Importance of women's hair.
स्त्रियों के बालों का महत्व.
लम्बे बालों के बिना स्त्रियों की सुन्दरता की कल्पना करना व्यर्थ है। घने, काले, लम्बे, लहराते और चमकते बाल स्त्रियों के सौंदर्य में चार चांद लगा देते हैं। ये स्त्रियों के व्यक्तित्व को ही नहीं निखारते उनके भाग्य, भविष्य, शुभ और अशुभता को भी दर्शाते हैं। श्रीराम के साथ विवाह के दौरान, माता सुनयना ने सीता जी के बाल बांधते हुए समझाया था, विवाह उपरांत अपने केश सदा बांध कर रखना। बंधे बाल ‘बंधन में रहना’ सिखाते हैं। केवल एकांत में इन्हें अपने पति के लिए खोलना। बंधे हुए बाल संस्कार और मर्यादा को एक सूत्र में पिरोते हैं।
स्त्रियों के बालों का इतिहास अति प्राचीन है। जहां स्त्रियों के लम्बे बाल सौभाग्य का सूचक बने वहीं स्त्रियों के खुले हुए बाल विनाश को दर्शाते हैं। कैकेई ने भरत को राज्य एवं राम को 14 वर्ष का वनवास देने के लिए कोप भवन में, अपने केशों को खोलकर, बिखराकर विलाप किया, राजा दशरथ को विवश कर अपने दो वचन लिए। दु:शासन ने रजस्वला द्रौपदी के खुले हुए बालों पर हाथ डाला, उसको घसीटते हुए सभा भवन में लेकर गया। इन्हीं खुले बालों के अपमान को सम्मान देने के लिए द्रौपदी ने दु:शासन के रक्त से अपने केश धोने का प्रण लिया जिसके कारण लाखों करोड़ों सैनिकों, महारथियों को महाभारत के युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी। महाभारत का युद्ध द्रौपदी के केशों की अहम भूमिका का वर्णन करता है।
खुले हुए बालों में आकर्षण होता हैं, खुले हुए लम्बे बालों को देखकर पुरुष के मन में काम अग्नि का संचार होने लगता है, गरुड़ पुराण के अनुसार बालों में काम का वास है। बालों को बार-बार स्पर्श नहीं करना चाहिए क्योंकि बालों में काम की भावना प्रबल होती है। बालों को अशुद्ध माना गया है जिस भोजन में बाल आ जाए वह भोजन खाने के लायक नहीं होता, शुभ कार्य में बालों को बांध कर रखा जाता है। बड़ों के चरण स्पर्श करते समय बालों को चुन्नी अथवा दुपट्टे से ढक लिया जाता है, स्त्रियों के खुले हुए बालों को देखना और उनका बार-बार स्पर्श दोष कारक होता है क्योंकि माता सीता का छल से हरण करते समय रावण ने माता को बालों से पकड़ा था इसलिए रावण का कुल सहित सर्व विनाश हो गया।
पूजा-पाठ, यज्ञ के समय स्त्रियों को अपने बाल खुले नहीं रखने चाहिएं। बाल खोलकर की गई पूजा को देवता स्वीकार नहीं करते और रुष्ट हो जाते हैं जिससे दुर्भाग्य को परिवार के अन्दर प्रवेश करने का मार्ग मिल जाता है। तामसिक कार्यों, वशीकरण में बालों को खुला रखा जाता है।
साध्वियां-साधु-संत अपने बालों को प्रतिक्षण बांध कर ढक कर रखते हैं। चाणक्य ने नंदवंश का विनाश करने के लिए अपनी शिखा खोल कर प्रतिज्ञा की थी। उसके उपरांत ही चन्द्रगुप्त मौर्य को राजा बनाया और नंदवंश का नाश किया था।
आज पश्चिमी सभ्यता को अपनाने से स्त्रियों में खुले बाल रखने का प्रचलन बढ़ गया है। बालों का बार-बार टूटना शुभ नहीं माना जाता, घर में कलह पैदा करता है इसलिए बालों को बांध कर रखना चाहिए क्योंकि खुले हुए बाल जब टूट कर इधर-उधर बिखरते हैं तो नकारात्मक ऊर्जा आती है। जब चन्द्रमा की कलाएं घटती हैं तो सीधा मन पर प्रभाव डालती हैं इसलिए उस दौरान अविवाहित कन्याओं के खुले हुए बाल नकारात्मक शक्तियों को आमंत्रित करते हैं तथा ऊपरी बाधाएं हवाएं उन पर अपना प्रभाव डालती हैं।
रात्रि में सोते समय कुछ स्त्रियां अपने बंधे हुए बालों को खोल कर सोती हैं जिससे ‘पुराणों’ के अनुसार व्यक्तित्व पर द्वेषपूर्ण प्रभाव पड़ता है, नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय हो जाती है। स्त्रियां अगर सिर के काले बालों को पिरामिड नुमा बनाकर सिर के ऊपरी ओर रखती हैं तो, बंधे हुए बाल सूर्य से निकली किरणों को अवशोषित करके शरीर के लिए ऊर्जा ग्रहण कर लेते हैं जिससे उनके शरीर और मुख पर चमक आ जाती है।
बालों और राहु के बीच बताया गया है गहरा संबंध,
मालूम हो कि भोजन करते समय थाली में बाल का मिलना शुभ नहीं माना जाता। कहते हैं कि ऐसा कुंडली में राहु की दशा कमजोर होने पर होता है।
बालों की समस्या से तकरीबन हर कोई परेशान है। बाल की इन समस्याओं के इलाज का दावा करने वाली कई दवाएं बाजार में उपलब्ध हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों का संबंध ग्रहों से भी बताया गया है। जी हां, ज्योतिष शास्त्र की मानें तो आपके बालों का राहु ग्रह से गहरा संबंध है। ज्योतिष शास्त्र में राहु का कमजोर होना बालों के लिए बुरा बताया गया है। कहते हैं कि कुंडली में राहु की दशा खराब होने पर बाल गिरने लगते हैं। बता दें कि राहु का कुंडली में वृश्चिक या धनु के स्थान पर होना बालों के लिए हानिकारक माना गया है। इसके साथ ही राहु की दशा खराब होने पर बालों से जुड़ी अन्य कई समस्याएं भी आने की बात कही गई है।
आपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा जिनके सिर के बाल हमेशा ऊपर की ओर खड़े रहते हैं। ज्योतिष की मानें तो इन पर मंगल और राहु का संयुक्त रूप से प्रभाव पड़ता है। कहा जाता है कि ऐसी दशा में व्यक्ति का भाग्य कमजोर हो जाता है। ऐसे में इन लोगों को अपने प्रयासों में सफलता नहीं मिलती। कहते हैं कि मंगलवार के दिन गरीब लोगों को भोजन कराने से मंगल की दशा मजबूत होती है। इसके साथ ही मंगलवार के दिन दान करने को भी शुभ माना गया है।
मालूम हो कि भोजन करते समय थाली में बाल का मिलना शुभ नहीं माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा कुंडली में राहु की दशा कमजोर होने पर होता है। मान्यता है कि इस स्थिति में राहु की दशा चल रही होती है जिससे व्यक्ति के बाल सफेद होने लगते हैं। सिर के बालों का आगे की ओर से गिरना या झड़ना शुभ माना जाता है। लेकिन यदि बाल सिर के बीच वाले हिस्से से गिरने लगें तो यह राहु के कमजोर होने का संकेत होता है।
इन ग्रहों के कमजोर होने से सफेद होते हैं
मेलानिन नाम के तत्व की कमी से होते हैं बाल सफेद
शुक्र, सूर्य और चंद्रमा ग्रह के कमजोर होने से होते हैं बाल सफेद
मेलानिन नाम के तत्व की कमी से होते हैं बाल सफेद
शुक्र, सूर्य और चंद्रमा ग्रह के कमजोर होने से होते हैं बाल सफेद
मेलानिन नाम के तत्व की कमी से होते हैं बाल सफेद
शुक्र, सूर्य और चंद्रमा ग्रह के कमजोर होने से होते हैं बाल सफेद
कम उम्र में बाल सफेद हो जाने की समस्या अब आम होती जा रही है. इससे बहुत लोग परेशान हैं. कई लोग सफेद बाल से बचने के किए महंगा इलाज कराते हैं, तो कुछ लोग बहुत सी चीजों से परहेज करते हैं. डॉक्टर्स की मानें तो बालों के सफेद होने का कारण मेलानिन नाम के तत्व की कमी होना है, लेकिन ज्योतिष इस बारे में अलग मत रखता है, जिसके अनुसार कुछ ग्रहों का कमजोर होना भी उम्र से पहले सफेद बालों की वजह बन सकता है.
शुक्र ग्रह का कमजोर होना है एक वजह
ज्योतिष के मुताबिक शुक्र को सौंदर्य का कारक ग्रह माना जाता है. इस ग्रह की कमजोर स्थिति की वजह से समय से पहले बाल सफेद हो सकते हैं. शुक्र ग्रह के कमजोर होने का कारण उसका किसी पाप ग्रह के साथ संयोग बनाना होता है. जब शुक्र ग्रह मंगल, शनि, राहू या केतू के साथ राशि में विराजमान होता है, तब बाल सफेद होने की दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा जब शुक्र ग्रह कुंडली के 6वें, 8वें या 12वें भाव में होता है तब भी इसका असर बालों पर होता है.
गुरु ग्रह का भी पड़ता है असर
बालों के सफेद होने की एक वजह गुरु ग्रह का मजबूत होना भी हो सकता है. जब किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत स्थिति में होता है, तब भी उसके बाल समय से पहले सफेद हो सकते हैं. जब वृहस्पति मजबूत स्थिति में होता है तब व्यक्ति आध्यात्मिकता की ओर जाने लगता है. इससे वो अपने शरीर का ख्याल नहीं रखता, जिस वजह से उसके बाल सफेद हो जाते हैं
सूर्य और चंद्रमा का कमजोर होना भी है एक कारण
ज्योतिष में सूर्य ग्रह को भी बालों का कारक ग्रह माना गया है. इसके साथ ही सूर्य तेज का भी कारक ग्रह है. जब ये कमजोर होता है यानि तुला, मकर या कुंभ राशि में होता है, तब बाल सफेद हो जाते हैं. इसके अलावा चंद्रमा की कमजोर स्थिति भी सफेद बाल होने का कारण है. जब चंद्रमा सूर्य, मंगल और राहु के साथ एक राशि में होते हैं, तो उसकी शीतलता कम हो जाती है. जिससे वो कमजोर हो जाता है.
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Importance of women's hair.
It is futile to imagine the beauty of women without long hair. Dense, black, long, wavy and shining hair adds beauty to women. They not only enhance the personality of women, but also show their fate, future, auspicious and inauspicious. During marriage with Shri Ram, Mother Sunayana while tying Sita ji's hair had explained that after marriage always keep your hair tied. Tied hair teaches 'to be in bondage'. Opening them to her husband only in solitude. Tied children thread the culture and dignity in one thread.
The history of women's hair is very ancient. Where the long hair of women becomes an indicator of good luck, the open hair of women shows destruction. Kaikeyi, shedding her hair, mourned in Kop Bhawan for giving the kingdom to Bharata and 14 years of exile to Rama, forcing King Dasharatha to take her two vows. Dushasan put his hand on Rajaswala Draupadi's open hair, dragged her to the assembly hall. To pay respect to the insult of these open hair, Draupadi took a vow to wash her hair with the blood of Dushasan, due to which millions of soldiers, maharathis had to sacrifice their lives in the war of Mahabharata. The battle of Mahabharata describes the important role of Draupadi's hair.
There is attraction in the open hair, seeing the open long hair, the communication of sex fire starts in the mind of the man, according to Garuda Purana, sex resides in the hair. Hair should not be touched frequently as the spirit of sex is strong in the hair. Hair is considered impure, the food in which hair comes is not fit to be eaten, hair is kept tied in auspicious work. While touching the feet of the elders, the hair is covered with chunni or scarf, seeing the open hair of women and touching them again and again is a fault factor because while abducting mother Sita, Ravana caught her by the hair. That's why Ravana's entire family along with everything was destroyed.
Women should not keep their hair open at the time of worship and Yagya. The gods do not accept the worship performed with open hair and become angry, which gives way to misfortune to enter the family. Hair is kept open in vindictive works, vashikaran.
Sadhvis-sages-saints tie their hair every moment and keep it covered. Chanakya had taken a vow by opening his crest to destroy the Nandavansh. It was only after that that Chandragupta Maurya was made the king and the Nand dynasty was destroyed.
Today, due to the adoption of western civilization, the trend of keeping open hair in women has increased. Frequent breaking of hair is not considered auspicious, it creates discord in the house, so hair should be tied because when open hair breaks and scatters here and there, negative energy comes. When the phases of the moon decrease, they directly affect the mind, so during that time the open hair of unmarried girls invites negative forces and the upper obstacles and winds exert their influence on them.
While sleeping at night, some women sleep with their tied hair open, which according to 'Puranas' has a malefic effect on the personality, negative energy becomes active. If women keep the black hair of the head on the upper side of the head by making a pyramid, then the tied hair absorbs the rays emanating from the sun and takes energy for the body, due to which their body and face shine.
There is a deep connection between hair and Rahu,
It is known that it is not considered auspicious to find hair in the plate while eating. It is said that this happens when Rahu's dasha is weak in the horoscope.
Almost everyone is troubled by the problem of hair. There are many medicines available in the market that claim to cure these hair problems. But do you know that hair is also related to planets. Yes, according to astrology, your hair has a deep connection with the planet Rahu. In astrology, the weakness of Rahu is said to be bad for hair. It is said that when Rahu's condition is bad in the horoscope, hair starts falling. Let us tell you that Rahu's presence in the place of Scorpio or Sagittarius in the horoscope is considered harmful for hair. Along with this, many other problems related to hair have also been said to arise due to bad condition of Rahu.
You must have seen many such people whose hair always stands upwards. According to astrology, Mars and Rahu have a combined effect on them. It is said that in such a condition the fortune of a person becomes weak. In such a situation, these people do not get success in their efforts. It is said that by feeding poor people on Tuesday, the condition of Mars becomes stronger. Along with this, donating on Tuesday is also considered auspicious.
It is known that it is not considered auspicious to find hair in the plate while eating. It is said that this happens when Rahu's dasha is weak in the horoscope. It is believed that Rahu's dasha is going on in this situation due to which the hair of the person starts turning white. Falling or falling of hair from the front of the head is considered auspicious. But if the hair starts falling from the middle part of the head, then it is a sign of Rahu's weakness.
Due to the weakness of these planets, they become white.
Hair turns white due to the lack of an element called Melanin.
Hair turns white due to the weakness of Venus, Sun and Moon
Hair turns white due to the lack of an element called Melanin.
Hair turns white due to the weakness of Venus, Sun and Moon
Hair turns white due to the lack of an element called Melanin.
Hair turns white due to the weakness of Venus, Sun and Moon
The problem of hair becoming white at an early age is now becoming common. Many people are troubled by this. Many people get expensive treatment done to avoid white hair, while some people avoid many things. According to the doctors, the reason for graying of hair is due to the deficiency of an element named Melanin, but astrology keeps a different opinion about it, according to which the weakness of some planets can also be the reason for premature graying of hair.
Weakness of Venus is one reason
According to astrology, Venus is considered to be the factor of beauty. Due to the weak position of this planet, premature graying of hair may occur. The reason for the weakness of the planet Venus is its conjunction with a malefic planet. When Venus sits in a sign with Mars, Saturn, Rahu or Ketu, then there can be a problem of graying of hair. Apart from this, when the planet Venus is in the 6th, 8th or 12th house of the horoscope, then also it affects the hair.
Jupiter also has an effect
One of the reasons for the graying of hair can also be the strengthening of the planet Jupiter. Even when the planet Jupiter is in a strong position in a person's horoscope, his hair may turn gray prematurely. When Jupiter is in a strong position then the person starts moving towards spirituality. Due to this, he does not take care of his body, due to which his hair turns white.
Weakness of Sun and Moon is also a reason
In astrology, the planet Sun has also been considered as the causative planet of hair. Along with this, Sun is also the factor of brightness. When it is weak i.e. in Libra, Capricorn or Aquarius, then the hair turns white. Apart from this, the weak position of Moon is also the reason for having white hair. When Moon is in a sign with Sun, Mars and Rahu, its coolness decreases. Due to which he becomes weak.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment