The bad condition of these planets in the horoscope makes a person poor and poor.


कुंडली में इन ग्रहों की खराब दशा व्यक्ति को दरिद्र और कंगाल बना देते हैं. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की आर्थिक स्थिति के पीछे कुछ क्रूर और पाप ग्रह होते हैं. कुंडली में इन ग्रहों की खराब दशा व्यक्ति को दरिद्र और कंगाल बना देते हैं. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की स्थिति के हिसाब से व्यक्ति के जीवन में कई बड़े उतार चढ़ाव आते रहते हैं। कई बार आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कर्ज में डूब जाते हैं। धन संबंधी कई समस्याओं सामना करना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आर्थिक रूप से कमजोर होने के पीछे कुंडली में मौजूद ये तीन ग्रह है। इन तीन ग्रहों की स्थिति खराब होने से व्यक्ति को एक-एक पैसे के लिए भी मोहताज होना पड़ता है। 

व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की खराब दशा का प्रभाव पड़ता है. ऐसे में व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है, व्यक्ति कर्ज में डुबने लगता है और कंगाली छा जाती है. ये सब कुछ क्रूर और पापी ग्रहों की खराब दशा के कारण होता है. व्यक्ति की आर्थिक स्थिति के लिए ये तीन ग्रह जिम्मेदार माने गए हैं. कुंडली में इनकी खराब स्थिति व्यक्ति को पाई-पाई का मोहताज बना देती है. आइए जानें इन ग्रहों के बारे में.

राहु ग्रह- वैदिक ज्योतिष में राहु ग्रह को छाया ग्रह माना गया है. कहते हैं कि किसी जातक की कुंडली में अगर राहु शुभ ग्रहों के साथ होता है,तो शुभ फलों की प्राप्ति होती है. लेकिन अशुभ ग्रहों के साथ होने पर अशुभ फल देने लगता है. राहु के अशुभ होने से व्यक्ति के स्वास्थ्य पर तो फर्क दिखता ही है. साथ ही, आर्थिक स्थिति भी बिगड़ती जाती है. राहु की अशुभ स्थिति से बचने और शुभ प्रभावों के लिए नियमित रूप से राहु के ऊँ रां राहवे नम: मंत्र का जाप एक माला करें.

शनि ग्रह- ज्योतिष अनुसार शनि ग्रह सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है. इसलिए किसी भी जातक की कुंडली में ये लंबे समय तक रहता है. जिस जातक की कुंडली में साढ़े साती, ढैय्या और महादशा होती है, वो लंबे समय तक इससे परेशान रहता है. शनि की क्रूर दृष्टि के चलते व्यक्ति को नौकरी, बिजनेस में घाटे का सामना करना पड़ता है. आर्थिक स्थिति का कमजोर होना, विवाह में अड़चन आदि मामलों का सामना करना पड़ता है.

अगर आप शनि की क्रूर दृष्टि से बचना चाहते हैं, तो शनिवार के दिन सरसों का तेल अर्पित करें. साथ ही सरसों के तेल का दीपक जलाएं. शनि दोष से बचने के लिए घोड़े की नाल का छल्ला बनवा कर बीच वाली अंगुली में धारण करें.

मंगल ग्रह- इसे सभी ग्रहों में उग्र ग्रह माना जाता है. मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. व्यक्ति के जीवन में मंगल की खराब स्थिति उथल-पुथल पैदा करती है. किसी भी जातक की कुंडली में मंगल के छठवें, आठवें और दसवें भाव में होने पर धन हानि बढ़ती है. छटे भाव में कर्ज में वृद्धि होती है. मंगल के शुभ प्रभावों के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें. साथ ही ज्योतिष की सलाह के अनुसार मूंगा रत्न धारण करें.

ग्रह दशा के खराब होने से आती हैं कई परेशानियां, जानें क्या हैं

जीवन में उतार-चढ़ाव आना आम बात है। सुख और दुख जीवन के दो महत्वपूर्ण पहलू हैं। लेकिन सुख की अपेक्षा दुख अधिक हो तो जीवन नरक के समान लगने लगता है। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की ग्रह दशा खराब चल रही होती है तो उसके जीवन में तमाम तरह की परेशानियां आने लगती हैं। वह व्यक्ति अपने भाग्य को कोसने लगता है। लेकिन अपने भाग्य पर दोष मढ़ने के बजाय जातक को ज्योतिष शास्त्र में बताए गए उपाय को करना चाहिए। आइए जानते हैं किस ग्रह दशा के खराब होने से कौनसी परेशानियां आती हैं और ज्योतिष शास्त्र में उनके लिए क्या उपाय बताए गए हैं।

यदि चल रही हो शनिदेव की ग्रह दशा खराब
शनि महाराज न्याय के देवता हैं। ये जातकों को उनके कर्मों के अनुसार ही फल देते हैं। लेकिन अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि की ग्रह दशा खराब चल रही हो तो फिर ये उस व्यक्ति के जीवन में मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर देते हैं। शनि के कमजोर होने से ज्यादातर क्षेत्र में नुकसान उठाना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में यह बताया गया है कि अगर शनि की दशा खराब चल रही हो तो मछलियों को आंटे की गोलियां खिलानी चाहिए। ऐसा करने से कुंडली में शनि मजबूत होता है।

अगर मंगल की दशा चल रही हो खराब तो
वैदिक ज्योतिष में मंगल ग्रह को साहस, पराक्रम, युद्ध, सेना, भूमि, रक्त, लाल रंग आदि का कारक माना जाता है। अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल की स्थिति शुभ न हो तो ऐसी स्थिति में जातकों के जीवन में वैवाहिक परेशानियां, लड़ाई-झगड़े, भूमि संबंधी विवाद, रक्त से जुड़ी शारीरिक परेशानियां आदि होने लगती हैं। कुंडली में मंगल की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए और मंगल की अशुभ ग्रह दशा के प्रभाव से बचने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा के समय सुंदर पाठ करना चाहिए।

जब बुध की दशा हो खराब

कुंडली में बुध की दशा शुभ न हो तो जातकों की बुद्धि भ्रष्ट होने लगती है और अन्य प्रकार की शारीरिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बुध की खराब दशा के प्रभाव से बचने के लिए आपको बुधवार के दिन किन्नरों को दान करना चाहिए।

जब कुंडली में बृहस्पति की स्थिति हो अशुभ

यदि आपकी कुंडली में बृहस्पति देव की स्थिति शुभ न हो तो ऐसी स्थिति में आपको गुरुवार के दिन पीले चंदन का तिलक लगाकर ही घर से बाहर निकलना चाहिए। गुरुवार के दिन केले की पूजा करना भी आपके लिए लाभदायक रहेगा।

जब राहु-केतु की दशा हो अशुभ

राहु-केतु की ग्रह दशा अगर आपकी कुंडली में सही न हो तो इस स्थिति में आपको काले कुत्ते को तेल लगाकर रोटियां देनी चाहिए। यह उपाय करने से आप राहु-केतु के अशुभ प्रभावों से बचने में सफल हो जाएंगे।

जब शुक्र की दशा हो खराब तो

यदि आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह की दशा कमजोर है तो आपको वैवाहिक जीवन से जुड़ी परेशानियां होंगी। घर में दरिद्रता आती है। ऐसी स्थिति में आपको शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी जी की आराधना करनी चाहिए। 

जब सूर्य की दशा चल रही हो खराब तो

कुंडली में जब सूर्य की दशा ठीक न हो तो जातकों को इससे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए आपको सूर्योदय के समय सूर्यदेवता को जल का अर्घ्य देना चाहिए।

 इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

The bad condition of these planets in the horoscope makes a person poor and poor.

According to astrology, there are some malefic and malefic planets behind the economic condition of a person.  The bad condition of these planets in the horoscope makes a person poor and poor.

According to astrology, according to the position of the planets, there are many big ups and downs in a person's life.  Sometimes due to weak economic condition, they get into debt.  Many money related problems have to be faced.  According to astrology, these three planets present in the horoscope are behind being financially weak.  Due to the bad condition of these three planets, a person has to be dependent even for a single penny.

Bad condition of planets in a person's horoscope has an effect.  In such a situation, a person has to face many problems.  The economic condition starts deteriorating, the person starts drowning in debt and becomes poor.  All this happens due to bad condition of cruel and malefic planets.  These three planets are considered responsible for the economic condition of a person.  Their bad position in the horoscope makes the person dependent on every penny.  Let's learn about these planets.

Rahu planet- In Vedic astrology, Rahu planet is considered as a shadow planet.  It is said that if Rahu is with auspicious planets in a person's horoscope, then auspicious results are obtained.  But being with inauspicious planets gives inauspicious results.  Due to inauspiciousness of Rahu, there is a visible difference in the health of the person.  Along with this, the economic condition also worsens.  To avoid the inauspicious condition of Rahu and to get auspicious effects, regularly chant one rosary of Rahu's Om Ra Rahave Namah mantra.

Saturn- According to astrology, Saturn is considered to be the slowest moving planet.  That's why it stays for a long time in the horoscope of any person.  The person who has Sade Sati, Dhaiya and Mahadasha in his horoscope, remains troubled by it for a long time.  Due to the malefic aspect of Shani, a person has to face loss in job, business.  Weakness of the economic condition, problems in marriage etc. have to be faced.

If you want to avoid the malefic view of Shani, then offer mustard oil on Saturday.  Also light a lamp of mustard oil.  To get rid of Shani Dosha, make a ring of horseshoe and wear it on the middle finger.

Mars- It is considered to be the fiercest planet among all the planets.  Mars is called the commander of the planets.  The bad position of Mars creates turmoil in a person's life.  Money loss increases if Mars is in the sixth, eighth and tenth house in the horoscope of any person.  Debt increases in the sixth house.  For the auspicious effects of Mars, worship Hanuman ji on Tuesday.  Along with this, according to the advice of astrology, wear coral gemstone.

Many problems come due to bad planetary dasha, know what they are

It is common to have ups and downs in life.  Happiness and sadness are two important aspects of life.  But if there is more unhappiness than happiness, then life seems like hell.  According to astrology, if a person's planetary condition is going bad, then all kinds of problems start coming in his life.  That person starts cursing his fate.  But instead of blaming his fate, the person should do the remedies mentioned in astrology.  Let's know which problems come due to the deterioration of which planetary condition and what remedies have been given for them in astrology.

If Shani Dev's planetary dasha is bad
Shani Maharaj is the god of justice.  They give fruits to the natives according to their deeds.  But if the planetary dasha of Saturn is going bad in a person's horoscope, then it creates a mountain of troubles in that person's life.  Due to the weakness of Shani, most of the areas have to suffer losses.  It has been told in astrology that if the condition of Saturn is going bad, then the fishes should be fed flour pills.  By doing this Saturn becomes strong in the horoscope.

If the dasha of Mars is going on bad then

In Vedic astrology, Mars is considered to be the factor of courage, bravery, war, army, land, blood, red color etc.  If the position of Mars is not auspicious in a person's horoscope, then in such a situation, marital problems, fights, land related disputes, physical problems related to blood, etc. start happening in the life of the native.  To strengthen the position of Mars in the horoscope and to avoid the effect of inauspicious condition of Mars, beautiful recitation should be done at the time of worship of Hanuman ji on Tuesday.

When Mercury's dasha is bad

If the dasha of Mercury in the horoscope is not auspicious, then the intelligence of the natives starts getting corrupted and other types of physical and mental problems have to be faced.  In such a situation, to avoid the effect of bad condition of Mercury, you should donate to eunuchs on Wednesday.

When the dasha of Jupiter in the horoscope is inauspicious

If the dasha of Lord Jupiter in your horoscope is not auspicious, then in such a situation you should go out of the house only after applying yellow sandalwood tilak on Thursday.  Worshiping banana on Thursday will also be beneficial for you.

When the dasha of Rahu-Ketu is inauspicious

If the planetary dasha of Rahu-Ketu is not correct in your horoscope, then in this situation you should give rotis to a black dog after applying oil.  By doing this remedy, you will be able to avoid the inauspicious effects of Rahu-Ketu.

When the dasha of Venus is bad then

If the dasha of Venus is weak in your horoscope, then you will have problems related to married life.  Poverty comes in the house.  In such a situation, you should worship Goddess Lakshmi on Friday.

When the dasha of the Sun is bad then

When the dasha of Sun is not good in the horoscope, then the natives have to face many problems due to this.  To avoid such a situation, you should offer water to the Sun God at the time of sunrise.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Poor relationship with parents If you do, the planet will be destroyed .

share market according to astrology

Astrological reason for hair loss?