Measures according to the zodiac will prove to be very beneficial
नए साल में मां लक्ष्मी के साथ नवग्रहों की कृपा पाने के लिए राशि के अनुसार कुछ उपाय करना काफी लाभकारी साबित होगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन उपायों को करने से सुख-समृद्धि धन-दौलत की प्राप्ति होगी।
ज्योतिष गणना के अनुसार, 12 राशियां किसी न किसी ग्रह से संबंधित है। ग्रहों की स्थिति की असर इन 12 राशियों के जीवन पर जरूर पड़ता है। ऐसे में ग्रहों की अशुभ स्थिति के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए ज्योतिष संबंधी कुछ उपायों को अपना सकते हैं।
नए साल आने के कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। हर कोई नया साल को खुशनुमा बनाने के लिए विभिन्न तरह के उपाय आजमा रहा है। सभी चाहते हैं कि आने वाला साल उनके लिए खास हो। ऐसे में आप मां लक्ष्मी के साथ शनि, मंगल, राहु सहित अन्य ग्रहों की असीम कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप अपने राशि के अनुसार ये उपाय आजमा सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नए साल में राशि के अनुसारआप कुछ उपाय करके अपने जीवन में खुशियां ही खुशियां पा सकते हैं। आइए जानते हैं कि ग्रहों के हिसाब से किन राशियों को क्या उपाय करना होगा शुभ।
मंगल ग्रह
मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह है। ग्रहों के सेनापति कहे जाने वाले मंगल ग्रह की स्थिति को मजबूत करने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें। इसके साथ ही मसूर की दाल का दान करें। इसके साथ ही नए साल के पहले दिन नहाने वाले पानी में चंदन पाउडर डाल लें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी। इसके साथ ही नए साल में आने वाली समस्याओं से लड़ने की ताकत, साहत मिलेगा।
शुक्र ग्रह
वृषभ और तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह है। शुक्र ग्रह को ऐश्वर्य, आकर्षण, धन वैभव का कारक माना जाता है। इसलिए शुक्रवार के दिन पक्षियों को चावल का दाना डालें। इसके साथ ही सफेद रंग की चीजों का दान करें। इसके साथ ही मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं।
बुध राशि
बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि के स्वामी है। बुध को बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य आदि का कारक ग्रह माना जाता है। ग्रहों का राजकुमार बुध को माना जाता है। नए साल में विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करने के साथ गाय को हरा चारा खिलाएं।
चंद्रमा
कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा को माना जाता है। इसलिए नए साल में चीनी, दही, आटा आदि सफेद चीजों को दान करें। इसके साथ ही नए साल के पहले सोमवार को भगवान शिव का दूध से अभिषेक करें। इसके साथ ही दूर्वा, बेलपत्र आदि अर्पित करें।
सूर्य ग्रह
सिंह राशि के स्वामी सूर्य ग्रह है। ग्रहों के राजा सूर्य को मान-सम्मान, प्रतिष्ठा, धन धान्य की बढ़ोत्तरी वाले ग्रह है। इसलिए नए साल में सूर्य को जल से अर्घ्य करना शुभ होगा। आप चाहे तो जल में सिंदूर, लाल फूर और अक्षत भी डाल सकते हैं। इसके साथ ही गाय को रोटी और गुड़ खिलाएं।
गुरु बृहस्पति ग्रह
धनु और मीन राशि के स्वामी गुरु बृहस्पति माने जाते हैं। इसलिए गुरु बृहस्पति की कृपा पाने के लिए भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करें। इसके साथ ही चावल, गुड़, चने की दाल आदि का दान करें।
शनि ग्रह
मकर और कुंभ राशि के स्वामी शनि माने जाते हैं। नए साल में रोजाना शनिदेव की पूजा करने के साथ हनुमान जी की पूजा करें। इसके साथ ही पीपल के पेड़ में सुबह के समय जल चढ़ाएं और शाम को सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसके साथ ही नियमित रूप में हनुमान चालीसा करें। वहीं मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार को लाल फूल अर्पित करें।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
In the new year, to get the blessings of the nine planets along with Maa Lakshmi, taking some measures according to the zodiac will prove to be very beneficial. According to astrology, by doing these measures, you will get happiness, prosperity and wealth.
According to astrological calculations, 12 zodiac signs are related to one or the other planet. The position of the planets definitely affects the life of these 12 zodiac signs. In such a situation, some astrological measures can be adopted to reduce the side effects of the inauspicious position of the planets.
Only a few hours are left for the new year to come. Everyone is trying different ways to make the new year happy. Everyone wants the coming year to be special for them. In such a situation, if you want to get the blessings of Shani, Mars, Rahu and other planets along with Maa Lakshmi, then you can try these measures according to your zodiac sign. According to astrology, according to the zodiac sign in the new year, you can get only happiness in your life by taking some measures. Let's know which zodiac signs have to take auspicious measures according to the planets.
Mars planet
Mars is the lord of Aries and Scorpio. To strengthen the position of Mars, which is called the commander of the planets, worship Hanuman ji on Tuesday. Along with this, donate lentils. Along with this, put sandalwood powder in the bath water on the first day of the new year. By doing this special blessings of Goddess Lakshmi will be received. Along with this, you will get strength and support to fight the problems coming in the new year.
Venus
Venus is the lord of Taurus and Libra. The planet Venus is considered to be the factor of opulence, attraction, wealth. That's why on Friday, feed rice grains to the birds. Along with this, donate white colored things. Along with this, offer kheer to Maa Lakshmi.
Mercury sign
Mercury is the lord of Gemini and Virgo. Mercury is considered to be the factor of intelligence, concentration, speech, skin, beauty etc. Mercury is considered the prince of the planets. Feed green fodder to the cow along with reciting Vishnu Sahastranam stotra in the new year.
moon
Moon is considered the lord of Cancer. That's why donate white things like sugar, curd, flour etc. in the new year. Along with this, anoint Lord Shiva with milk on the first Monday of the new year. Along with this, offer Durva, Belpatra etc.
sun planet
The lord of Leo is the planet Sun. Sun, the king of the planets, is the planet of increase in respect, prestige, wealth and grains. That's why it will be auspicious to offer water to the sun in the new year. If you want, you can also put vermilion, red fur and Akshat in the water. Along with this, feed bread and jaggery to the cow.
planet Jupiter
Jupiter is considered to be the lord of Sagittarius and Pisces. That's why to get the blessings of Guru Brihaspati, worship Lord Vishnu duly. Along with this, donate rice, jaggery, gram dal etc.
Saturn planet
Saturn is considered the lord of Capricorn and Aquarius. In the new year, along with worshiping Shani Dev, worship Hanuman ji daily. Along with this, offer water to the Peepal tree in the morning and light a mustard oil lamp in the evening. Along with this, do Hanuman Chalisa regularly. On the other hand, to get the blessings of Goddess Lakshmi, offer red flowers on Friday.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment