What is the importance of beard and mustache in astrology ?


ज्योतिष में दाढ़ी मूछ का क्या महत्व है ?

पुरुषों के गाल, हनु, ठोढ़ी एवं होंठों के ऊपर-नीचे केश होते हैं जिन्हें दाढ़ी-मूंछ कहते हैं। यद्यपि आजकल ये फैशन के अनुसार रखी जाती हैं, परंतु इससे व्यक्ति के आंतरिक गुणों को ज्ञात किया जा सकता है। यहां दाढ़ी-मूंछ रखने के प्रकार तथा संबंधित गुणों के बारे में बताया जा रहा है।

आजकल दाढ़ी रखने का फैशन चलन में है और हर पुरुष स्मार्ट दिखने के चक्कर में दाढ़ी बढ़ा लेते हैं। लेकिन जो पुरुष दाढ़ी रखना अपनी प्राथमिकता बना चुके हैं चाहे वे विवाहित हो या अविवाहित उन्हें ये बात जानना बहुत जरुरी है की दाढ़ी रखना केवल तब तक सही है जब तक आप अविवाहित हो, विवाहित पुरुषों के लिए दाढ़ी करना काफी अशुभ माना जाता है क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विवाहित पुरुष अगर दाढ़ी रखते हैं तो वे स्वयं ही अपने दांपत्य जीवन में खलल पैदा करते हैं, यानी अपने दांपत्य जीवन को वे खुद ही खराब करते हैं।

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह को स्त्री कामुकता, काम वासना और भोग-विलास के लिए उत्तरदायी माना गया है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार व्यक्ति के शरीर के बालों का प्रतिनिधित्व शुक्र ग्रह करता है। कुंडली में यदि शुक्र ग्रह की स्थिति खराब होती है तो व्यक्ति को दांपत्य में होने वाली समस्याओं के साथ-साथ धन संबंधी समस्याएं भी उठानी पड़ती है। क्योंकि कालपुरुष सिद्धांत के अनुसार शुक्र ग्रह का व्यक्ति के दांपत्य जीवन के लिए उत्तरदायी सप्तम भाव और दूसरे भाव यानि धन भाव का प्रतिनिधित्व करता है।
दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए बहुत जरूरी है कि व्यक्ति अपने शरीर के अनचाहे बालों को समय-समय पर हटाता रहे। इससे दांपत्य जीवन भी सुखमय रहेगा और जीवनसाथी का आपके प्रति लगाव भी कम नहीं होगा।

कुंडली का भाव

कुंडली का सातवां भाव जीवनसाथी की सेहत, दांपत्य सुख और बिजनेस संबंध आपसी सांझेदारी को दर्शाता है, इसके अलावा स्त्री-पुरुष के जननांगों के विषय में भी बताता है।

व्यक्ति का आकर्षण व प्रभाव

शुक्र ग्रह से व्यक्ति का आकर्षण, मुख-मंडल का तेज आदि डील होता है, स्त्रियों का सौंदर्य और पुरुषों की भद्रता भी शुक्र ग्रह के प्रभाव से ही संभव है।

शुक्र ग्रह को नीचा करते हैं दाढ़ी के बाल

रावण संहिता और लाल किताब के अनुसार शरीर पर अनचाहे बालों का बढ़ना शुक्र ग्रह को नीचा करता है। इसी में शामिल है पुरुषों के चेहरे पर बढ़ने वाले दाढ़ी के बाल।

वैवाहिक जीवन के लिए है हानिकारक

ज्योतिषविदों के अनुसार चेहरे पर दाढ़ी का बढ़ना शुक्र ग्रह को कमजोर करता है, जो वैवाहिक जीवन के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है। शुक्र ग्रह का कमजोर होना या तो व्यक्ति को कामवासना से विरक्त कर देता है या फिर अत्यंत कामुक बना देता है। ऐसे ही जननांगों पर अनचाहे बालों का उगना शुक्र ग्रह को कमजोर करता है।

दाढ़ी-मूंछ से जानिए पुरुष मन के भाव

1. लंबी दाढ़ी- इसमें गाल, हनु, ठोड़ी पर पूर्णत: केश होते हैं। यह लंबी, घनी तथा नीचे की ओर नुकीली होती है। ऐसे व्यक्तियों में दृढ़ विश्वास, सहनशील, गंभीरता, संयम, अध्ययन, मनन, चिंतन व सात्विक गुण होते हैं। यदि यह दाढ़ी अस्त-व्यस्त, बिखरी हुई हो तो व्यक्ति कट्टरपंथी, रूढ़ी, अंधविश्वासी होते हैं अथवा दार्शनिक या विचारक भी हो सकते हैं।

 2. समभाजित दाढ़ी- उपरोक्त लंबी दाढ़ी यद नीचे की ओर दो समान भागों में विभाजित रहती है तो ऐसे व्यक्ति के मन एवं मस्तिष्क के विचारों के मध्य द्वंद्व चलता रहता है। वे कभी शांत तथा गंभीर तो कभी चंचल तथा अस्थिर होते हैं।

 3. असमान दाढ़ी- यदि दाढ़ी असमान रूप से उगी हो अर्थात गाल एवं ठोढ़ी पर केश हों, हनु पर नहीं अथवा हनु व ठोड़ी पर केश हो, गाल पर नहीं तो वह असमान दाढ़ी कहलाती है। ऐसे व्यक्ति चंचल, उच्छृंखल, अविश्वस्त, धूर्त और कूटनीतिज्ञ होते हैं। इनका स्वभाव सबसे अलग होता है।

 4. छोटी दाढ़ी- यदि दाढ़ी केवल ठोढ़ी पर ही प्राकृतिक रूप से उगी हो तो वह छोटी दाढ़ी कहलाती है। देखने में यह बकरे की दाढ़ी की जैसी लगती है। ऐसे व्यक्ति गुप्त विधाओं के प्रति एक अद्भुत झुकाव रखते हैं। ये जादू-टोना, तंत्र, भूत-प्रेत आदि रहस्यात्मक शास्त्रों के ज्ञाता हो सकते हैं।

 5. आधुनिक दाढ़ी- इस प्रकार की दाढ़ी में फ्रेंच, रूसी आदि शैलियां आती हैं। ऐसे व्यक्ति नेता, चित्रकार, कवि, पत्रकार या अभिनेता हो सकते हैं।

 मूंछें भी व्यक्ति के स्वभाव का प्रतिबिंब होती हैं।

 1. राजसी मूंछें- नोकदार, लंबी, ऊपर की ओर उठी हुई मूंछें राजसी कहलाती हैं। उसे दरबारी मूंछ भी कहते हैं। ऐसे व्यक्ति साहसी, वीर तथा निडर होते हैं। वे क्रोध में आक्रामक होने में भी देर नहीं करते। 

 2. झुकी हुईं मूंछें- ये दोनों किनारों से नीचे की ओर झुकी हुई रहती हैं। ऐसे व्यक्तियों में विवेक, अवसरवादिता, सहनशीलता के साथ भीरूता भी रहती है। 

 3. राजपूती मूंछें- प्राय: इसे तलवार कट मूंछें भी कहते हैं। ऐसे व्यक्ति बाह्य दिखावा, परंतु भीतरी खोखलेपन वाले और अपनी संस्कृति से मोह रखने वाले होते हैं। 

 4. तितली मूंछें- नाक के ठीक नीचे व ऊपरी होंठ के मध्य में केशों का गुच्छा होता है, जो दूर से तितली जैसा लगता ह। ऐसे व्यक्ति में बुद्धि वाक् चातुर्य, सूझ-बूझ व समृद्धि होती है। इसके साथ ही भीरूता और चापलूसी के गुण भी होते हैं। 

 
5. कटी मूंछें- इसमें मूंछों के केश करीने से कटे रहते हैं। ये आदर्श, सिद्धांत, त्याग व साहित्य प्रेम को दर्शाते हैं। जो व्यक्ति दाढ़ी-मूंछ नहीं रखते तथा नियमित रूप से शेव करते हैं, वे समय के पाबंद, मुंहफट व दिखावा पसंद होते हैं। दाढ़ी रखने वालों में क्लीन शेव वालों की अपेक्षा सहनशीलता भी अधिक होती है। 

भविष्‍यपुराण में बताई गई हैं मूंछों के बारे में ये बात

दाढ़ी मूंछों को पुरुषों की मर्दानगी और उनकी शान से जोड़कर देखा जाता है। हालांकि आजकल दाढ़ी मूंछ फैशन का हिस्‍सा अधिक बन गई हैं। वैसे तो लोग अपने चेहरे और अपनी पसंद के अनुसार रखते हैं। मगर क्‍या आप जानते हैं कोई पुरुष कैसी दाढ़ी और मूंछ रखना पसंद करता है यह देखकर उसके जीवन और उसके व्‍यक्तित्‍व से जुड़े कई गहरे राज जाने जा सकते हैं। भविष्‍यपुराण में भी व्‍यक्ति की दाढ़ी मूंछों से उसका स्‍वभाव जानने की बात कही गई है। आइए जानते हैं 

शुक्र का संबंध बालों से

ज्‍योतिष के अनुसार, मनुष्‍य के शरीर पर बालों का संबंध शुक्र ग्रह से होता है जो कि शारीरिक संबंध, यौन सुख और वैवाहिक जीवन का प्रतिनिधित्‍व करता है। अगर बालों को सही आकार में सुंदरता के साथ रखा जाए तो शुक्र शुभ होकर वैवाहिक संबंधों को सुखदायी बनाते हैं। वहीं बालों का खराब स्थिति में होना शुक्र के अशुभ फल की ओर इशारा करता है। इसलिए आप जैसी भी मूंछ रखना पसंद करें, लेकिन इनको सही आकार में और सही से मेंटेन रखना बेहद जरूरी होता है।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

What is the importance of beard and mustache in astrology?

Men have hair above and below the cheeks, chin and lips, which are called beard and moustache.  Although nowadays these are kept according to fashion, but from this the inner qualities of the person can be known.  Here the types of keeping beard and mustache are being explained and the related qualities.

Nowadays the fashion of keeping beard is in trend and every man grows beard in order to look smart.  But men who have made it their priority to keep beard, whether they are married or unmarried, it is very important to know that keeping beard is right only until you are unmarried, for married men, shaving is considered very inauspicious because astrology  According to the scriptures, if married men keep beard, then they themselves create disturbance in their married life, that is, they themselves spoil their married life.

According to astrology, the planet Venus has been considered responsible for female sexuality, lust and indulgence.  According to astrology, the hair of a person's body is represented by the planet Venus.  If the position of the planet Venus is bad in the horoscope, then the person has to face the problems related to marriage as well as financial problems.  Because according to the theory of Kaalpurush, the planet Venus represents the seventh house responsible for the married life of a person and the second house i.e. wealth.
To make married life happy, it is very important that a person removes unwanted hair from his body from time to time.  With this, the married life will also be happy and the attachment of the spouse towards you will not decrease.

Horoscope Quote

The seventh house of the horoscope shows the health of the life partner, conjugal happiness and mutual partnership in business relations, apart from this it also tells about the genitals of men and women.

person's attraction and influence

The attraction of a person, the brightness of the face, etc. are dealt with by the planet Venus, the beauty of women and the decency of men are also possible only due to the influence of Venus.

Beard hair lowers the planet Venus

According to Ravana Samhita and Lal Kitab, the growth of unwanted hair on the body degrades the planet Venus.  This includes the beard hair that grows on the face of men.

is harmful for married life

According to astrologers, the growth of beard on the face weakens the planet Venus, which can prove harmful for married life.  The weakness of the planet Venus either makes a person disinterested in sex or makes him extremely sensual.  Similarly, the growth of unwanted hair on the genitals weakens the planet Venus.

Know the feelings of the male mind from the beard and moustache.

1. Long beard- In this, there is complete hair on the cheeks, elbows and chin.  It is long, dense and pointed downwards.  Such persons have strong faith, tolerance, seriousness, self-control, study, meditation, contemplation and virtuous qualities.  If this beard is disheveled, scattered, then the person is fanatic, conservative, superstitious or can be a philosopher or thinker.

2. Divided Beard- If the above long beard is divided into two equal parts downwards, then the conflict between the thoughts of such a person's mind and brain continues.  They are sometimes calm and serious and sometimes fickle and unstable.

3. Uneven beard- If the beard is grown unevenly, that is, there is hair on the cheeks and chin, but not on the elbows, or hair on the elbows and chin, but not on the cheeks, then it is called uneven beard.  Such persons are fickle, disorderly, distrustful, sly and diplomatic.  Their nature is different from everyone.

4. Short Beard- If the beard grows naturally only on the chin, then it is called a short beard.  It looks like goat's beard in appearance.  Such persons have a wonderful inclination towards occult methods.  He can be a knower of mystical scriptures like witchcraft, tantra, ghosts etc.

5. Modern Beard - French, Russian etc. styles come in this type of beard.  Such persons can be leaders, painters, poets, journalists or actors.

Mustache is also a reflection of a person's nature.

1. Majestic moustache- Notched, long, upward raised mustache is called royal.  It is also called court moustache.  Such persons are courageous, brave and fearless.  They don't even take long to be aggressive in anger.

2. Tilted moustache- It is tilted downwards from both the sides.  Discretion, opportunism, tolerance are also present in such persons along with cowardice.

3. Rajputi moustache- Often it is also called sword cut moustache.  Such people have external show off, but have inner hollowness and are fascinated by their culture.

4. Butterfly moustache- There is a bunch of hair just below the nose and in the middle of the upper lip, which looks like a butterfly from a distance.  Such a person has intelligence, speech, tact, understanding and prosperity.  Along with this, there are qualities of cowardice and flattery.

5. Cut moustache- In this, the hairs of the moustache, are neatly cut.  These reflect ideals, principles, sacrifice and literature love.  People who do not keep beard and shave regularly, they are punctual, outspoken and like to show off.  Beard keepers also have more tolerance than clean shavers.

This thing about mustache has been told in Bhavishyapuran

Beard and mustache are associated with the masculinity of men and their pride.  Although nowadays beard and mustache have become more a part of fashion.  By the way, people keep according to their face and their choice.  But do you know that seeing what kind of beard and mustache a man likes to keep, many deep secrets related to his life and his personality can be known.  Even in Bhavishyapuran, it has been said to know the nature of a person by his beard and moustache.  let's know

venus related to hair

According to astrology, the hair on the human body is related to the planet Venus which represents physical relationship, sexual pleasure and married life.  If the hair is kept in the right shape with beauty, then Venus becomes auspicious and makes marital relations pleasant.  On the other hand, hair in poor condition indicates the inauspicious results of Venus.  Therefore, whatever kind of mustache you like to keep, but it is very important to keep them in the right shape and properly maintained.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance