Due to these planets, there is a state of fear and delusion.


इन ग्रहों के कारण होती है भय और वहम की स्थिति

कई बार हमें अनजाने में ही भय सताने लगता है और साथ ही की बार वहम की स्थिति बन जाती है। ये परेशानी कभी कभी हर व्यक्ति को हो जाती है लेकिन कुछ लोगों को अक्सर ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस तरह की समस्याएं होने पर डाक्टर को तो दिखाना ही चाहिए लेकिन ज्योतिष कहता है कि कई बार ग्रहों की अशुभ प्रभाव के कारण भी व्यक्ति को अंजान भय सताने लगता है। जानते हैं कि किस ग्रह के कारण होती है भय और वहम का सामना करना पड़ता है

ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है, और वहम एवं डर मन से जुड़ी हुई समस्या है। चंद्रमा की खराब स्थिति के कारण मन का विचलित होना, वहम और डर जैसी परेशानियां होने लगती हैं। इसके अलावा राहु भी मन में भ्रम पैदा करता है। चंद्रमा और राहु की स्थिति मन में विचित्र समस्याएं पैदा करती है।

 कब बहुत ज्यादा होती है भय और वहम की समस्या

ज्योतिष के अनुसार जब चंद्रमा बहुत कमजोर स्थिति में हो या महादशा चल रही हो। चंद्रमा पर शनि का प्रभाव हो या चन्द्रमा केतु का संबंध होने पर भी मन में डर और वहम की स्थिति बनती है।

राहु के कारण भी पैदा होता है डर

 जब किसी जातक की कुंडली में राहु का प्रभाव ज्यादा हो जाता है या फिर राहु का संबंध चंद्रमा से होता है तब वहम की समस्या होती है।

 जब कुंडली में खराब राहु की दशा चल रही हो तो भी व्यक्ति के मन में वहम और अंजाने डर की स्थिति बनने लगती है।

 इसके अलावा माना जाता है कि जिनका जन्म संध्याकाल के समय होता है उनमें भी डर और वहम की समस्या होती है.

प्रत्येक व्यक्ति समय-समय पर सीमित अवधि के लिए उदासी का अनुभव करता है। लेकिन जब लंबे समय तक लगातार नकारात्मक सोच, तनाव, चिंता, घबराहट और बेचैनी जैसे लक्षण सामने आने लगें तो यह डिप्रेशन हो सकता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी जातक की जन्मकुंडली या हथेली को देखकर यह आसानी से जाना जा सकता है कि वह डिप्रेशन का शिकार है या नहीं।

विस्तार

"मन के हारे हार है, मन के जीते जीत" मनुष्य की हार जीत उसके मन की दुर्बलता सबलता पर निर्भर है। जिसका मन हार जाता है, वह बहुत कुछ होने पर भी हार जाता है। मनुष्य की वास्तविक शक्ति मनोबल ही है। जीवन में पल-पल परिस्थितियां बदलती रहती हैं और हम जीवन की सभी घटनाओं पर नियंत्रण नहीं रख सकते, पर उनसे निपटने के लिए सकारात्मक सोच के साथ सही तरीका तो अपना ही सकते हैं।

प्रत्येक व्यक्ति समय-समय पर सीमित अवधि के लिए उदासी का अनुभव करता है। लेकिन जब लंबे समय तक लगातार नकारात्मक सोच, तनाव, चिंता, घबराहट और बेचैनी जैसे लक्षण सामने आने लगें तो यह डिप्रेशन हो सकता है। व्यक्ति चारो तरफ लोगों से घिरा होने के बावजूद खुद को अकेला, निराश महसूस करता है। हमारे डिप्रेशन की वजह चाहें जो भी हो लेकिन डिप्रेशन के बढ़ते असर को कंट्रोल करना हमारे अपने हाथ में होता है।

ज्योतिष शास्त्र से जानिए क्या है डिप्रेशन के ज्योतिषीय कारण

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी जातक की जन्मकुंडली या हथेली को देखकर यह आसानी से जाना जा सकता है कि वह डिप्रेशन का शिकार है या नहीं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार डिप्रेशन में सबसे बड़ी भूमिका चंद्रमा और बुध की होती है। 

चन्द्रमा मन का कारक होने के साथ–साथ बड़ा सौम्य एवं नाजुक ग्रह भी है और चन्द्रमा सभी ग्रहों में से हमारी पृथ्वी के सबसे नजदीक है और बुध गृह बुद्धि का कारक है और बुद्धि मन पर काबू कर लेती है इसीलिए डिप्रेशन को कम या ज्यादा करने में भी बुध की बड़ी भूमिका होती है। कुंडली का पहला भाव व्यक्ति के मन और मस्तिष्क का प्रतिनिधित्व करता है। वहीं हथेली पर स्थित चंद्र पर्वत मन का प्रतिनिधित्व करता है। 

आइए जानते हैं कि कुंडली मे वे कौन-सी ग्रह स्थितियां होती हैं, जो व्यक्ति को डिप्रेशन का शिकार बनती है
कुंडली में यदि लग्नेश अशुभ भावों में स्थित हो या नीच राशि में हो। 
कुंडली में यदि चन्द्रमा अशुभ भाव में हो या नीच राशि में हों।
कुंडली में लग्न, लग्नेश या चन्द्र पर राहु या शनि का प्रभाव हो।
कुंडली में शनि चंद्रमा की युति हो या पाप ग्रहों के घर में बैठा हो।
कुंडली में यदि चंद्रमा सूर्य के करीबी भाव में हो।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Due to these planets, there is a state of fear and delusion.

Many times fear starts troubling us unknowingly and at the same time it becomes a situation of delusion.  This problem sometimes happens to every person but some people often have to face such problems.  In case of such problems, the doctor must be shown, but astrology says that sometimes due to the inauspicious effects of the planets, the unknown fear starts troubling the person.  Know that due to which planet one has to face fear and delusion.

In astrology, the Moon is considered to be the factor of the mind, and delusion and fear are the problems associated with the mind.  Due to the bad position of the moon, problems like distraction of mind, illusion and fear start.  Apart from this, Rahu also creates confusion in the mind.  The position of Moon and Rahu creates strange problems in the mind.

When the problem of fear and illusion is too much

According to astrology, when the Moon is in a very weak condition or Mahadasha is going on.  There is an effect of Shani on the Moon or there is a relation between Moon and Ketu, even then a situation of fear and confusion is created in the mind.

Fear also arises due to Rahu

When the effect of Rahu becomes more in the horoscope of a person or when Rahu is related to the Moon, then there is a problem of delusion.

Even when bad Rahu's dasha is going on in the horoscope, a situation of confusion and fear of the unknown starts forming in the person's mind.

Apart from this, it is believed that those who are born in the evening also have the problem of fear and delusion.

Everyone experiences sadness from time to time for limited periods.  But when symptoms like persistent negative thinking, tension, anxiety, nervousness and restlessness start appearing for a long time, then it can be depression.

According to astrology, by looking at the horoscope or palm of any person, it can be easily known whether he is a victim of depression or not.

Detailed

′′ The loser of the mind is defeated, the winner of the mind is victorious ′′ The victory of a man depends on the weakness of his mind.  Whose mind is defeated, he is defeated even if he has a lot.  Morale is the real power of man.  Circumstances change every moment in life and we cannot control all the events of life, but we can adopt the right way to deal with them with positive thinking.

Everyone experiences sadness from time to time for limited periods.  But when symptoms like persistent negative thinking, tension, anxiety, nervousness and restlessness start appearing for a long time, then it can be depression.  The person feels lonely, hopeless despite being surrounded by people all around.  Whatever may be the reason for our depression, but it is in our own hands to control the increasing effect of depression.

Know from astrology what is the astrological reason for depression

According to astrology, by looking at the horoscope or palm of any person, it can be easily known whether he is a victim of depression or not.  According to astrology, Moon and Mercury play the biggest role in depression.

Along with being the factor of the mind, the Moon is also a very gentle and delicate planet, and the Moon is the closest to our Earth among all the planets and Mercury is the factor of intelligence and intelligence controls the mind, therefore it is necessary to reduce or increase depression.  Mercury also plays a big role in this.  The first house of the horoscope represents the mind and brain of a person.  On the other hand, the Moon mount on the palm represents the mind.

Let us know which are the planetary positions in the horoscope, which make a person a victim of depression.
In the horoscope, if the Lord of the Ascendant is situated in inauspicious houses or in a debilitated sign.
If the Moon is in an inauspicious house or in a debilitated sign in the horoscope.
There should be influence of Rahu or Saturn on Ascendant, Lord of Ascendant or Moon in the horoscope.
Saturn is conjunct with Moon in the horoscope or is sitting in the house of malefic planets.
If the Moon is close to the Sun in the horoscope.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance