Due to which planets Have back pain ?
किन ग्रहों के कारण कमर दर्द होता है ?
ये ग्रह देते हैं जोड़ों का दर्द , जानिए दर्द को ठीक करने के उपाय
कुंडली में शनि पीड़ित होने पर ही घुटनो के दर्द, कमर दर्द, गर्दन के दर्द, रीढ़ की हड्डी की समस्या, कोहनी और कंधो के जॉइंट्स में दर्द के जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
ये ग्रह देते हैं जोड़ों का दर्द , जानिए दर्द को ठीक करने के उपाय
कुंडली में शनि पीड़ित होने पर ही घुटनो के दर्द, कमर दर्द, गर्दन के दर्द, रीढ़ की हड्डी की समस्या, कोहनी और कंधो के जॉइंट्स में दर्द के जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
अगर आपको जोड़ों में असहनीय दर्द हो रहा है तो आप तिल के तेल से मसाज कर सकते हैं इससे वात दोष भी कम होता है।
वैसे तो हमारे स्वास्थ से जुडी कोई भी समस्या जीवन की गति को धीमा कर ही देती है पर जोड़ो के दर्द या जॉइंट्स पेन की समस्या हमारे जीवन में एक बोझ की तरह होती है जिससे जीवन ठहर सा जाता है घुटनो के दर्द की समस्या बहुत से लोगो के जीवन में एक बड़ी बाधा बनी रहती है तो बहुत से लोग कमर दर्द के कारण कितनी ही समस्याओं का सामना करते हैं तो आइये देखते हैं कौन से ग्रहयोग व्यक्ति को जोड़ो के दर्द की समस्या देते हैं –
“ज्योतिष की चिकित्सीय शाखा जिसे हम एस्ट्रो मेडिकल भी कहते हैं वह हमारे स्वास्थ और शारीरिक गतिविधियों को समझने तथा उनके निदान में अपनी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ज्योतिष में “शनि” को हड्डियों के जोड़ या जॉइंट्स का कारक माना गया है हमारे शरीर में हड्डियों का नियंत्रक ग्रह तो सूर्य है पर हड्डियों के जोड़ों की स्थिति को “शनि” नियंत्रित करता है अतः हमारे शरीर में हड्डियों के जोड़ या जॉइंट्स की मजबूत या कमजोर स्थिति हमारी कुंडली में स्थित ‘शनि” के बल पर निर्भर करती है कुंडली में शनि पीड़ित स्थिति में होने पर व्यक्ति अक्सर जॉइंट्स पेन या जोड़ो के दर्द से परेशान रहता है और कुंडली में शनि पीड़ित होने पर ही घुटनो के दर्द, कमर दर्द, गर्दन के दर्द, रीढ़ की हड्डी की समस्या, कोहनी और कंधो के जॉइंट्स में दर्द के जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। इसके अतिरिक्त कुंडली का “दसवा भाव” घुटनो का प्रतिनिधित्व करता है छटा भाव कमर का प्रतिनिधित्व करता है, तीसरा भाव कन्धों का प्रतिनिधित्व करता है और सूर्य को हड्डियों और केल्सियम का कारक माना गया है अतः इन सबकी भी यहाँ सहायक भूमिका है। परंतु जोड़ो के दर्द की समस्या में मुख्य भूमिका “शनि” की ही होती है क्योंकि शनि को हड्डियों के जोड़ो का नैसर्गिक कारक माना गया है और शनि हमारे शरीर में उपस्थित हड्डियों के सभी जॉइंट्स का प्रतिनिधित्व करता है। अतः कुंडली में शनि पीड़ित होने पर ही व्यक्ति को दीर्घकालीन या निरन्तर जॉइंट्स पेन की समस्या बनी रहती है”
1. यदि शनि कुंडली में छटे या आठवे भाव में हो तो ऐसे में व्यक्ति को घुटनो, कमर आदि के जोड़ो के दर्द की समस्याएं होती हैं।
2. शनि यदि नीच राशि (मेष) में हो तो भी व्यक्ति जोड़ो के दर्द से समस्याग्रस्त रहता है।
3. शनि का केतु और मंगल के योग से पीड़ित होना भी जॉइंट्स पेन की समस्या देता है।
4. शनि यदि सूर्य से पूर्णअस्त हो तो भी जोड़ो के दर्द की समस्या रहती है।
5. शनि का अष्टमेश या षष्टेश के साथ होना भी जॉइंट्स पेन की समस्या देता है।
6. यदि कुंडली के दशम भाव में कोई पाप योग बन रहा हो या दशम भाव में कोई पाप ग्रह नीच राशि में हो तो भी घुटनो के दर्द की समस्या रहती है।
7. छटे भाव में पाप योग बनना कमर दर्द की समस्या देता है।
8. यदि कुंडली में शनि पीड़ित स्थिति में हो तो शनि की दशा में भी जॉइंट्स पेन की समस्या बनी रहती है।
जानिए किस ग्रह से कौन-सा रोग होता है ?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर बीमारी का समबन्ध किसी न किसी ग्रह से है जो आपकी कुंडली में या तो कमजोर है या फिर दूसरे ग्रहों से बुरी तरह प्रभावित है। यदि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है तो आज धनवान कोई नहीं है। हर व्यक्ति के शरीर की संरचना या तासीर अलग होती है। किसे कब क्या कष्ट होगा यह तो डॉक्टर, हकीम या वैध भी नहीं बता सकता परन्तु एक सटीक ज्योतिष इसकी पूर्वसूचना दे देता है कि आप किस रोग से पीड़ित होंगे ? या क्या व्याधि आपको शीघ्र प्रभावित करेगी...
सूर्य ग्रह से रोग
सूर्य ग्रहों का राजा है इसलिए यदि सूर्य आपकी कुंडली में बलवान है तो आपकी आत्मा बलवान होगी। आप शरीर की छोटी-मोटी व्याधियों पर ध्यान नहीं देंगे। परन्तु यदि सूर्य अच्छा नहीं है तो सर्व प्रथम आपके बाल झड़ेंगे। सर में दर्द आए दिन होगा और आपको दर्द निवारक दवा का सहारा लेना ही पड़ेगा।
चन्द्र ग्रह से मानसिक रोग
चन्द्र संवेदनशील लोगों का अधिष्ठाता ग्रह होता है। यदि चन्द्र कमजोर है तो मन कमजोर होगा और आप भावुक अधिक होंगे। कठोरता से आप तुरंत प्रभावित हो जाएंगे और सहनशक्ति भी कम होगी। इसके बाद सर्दी जुकाम और खांसी कफ जैसी व्याधियों से जल्दी प्रभावित हो जाएंगे। उपाय यह है कि संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में न आएं, क्योंकि आपको भी संक्रमित होने में देर नहीं लगेगी। चन्द्र अधिक कमजोर होने से सर्दी से पीड़ित होंगे। चन्द्र के कारण स्नायुतंत्र भी प्रभावित होता है।
मंगल ग्रह और सुस्त व्यक्ति
मंगल रक्त का प्रतिनिधित्व करता है परन्तु जिनका मंगल कमजोर होता है रक्त की बीमारियों के अतिरिक्त जोश की कमी होगी। ऐसे व्यक्ति हर काम को धीरे धीरे करेंगे। वह जातक सुस्त दिखाई देगा और किसी भी काम को सही ऊर्जा से नहीं कर पाता। खराब मंगल से चोट चपेट और दुर्घटना आदि का भय बना रहता है।
बुध ग्रह से दमा और अन्य रोग
बुध व्यक्ति को चालाक और धूर्त बनाता है। आज यदि आप चालाक नहीं हैं तो दुसरे लोग आपका हर दिन लाभ उठाएंगे। जो भोले भाले लोग होते हैं उनका बुध अवश्य ही कमजोर होता है और खराब बुध से व्यक्ति को चर्म रोग अधिक होते हैं। सांस की बीमारियां बुध के दूषित होने से होती हैं। बहुत खराब बुध से व्यक्ति के फेफड़े खराब होने का भय रहता है। व्यक्ति हकलाता है तो भी बुध के कारण और गूंगा बहरापन भी बुध के कारण ही होता है।
ब्रहस्पति ग्रह और मोटापा
गुरु यानी ब्रहस्पति व्यक्ति को बुद्धिमान बनाता है परन्तु पढ़े लिखे लोग यदि मूर्खों जैसा व्यवहार करें तो समझ लीजिए कि व्यक्ति का गुरु कुंडली में खराब है। गुरु सोचने समझने की शक्ति को प्रभावित करता है। जातक जडमति हो जाता है। इसके साथ ही गुरु कमजोर होने से पीलिया या पेट के अन्य रोग होते हैं। गुरु यदि दुष्ट ग्रहों से प्रभावित होकर लग्न को प्रभावित करता है तो मोटापा देता है। अधिकतम लोग जो शरीर से काफी मोटे होते हैं उनकी कुंडली में गुरु की स्थिति कुछ ऐसी ही होती है।
शुक्र ग्रह और शुगर या मधुमेह
शुक्र ग्रह मनोरंजन का कारक है। शुक्र स्त्री, यौन सुख, वीर्य और हर प्रकार के सुख और सुन्दरता का कारक ग्रह है। यदि शुक्र की स्थिति अशुभ है तो जातक के जीवन से मनोरंजन को समाप्त कर देता है। नपुंसकता या सेक्स के प्रति अरुचि का कारण अधिकतम शुक्र ही बनता है। मंगल की दृष्टि या प्रभाव निर्बल शुक्र पर हो तो जातक को रक्त मधुमेह (ब्लड शुगर) हो जाता है। साथ ही शुक्र के अशुभ होने से व्यक्ति के शरीर को बेडोल बना देता है। बहुत अधिक पतला शरीर या ठिगना कद शुक्र की अशुभ स्थिति के कारण होते हैं।
शनि ग्रह और लम्बे रोग
शनि दुःख और पीड़ा का प्रतिनिधित्व करता है। जितने प्रकार की शारीरिक व्याधियां हैं उनके परिणामस्वरूप व्यक्ति को जो दुःख और कष्ट प्राप्त होता है उसका कारण शनि ग्रह होता है। शनि का प्रभाव दूसरे ग्रहों पर हो तो शनि उसी ग्रह से संबंधित रोग देता है। शनि की दृष्टि सूर्य पर हो तो जातक कुछ भी कर ले सर दर्द कभी पीछा नहीं छोड़ता। चन्द्र पर हो तो जातक को जुखाम होता है। मंगल पर हो तो रक्त की कमी या ब्लड प्रेशर, बुध पर हो तो नपुंसकता, गुरु पर हो तो मोटापा, शुक्र पर हो तो वीर्य के रोग या प्रजनन क्षमता को कमजोर करता है और राहू पर शनि के प्रभाव से जातक को उच्च और कमजोर रक्तचाप दोनों से पीड़ित रखता है। केतु पर शनि के प्रभाव से जातक को गम्भीर रोग होते हैं परन्तु कभी रोग का पता नहीं चलता और आयु निकल जाती है पर बीमारियों से जातक जूझता रहता है। दवा का प्रभाव नहीं होता और अधिक विकट स्थिति में लाइलाज रोग शनि ही देता है।
राहू ग्रह और ब्लड प्रेशर(रक्तचाप)
राहू एक रहस्यमय ग्रह है। इसलिए राहू से जातक को जो रोग होंगे वह भी रहस्यमय ही होते हैं। एक के बाद दूसरी पीड़ा राहू से ही होती है। राहू अशुभ हो तो जातक का इलाज चलता रहता है और डॉक्टर के पास आना जाना लगा रहता है। किसी दवाई से रिएक्शन या एलर्जी राहू से ही मिलती है। वहम यदि एक रोग है जो राहू देता है। डर के कारण हृदयाघात राहू से ही होता है। अचानक हृदय गति रुक जाना या स्ट्रोक राहू से ही होता है।
केतु ग्रह और भूत-प्रेत बाधा
केतु से होने वाली बीमारी का पता चलना बहुत कठिन हो जाता है। केतु खराब हो तो फोड़े फुंसियां देता है और यदि थोड़ा और खराब हो तो घाव जो देर तक न भरे वह केतु के कारण से ही होता है। केतु मनोविज्ञान से सम्बन्ध रखता है उपरी आपदा या भूत प्रेत बाधा केतु के कारण ही होती है।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
due to which planets Have back pain ?
These planets give joint pain, know the remedies to cure the pain
Problems like knee pain, back pain, neck pain, spinal cord problems, pain in elbow and shoulder joints arise only when Saturn is afflicted in the horoscope.
These planets give joint pain, know the remedies to cure the pain
Problems like knee pain, back pain, neck pain, spinal cord problems, pain in elbow and shoulder joints arise only when Saturn is afflicted in the horoscope.
If you are having unbearable pain in the joints, then you can massage with sesame oil, it also reduces the vata dosha.
Although any problem related to our health slows down the pace of life, but the problem of joint pain or joint pain is like a burden in our life, due to which life comes to a standstill. There remains a big obstacle in the life of people, so many people face many problems due to back pain, so let's see which planets give a person the problem of joint pain –
“The medical branch of astrology, which we also call Astro Medical, plays a very important role in understanding and diagnosing our health and physical activities. In astrology, “Saturn” is considered to be the significator of the joints of the bones in our body. Sun is the controlling planet but "Saturn" controls the position of the joints of the bones, so the strong or weak position of the joints of the bones or joints in our body depends on the strength of "Saturn" located in our Kundli. When in this position, a person is often troubled by joint pain or joint pain, and only when Saturn is afflicted in the horoscope, knee pain, back pain, neck pain, spinal cord problems, pain in the elbow and shoulder joints. Problems arise. Apart from this, the "tenth house" of the horoscope represents the knees, the sixth house represents the waist, the third house represents the shoulders and the Sun is considered to be the factor of bones and calcium, so all these also have a supporting role here. But "Saturn" plays the main role in the problem of joint pain because Saturn has been considered the natural factor of bone joints and Saturn represents all the joints of the bones present in our body. Therefore, only when Saturn is afflicted in the horoscope, the person has the problem of long-term or continuous joint pain.
1. If Shani is in the 6th or 8th house in a horoscope, then the person has problems related to knee, back, etc. joint pain.
2. Even if Shani is in a debilitated sign (Aries), the person remains problematic due to joint pain.
3. Saturn's suffering from the combination of Ketu and Mars also gives the problem of joints pain.
4. Even if Saturn is completely set from the Sun, then there is a problem of joint pain.
5. Saturn's being with Ashtamesh or Shashtesh also gives the problem of joints pain.
6. If any malefic yoga is being formed in the tenth house of the horoscope or if any malefic planet is in debilitated position in the tenth house, then also there is a problem of knee pain.
7. Making sin yoga in the sixth house gives the problem of back pain.
8. If Saturn is afflicted in the horoscope, then the problem of joints pain persists even in the condition of Saturn.
Know which planet causes which disease?
Digital Desk, New Delhi. Every disease is related to some or the other planet which is either weak in your horoscope or badly affected by other planets. If health is the biggest wealth then no one is rich today. The structure or effect of every person's body is different. Even a doctor, a doctor or a lawyer cannot tell who will suffer what when, but an accurate astrologer gives a premonition of which disease you will be suffering from. Or will sickness soon strike you...
disease from sun
Sun is the king of planets so if Sun is strong in your horoscope then your soul will be strong. You will not pay attention to minor ailments of the body. But if the sun is not good then first of all your hair will fall. There will be headache every day and you will have to resort to painkillers.
mental illness from moon
Moon is the ruling planet of sensitive people. If the moon is weak then the mind will be weak and you will be more emotional. With stiffness you will be affected immediately and will also have less stamina. After this, you will be affected by diseases like cold, cough and phlegm very quickly. The solution is not to come in contact with an infected person, because it will not take long for you to get infected. Moon being more weak will suffer from cold. The nervous system is also affected by the Moon.
mars and the lazy person
Mars represents blood, but those whose Mars is weak will lack enthusiasm in addition to blood diseases. Such a person will do everything slowly. The person will look lethargic and cannot do any work with the right energy. Due to bad Mars, the fear of injury and accident etc. remains.
Asthma and other diseases from Mercury
Mercury makes a person clever and sly. If you are not clever today, other people will take advantage of you every day. Those who are innocent people, their Mercury is definitely weak and a person gets more skin diseases due to bad Mercury. Respiratory diseases are caused by contamination of Mercury. There is a fear of damage to the lungs of a person due to very bad Mercury. Even if a person stutters, it is due to Mercury and deafness is also due to Mercury.
planet jupiter and obesity
Guru i.e. Jupiter makes a person intelligent, but if educated people behave like fools, then understand that the person's Guru is bad in the horoscope. Guru affects the power to think and understand. Jatak becomes Jadmati. Along with this, due to the weakness of the Jupiter, jaundice or other diseases of the stomach are caused. If Jupiter affects the Ascendant by being influenced by malefic planets, then it gives obesity. Most of the people who are very fat from the body have similar position of Jupiter in their horoscope.
Venus and sugar or diabetes
Venus is the factor of entertainment. Venus is the factor of women, sexual pleasure, semen and all kinds of happiness and beauty. If the position of Venus is inauspicious, then it ends the entertainment in the life of the person. Maximum Venus is the cause of impotence or disinterest in sex. If the vision or influence of Mars is on a weak Venus, then the person gets blood diabetes (blood sugar). At the same time, due to the inauspiciousness of Venus, it makes a person's body unformed. Very thin body or short stature are due to inauspicious position of Venus.
Saturn and chronic diseases
Shani represents sorrow and pain. As a result of all kinds of physical ailments, the pain and suffering that a person receives is the cause of Saturn. If Shani has influence on other planets, Shani gives diseases related to that planet. If the aspect of Saturn is on the Sun, then no matter what the person does, the headache never leaves him. If it is on the moon, then the person gets cold. If there is lack of blood or blood pressure on Mars, then there is impotence if there is on Mercury, then there is obesity, if there is on Jupiter, then it weakens semen diseases or fertility and due to the effect of Shani on Rahu, the person has high and weak blood pressure. Suffers from both. Due to the effect of Shani on Ketu, the person suffers from serious diseases, but the disease is never detected and the age passes, but the person keeps on fighting with the diseases. There is no effect of medicine and in more critical condition incurable disease is given by Saturn only.
Planet Rahu and blood pressure
Rahu is a mysterious planet. That's why the diseases caused by Rahu to the native are also mysterious. One after the other pain is caused by Rahu only. If Rahu is inauspicious, then the treatment of the person continues and he keeps coming to the doctor. Reaction or allergy to any medicine comes from Rahu only. Illusion is a disease that Rahu gives. Heart attack due to fear is caused by Rahu only. Sudden cardiac arrest or stroke is caused by Rahu only.
Planet Ketu and Ghost Obstacle
It becomes very difficult to detect the disease caused by Ketu. If Ketu is bad then it gives boils and pimples and if it is a little worse then the wound which does not heal for a long time is due to Ketu only. Ketu is related to psychology, upper disaster or ghost ghost obstacle is due to Ketu only.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment