Do you know which zodiac signs are your friend or enemies ?
क्या आप जानते हैं कौन सी राशियां हैं आपकी मित्र या शत्रु?
विवाह के समय राशि का मिलान करते समय भकूट और नाड़ी का मिलान करते हैं. लेकिन इसके साथ ही मैत्री राशि मिलान भी जरूरी होता है. इसमें राशि और ग्रहों का मिलान किया जाता है, जिससे पता चलता है कि किस राशि वाले लोग आपके मित्र हैं या शत्रु.
हिंदू धर्म में विवाह के पहले लड़के और लड़की का कुंडली मिलान होता है. यह ज्योतिषाचार्य द्वारा किया जाता है, जिसे मेल-मिलाप या मेलन पद्धति भी कहा जाता है. साधारण भाषा में हम इसे लड़के-लड़की का गुण मिलान भी कहते हैं. आमतौर पर ज्योतिषाचार्य भकूट और नाड़ी का मिलान करते हैं. लेकिन भकूट और नाड़ी मिलान के अलावा कुछ ज्योतिषाचार्य मैत्री मिलान को आवश्यक मानते हैं. विवाह के पूर्व मैत्री मिलान इसलिए भी जरूरी होता है क्योंकि इसमें राशि और ग्रहों का मिलान किया जाता है. मैत्री मिलान तत्व नियम के आधार पर किया जाता है. इससे यह पता चलता है कि किस राशि वाले लोगों के साथ आपके संबंध कैसे रहेंगे, इसलिए विवाह के पूर्व लड़का और लड़की की मैत्री राशि जरूर देखी जानी चाहिए.
क्या है तत्व नियमज्योतिष के अनुसार पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश ये पांच तत्व होते हैं. जल और अग्नि तत्व को आपस में शत्रु माना गया है. अग्नि और वायु में सामान्य मित्रता होती है. वायु और जल के बीच भी संबंध ठीक-ठाक होते हैं. वहीं आकाश तत्व की कोई राशि नहीं है. इसी तरह से तत्वों के मेल के आधार पर यह पता चलता है कि इन तत्वों से संबंधित राशियों का संबंध एक-दूसरे के बीच कैसा रहेगा. जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
अग्नि तत्व: अग्नि तत्व का अधिमित्र वायु है, मित्र पृथ्वी और जल शत्रु होता है.
पृथ्वी तत्व: पृथ्वी तत्व का अधिमित्र जल, मित्र अग्नि और वायु शत्रु है.
वायु तत्व: वायु तत्व का अधिमित्र अग्नि, जल मित्र और पृथ्वी शत्रु है.
जल तत्व: जल तत्व का अधिमित्र पृथ्वी है, वायु मित्र है और अग्नि शत्रु है.
मैत्री नियम से जानें कौन सी राशि है आपके मित्र या शत्रु
अग्नि तत्व राशियांमेष, सिंह और धनु इन तीनों राशियों का तत्व अग्नि है, इसलिए इनका स्वभाव उग्र और गर्मजोशी मिजाज वाला होता है. इन तीनों राशि के बीच आपस में खूब अच्छी मित्रता होती है. इसके अलावा वायु तत्व वाली राशियां मिथुन, तुला और कुंभ से भी इनकी अच्छी मित्रता होता है. लेकिन पृथ्वी तत्व राशि वाले लोग वृष, कन्या और मकर राशि के लोग इनके बहुत अच्छे मित्र नहीं होते. वहीं कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों के साथ इनकी शत्रुता रहती है.
पृथ्वी तत्व वाली राशियांवृष, कन्या और मकर ये पृथ्वी तत्व प्रधान राशियां हैं. इनका स्वभाव धैर्य और ठंडे मिजाज वाला होता है. इन तीनों राशियों में आपस में अच्छी मित्रता होती है. जल तत्व वाले राशि कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों लोगों के साथ भी इनकी अच्छी दोस्ती रहती है. मेष, सिंह और धनु राशि वालों के साथ ही इनका रिश्ता ठीक-ठाक होता है. लेकिन वायु तत्व वाली राशि मिथुन, तुला और कुंभ वालों के साथ इनका 36 का आंकड़ा होता है.
वायु तत्व वाली राशियांमिथुन, तुला और कुंभ वायु तत्व वाली राशियां हैं. वायु तत्व प्रधान के कारण इनका स्वभाव भी अस्थिर और द्विस्वभाव वाला होता है. इन तीनों राशियों के बीच आपसी मित्रता तो होती ही है. लेकिन इसके साथ ही इनकी मित्रता मेष, सिंह, धनु, कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों से निभ जाती है. लेकिन वृष, कन्या और मकर राशि वाले लोग इनके शत्रु होते हैं.
जल तत्व प्रधान राशियांज्योतिष के अनासर कर्क, वृश्चिक और मीन राशियां जल तत्व वाली राशियां हैं. ये गंभीर और बड़े दिलवाले होते हैं. कर्क, वृश्चिक और मीन वाले राशि की आपस में खूब बनती है. इसके साथ ही वृष, कन्या, मकर, मिथुन, तुला और कुंभ राशिवालों के साथ भी ये इनकी अच्छी दोस्ती होती है. लेकिन अग्नि तत्व वाली राशि मेष, सिंह और धनु के साथ इनकी शत्रुता होती है.
ज्योतिष के अनुसार मित्रता का प्रमुख भाव एकादश भाव है जो आय भाव भी है जिसके जितने अच्छे मित्र होंगे, आय भाव उतना ही मजबूत होगा। अन्यथा कमजोर होगा। इस भाव में यदि सूर्य हो तो ऐसे जातक की उच्च पदासीन, सत्तासीन व राजनीतिक लोगों से मित्रता होगी। चंद्रमा इस भाव में होने पर मित्र कलाकार, वायुयान चालक, जहाज के कैप्टन, नाविक आदि मित्र होंगे। यदि एकादश भाव में मंगल है तो मित्र खिलाड़ी, पहलवान, कुक आदि प्रकृति के लोग होंगे व बुध इस भाव में होने पर व्यावसायिक वृत्ति के लोग, गुरु इस भाव में होने पर बैंकिंग, वित्त धार्मिक आस्था, दार्शनिक आदि मित्र होंगे। शुक्र इस भाव में होने पर अभिनय क्षेत्र, स्त्री जातक, कलाकार आदि मित्रों की संख्या अधिक होगी। शनि एकादश भाव में होने पर नौकरी पेशा, सेवावृत्ति, अपनी आयु से अधिक उम्र वाले लोगों से मैत्री संबंध होते हैं। यदि इस भाव में राहु या केतू हो तो ऐसे व्यक्ति के छद्म मित्रों व अपनी जाति से इतर लोगों से मित्रों की संख्या अधिक होती है। वह अपने लोगों से दूर-दूर रहता है।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Do you know which zodiac signs are your friend or enemies ?
Bhakoot and Nadi are matched while matching zodiac signs at the time of marriage. But along with this, friendship zodiac matching is also necessary. In this, zodiac signs and planets are matched, which shows that people with which zodiac sign are your friends or enemies.
In Hinduism, the horoscopes of the boy and girl are matched before marriage. This is done by Jyotishacharya, which is also known as Mel-Milap or Melan method. In simple language, we also call it boy-girl quality matching. Generally astrologers match Bhakoot and Nadi. But apart from Bhakoot and Nadi matching, some astrologers consider friendship matching essential. Friendship matching before marriage is also necessary because zodiac signs and planets are matched in it. Friendship matching is done on the basis of element rule. From this it is known that how will be your relationship with the people of which zodiac sign, so before marriage the friendship zodiac sign of the boy and girl must be seen.
What are the elements According to Niyamajyotish, these five elements are earth, water, fire, air and sky. Water and fire elements have been considered as enemies. There is a general friendship between fire and air. The relations between air and water are also fine. There is no sign of sky element there. Similarly, on the basis of the combination of elements, it is known that how will be the relationship between the zodiac signs related to these elements. Know about it in detail.
Fire element: Air is the friend of fire element, earth is friend and water is enemy.
Earth element: Earth element's super friend is water, friend is fire and enemy is air.
Air element: Fire is the friend of air element, water is friend and earth is enemy.
Water element: The chief friend of water element is earth, air is friend and fire is enemy.
Know which zodiac sign is your friend or enemy by the rule of friendship
The element of the zodiac signs Aries, Leo and Sagittarius, the element of these three zodiac signs is fire, so their nature is fiery and hot-tempered. There is a very good friendship between these three zodiac signs. Apart from this, they also have good friendship with Gemini, Libra and Aquarius, the zodiac signs of air element. But the people of earth sign, people of Taurus, Virgo and Capricorn are not very good friends of them. On the other hand, they have enmity with the people of Cancer, Scorpio and Pisces.
Zodiac signs with earth element Taurus, Virgo and Capricorn are the main zodiac signs of earth element. Their nature is patient and cold-tempered. There is good friendship among these three zodiac signs. They have good friendship with the people of Cancer, Scorpio and Pisces who have water element. They have a good relationship with people of Aries, Leo and Sagittarius. But they have a figure of 36 along with Gemini, Libra and Aquarius who have air element.
Zodiac signs with air element Gemini, Libra and Aquarius are zodiac signs with air element. Due to air element, their nature is also unstable and dual natured. There is mutual friendship between these three zodiac signs. But along with this, their friendship ends with the people of Aries, Leo, Sagittarius, Cancer, Scorpio and Pisces. But people with Taurus, Virgo and Capricorn are their enemies.
According to astrology, Cancer, Scorpio and Pisces are the signs of water element. They are serious and big hearted. Cancer, Scorpio and Pisces get along well with each other. Along with this, they have good friendship with Taurus, Virgo, Capricorn, Gemini, Libra and Aquarius. But they have enmity with Aries, Leo and Sagittarius, the zodiac signs of fire element.
According to astrology, the main house of friendship is the eleventh house, which is also the house of income, the more good friends you have, the stronger the house of income. Otherwise it will be weak. If there is Sun in this house, then such a person will have friendship with high position, ruling and political people. If Moon is in this house, friends will be artists, pilots of aircraft, captains of ships, sailors etc. If Mars is in the eleventh house, then friends will be people of sportsman, wrestler, cook etc. and if Mercury is in this house, people of business profession, if Jupiter is in this house, then banking, finance, religious faith, philosopher etc. will be friends. When Venus is in this house, the number of friends in the acting field, women, artists etc. will be more. When Saturn is in the eleventh house, there are job profession, service, friendly relations with people older than their age. If there is Rahu or Ketu in this house, then such a person has more number of friends from pseudo friends and people other than his caste. He stays away from his people.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment