From which planet are the lungs and Respiratory illness?
किस ग्रह से होती है फेफड़ों और
सांस से जुड़ी बीमारी ?
आजकल सांस और फेफड़ों से जुड़ी बीमारी का प्रकोप अधिक बढ़ गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बीमारियों का संबंध हमारे ग्रहों से होता है। माना जाता है कि यदि कुंडली में किसी ग्रह की स्थिति ठीक न हो, पीड़ित हो तो जातकों को उस ग्रह से सबंधित बीमारियों का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष में फेफड़ों से जुड़ी बीमारी का संबंध चंद्र ग्रह से माना गया है। इसके अलावा चंद्रमा के पीड़ित होने पर व्यक्ति को कफ और मानसिक बीमारी भी हो होती है। कुंडली में चंद्र ग्रह को मजबूत बनाने के लिए सोमवार के दिन शिवजी की आराधना करनी चाहिए।
सांस की बीमारियों का जिम्मेदार है चंद्र
सांस और फेफड़े से जुड़ी परेशानियां चंद्रमा के कमजोर होने से होती हैं जैसे अस्थमा, निमोनिया, सर्दी, जुकाम आदि. इसके अलावा चंद्रमा मन को विचलित करता है. ऐसे में व्यक्ति को तनाव बहुत होता है. उसे नींद नहीं आती और अन्य मानसिक परेशानियां सताती हैं.
देश की स्थिति बहुत बुरी है। कोरोना की दूसरी लहर ने देश को तोड़ कर रख दिया है। रोज कई सौ लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना वायरस इंसान के सांस लेने वाले तंत्र पर हमला करता है और इंसान के फेफड़ों को संक्रमित कर देता है। ऐसे में इस वायरस का खतरा उन लोगों को कहीं ज्यादा है जो फेफड़े या सांस संबंधी बीमारी से पहले ही ग्रसित हैं।
चंद्रमा का उपाय
चंद्रमा जब अशुभ होता है तो जल से संबंधित होने वाले रोग होते हैं. चंद्रमा जब पाप ग्रहों से युक्त होता है तो इसका प्रभाव बड़ जाता है और अन्य प्रकार के रोगों को जन्म देता है. इसलिए इन उपायों को करते समय पाप ग्रहों के उपाय का भी ध्यान रखना बहुत जरुरी है. चंद्रमा की अशुभता को दूर करने के लिए ये करें-
- प्रत्येक सोमवार को व्रत करें
- मां को प्रसन्न रखें, सेवा करें
- भगवान शिव की पूजा और मासिक शिवरात्रि का व्रत रखें.
- मोती धारण करें.
- चांदी पहनें.
- स्त्री का सम्मान करें.
- गाय की सेवा करें.
मंत्र
ॐ श्राम् श्रीम् श्रौम् सः चंद्राय नमः
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
From which planet are the lungs and
Respiratory illness?
Nowadays the outbreak of diseases related to breath and lungs has increased more. According to astrology, diseases are related to our planets. It is believed that if the position of any planet in the horoscope is not good, if it is afflicted, then the natives have to face diseases related to that planet. In astrology, the disease related to lungs is considered to be related to the planet Moon. Apart from this, when the Moon is afflicted, the person also suffers from phlegm and mental illness. Lord Shiva should be worshiped on Monday to strengthen the Moon in the horoscope.
Moon is responsible for respiratory diseases
Problems related to breath and lungs are caused due to the weakness of the moon, such as asthma, pneumonia, cold, cold etc. Apart from this, the moon distracts the mind. In such a situation, a person has a lot of stress. He is not able to sleep and other mental problems are troubling him.
The condition of the country is very bad. The second wave of Corona has broken the country. Several hundred people are losing their lives everyday. Doctors say that the corona virus attacks the human respiratory system and infects the human lungs. In such a situation, the risk of this virus is more for those people who are already suffering from lung or respiratory disease.
Moon Remedy
When the moon is inauspicious, there are diseases related to water. When Moon is associated with malefic planets, its effect increases and gives birth to other types of diseases. That's why it is very important to take care of the remedies of malefic planets while doing these remedies. To remove the inauspiciousness of the moon, do this-
- Fast every Monday
- Keep mother happy, serve
- Worship Lord Shiva and keep fast on monthly Shivratri.
- Wear pearls.
- Wear silver.
- Respect the woman.
- Serve the cow.
mantra
Om Shram Shram Shram Sah Chandraya Namah
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment