Every flower offered in worship has its importance.
पूजा में चढ़ाए जाने वाले हर फूल का है महत्व.
फूलों का उपयोग हर समारोह में किया जाता है. कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए फूल से अच्छी कोई चीज नहीं क्योंकि फूल ना सिर्फ खूबसूरत होते हैं बल्कि अपनी खुशबू से वातावरण को सकारात्मक भी बना देते हैं. अत्यंत पवित्र होने की वजह से फूलों का इस्तेमाल देवी-देवताओं की पूजा के लिए भी किया जाता है. हर एक फूल का अपना एक अलग महत्व होता है. आइए जानते हैं अलग-अलग फूल के महत्व और उसको चढ़ाने की विधि के बारे में.
हिंदू धर्म में पूजा पाठ में फूलों का विशेष महत्व है. मान्यता है कि भगवान को फूल अर्पित करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सभी देवताओं को कुछ फूल विशेष प्रिय होते हैं. हम आपको बता रहे हैं कि किस भगवान को कौन सा फूल प्रिय होता है.
भगवान गणेश
गणेश भगवान प्रथम पूजनीय देव हैं. भगवान गणेश को दूर्वा सबसे अधिक प्रिय है. गणेश भगवान की पूजा में तुलसी निषेध होती है. तुलसी को छोड़कर आप कोई भी फूल भगवान गणेश को चढ़ा सकते हैं.
भगवान शिव
भगवान शिव को धतूरे के फूल, हरसिंगार, व नागकेसर के सफेद पुष्प, सूखे कमल गट्टे, कनेर, कुसुम, आक, कुश के फूल प्रिय होते हैं.
भगवान शिव की पूजा में तुलसी और केवड़े का पुष्प नहीं चढ़ाना चाहिए.
भगवान विष्णु
भगवान विष्णु को तुलसी सबसे अधिक प्रिय है. तुलसी के अलावा विष्णु भगवान को कमल, मौलसिरी, जूही, कदंब, केवड़ा, चमेली, अशोक, मालती, वासंती, चंपा, वैजयंती के पुष्प भी चढ़ाए जाते हैं.
विष्णु जी की पूजा में आक, धतूरा, शिरीष, सहजन, सेमल, कचनार और गूलर निषेध हैं.
भगवान श्री कृष्ण
भगवान श्री कृष्ण को कुमुद, करवरी, चणक, मालती, पलाश व वनमाला के फूल प्रिय होते हैं. उनकी पूजा में ये फूल चढ़ाने चाहिए.
भगवती गौरी
मां भगवती को बेला, सफेद कमल, पलाश, चंपा के फूल प्रिय होते हैं. भगवान शंकर को चढ़ने वाले सभी फूल मां को अतिप्रिय होते हैं.
माता लक्ष्मी
मां लक्ष्मी का सबसे प्रिय कमल का फूल है. मां को लाल गुलाब और पीले फूल भी पसंद होते हैं.
हनुमान जी
हनुमान जी की पूजा में आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. लाल फूल, गेंदा फूल हनुमान जी को प्रिय होते हैं.
भगवान श्री राम और माता सीता
भगवान श्री राम और माता सीता को आपनी पसंद के अनुसार कोई भी फूल अर्पित कर सकते हैं.
मां सरस्वती
मां सरस्वती को सफेद और पीले रंग के फूल अतिप्रिय होते हैं. मां सरस्वती की पूजा में सफेद गुलाब का इस्तेमाल करना चाहिए.
भगवान को चढ़ाए हुए फूलों को कब उठाना चाहिए ?
नियमानुसार भगवान के हर दिन सुबह पूजा से पहले फूल छडाना चाहिए। उस रात के बाद दूसरे दिन फूल निकालदेना चाहिये। असली ओहूलों का यह नियम है।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Every flower offered in worship has its importance.
Flowers are used in every ceremony. There is nothing better than flowers to enhance the beauty of the program because flowers are not only beautiful but also make the atmosphere positive with their fragrance. Being extremely sacred, flowers are also used for the worship of Gods and Goddesses. Each and every flower has its own importance. Let us know about the importance of different flowers and the method of offering them.
Flowers have special importance in worship in Hindu religion. It is believed that all wishes are fulfilled by offering flowers to God. Some flowers are especially dear to all the deities. We are telling you which flower is dear to which god.
Lord Ganesha
Lord Ganesha is the first worshipable deity. Durva is most dear to Lord Ganesha. Tulsi is prohibited in the worship of Lord Ganesha. You can offer any flower to Lord Ganesha except Tulsi.
Lord Shiva
Lord Shiva loves Dhatura flowers, Harsingar, and white flowers of Nagkesar, dried Kamal Gatte, Kaner, Kusum, Aak, Kush flowers.
Tulsi and Kevda flowers should not be offered in the worship of Lord Shiva.
Lord Vishnu
Tulsi is most dear to Lord Vishnu. Apart from Tulsi, flowers of Kamal, Maulsiri, Juhi, Kadamba, Kevda, Chameli, Ashoka, Malti, Vasanti, Champa, Vaijayanti are also offered to Lord Vishnu.
Aak, Dhatura, Shirish, Sahajan, Semal, Kachnar and Gular are prohibited in the worship of Vishnu ji.
lord shri krishna
Lord Shri Krishna loves Kumud, Karvari, Chanak, Malti, Palash and Vanmala flowers. These flowers should be offered in their worship.
Bhagwati Gauri
Mother Bhagwati loves Bela, white lotus, Palash, Champa flowers. All the flowers that are offered to Lord Shankar are very dear to the mother.
Mata Lakshmi
Lotus flower is the favorite of Maa Lakshmi. Mother also likes red roses and yellow flowers.
Hanuman ji
You can use any flower according to your wish in the worship of Hanuman ji. Red flowers, marigold flowers are dear to Hanuman ji.
Lord Shri Ram and Mother Sita
You can offer any flower as per your choice to Lord Shri Ram and Mother Sita.
Mother Saraswati
Mother Saraswati likes white and yellow flowers very much. White rose should be used in the worship of Maa Saraswati.
When should the flowers offered to God be picked up?
According to the rules, flowers should be sprinkled every morning before the worship of God. After that night the flowers should be removed the next day. This is the rule of real Ohuls.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment