What is the significance of seven rounds in marriage ?
विवाह में सात फेरों का क्या महत्व है?
हिन्दू धर्म के एक बहुत ही पुराना धर्म है जिसमेन 16 संस्कारों में से विवाह संस्कार एक महत्वपूर्ण संस्कार हैं. हिन्दू विवाह सात फेरे लेने पर ही सम्पूर्ण माना जाता हैं. इन सात फेरों में बहुत सारी जिम्मेदारी होती हैं जिसको पति और पत्नी को निभाना होता है , इसमें वर-वधु एक दुसरे से करते हैं और जीवन भर साथ निभाने का वचन देते हैं. ये फेरे ही हिन्दू विवाह का आधार स्तम्भ होते हैं. अग्नि के आगे लिए गए ये फेरे ध्रुव तारा को साक्षी मान कर पुरे किये जाते हैं. जिससे दो तन, मन और आत्मा एक पवित्र बंधन में बन जाते हैं.
विशेष महत्व हैं 7 अंक का भारतीय संस्कृति में. 7 की संख्या मानव जीवन के लिए बहुत विशिष्ट मानी गई है. संगीत के 7 सुर, इंद्रधनुष के 7 रंग, 7 ग्रह, 7 तल, 7 समुद्र, 7 ऋषि, सप्त लोक, 7 चक्र, सूर्य के 7 घोड़े, सप्त रश्मि, सप्त धातु, सप्त पुरी, 7 तारे, सप्त द्वीप, 7 दिन, मंदिर या मूर्ति की 7 परिक्रमा, आदि का उल्लेख किया जाता रहा है.
सप्तपदी में 1) भोजन व्यवस्था के लिए, 2) शक्ति संचय, आहार तथा संयम के लिए, 3) धन की प्रबंध व्यवस्था हेतु, 4) आत्मिक सुख के लिए, 5) पशुधन संपदा हेतु, 6) सभी ऋतुओं में उचित रहन-सहन के लिए तथा अंतिम 7) पग में कन्या अपने पति का अनुगमन करते हुए सदैव साथ चलने का वचन लेती है तथा सहर्ष जीवनपर्यंत पति के प्रत्येक कार्य में सहयोग देने की प्रतिज्ञा करती है.
हिन्दू धर्म में एक ये भी मान्यता है कि यदि वर-वधु एक दुसरे के साथ खुश और ईमानदार है तो दोनों यही साथी उनके अगले 7 जनम में भी चाहेंगे.
शादी में क्यों जरूरी हैं 7 फेरे, 7 वचनों में पति-पत्नी क्या करते हैं वादे?
हिंदू धर्म में विवाह से जुड़े कई रीति-रिवाजों को आज की युवा पीढ़ी नजरअंदाज करती है. लेकिन धर्म में इन रिवाजों का बड़ा महत्व बताया गया है. शादी में लिए जाने वाले सात फेरे भी इसी का एक हिस्सा हैं. शादी के सात फेरों में पति-पत्नी से जिंदगी से जुड़े कुछ खास वचन लिए जाते हैं.
पहला वचन:
तीर्थव्रतोद्यापन यज्ञकर्म मया सहैव प्रियवयं कुर्या:।
वामांगमायामि तदा त्वदीयं ब्रवीति वाक्यं प्रथमं कुमारी॥
अर्थ-
पहले फेरे में लड़की कहती है कि यदि आप कभी तीर्थ यात्रा को जाओ तो मुझे भी अपने साथ लेकर जाना. कोई व्रत-उपवास अथवा अन्य धर्म कार्य आप करें तो आज की ही तरह मुझे अपनी बाईं ओर हमेशा जगह देना. यदि आप ये स्वीकार करते हैं तो मैं आपके वामांग यानी बाईं ओर आना स्वीकार करती हूं.
दूसरा वचन:
पुज्यौ यथा स्वौ पितरौ ममापि तथेशभक्तो निजकर्म कुर्या:।
वामांगमायामि तदा त्वदीयं ब्रवीति कन्या वचनं द्वितीयम॥
अर्थ-
कन्या वर से दूसरा वचन मांगती है कि जिस प्रकार आप अपने माता-पिता का सम्मान करते हैं, उसी प्रकार मेरे माता-पिता का भी सम्मान करें तथा कुटुम्ब की मर्यादा के अनुसार धर्मानुष्ठान करते हुए ईश्वर भक्त बने रहें तो मैं आपके वामांग (बाएं ओर) में आना स्वीकार करती हूं.
तीसरा वचन:
जीवनम अवस्थात्रये मम पालनां कुर्यात।
वामांगंयामि तदा त्वदीयं ब्रवीति कन्या वचनं तृतीयं॥
अर्थ-
तीसरे वचन में कन्या कहती है कि आप मुझे ये वचन दें कि आप जीवन की तीनों अवस्थाओं (युवावस्था, प्रौढावस्था, वृद्धावस्था) में मेरा पालन करते रहेंगे, तो ही मैं आपके वामांग में आने को तैयार हूं.
चौथा वचन:
कुटुम्बसंपालनसर्वकार्य कर्तु प्रतिज्ञां यदि कातं कुर्या:।
वामांगमायामि तदा त्वदीयं ब्रवीति कन्या वचनं चतुर्थं॥
अर्थ-
कन्या चौथा वचन ये मांगती है कि अब तक आप घर-परिवार की चिंता से पूरी तरह मुक्त थे. अब जबकि आप विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं तो भविष्य में परिवार की सभी जरूरतों को पूरा करने का दायित्व आपके कंधों पर है. यदि आप इस भार को वहन करने की प्रतीज्ञा करें तो ही मैं आपके वामांग में आ सकती हूं.
पांचवां वचन:
स्वसद्यकार्ये व्यवहारकर्मण्ये व्यये मामापि मन्त्रयेथा।
वामांगमायामि तदा त्वदीयं ब्रूते वच: पंचमत्र कन्या॥
अर्थ-
इस वचन में कन्या जो कहती है वो आज के समय में बहुत जरूरी है. वो कहती है कि अपने घर के कार्यों में, विवाहादि, लेन-देन अथवा अन्य किसी हेतु खर्च करते समय यदि आप मेरी भी सलाह लेंगे तो मैं आपके वामांग में आना स्वीकार करती हूं.
छठवां वचन:
न मेपमानमं सविधे सखीनां द्यूतं न वा दुर्व्यसनं भंजश्चेत।
वामांगमायामि तदा त्वदीयं ब्रवीति कन्या वचनं च षष्ठम!!
अपनी छठे वचन में कन्या वर से कहती है कि अगर मैं अपनी सखियों अथवा अन्य स्त्रियों के बीच बैठी हूं, तो आप वहां सबके सामने किसी भी कारण से मेरा अपमान नहीं करेंगे.साथ ही अगर आप जुआ और अन्य किसी भी प्रकार के बुरे कर्मों से अपने आपको दूर रखेंगे तो ही मैं आपके वामांग में आना स्वीकार करूंगी.
सातवां वचन:
परस्त्रियं मातृसमां समीक्ष्य स्नेहं सदा चेन्मयि कान्त कुर्या।
वामांगमायामि तदा त्वदीयं ब्रूते वच: सप्तममत्र कन्या॥
अर्थ-
अंतिम वचन के रूप में कन्या ये वर मांगती है कि आप पराई स्त्रियों को माता के समान समझेंगें और पति-पत्नी के आपसी प्रेम के मध्य अन्य किसी को भागीदार न बनाएंगें. यदि आप यह वचन मुझे दें तो ही मैं आपके वामांग में आना स्वीकार करती हूं.
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
What is the significance of seven rounds in marriage?
Hinduism is a very old religion, in which out of 16 rituals, marriage ceremony is an important ritual. A Hindu marriage is considered complete only after taking seven rounds. There are many responsibilities in these seven rounds, which have to be performed by husband and wife, in this the bride and groom do it with each other and promise to be together for the rest of their life. These rounds are the pillars of Hindu marriage. These rounds taken in front of the fire are completed considering the pole star as a witness. Due to which two body, mind and soul become in a holy bond.
The number 7 has special significance in Indian culture. The number 7 has been considered very special for human life. 7 notes of music, 7 colors of the rainbow, 7 planets, 7 planes, 7 seas, 7 sages, seven worlds, 7 chakras, 7 horses of the sun, seven rays, seven metals, seven puris, 7 stars, seven islands, 7 days , 7 parikramas of the temple or idol, etc. have been mentioned.
In Saptapadi 1) for food arrangement, 2) for power accumulation, diet and restraint, 3) for money management, 4) for spiritual happiness, 5) for livestock wealth, 6) proper living in all seasons For and last 7) In the step, the girl takes a promise to always follow her husband and will happily cooperate in every work of her husband till the end of her life.
There is also a belief in Hindu religion that if the bride and groom are happy and honest with each other, then both will want the same partner in their next 7 births as well.
Why are 7 rounds necessary in marriage, what promises do husband and wife make in 7 words?
Today's young generation ignores many customs related to marriage in Hinduism. But the great importance of these rituals has been told in religion. The seven rounds taken in marriage are also a part of this. In the seven rounds of marriage, some special promises related to life are taken from husband and wife.
First verse:
Tirthavartodyapan Yagyakarma Maya Sahaiv Priyavayam Kurya.
Vamangamayami Tada Twadiyam Braviti Vakya Pratham Kumari ॥
Meaning-
In the first round, the girl says that if you ever go on pilgrimage, then take me along with you. If you do any fast-fasting or any other religious work, then like today, always give me a place on your left side. If you accept this, then I accept your wish to come to the left.
Second verse:
Worship Yatha Swau Pitrau Mamapi Tatheshbhakto Nijkarma Kurya:.
Vamangamayami Tada Tvadiyan Braviti Kanya Vachanam II.
Meaning-
The bride asks for another promise from the groom that the way you respect your parents, respect my parents in the same way and remain a devotee of God while performing religious rituals according to the dignity of the family, then I will be your Vamang (left side). ) I accept to come.
Third verse:
Jeevanam avastharaye mam palanan kuryat.
Vamanganyami Tada Twadiyan Braviti Kanya Vachan Tritiyam ॥
Meaning-
In the third verse, the girl says that you promise me that you will continue to follow me in all the three stages of life (youth, adulthood, old age), only then I am ready to come in your favor.
Fourth verse:
कुतुम्बस्पालण सर्वकार्य कर्तु प्रतिगं यदि कटं कुर्यः.
Vamangamayami Tada Tvadiyan Braviti Kanya Vachanam Chaturth ॥
Meaning-
Virgo asks for the fourth promise that till now you were completely free from the worries of family and home. Now that you are going to tie the knot, the responsibility of meeting all the needs of the family in future is on your shoulders. If you promise to bear this burden, then only I can come in your favor.
Fifth verse:
स्वसद्यकार्ये विभावकर्मण्ये व्याये मामापि मंत्रयेथा।
Vamangamayami Tada Twadiyan Brute Vach: Panchmatra Kanya ॥
Meaning-
What the girl says in this promise is very important in today's time. She says that if you take my advice while spending money for your household work, marriage, transactions or for any other purpose, then I will accept your help.
Sixth verse:
Na mepmanam savidhe sakhina dyutam na wa durvyasanam bhanjschet.
Vamangamayami Tada Tvadiyan Braviti Kanya Vachan Ch Shastham!!
In her sixth promise, the girl tells the groom that if I am sitting among my friends or other women, then you will not insult me there in front of everyone for any reason. I will accept coming to your request only if you keep yourself away.
Seventh verse:
Parastriyan matrisamam samikshya sneham sada chenmayi kant kurya.
Vamangamayami Tada Twadiyan Brute Vach: Saptamatra Kanya ॥
Meaning-
As a last promise, the girl asks for a boon that you will consider other women as your mother and will not make anyone else a partner in the mutual love between husband and wife. If you give this promise to me, then only I will accept to come in your favor.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment