल और वातावरण की ऊर्जा को साधक तक पहुंचाते हैं।

यंत्रों को प्रयोग करने के फायदे और नुकसान

यंत्र का प्रयोग करने से जिस तरह अतिशीघ्र फल की प्राप्ति होती है उसी तरह से हानि भी बहुत तेजी से होती है। यंत्र के निर्माण और प्रयोग दोनों में ही सावधानी रखने की आवश्यकता होती है। सही तरह से बनाया और सही प्रकार से प्रयोग किया गया यंत्र जहां ग्रहों की ऊर्जा को आपके अनुकूल बनाकर आपको लाभांवित करता है वहीं यंत्र के निर्माण या प्रयोग में यदि गलती हो जाए तो आपको इनके दुष्परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

What is Tantra Mantra Yantra?

Know what is Tantra, misconceptions about Tantra, who can actually be a Tantrik, Tantra Shakti Sadhana Center in India, Types of Tantra, Tantra Shakti.

Tantra is such a subject where it has been told that how we can open the way to success by using things, time, mantra, yantra etc.  Under this importance is given to the power inside every Vastu.  This is a matter related to energy.  Research related to Tantra tells that some or the other power is hidden in every Vastu present in the world and it can be awakened by some special actions.  A lot of information about Tantra has been given in Atharva Veda.

Know what is Tantra

Misconceptions regarding Tantra:

People generally consider Tantra to be a negative type, a terrible way, but this is not the truth.  People think that tantra is only related to ghosts and spirits and tantriks use them to fulfill their wishes, but this is only a part of tantra.  Tantra is a vast subject in itself, the less the knowledge to win it.  One should not establish his opinion on this subject after listening to someone.  To know the truth, a lot can be known by doing a little hard work and meditation.

Why do wishes come true quickly through Tantra?

This question is very important and everyone wants to know the answer to this question, then I would like to tell that there is no miracle in this, as mentioned above that in Tantra it is necessary to mix and use objects, time, mantra and yantra properly.  Information is available, so by using it correctly, the result is also obtained quickly.

Who can actually be a tantrik?

If someone is seen wearing art clothes and carrying a skull and bone in his hand, then he should not be taken as a tantrik just because of his dress.

In true sense Tantrik is the one who has knowledge of Mantra, knowledge of use of objects, knowledge of Astrology, knowledge of Muhurat, knowledge of Yantra and who knows how to use all these properly.  It is not necessary that the person wearing black clothes should be well versed in Tantra, it is also possible that the one wearing pant shirt should also be well aware of Tantra because Vidya does not remain bound by any dress.  Therefore, deception should be avoided.

What is mantra, know the best time for meditation, how to chant mantra

The meaning of the word mantra is unlimited.  Each stanza of Vedic hymns is also called a mantra.  And the groups of words fixed in the praises of the Gods and Goddesses and Yagya Havan are also called mantras.  The meaning of mantra is different in Tantra Shastra.  According to Tantra Shastra, mantra is called the deity or power which the word post or post group reveals, it is called the mantra of that deity or power.

The definitions of mantra have also been given by the scholars as follows.

1. The power which gives inspiration for the attainment of Dharma, Karma and Moksha is called Mantra.

2. The subtle body of the deity or the grace of the presiding deity is called a mantra.  (system wise)

3. The word power useful in receiving the grace of divine powers is called mantra.

4. The way of awakening the invisible secret power and making it favorable is called mantra.  (system wise)

5. In this way, the way of developing secret power is called mantra.

at the time of chanting

The following special time, month, date and constellation should be kept in mind for chanting mantra.

1. Best months - Kartik, Ashwin, Vaishakh Magh, Marshish, Falgun and Shravan months are best for meditation.

2. Best date - Purnima, Panchami, Dwitiya, Saptami, Dashami and Trayodashi dates are best for chanting mantras.

3. Uttam Paksha - Mantra should be chanted after seeing auspicious moon and auspicious day in Shukla Paksha.

4. Auspicious days - Sunday, Friday, Wednesday and Thursday are best for chanting mantras.

5. Uttam Nakshatra - Punarvasu, Hasta, all three Uttara, Shravan Revati, Anuradha and Rohini Nakshatra are best for Mantra Siddhi.

Instrument seat and garland in mantra practice

Aasan - At the time of mantra chanting, the aasan made of kushasan, deer skin, baghambar and wool is best.

Garland - Rudraksh, Jayantifal, Tulsi, rhinestone, ivory, red coral, sandalwood and lotus garland make chanting perfect.  Rudraksh's garland is the best.

If some things are taken care of, then those mantras can prove to be very beneficial for us.  For example, chanting at home yields one-fold, a hundred-fold in a cowshed, a thousand-fold in a virtuous forest or garden and a pilgrimage, ten thousand-fold on a mountain, a million-fold on a river-bank, a million-fold in a temple, and an infinite number of times near Shiva.  Is.

Chanting is of three types – reader, upanshu and mental.  Vocal chanting is done by speaking slowly.  Upanshu-chanting is done in such a way that others cannot hear it.  Tongue and lips do not move in mental chanting.  In all the three chants, the second type is better than the first and the third type is better than the second.

Chanting should be done by raising both the hands in the morning, downwards in the evening and straightening them in the afternoon.  Keep the hand near the navel in the morning, near the heart in the afternoon and parallel to the mouth in the evening.

To calculate the chant, make pills by mixing lac, kush, vermilion and dry cow dung.  While chanting, it is necessary to put the right hand in the chanter or cover it with a cloth.  For chanting, the rosary should be placed on the ring finger and touched with the thumb and rotated with the middle finger.  Do not violate Sumeru.  Do not put index finger.  Chant the rosary for the second time by rotating it near Sumeru.

While chanting, do not move, shake, speak, get angry, do not create any wrong thoughts or feelings in your mind, otherwise chanting will not yield any result.

What is the meaning of Yantras, know its importance in worship,

Many types of instruments are used in worship to get special results.  For example, Kuber Yantra and Lakshmi Yantra are worshiped for the wish of getting wealth.  Similarly Mangal Yantra is worshiped to pacify the planet Mars, but apart from these many types of Yantras are made using special mantras, symbols and figures.  These instruments are considered very powerful.  By worshiping them properly, quick benefits can be obtained.  The same instrument cannot be used for every person.  Special care needs to be taken while using them, otherwise you may have to face loss instead of profit.

Know what are instruments

Special numbers, symbols and shapes are used to make instruments, so instruments are a special type of geometric structure.  Yantras made by symbols, lines and dots are very powerful.  The way they are very difficult to manufacture, in the same way it is also difficult to use them.  Some instruments are made by numbers.  Both the use and construction of these instruments are simple.  Any type of instruments should be used with caution when it is very necessary.

what kind of work do machines do

Yantras are made by molding numbers, points, words and mantras into shapes.  The shapes in the instruments are made in special constellations.  After this, the words, mantras etc. written in the yantra are awakened.  Similar instruments are also used keeping in mind the constellations.  Due to which these instruments transmit the energy of the sky and the atmosphere to the seeker.

Advantages and disadvantages of using instruments

By using the Yantra, the way the fruit is obtained very quickly, in the same way the loss also happens very fast.  There is a need to be careful both in the construction and use of the instrument.  Where a properly made and properly used yantra benefits you by making the energy of the planets favorable to you, on the other hand, if there is a mistake in the construction or use of the yantra, then you may have to face its side effects.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance