The sum of going abroad, know whether there is a coincidence in your horoscope
विदेश जाने का योग, जानिए क्या आपकी कुंडली में है संयोग
ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना गया है कि कुछ ग्रह, विदेश यात्राओं के कारक ग्रह होते हैं. इसके अलावा भी कई अन्य कुण्डली की गणनाए हैं, जिनके हिसाब से आप विदेश यात्राओं पर जा सकते हैं. ज्योतिषियों के मुताबिक कुंडली में सूर्य लग्न की स्थिति में हो तो विदेश यात्रा करने के योग बनते हैं. बहुत से लोग विदेश में घूमने, या सात समंदर पार बसने का सपना देखते हैं, लेकिन सपने तो सपने होते हैं. ज्योतिष शास्त्र में सपनों के कई मायने होते हैं उसपर चर्चा कभी और करेंगे. यहां बात विदेश यात्रा की तो किसी के भाग्य में विदेश यात्रा करने का मौका है या नहीं आइए बताते हैं.
कुंडली का बारहवां भाव
जन्मकुंडली का बारहवां भाव विदेश यात्रा से संबंधित होता है और इस वजह से दुख का भाव होने के बावजूद भी इस घर को सुअवसर के रूप में देखा जाता है. विदेश यात्रा के लिए चंद्रमा को नैसर्गिक कारक माना गया है. वहीं दशम भाव से आपकी आजीविका के बारे में पता चलता है. शनि ग्रह आजीविका के नैसर्गिक कारक होते हैं. विदेश गमन के लिए कुंडली में बारहवें भाव, चंद्रमा, दशम भाव और शनि की स्थिति का आंकलन किया जाता है. भाग्य स्थान में बैठकर राहू भी
विदेश यात्रा के योग का निर्माण करता है.
विदेश यात्रा का किस्मत कनेक्शन
आपने बहुत से लोगों को कहते सुना होगा कि अगर मेरी किस्मत में होगा तो विदेश जाने का मौका एक न एक दिन जरूर मिलेगा. वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो रईस और पूरी तरह से स्वस्थ्य यानी फिजिकली फिट होने के बावजूद एक बार भी भारत की धरती या समुद्री सीमा के बाहर नहीं जा पाते हैं. ऐसे लोगों की जिंदगी बीत जाती है लेकिन उसके पासपोर्ट पर किसी भी देश का वीजा और स्टैंप नहीं लग पाती है. दूसरी ओर सैकड़ों लोग ऐसे भी होते हैं जो कई-कई बार विदेश यात्रा कर लेते हैं.
इन वजहों से होती है विदेश यात्राएं
ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना गया है कि शनि और राहु ग्रह विदेश यात्राओं के कारक ग्रह हैं. कुंडली में विदेश यात्रा के योग कैसे बनते हैं आइए जानते हैं. दरअसल ज्योतिषशास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य लग्न की स्थिति में हो तो विदेश यात्रा करने के योग बनते हैं. वहीं अगर किसी महिला या पुरुष की कुंडली में बुध आठवें भाव में हो या शनि बारहवें भाव में बैठा हो, तब भी उस जातक के विदेश यात्रा करने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. वहीं किसी जातक की जन्म कुंडली में दशमेश और नवमांश दोनों ही चर राशियों में स्थित हो तो भी वह कई बार विदेश यात्राओं पर जा सकता है. इसी तरह से अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में लग्नेश बारहवें भाव में स्थित है, तब भी विदेश यात्रा के योग बनते हैं.
ये योग होना भी जरूरी
वहीं कुछ ज्योतिषियों का मानना है कि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु पहले, सातवें या आठवें भाव में हो तो भी उस व्यक्ति का विदेश यात्रा करने का योग बनता है. अगर शुक्र ग्रह जन्म कुंडली के छठे, सातवें या आठवें भाव में स्थित हो तो भी विदेश यात्रा कर सकते हैं. इसी तरह से किसी की कुंडली में चंद्रमा 11वें या बारहवें भाव में हो तो भी जातक के विदेश यात्रा करने के योग बनते हैं. कुंडली के छठे भाव का स्वामी कुंडली के बारहवें भाव में स्थित हो तो भी विदेश यात्रा के योग बनते हैं. ऐसे में कुण्डली में ये आठ विशेष तरह की गणनाओं का संयोग होने पर आप विदेश यात्राओं पर जा सकते हैं. अगर आप के साथ भी ऐसा है तो किसी योग्य ज्योतिषी को कुंडली दिखाकर आप अपनी विदेश यात्रा के संयोग होने या न होने का पता लगा सकते हैं.
इन ग्रहों के कारण विदेश यात्रा में आती है बाधाएं, जानिए इसके उपाय
राहु व्यक्ति को सबसे ज्यादा विदेश जाने में सहायता करता है।
पाप ग्रहों की विदेश यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
जो व्यक्ति विदेश जाना चाहता है और उसकी विदेश यात्रा में हर बार कोई अड़चन आ जाती है तो उसके पीछे कुंडली में ग्रह दोष हो सकते हैं। ज्योतिष में विदेश यात्रा का मतलब समुद्र पार यात्रा करना होता है। इसके अलावा कोई भी लंबी यात्रा जिसमें कम से कम तीन पहर लगें, उस यात्रा को विदेश यात्रा माना जाता है।
कुंडली में पंचम, नवम, द्वादश भाव मूल रूप से विदेश यात्रा से संबंधित होते हैं। पाप ग्रहों की विदेश यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। राहु व्यक्ति को सबसे ज्यादा विदेश जाने में सहायता करता है। इसके अलावा शनि और मंगल भी सहायता करते हैं। शनि की साढ़ेसाती और ढैया भी विदेश यात्रा में सहायता करती है।
कब आती है बाधाएं – जब कुंडली में चंद्रमा या शुक्र मजबूत होने लगे। कुंडली में शुभ ग्रहों की दशा चल रही हो। जब पासपोर्ट या वीजा में 01, 05 या 09 अंक की प्रधानता हो। किसी व्यक्ति की जन्मतिथि 04, 13, 22, 31 हो तो व्यक्ति खूब विदेश जाता है या वह कभी विदेश नहीं जा पाता है। अगर कुंडली जल तत्व प्रधान हो तो विदेश जाने में बाधा आती है।
विदेश जाने और बसने का है अरमान तो यह योग होने आवश्यक हैं
क्या आपकी कुंडली में है विदेश यात्रा के शुभ योग
विदेश यात्रा हमारे जीवन में नए अवसर और उन्नति लाती है। हममें से अधिकांश की इच्छा होती है कि कम से कम एक बार तो विदेश यात्रा कर ही लें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जातक जन्मकुंडली में कई योग संयोग देखकर पता लगाया जा सकता है कि उसके जीवन में विदेश यात्रा का अवसर है या नहीं।
ज्योतिष के अनुसार जन्मकुंडली से अध्ययन से बताया जा सकता है कि किसी जातक की कुंडली में विदेश यात्रा का योग है या नहीं। किसी भी कुंडली के अष्टम भाव, नवम, सप्तम, बारहवां भाव विदेश यात्रा से संबंधित होते हैं जिनके आधार पर पता लगाया जा सकता है कि कब विदेश यात्रा का योग बन रहा है।
इसी तरह से जन्मकुंडली के तृतीय भाव से भी जीवन में होने वाली यात्राओं के बारे में बताया जा सकता है। कुंडली में अष्टम भाव समुद्री यात्रा का प्रतीक होता है और सप्तम तथा नवम भाव लंबी विदेश यात्राओं या विदेशों में व्यापार, व्यवसाय एवं दीर्घ प्रवास बताते हैं। जातक यदि विदेश में अपना कोई कार्य करने की योजना बना रहा है तो इस अध्ययन के आधार पर परिणाम का आकलन किया जा सकता है।
किस लग्न में कौन से योग से विदेश यात्रा...
कुंडली में दर्शाए भावों के अलावा लग्न तथा लग्नेश के आधार पर विदेश यात्रा संबंधी योग बताते हैं। लग्न तथा लग्नेश की स्थिति हमारे जीवन को अत्यंत प्रभावित करती है। आइए जानते हैं किस लग्न में कौन से योग करवाते हैं विदेश यात्रा
यदि मेष लग्न में लग्नेश तथा सप्तमेश जन्म कुंडली के किसी भी भाव में एक साथ हों या उनमें परस्पर दृष्टि संबंध हो तो विदेश यात्रा का योग बनता है। इसी तरह मेष लग्न में शनि अष्टम भाव में स्थित हो तथा द्वादशेश बलवान हो तो जातक कई बार विदेश यात्राएं करता है।
मेष लग्न, लग्नेश तथा भाग्येश अपने-अपने स्थानों में हों या उनमें स्थान परिवर्तन योग बन रहा हो तो निश्चित विदेश यात्रा के योग बनते हैं। मेष लग्न में अष्टम भाव में बैठा शनि जातक को जन्म स्थान से दूर ले जाता है तथा बार-बार विदेश यात्राएं करवाता है।
स्थान में सूर्य व मंगल की युति भी विदेश यात्रा का योग बनाती है।कुंभ लग्न में तृतीय स्थान, नवम स्थान व द्वादश स्थान का परस्पर संबंध विदेश यात्रा का योग उत्पन्न करवाता है।
मीन लग्न में पंचमेश, द्वितीयेश व नवमेश की लाभ (एकादश) भाव में युति विदेश यात्रा के योग बनाती है। मीन लग्न में लग्नेश गुरु नवम भाव में स्थित हो व चतुर्थेश बुध छठे, आठवें या द्वादश भाव में स्थित हो तो अनेक बार विदेश यात्रा का योग बनता है। मीन लग्न में यदि शुक्र चंद्रमा से छठे, आठवें या बारहवें स्थान में स्थित हो तो भी विदेश यात्रा का अवसर मिलता है। मीन लग्न में लग्नस्थ चंद्रमा व दशम भाव में शुक्र हो तो जातक को कई देशों की यात्रा करने का अवसर मिलता है।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
The sum of going abroad, know whether there is a coincidence in your horoscope
In astrology, it is believed that some planets are the causative planets for foreign travels. Apart from this, there are many other horoscope calculations, according to which you can go on foreign trips. According to astrologers, if the sun is in the ascendant position in the horoscope, there are chances of traveling abroad. Many people dream of traveling abroad, or settling across the seven seas, but dreams are dreams. There are many meanings of dreams in astrology, we will discuss them some other time. Here we are talking about traveling abroad, let us tell whether there is a chance to travel abroad or not.
twelfth house of horoscope
The twelfth house of the horoscope is related to foreign travel and because of this, despite the feeling of sorrow, this house is seen as an opportunity. Moon has been considered a natural factor for foreign travel. On the other hand, from the tenth house, it is known about your livelihood. Saturn is the natural factor of livelihood. For going abroad, the position of the twelfth house, Moon, tenth house and Saturn is assessed in the horoscope. Rahu also sitting in the place of fortune
Creates the sum of foreign travel.
foreign travel luck connection
You must have heard many people saying that if I am lucky, I will definitely get a chance to go abroad one day. At the same time, there are many people who, despite being rich and completely healthy, that is, physically fit, are not able to go outside the land or sea border of India even once. The life of such people passes but visa and stamp of any country is not put on their passport. On the other hand, there are hundreds of people who travel abroad many times.
Reasons for traveling abroad
In astrology, it is believed that Saturn and Rahu are the causative planets for foreign trips. Let us know how the sum of foreign travel is formed in the horoscope. In fact, according to astrology, if the sun is in the ascendant position in a person's horoscope, then there are chances of traveling abroad. On the other hand, if Mercury is in the eighth house or Saturn is sitting in the twelfth house in the horoscope of a woman or a man, then also the chances of that person to travel abroad increase. On the other hand, even if both Dashmesh and Navamsh are located in four signs in the birth chart of a person, he can go on foreign trips many times. Similarly, if ascendant lord is situated in the twelfth house in a person's horoscope, then also there are possibilities of foreign travel.
It is also necessary to have this yoga
On the other hand, some astrologers believe that even if Rahu is in the first, seventh or eighth house in a person's horoscope, that person is likely to travel abroad. If the planet Venus is situated in the sixth, seventh or eighth house of the birth chart, then also one can travel abroad. Similarly, if the Moon is in the 11th or 12th house in a person's horoscope, then also there are possibilities of traveling abroad. Even if the lord of the sixth house of the horoscope is situated in the twelfth house of the horoscope, there are possibilities of traveling abroad. In such a situation, if these eight special types of calculations coincide in the horoscope, you can go on foreign trips. If this is the case with you too, then by showing your horoscope to a qualified astrologer, you can find out whether your foreign trip is a coincidence or not.
Due to these planets there are obstacles in traveling abroad, know its remedies
Rahu helps the person to go abroad the most.
Sinful planets play an important role in foreign travel.
The person who wants to go abroad and every time there is an obstacle in his foreign trip, then there may be planetary defects in the horoscope behind him. In astrology, traveling abroad means traveling across the ocean. Apart from this, any long journey which takes at least three hours is considered as foreign travel.
The fifth, ninth and twelfth houses in the horoscope are basically related to foreign travel. Sinful planets play an important role in foreign travel. Rahu helps the person to go abroad the most. Apart from this, Saturn and Mars also help. Shani's half-and-a-half-and-a-half also helps in traveling abroad.
When do the obstacles come – when the Moon or Venus starts getting stronger in the horoscope. The condition of auspicious planets is going on in the horoscope. When passport or visa has priority of 01, 05 or 09 digits. If a person's date of birth is 04, 13, 22, 31, then the person goes abroad a lot or he is never able to go abroad. If the water element is dominant in the horoscope, then there is an obstacle in going abroad.
If there is a desire to go abroad and settle, then it is necessary to have this yoga
Do you have auspicious yoga for foreign travel in your horoscope?
Foreign travel brings new opportunities and advancement in our life. Most of us wish to travel abroad at least once. But do you know that by looking at many yoga combinations in a person's horoscope, it can be ascertained whether there is an opportunity to travel abroad in his life or not.
According to astrology, by studying the horoscope, it can be told whether a person's horoscope has the sum of traveling abroad or not. The eighth house, ninth, seventh, twelfth house of any horoscope are related to foreign travel, on the basis of which it can be ascertained when the sum of foreign travel is being formed.
Similarly, the journeys in life can be told from the third house of the horoscope. The eighth house in the horoscope is the symbol of sea travel and the seventh and ninth house tell about long foreign trips or business, business and long stay abroad. If the native is planning to do any work abroad, then the result can be assessed on the basis of this study.
In which Ascendant, with which Yog, traveling abroad...
In addition to the expressions shown in the horoscope, on the basis of ascendant and lord of the ascendant, yoga related to foreign travel is told. The position of Ascendant and Ascendant greatly affects our lives. Come let's know in which lagna which yogas make you travel abroad
If the Lord of the Ascendant and the Lord of the Seventh House are together in any house of the birth chart or if there is a mutual aspect between them, then there is a possibility of traveling abroad. Similarly, if Saturn is situated in the eighth house in Aries ascendant and the twelfth house is strong, then the person travels abroad many times.
Aries Ascendant, ascendant lord and Bhagyesh lord are in their respective places or if relocation yoga is being formed in them, then definitely foreign travel is formed. Saturn sitting in the eighth house in Aries ascendant takes the native away from the place of birth and makes him travel abroad again and again.
The combination of Sun and Mars in the place also creates the possibility of traveling abroad. The relationship between the third place, the ninth place and the twelfth place in Aquarius ascendant creates the possibility of foreign travel.
The combination of fifth lord, second lord and ninth lord in the benefic (eleventh) house in Pisces ascendant creates the possibility of foreign travel. In Pisces ascendant, if the lord of the ascendant Jupiter is located in the ninth house and the fourth lord Mercury is located in the sixth, eighth or twelfth house, then there are chances of traveling abroad many times. If Venus is situated in the sixth, eighth or twelfth house from the Moon in the Pisces Ascendant, then also there is an opportunity to travel abroad. If Moon is in the ascendant in Pisces and Venus is in the tenth house, then the native gets the opportunity to travel to many countries.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment