Tulsi when to water when notShould touch and when to pluck leaves we need all this information should be .
कब जल देना चाहिए कब नहीं
छूना चाहिए और कब पत्ते तोड़ना
चाहिए इन सब की हमें जानकारी
होनी चाहिए
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्त्व है. तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र पौधा माना जाता है. जिसके एक नहीं बल्कि कई सारे औषधीय गुण भी होते हैं. तुलसी का पौधे को ज्यादातर घरों में स्थान दिया जाता है. इस पौधे में रोजाना जल चढ़ाया जाता है और इसकी पूजा-अर्चना भी की जाती है. ऐसा माना जाता है कि तुलसी का पौधा बहुत ही शुभ होता है और इस पौधे में साक्षात माता लक्ष्मी का वास होता है. मान्यता है कि इस पौधे को घर में लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है और भगवान विष्णु जी की कृपा हमेशा घर-परिवार पर बनी रहती है.
लेकिन क्या आपको पता है कि जिस तुलसी के पौधे में जल चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है. उसमें रविवार और एकादशी तिथि के दिन जल चढ़ाना वर्जित माना जाता है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों है? तो आइये आज आपको बताते हैं कि रविवार और एकादशी तिथि के दिन तुलसी के पौधे में जल क्यों नहीं चढ़ाया जाता है.
एकादशी और रविवार के दिन तुलसी में नहीं चढ़ाते जल, जानें क्या है धार्मिक कारण
तुलसी के पौधे का प्रयोग किसी भी पूजा और शुभ कार्य में किया जाता है. नियमित रूप से तुलसी जी को जल अर्पित किया जाता है. लेकिन धार्मिक ग्रंथों में रविवार और एकादशी के दिन जल अर्पित करने की मनाही होती है. दरअसल, ऐसी मान्यता है कि रविवार के दिन तुलसी माता भगवान विष्णु जी के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. और अगर रविवार के दिन उन्हें जल चढ़ाया जाता है, तो उनका व्रत खंडित हो जाता है. इतना ही नहीं, ज्योतिष के अनुसार ये भी माना जाता है कि रविवार के दिन तुलसी के पौधे में जल चढ़ाने से जीवन में नकारात्मक शक्तियों का वास होता है. इससे घर में कलह-क्लेश बढ़ते हैं और मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. ऐसा ही एकादशी के दिन भी जल अर्पित करनी की मनाही होती है.
इस समय भूलकर भी न करें तुलसी का स्पर्श, आ सकती है कोई बड़ी मुसीबत
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ज्यादा पवित्र माना जाता है और इसकी नियमित पूजा का विधान है। ऐसा माना जाता है कि जिस घर में ये पौधा नहीं होता है वहां कभी भी लक्ष्मी का वास नहीं होता है।
वहीं मान्यता यह भी है कि जिस घर में यह पौधा होता है और इसकी पूजा होती है, वहां कभी भी कोई समस्या नहीं हो सकती है और हमेशा धन की वर्षा होती रहती है। तुलसी को विष्णु प्रिया माना जाता है और इस वजह से जिस घर में तुलसी की पूजा विधि विधान के साथ होती है वहां सदैव भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है।
वास्तु की मानें तो घर में सही दिशा में लगा तुलसी का पौधा घर के लोगों को बुलंदियों तक पहुंचा सकता है। तुलसी के पौधे में नियमित रूप से जल चढ़ाने और इसकी पूजा और आरती करने से घर में सदैव खुशहाली बनी रहती है।
तुलसी के पौधे के लिए कुछ वास्तु नियम बनाए गए हैं और ज्योतिष में भी कुछ ऐसी बातें हैं जिनका हमेशा पालन करने की सलाह दी जाती है। उनमें से एक बात है तुलसी के पौधे को रात के समय स्पर्श न करना।
वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधे को कभी भी सूर्यास्त के बाद छूना नहीं चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस समय तुलसी के पौधे का स्पर्श आपके जीवन में दुर्भाग्य तक ला सकता है।
जानें रात के समय तुलसी का स्पर्श वर्जित क्यों होता है।
रात के समय क्यों न करें तुलसी का स्पर्श
शास्त्रों के अनुसार कभी भी रात के समय तुलसी को छूना नहीं चाहिए। ऐसा माना जाता है कि तुलसी में माता लक्ष्मी का वास होता है और यदि इस पौधे का स्पर्श रात में किया जाता है तो घर में धन हानि के योग बनते हैं। मान्यता यह भी है कि तुलसी में कभी भी रात के समय जल भी नहीं चढ़ाना चाहिए। वैसे तो किसी भी पेड़ या पौधे को रात में नहीं छूना चाहिए, लेकिन तुलसी को इस समय छूने से बचें।
इन विशेष दिनों में न करें तुलसी का स्पर्श
ऐसी मान्यता है कि तुलसी के पौधे को रविवार और एकादशी के दिन भी छूने से बचना चाहिए। मान्यताओं के अनुसार तुलसी में नियमित रूप से जल चढ़ाने से घर की समृद्धि बनी रहती है। लेकिन रविवार के दिन और एकादशी तिथि के दिन इस पौधे में जल भी चढ़ाना वर्जित होता है, क्योंकि इन दिनों में तुलसी जी भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं इसलिए इन दिनों में तुलसी माता को छूना भी मना होता है। वास्तु के अनुसार भी इन दिनों में तुलसी को छूने से घर में व्यर्थ के झगड़े बढ़ जाते हैं।
तुलसी के पौधे से मिलते हैं ये संकेत
ज्योतिष के अनुसार तुलसी का पौधा कई बार आने वाली समस्याओं का संकेत देता है। ऐसी मान्यता है कि यदि आपका हरा-भरा तुलसी का पौधा अचानक से सूख जाए तो ये आपके जीवन में कोई बड़ी समस्या के संकेत हैं। ऐसी स्थिति में आपको सचेत रहने की आवश्यकता है।
यदि आपके घर में तुलसी का पौधा लगाने के बाद तुरंत ही खराब हो जाता है तो ये पितृ दोष का संकेत हो सकता है। ऐसे में आपको पितृ दोष से बाहर निकलने का उपाय खोजना चाहिए।
तुलसी के पौधे के लिए वास्तु टिप्स
यदि आपके घर में तुलसी का पौधा लगा है तो आपको वास्तु के कुछ नियमों का पालन करना चाहिए। इसके लिए आपको सही दिशा का चुनाव करना चाहिए।
तुलसी के पौधे को हमेशा घर के आंगन में ही लगाना चाहिए। इसे किसी अंधेरी जगह पर न लगाएं।
नियमित रूप से तुलसी की पूजा करें और तुलसी (तुलसी के उपाय) में दीपक जलाएं, इससे घर की आर्थिक स्थिति ठीक रहती है।
तुलसी के पौधे को हमेशा साफ़ सुथरी जगह पर ही रखें।
यदि आप तुलसी के पौधे के लिए यहां बताई कुछ बातों का ध्यान रखेंगी तो आपके जीवन में समृद्धि बनी रहेगी।
घर में तुलसी का पौधा है तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां, सौभाग्य की जगह आता है दुर्भाग्य
दक्षिण-पूर्व दिशा में न लगाएं तुलसी का पौधा
तुलसी के पौधे को घर के ऊंचे स्थान पर रखें
तुलसी की रोगों के उपचार में रामबाण होती है, तो वहीं इस पौधे को पवित्र और शुभ माना जाता है. हर हिंदू परिवार में तुलसी का पौधा अवश्य मिलेगा. मान्यता है कि सुबह के समय तुलसी के पौधे में जल देने से घर में सुख और समृद्धि का वास होता है. यही नहीं, धार्मिक अनुष्ठान और हर प्रकार के छोटे से बड़े पूजन में तुलसी का प्रयोग किया जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा घर में होने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है. ध्यान देने की जरूरत ये भी है कि तुलसी का पौधा तो हर कोई आसानी से लगा सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ विशेष नियमों का पालन करना भी अनिवार्य है. यदि इन नियमों में चूक होती है तो घर में सौभाग्य की जगह दुर्भाग्य आता है.
तुलसी का पौधा लगाने के ये हैं 15 नियम
1. जगह का इस तरह करें चयन: घर में तुलसी का पौधा लगाने के लिए उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा में साफ-सुथरे स्थान का चयन करें. ये दिशा पानी की है, जिसकी वजह से तुलसी सभी नकारात्मक ऊर्जाओं को नष्ट करती है और घर में अच्छे और सकारात्मक ऊर्जा आती है.
2. उचित देखभाल करें: तुलसी का पौधा घर में लगाने के बाद इनकी उचित देखभाल करना बेहद आवश्यक है. यदि घर में तुलसी का पौधा सूख जाए या फिर किसी प्रकार से क्षतिग्रस्त हो जाए, तो परिवार के सदस्यों के लिए ये दुर्भाग्य लाता है.
3. इस दिशा में न लगाएं: कभी भी घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा न लगाएं. इस दिशा को अग्नि की दिशा माना जाता है. इसलिए तुलसी का पौधा इस दिशा में लगाने से बचें. तुलसी के पौधे से सकारात्मक ऊर्जा ही नहीं मिलती है, बल्कि घर की सजावन के लिए भी ये बेहद शानदार होता है.
4. जमीन में लगाने से बचें: इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि कभी भी तुलसी का पौधा जमीन में न लगाएं. शुभ फल के लिए हमेशा तुलसी के पौधे को गमले में लगाना चाहिए.
5. तुलसी के पौधे के फायदे: तुलसी के पौधे के कई फायदे हैं और इसलिए यह आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा में बहुत ही महत्वपूर्ण है. यह कैंसर, हृदय रोग, स्वस्थ त्वचा, धूम्रपान छोड़ने जैसी विभिन्न बीमारियों को दूर करने में मदद करता है. इतना ही नहीं तुलसी से श्वसन संबंधी विभिन्न समस्याओं भी ठीक होती हैं.
6. शांतिपूर्ण और सुखी वैवाहिक जीवन: घर में सुख और समृद्धि के लिए प्रतिदिन तुलसी का पूजन किया जाता है. तुलसी के पौधे में जल दिया जाता है. मान्यता है कि जिन घरों में तुलसी की सेवा होती हैं, वहां कभी भी दरिद्रता नहीं आती है.
7. तुलसी के पौधे के पास न रखें ये चीजें: तुलसी के पौधे को साफ जगह पर रखना चाहिए. पौधे के आसपास का क्षेत्र खुला होना चाहिए और किसी भी प्रकार का आवरण या गंदी चीजें जैसे अव्यवस्था, पोछा, झाडू आदि नहीं होना चाहिए.
8.विषम संख्या में लगाएं तुलसी: वास्तु के अनुसार अच्छे प्रभाव के लिए हमेशा तुलसी के पौधों को विषम संख्या में रखें. जैसे एक, तीन या तुलसी के पांच पौधे लगाएं. यदि आप बागवानी करना पसंद करते हैं, तो तुलसी के पौधे को कैक्टस जैसे पौधों की किसी भी प्रकार की खुरदरी या कांटेदार प्रजाति के पास न रखें.
9. ऊंचे स्थान पर रखें: घर में तुलसी के पौधे को हमेशा ऐसे चबूतरे पर रखें, जो आपके घर के मूल आधार से काफी ऊंचा हो, क्योंकि यह वास्तु के नियमों के अनुसार अच्छा होता है. साथ ही तुलसी के पौधे के लिए घर के उत्तर-पूर्व क्षेत्र में कम से कम ऊंची खिड़की या बालकनी की जगह तलाशें.
10. निर्दिष्ट दिशा में रखें: घर में वास्तु के नियमों का पालन करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है कि तुलसी को निर्दिष्ट दिशा में लगाएं. यह आपके घर में कुछ शांतिपूर्ण तरंगे लाने में मदद करेगा और आप इस शुभ पौधे से विभिन्न स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं.
11. बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी: तुलसी के पौधे की पत्तियां विभिन्न जीवाणु, संक्रमणों से लड़ने में मदद करती हैं. बुखार आने पर इसकी पत्तियां चाय में डालकर पीने से स्वास्थ्य लाभ मिलता है. घर पर तुलसी के पौधे के लिए वास्तु के सुझावों के अनुसार यह किसी भी हांनिकारक ऊर्जा या बुरी बीमारियों से लड़ सकता है.
1
2. पर्याप्त हो स्थान: वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी का पौधा लगाने के लिए सबसे अच्छी जगह वह होती है, जहां उसे अपने विकास और लंबे जीवन के लिए पर्याप्त धूप और अन्य प्राकृतिक तत्व मिल सकें. तुलसी के पौधे की सुंदरता कई घर खरीदारों को आकर्षित कर सकती है.
13. तोड़ते समय रखें ये सावधानी: तुलसी के पत्तों को तोड़ते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. कभी भी तुलसी के पत्तों को नाखून की मदद से नहीं तोड़ना चाहिए. तुलसी के पत्ते हल्के हाथ से तोड़ने चाहिए.
14. बिना स्नान के न छुएं: बिना स्नान किए या बिना वजह तुलसी के पत्तों को तोड़ने से बचें. इसके साथ ही सूर्यास्त के बाद भी तुलसी के पत्तो को तोड़ने से परहेज करना चाहिए.
15. रविवार के दिन न तोड़ें पत्ते: रविवार के दिन भी तुलसी पत्र को तोड़ने से परहेज करना चाहिए. साथ ही रविवार के दिन तुलसी के पौधे में जल अर्पित नहीं करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ने पर पूजा का फल पूरा नहीं मिलता.
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
when to water when not
Should touch and when to pluck leaves
we need all this information should be
Tulsi plant has special importance in Hindu religion. Tulsi plant is considered a very sacred plant. Which has not one but many medicinal properties. Tulsi plant is given a place in most of the homes. Water is offered to this plant daily and it is also worshipped. It is believed that Tulsi plant is very auspicious and Goddess Lakshmi actually resides in this plant. It is believed that planting this plant in the house brings happiness and prosperity in the house and the grace of Lord Vishnu always remains on the family.
But do you know that offering water to the Tulsi plant is considered very auspicious. It is considered prohibited to offer water on Sunday and Ekadashi date. Now you must be thinking why is it so? So let us tell you today why water is not offered to the Tulsi plant on Sundays and Ekadashi dates.
Water is not offered to Tulsi on Ekadashi and Sunday, know what is the religious reason
Tulsi plant is used in any worship and auspicious work. Water is offered to Tulsi ji regularly. But offering water on Sunday and Ekadashi is prohibited in religious texts. Actually, it is a belief that Tulsi Mata observes waterless fast for Lord Vishnu on Sunday. And if water is offered to him on Sunday, then his fast is broken. Not only this, according to astrology, it is also believed that by offering water to the basil plant on Sunday, negative forces reside in life. Due to this discord and conflicts increase in the house and mother Lakshmi gets angry. Similarly, offering water on the day of Ekadashi is also prohibited.
Do not touch Tulsi even by mistake at this time, some big trouble may come
The Tulsi plant is considered very sacred in Hinduism and its regular worship is prescribed. It is believed that the house where this plant is not there, Lakshmi never resides there.
At the same time, it is also believed that the house where this plant is there and it is worshipped, there can never be any problem and there is always rain of money. Tulsi is considered Vishnu's beloved and because of this, the house where Tulsi is worshiped with rituals, the grace of Lord Vishnu always remains there.
According to Vastu, the Tulsi plant planted in the right direction in the house can take the people of the house to great heights. Offering water to the Tulsi plant regularly and worshiping it and performing aarti always brings prosperity in the house.
Some Vastu rules have been made for the Tulsi plant and there are some such things in astrology which are always advised to be followed. One of them is not to touch the Tulsi plant at night.
According to Vastu, Tulsi plant should never be touched after sunset. It is believed that the touch of Tulsi plant at this time can bring bad luck in your life.
Learn why the touch of Tulsi is prohibited at night.
why not touch tulsi at night
According to the scriptures, Tulsi should never be touched at night. It is believed that Goddess Lakshmi resides in Tulsi and if this plant is touched at night, there are chances of loss of money in the house. It is also a belief that water should never be offered to Tulsi at night. Although no tree or plant should be touched at night, but avoid touching Tulsi at this time.
Do not touch Tulsi on these special days
It is a belief that one should avoid touching the Tulsi plant on Sundays and Ekadashi as well. According to beliefs, offering water to Tulsi regularly maintains the prosperity of the house. But offering water to this plant is also prohibited on Sundays and on Ekadashi Tithi, because Tulsi ji observes a waterless fast for Lord Vishnu during these days, so touching Tulsi Mata is also prohibited during these days. According to Vastu, touching Tulsi during these days increases unnecessary quarrels in the house.
These signs are found in Tulsi plant
According to astrology, the Tulsi plant indicates problems that may arise many times. It is believed that if your green basil plant suddenly dries up, then it is a sign of some big problem in your life. In such a situation you need to be alert.
If the Tulsi plant gets spoiled immediately after planting in your house, then it can be a sign of Pitra Dosh. In such a situation, you should find a way to get out of Pitra Dosh.
Vastu Tips for Tulsi Plant
If you have a Tulsi plant in your house, then you should follow some rules of Vastu. For this you should choose the right direction.
Tulsi plant should always be planted in the courtyard of the house. Do not put it in a dark place.
Regularly worship Tulsi and light a lamp in Tulsi (Tulsi remedy), this keeps the economic condition of the house good.
Always keep the Tulsi plant in a clean place.
If you take care of some of the things mentioned here for the Tulsi plant, then there will be prosperity in your life.
If there is a Tulsi plant in the house, do not make these mistakes even by mistake, bad luck comes in place of good luck.
Do not plant basil plant in the south-east direction
Keep Tulsi plant at a high place in the house
Tulsi is a panacea in the treatment of diseases, so this plant is considered holy and auspicious. Tulsi plant will definitely be found in every Hindu family. It is believed that giving water to the Tulsi plant in the morning brings happiness and prosperity in the house. Not only this, Tulsi is used in religious rituals and every type of small to big worship. According to Vastu Shastra, keeping Tulsi plant in the house destroys negative energy and increases positive energy. It is also necessary to note that everyone can easily plant Tulsi plant, but for this it is necessary to follow some special rules. If there is a mistake in these rules, then misfortune comes in the house instead of good luck.
These are the 15 rules for planting basil plant
1. Select the place in this way: Choose a clean place in the north and north-east direction to plant basil plant in the house. This direction is of water, because of which Tulsi destroys all the negative energies and good and positive energy comes in the house.
2. Take proper care: After planting the basil plant in the house, it is very important to take proper care of it. If the Tulsi plant in the house dries up or gets damaged in any way, it brings bad luck to the family members.
3. Do not plant in this direction: Never plant basil plant in the south-east direction of the house. This direction is considered the direction of fire. That's why avoid planting basil plant in this direction. Tulsi plant not only gives positive energy, but it is also wonderful for home decoration.
4. Avoid planting in the ground: Always keep in mind that never plant basil plant in the ground. Basil plant should always be planted in a pot for auspicious results.
5. Benefits of Tulsi Plant: Tulsi plant has many benefits and hence it is very important in Ayurveda and Naturopathy. It helps in warding off various diseases like cancer, heart disease, healthy skin, quit smoking. Not only this, various respiratory problems are also cured by Tulsi.
6. Peaceful and happy married life: Tulsi is worshiped daily for happiness and prosperity in the house. Water is given to the Tulsi plant. It is believed that poverty never comes in the houses where Tulsi is served.
7. Do not keep these things near Tulsi plant: Tulsi plant should be kept in a clean place. The area around the plant should be open and there should not be any kind of cover or dirty things like clutter, mop, broom etc.
8. Plant Tulsi in odd number: Always keep Tulsi plants in odd number for good effect according to Vastu. Like plant one, three or five basil plants. If you love gardening, don't keep Tulsi plant near any kind of rough or thorny species of plants like cactus.
9. Keep at a high place: Always keep the Tulsi plant in the house on such a platform, which is much higher than the original base of your house, because it is good according to the rules of Vastu. Also, find at least a high window or balcony place in the north-east area of the house for the Tulsi plant.
10. Place in the specified direction: The best and easiest way to follow the rules of Vastu in the house is to place Tulsi in the specified direction. It will help in bringing some peaceful vibes in your home and you can also get various health benefits from this auspicious plant.
11. Essential for better health: The leaves of the Tulsi plant help in fighting various bacterial, infections. When fever comes, drinking its leaves in tea gives health benefits. As per Vastu tips for Tulsi plant at home it can fight any harmful energy or bad diseases.
1
2. Adequate space: According to Vastu Shastra, the best place to plant Tulsi plant is where it can get enough sunlight and other natural elements for its growth and long life. The beauty of Tulsi plant can attract many home buyers.
13. Keep this caution while plucking: Special care should be taken while plucking basil leaves. Tulsi leaves should never be plucked with the help of nails. Tulsi leaves should be plucked with a light hand.
14. Do not touch without bathing: Avoid plucking Tulsi leaves without bathing or unnecessarily. Along with this, refrain from plucking basil leaves even after sunset.
15. Don't pluck leaves on Sundays: Avoid plucking Tulsi leaves even on Sundays. Also, water should not be offered to the Tulsi plant on Sunday. It is believed that plucking Tulsi leaves on this day does not give the full fruit of worship.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment