Do electrical appliances get damaged again and again? Which planet is the reason


बार-बार खराब होते है बिजली के उपकरण? कौन सा ग्रह है कारण

घर में बार-बार बिजली के उपकरण खराब होना कमजोर ग्रह-नक्षत्रों का संकेत देता है. जानते हैं कि बिजली के खराब उपकरण किस ग्रह से जुड़े हैं और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है.

वास्तु शास्त्र सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा पर आधारित है. वास्तु के अनुसार घर की कुछ चीजें जीवन पर ग्रहों के प्रभाव के बारे में भी बताती हैं.  ये चीजें संकेत देती हैं कि आपके जीवन में कोई बड़ी परेशानी आने वाली है.

अगर आपके घर में बार-बार बिजली के उपकरण खराब हो रहे हैं तो एक ग्रह के कमजोर होने की निशानी है. इसके प्रभाव से व्यक्ति को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं कि बिजली के खराब उपकरण किस ग्रह से जुड़े हैं और इसका निवारण किस तरह किया जा सकता है.

बिजली के उपकरण का इस ग्रह से संबंध

बेतरतीब ढंग से रखे गए बिजली के सामान वास्‍तु दोष लेकर आते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आपके घर में इलेक्ट्रॉनिक सामान बार-बार खराब हो रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप पर राहु की बुरी दशा चल रही है.

राहु के नकारात्मक प्रभाव की वजह से बिजली के उपकरण बार-बार खराब होते हैं. राहु के खराब होने से घर के सदस्यों को मानसिक तनाव झेलने पड़ते हैं. माना जाता है कि घर में खराब बिजली के उपकरण होने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और पैसों की तंगी होती है.

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार राहु खराब हो तो जातक को मानस‍िक तनाव संबंधी समस्‍या होती है। इसके अलावा आर्थिक नुकसान, कमज़ोर याददाश्त, चीज़ों का खोना, बात-बात पर अपना आपा खोना, कड़वे शब्द बोलना, डर और शत्रुओं का बढ़ना, मरा हुआ सांप या छिपकली का दिखना, मरे हुए पक्षी का द‍िखना, नाख़ून का अपने आप टूटना,घर का पालतू जानवर खो जाना या फिर मर जाना, गैरजिम्मेदार और लापरवाह होना। संबधी समस्‍याएं होती हैं। इसके अलावा वाहन दुर्घटना, कोर्ट-कचहरी की समस्‍याएं, खुद को लेकर कई गलतफहमियां और आपसी तालमेल में कमी संबंधी समस्‍याएं भी बढ़ने लगती है।

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार केतु ग्रह जब भी खराब होता है तो उसके पहले ही उसके लक्षण नजर आने लगते हैं। क‍िसी भी जातक की कुंडली में केतु के दोष से उसके सिर के बाल झड़ने लगते हैं। शरीर की नसों में कमज़ोरी आने लगती है। पथरी संबंधी समस्‍याएं होने लगती हैं। जोड़ों में दर्द और चर्म रोग की भी आशंका बढ़ जाती है। इसके अलावा कान में समस्या के कारण सुनने की क्षमता कम होना। अक्सर खांसी आती है। संतान उत्पत्ति में रुकावट होती है। पेशाब की बीमारी के अलावा रीढ़ की हड्डी में दिक्कत हो सकती है।

राहु दोष से बचने के ल‍िए जातकों को न‍ियम‍ित रूप से दुर्गा चालीसा, हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करना चाह‍िए। शुक्रवार के दिन गोमेद धारण करना चाह‍िए। इसके अलावा घर के पूजा स्थल पर राहु यंत्र की स्थापना करके न‍ियम‍ित रूप से इसकी व‍िध‍ि-व‍िधान से पूजा करनी चाह‍िए। राहु बीज मंत्र ‘ऊं भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम:’ का 108 बार जप करना चाह‍िए। शनिवार के दिन व्रत रखें और पूजा पाठ करें। घर में पीले रंग के फूल जरूर लगाएं। न‍िराश्रितों को दान जरूर करें। नहाने के पानी में इत्र या चंदन जरूर डालें।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Do electrical appliances get damaged again and again?  Which planet is the reason

  Frequent breakdown of electrical appliances in the house indicates weak planetary constellations.  Know to which planet the faulty electrical equipment is connected and how it can be rectified.

Vastu Shastra is based on positive and negative energy.  According to Vastu, some things in the house also tell about the effect of planets on life.  These things indicate that some big trouble is going to come in your life.

If the electrical appliances in your house are getting damaged again and again, then it is a sign of weakness of a planet.  Due to its effect, a person has to face many difficulties.  Let us know with which planet the faulty electrical appliances are connected and how it can be remedied.

Relation of electrical equipment to this planet

Randomly placed electrical items bring Vastu defects.  According to Vastu Shastra, if the electronic items in your house are getting damaged again and again, then it means that Rahu's bad condition is going on you.

Due to the negative effects of Rahu, electrical appliances get damaged again and again.  The members of the house have to face mental stress due to the bad effect of Rahu.  It is believed that due to bad electrical equipment in the house, Goddess Lakshmi gets angry and there is a shortage of money.

According to astrology, if Rahu is bad then the person has mental stress related problems.  Apart from this, financial loss, weak memory, loss of things, losing one's temper, speaking bitter words, increasing fear and enemies, seeing a dead snake or lizard, seeing a dead bird, breaking of a nail on its own,  The loss or death of a pet at home, being irresponsible and careless.  There are related problems.  Apart from this, problems related to vehicle accidents, court-court problems, many misconceptions about themselves and lack of mutual coordination also start increasing.

According to astrology, whenever the planet Ketu is bad, its symptoms start appearing before that.  Due to the fault of Ketu in any person's horoscope, the hair of his head starts falling.  Weakness starts coming in the nerves of the body.  Stone related problems start happening.  The risk of joint pain and skin diseases also increases.  Apart from this, hearing loss due to ear problem.  Cough occurs frequently.  There is an obstruction in child birth.  Apart from urine disease, there can be problems in the spine.

To avoid Rahu Dosh, the natives should recite Durga Chalisa, Hanuman Chalisa or Bajrang Baan regularly.  Onyx should be worn on Friday.  Apart from this, by establishing Rahu Yantra at the place of worship of the house, it should be worshiped regularly according to the rules and regulations.  Rahu Beej Mantra 'Om Bhraam Bhraam Bhraam Sa: Rahave Namah' should be chanted 108 times.  Keep fast on Saturday and do worship.  Do plant yellow flowers in the house.  Do donate to the destitute.  Do add perfume or sandalwood in the bath water.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance