Due to which planet nose ear Have throat problems?
किस ग्रह के कारण नाक कान
गले की समस्या होती है ?
अगर कुंडली में बुध खराब हो जाए तो सबसे पहले व्यक्ति में वाणी का दोष पैदा हो जाता है। इस स्थिति में व्यक्ति या तो हकलाने लगता है, साफ तरीके से नहीं बोल पाता, जल्दी-जल्दी में बोलता है या चीजें स्पष्ट नहीं बोल पाता है।
ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह को कुंडली का युवराज कहा जाता है। यह व्यक्ति की वाणी पर प्रभाव डालता है। बुध को कुंडली का मंत्रणा करने वाला ग्रह माना जाता है। साथ ही यह कुंडली के संचार तंत्र का मालिक होता है। अगर कुंडली में बुध खराब हो जाए तो सबसे पहले व्यक्ति में वाणी का दोष पैदा हो जाता है। इस स्थिति में व्यक्ति या तो हकलाने लगता है, साफ तरीके से नहीं बोल पाता, जल्दी-जल्दी में बोलता है या चीजें स्पष्ट नहीं बोल पाता है। संचार तंत्र का जो सिस्टम है वो कान, नाक और गले से ही चलता है क्योंकि यहीं से पूरे शरीर का कम्युनिकेशन तय होता है। आगे जानते हैं कि बुध दोष से कौन-कौन सी समस्या होती है और ज्योतिष में इसके लिए उपाय क्या बताए गए हैं?
अगर बुध कुंडली में खराब है तो कान, नाक और गले की समस्या परेशान करती है। जो लोग गूंगे-बहरे होते हैं उनकी कुंडलियों में अक्सर बुध की स्थिति अच्छी नहीं होती है। इसके अलावा बुध ग्रह का संबंध व्यक्ति के स्किन से ही होता है। इसलिए जब कुंडली बुध गड़बड़ होता है तो स्किन एलर्जी होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है। बुध दोष को ठीक करने के लिए ज्योतिष में कुछ उपाय बताए गए हैं। अगर कुंडली में बुध दोष है तो ऐसी दशा में पेरिडॉट नाम का रत्न चांदी के लॉकेट में हरे धागे में बुधवार की शाम गले में पहनना चाहिए।
मनुष्य के जीवन में बुध ग्रह का महत्व
ग्रहों में सबसे कोमल और सुन्दर बुध है. इसे युवराज ग्रह भी कहते हैं. कन्या और मिथुन राशी का स्वामी बुध है. बुद्धि, ध्यान, वाणी, त्वचा, सौंदर्य और खुशबू का कारक बुध है. कुंडली में बुध मजबूत हो तो बुद्धि तेज होती है. यह आर्थिक मामलों में सफलता दिलाता है.
कुंडली में बुध कमजोर होगा तो आपकी याद करने की क्षमता कम हो सकती है. इस स्थिति से आपकी सुंदरता भी कम होती है. जब आप दूसरों से गलत तरीके से बात करने लगते हैं, ऐसे में हो सकता है आपका बुध कमजोर हो. आप कहीं भी ध्यान नहीं लगा पा रहे, तो हो सकता है आपका बुध कमजोर हो.
ऐसे करें कुंडली में कमजोर बुध की पहचान
जब आपका बुध कमजोर होता है तो आपके त्वचा से जुड़ी समस्या होती है. चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं. सर्दी,जुकाम और एलर्जी की समस्या परेशान करने लगती है. कोई भी बात समझने में बहुत देर लगती है. कुछ भी याद नहीं रहता. पैसों के मामले में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है. धोखा देना इंसान का स्वभाव बन जाता है.
ऐसे करें कुंडली में मजबूत बुध की पहचान
बुध मजबूत होने से मनुष्य हमेशा जवान दिखता है. चेहरे पर चमक होती है. ऐसे में हाजिरजवाबी और सटीक बोलने का हुनर आता है. चीजें तुरंत समझ आती हैं और देर तक याद रहती हैं. मजबूत बुध होने से इंसान का सुगंध से विशेष लगाव होता है. ऐसे लोग समझाने या सलाह देने के क्षेत्र में रहते हैं. ऐसे लोग राम, कृष्ण या विष्णु के उपासक होते हैं.
कमजोर बुध को ऐसे करें मजबूत
खुशबू और हरे रंग का इस्तेमाल करें. दुर्गन्ध से दूर रहें. ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ज्यादा न करें. खाने में ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियों खाएं. छोटी उंगली में कांसे का छल्ला पहनें. विष्णु भगवान या श्री कृष्ण की उपासना करें. बुध मंत्र का जाप करना विशेष लाभकारी होता है.
यह है बुध मंत्र - 'ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः'.
रोज सुबह रुद्राक्ष की माला से इस मंत्र का जाप करें. मंत्र जाप करते समय हरे कपड़े पहनना अच्छा होगा. विष्णु भगवान के सामने बैठकर मंत्र जाप करें. कम से कम तीन महीने तक रोज इस तरह मंत्र जाप करें.
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Due to which planet nose ear
Have throat problems?
If Mercury is bad in the horoscope, then first of all the defect of speech arises in the person. In this condition the person either stutters, cannot speak clearly, speaks in haste or cannot speak things clearly.
According to astrology, the planet Mercury is called the prince of the horoscope. It affects the speech of the person. Mercury is considered to be the mentoring planet of the horoscope. Also, it is the owner of the communication system of the horoscope. If Mercury is bad in the horoscope, then first of all the defect of speech arises in the person. In this condition the person either stutters, cannot speak clearly, speaks in haste or cannot speak things clearly. The system of communication system runs through the ear, nose and throat only because from here the communication of the whole body is decided. Let us know further that what are the problems caused by Mercury defect and what are the remedies mentioned in astrology for this?
If Mercury is bad in the horoscope, then the problem of ear, nose and throat bothers. People who are deaf and dumb often do not have a good position of Mercury in their horoscopes. Apart from this, the planet Mercury is related to the skin of a person only. That's why when the Kundali Mercury is messed up, the chances of skin allergies are very high. Some remedies have been mentioned in astrology to cure Mercury defect. If there is Mercury defect in the horoscope, then in such a condition, a gem named Peridot should be worn around the neck on Wednesday evening in a green thread in a silver locket.
Significance of Mercury in human life
Mercury is the softest and most beautiful of the planets. It is also called Yuvraj planet. Mercury is the lord of Virgo and Gemini. Mercury is the factor of intelligence, meditation, speech, skin, beauty and fragrance. If Mercury is strong in the horoscope, then the intellect becomes sharp. It brings success in economic matters.
If Mercury is weak in the horoscope, then your ability to remember may decrease. Your beauty also decreases due to this situation. When you start talking to others in a wrong way, then your Mercury may be weak. If you are not able to concentrate anywhere, then your Mercury may be weak.
This is how to identify weak Mercury in the horoscope
When your Mercury is weak, then there is a problem related to your skin. Wrinkles start appearing on the face. The problem of cold, flu and allergy starts troubling. It takes a long time to understand anything. Can't remember anything. One has to face ups and downs in the matter of money. Cheating becomes human nature.
This is how to identify strong Mercury in the horoscope
Man always looks young when Mercury is strong. There is shine on the face. In such a situation, the skill of speaking witty and accurate comes. Things are understood immediately and remembered for a long time. Due to strong Mercury, a person has a special attachment to fragrance. Such people live in the field of explaining or giving advice. Such people are worshipers of Rama, Krishna or Vishnu.
Make weak Mercury strong like this
Use fragrance and green color. Stay away from foul smell. Do not use too much beauty products. Eat more and more green vegetables in food. Wear a brass ring in the little finger. Worship Lord Vishnu or Shri Krishna. Chanting Budh Mantra is especially beneficial.
This is the Mercury mantra - 'Om bran brin braun sa: Budhay Namah'.
Chant this mantra every morning with a rosary of Rudraksh. It would be good to wear green clothes while chanting the mantra. Chant the mantra by sitting in front of Lord Vishnu. Chant this mantra daily for at least three months.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment