Kapoor in Astrology and HinduismWhat is the importance of it?
ज्योतिष एवं हिंदू धर्म में कपूर
का क्या महत्व है ?
ज्योतिष शास्त्र अनुसार कपुर से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से अचानक से धन की प्राप्ति होने लगती है।
हिंदू धर्म में कपूर का धार्मिक महत्व होता है। इसे पूजा पाठ में विशेष तौर पर प्रयोग किया जाता है। कपूर काम्फोर लौरेल नामक पेड़ की लकड़ियों से प्राप्त होता है। कपूर कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को भी दूर करने का काम करता है। कहते हैं कि इसके प्रयोग से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है। ज्योतिष शास्त्र अनुसार कपुर से जुड़े कुछ उपाय ऐसे बताए गए हैं जिन्हें करने से अचानक से धन की प्राप्ति होने लगती है।
कपूर जलाने के पीछे अध्यात्मिक कारण
घर में कपूर जलाने से घर और आसपास के वातावरण की सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और सकारात्मक उर्जा का संचार होने लगता है। जिससे घर में खुशहाली बनी रहती है।
मान्यता है कि घर में प्रतिदिन उपले पर कपूर जलाकर दिखाना से घर में बुरी शक्तियों का आगमन नहीं होता है और बुरी नजर से बचाव होता है।
शास्त्रों के अनुसार घर में यदि पितृदोष और देवदोष को शांत करना हो तो कपूर जलाना चाहिए। इससे देवी-देवता प्रसन्न होते हैं।
रात को सोते समय यदि शयनकक्ष और पूरे घर में कपूर जलाने से घर का वातावरण शांत रहता है।
कपूर जलाने का वैज्ञानिक कारण
कपूर जलाने के कई तरह के बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं। माना जाता है कि कपूर जलाने से वायुमण्डल शुद्ध होता है। इस तरह से आप यदि अपने घर में कपूर जलाते हैं तो कई हानिकारक बैक्टिरिया के संपर्क में आने से बच सकते हैं, जिसे बीमारियों से बचा जा सकता है।
कपूर जलाने के वातावरण में एक सौंधी खुशबू बिखर जाती हैं जिससे मानसिक शांति का अनुभव होता है।
इसके अलावा भी कफ, मांसपेशियों में खिंचाव, गर्दन में दर्द, आर्थराइटिस आदि बीमारियों से रहात दिलाने में कपूर कारगर होता है। कपूर के तेल का प्रयोग बहुत ही लाभदायक माना जाता है।
पितृदोष से लेकर कालसर्प तक दूर करता है कपूर, जानें इसके अचूक टोटके
पूजा पाठ में आरती और हवन में कपूर जरूरी होता है. कपूर घर से नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करता है. कपूर के टोटके ग्रह और वास्तु दोष दूर करते हैं. जानिए कपूर से जुड़े उपायों के बारे में.
पूजा पाठ में कपूर का इस्तेमाल जरूरी माना जाता है. कपूर के बिना आरती और हवन अधूरा होता है. इसे जलाने से ना सिर्फ घर का वातावरण सुगंधित बना रहता है बल्कि ये घर की नकारात्मक ऊर्जा को भी नष्ट करता है. कपूर जलाने से घर में खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा आती है. कपूर में कुछ औषधीय गुण भी होते हैं. इसके अलावा ज्योतिष उपायों में भी कपूर का खूब इस्तेमाल किया जाता है. कपूर के टोटके ग्रह और वास्तु दोष दूर करते हैं. आइए जानते हैं कपूर से जुड़े इन खास उपायों के बारे में.
जानिए कपूर का महत्व, औषधि के रूप में ऐसे करें इस्तेमाल
कपूर एक खास तरह का रसायन होता हैं,जिसे खास वनस्पति से प्राप्त किया जाता हैं। इसको पौधे से आसवन क्रिया के द्वारा हासिल किया जाता हैं। यह आम तौर पर तीन तरह का होता हैं। जापानी, भीमसेनी, और पत्री कपूर। कपूर का इस्तेमाल पूजा, औषधि और सुगंध के लिए किया जाता हैं। हिन्दू धर्म परंपरा
कपूर एक खास तरह का रसायन होता हैं,जिसे खास वनस्पति से प्राप्त किया जाता हैं। इसको पौधे से आसवन क्रिया के द्वारा हासिल किया जाता हैं। यह आम तौर पर तीन तरह का होता हैं। जापानी, भीमसेनी, और पत्री कपूर। कपूर का इस्तेमाल पूजा, औषधि और सुगंध के लिए किया जाता हैं। हिन्दू धर्म परंपरा में आरती के लिए इसका सर्वाधिक प्रयोग होता हैं।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Kapoor in Astrology and Hinduism
What is the importance of it?
According to astrology, some measures related to camphor have been mentioned, by doing which money starts coming suddenly.
Camphor has religious significance in Hinduism. It is specially used in worship recitation. Camphor is obtained from the wood of a tree called camphor laurel. Camphor also works to remove many health related problems. It is said that its use keeps negative energy away from the house. According to astrology, some remedies related to camphor have been told, by doing which money starts coming suddenly.
Spiritual reason behind burning camphor
By burning camphor in the house, all the negative energy of the house and the surrounding environment goes away and positive energy starts to circulate. Due to which happiness remains in the house.
It is believed that showing camphor on the cow dung every day in the house does not allow the arrival of evil forces in the house and protects from the evil eye.
According to the scriptures, if you want to pacify Pitridosh and Devdosh, camphor should be burnt in the house. This pleases the deities.
If you burn camphor in the bedroom and the whole house while sleeping at night, the atmosphere of the house remains calm.
scientific reason for burning camphor
Many types of bacteria are destroyed by burning camphor. It is believed that burning camphor purifies the atmosphere. In this way, if you burn camphor in your house, then you can avoid coming in contact with many harmful bacteria, which can be avoided by diseases.
A sweet fragrance spreads in the atmosphere of burning camphor, which gives a feeling of mental peace.
Apart from this, camphor is effective in providing relief from diseases like cough, muscle strain, neck pain, arthritis etc. The use of camphor oil is considered very beneficial.
Camphor removes Pitridosh to Kalsarp, know its sure tricks
Camphor is essential in the Aarti and Havan in worship. Camphor destroys negative energy from home. Kapoor's tricks remove planetary and vastu defects. Know about the measures related to camphor.
The use of camphor is considered essential in worship. Aarti and Havan is incomplete without camphor. By burning it not only the atmosphere of the house remains fragrant but it also destroys the negative energy of the house. Burning camphor brings happiness and positive energy in the house. Camphor also has some medicinal properties. Apart from this, camphor is also used a lot in astrological remedies. Kapoor's tricks remove planetary and vastu defects. Let us know about these special measures related to camphor.
Know the importance of camphor, use it as a medicine
Camphor is a special kind of chemical, which is obtained from a special plant. It is obtained from the plant by distillation process. It is generally of three types. Japanese, Bhimseni, and Patri Kapoor. Camphor is used for worship, medicine and fragrance. Hindu religion tradition
Camphor is a special kind of chemical, which is obtained from a special plant. It is obtained from the plant by distillation process. It is generally of three types. Japanese, Bhimseni, and Patri Kapoor. Camphor is used for worship, medicine and fragrance. It is mostly used for Aarti in Hindu religion tradition.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment