astrological reasons for sleeplessness
नींद ना आने के ज्योतिषीय कारण
दोबारा तैयार करती है. बिना इसके, कई दिक्कतों व बीमारियों को हम अपने जीवन में आमंत्रित करते हैं. नींद ही हमारी ऊर्जा को नियंत्रित करती है. पर उस निंद्रा को कौन सा ग्रह नियंत्रित करता है?
नींद पर ग्रहों की भूमिका
ज्योतिष विद्या की बात करें, तो पहला खाना लग्न, चतुर्थ भाव यहीं चौथा खाना, अष्टम भाव यानी आठवां खाना व द्वादश भाव यानी बारहवां खाना ही नींद और शय्या के सुख के बारे में बताते हैं. शनि ग्रह को नींद का मुख्य ग्रह माना गया है. इसके अतिरिक्त, चन्द्रमा, शुक्र और बुध ग्रह नींद से जुड़े हुए हैं. कर्क, वृश्चिक और मीन राशि जल की राशियां होती हैं. ये भी निंद्रा की राशियां हैं. इसके साथ ही, वायु की राशियां, अर्थात मिथुन, तुला, कुंभ भी निंद्रा की ही राशियां हैं.
कब आती है अच्छी नींद?
* शनि को निंद्रा का प्रमुख ग्रह माना गया है, इसलिए इस ग्रह के प्रधान रहने से अच्छी नींद आती है.
* चन्द्रमा, शुक्र या बुध ग्रह के अच्छे स्थान पर होने से पूरी नींद आती है.
* अष्टम भाव यानी आठवें खाने या केंद्र में शुभ ग्रहों के विद्यमान होने से भी निंद्रा अच्छी ही होती है.
* यदि आपके कुंडली में जल तत्व मज़बूत या ज़्यादा मात्रा में हो, तो बुरी निंद्रा कम ही आती है.
* कर्क, वृश्चिक मीन, मिथुन, तुला और कुंभ राशि वाले लोगों को सामान्य तौर पर बढ़िया नींद ही आती है. ऐसा बहुत कम होता है, कि ऐसे लोग अच्छे से ना सो पाएं.
* अगर आपके घर के पास कोई जल श्रोत है या किसी भी प्रकार का जल स्त्रोत है, तो आप कई दफा अच्छे से सोते हैं. वह जल स्त्रोत कुआं, तालाब, नदी या समुद्र या और कुछ भी हो सकता है.
आपके लिए सोना कब एक समस्या बन जाती है?
* यदि आप शनि के बुरे प्रकोप के शिकार हैं या शनि ग्रह आपसे रुठा हुआ है, तो सोना एक समस्या बन जाती है.
यदि आपके कुंडली में चंद्रमा या शुक्र ग्रह पीड़ित हैं, तो आपकी नींद बेवजह उड़ जाती है.
* बुध ग्रह यदि पीड़ित है, तो चिंता होने लगती है जिससे की नींद उड़ जाती है. यह चिंता प्रमुख तौर पर रोज़गार या पैसों को लेकर होती है.
* कुंडली में यदि पृथ्वी के तत्व अथवा अग्नि के तत्व की प्रबलता बढ़ जाती है, तो भी व्यक्ति बिन कठिनाइयों के नहीं सो पाता है.
* मंगल के भारी रूप से खराब होने के कारण, शारीरिक दिक्कतें होती हैं और परिणामस्वरूप व्यक्ति निंद्रा से विमुख हो जाता है.
नींद नहीं आना एक लक्षण है, जो किसी बीमारी, मानसिक परेशानी या बुरी आदतों की वजह से उत्पन्न होता है , लेकिन उपचार के बावजूद इससे छुटकारा न मिले, तो समझिए कमरे का वास्तु ठीक नहीं है। जीहां, नींद नहीं आने के वास्तु के हिसाब से बहुत सारे कारण हो सकते हैं, बता रहे हैं
आप उत्तर दिशा में सिर करके सोते हों।
दरवाजे की तरफ़ सिर करके सोते हों।
बीम या टांड के नीचे आपका पलंग हो।
पलंग या पलंग का गद्दा उत्तर या पूर्व दिशा में ऊंचा हो।
पलंग पर बैठकर खाना खाते हों।
बेड के अग्निकोण में पानी की बोतल या जग भरकर रखते हों।
आपके कमरे के चार की जगह पांच कोने हों या कमरे की दीवारें गुणिया में (90 डिग्री ) ना हों।
कमरे का कलर या दिशा आपके हिसाब से शुभ ना हो या फ़र्नीचर गहरे व डल कलर का हो।
कमरे की उत्तर-पूर्व या ईशान दिशा ज़्यादा भारी हो।
पश्चिम या नैऋत्य दिशा की खिड़की या दरवाजे से पूरे दिन बेडरूम में सूर्य का प्रकाश आता हो।
बेडरूम से अटैच टॉयलेट हो, जिसका गेट खुला रहता हो।
कमरे में कोई अशुभ फ़ोटो, सीनरी, मूर्ति या फ़ूल-पौधे रखे हों।
बेड के सामने मिरर हो या मिरर अशुभ स्थान में लगा हो।
कमरे के फ़र्श का ढलान दक्षिण-पश्चिम में हो या बहुत ज़्यादा ढलान हो।
बेडरूम की फॉल्ससीलिंग का डिज़ाइन ज़्यादा हैवी या सही ना हो।
बेडरूम में अग्नि तत्व की वस्तुएं, जैसे फ्रिज, इन्वर्टर, गैस सिलेंडर रखे हुए हों।
बेडरूम में देर रात तक टीवी या कम्प्यूटर चलता हो या मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने की आदत पड़ गई हो।
आपके कमरे के पोर्शन का ईशान या नैऋत्य कोण कटा हुआ हो।
बेडरूम में प्रॉपर वेंटिलेशन या प्रकाश की कमी हो।
बेडरूम के गेट के सामने सीढ़ियां हों।
दरवाजे खोलते-बंद करते समय चर-चर की आवाज़ आती हो।
बेडरूम में नाइट लैम्प या बल्ब का रंग सही न हो।
बेड के सामने ना रखें ये चीजें
जहां पर आप लोगों का बिस्तर लगा है उसके सामने कभी भी बड़े आकार का दर्पण नहीं रखना चाहिए। खासकर शादीशुदा व्यक्ति अपने कमरे में बेड के सामने शीशा ना रखें। इसके अलावा मृत पितरों और हिंसक तस्वीर को भी ना लगाएं इससे आपका वैवाहिक जीवन संकट में पड़ सकता है।
साफ बिस्तर पर सोना चाहिए
अपने बिस्तर को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए कभी भी आप लोग गंदे बिस्तर पर ना सोए। बिस्तर पर कभी भी आप लोग किताबें या फिर मोबाइल जैसी चीजें ना रखें।
दिशा है महत्वपूर्ण
वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा में सोना ही उचित होता अगर आप लोग गलत दिशा में सो गए तो आप लोगों को नींद ना आने की समस्या प्रभावित कर सकती है। अपने बिस्तर को दक्षिण और पश्चिम दिशा में ही लगाना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार इन चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
astrological reasons for sleeplessness
Prepares again. Without it, we invite many problems and diseases into our lives. Sleep controls our energy. But which planet controls that sleep?
role of planets on sleep
If we talk about astrology, then the first house is Lagna, the fourth house here is the fourth house, the eighth house i.e. the eighth house and the twelfth house i.e. the twelfth house tells about sleep and the happiness of the bed. Saturn is considered the main planet of sleep. Additionally, the planets Moon, Venus and Mercury are associated with sleep. Cancer, Scorpio and Pisces are water signs. These are also the signs of sleep. Along with this, the signs of air, ie Gemini, Libra, Aquarius are also the signs of sleep.
When does good sleep come?
* Shani has been considered as the main planet of sleep, so the presence of this planet leads to good sleep.
* Being in a good place of Moon, Venus or Mercury gives sound sleep.
* Sleep is good even if auspicious planets are present in the eighth house or eighth house.
* If the water element is strong or in excess in your horoscope, then you rarely get bad sleep.
* People with Cancer, Scorpio, Pisces, Gemini, Libra and Aquarius generally have good sleep. It is very rare that such people are not able to sleep well.
* If there is a water source or any type of water source near your house, then you sleep well many times. That water source can be well, pond, river or sea or anything else.
When does sleeping become a problem for you?
* If you are a victim of Saturn's evil influence or Saturn is angry with you, then sleeping becomes a problem.
If Moon or Venus are afflicted in your horoscope, then your sleep goes unnecessarily.
* If the planet Mercury is afflicted, then worries start due to which sleep goes away. This concern is mainly related to employment or money.
* If the strength of the element of earth or the element of fire increases in the horoscope, then also the person is not able to sleep without difficulties.
* Due to heavy malefic effect of Mars, there are physical problems and as a result the person becomes disoriented from sleep.
Not being able to sleep is a symptom, which arises due to some disease, mental problem or bad habits, but if you do not get rid of it despite treatment, then understand that the vastu of the room is not right. Yes, according to Vastu there can be many reasons for not getting sleep, we are telling
You sleep with your head in the north direction.
You sleep with your head towards the door.
Your bed should be under a beam or shed.
The mattress of the bed or bed should be high in the north or east direction.
You eat food sitting on the bed.
Keep a water bottle or jug filled in the fire corner of the bed.
Your room should have five corners instead of four or the walls of the room should not be in Guniya (90 degrees).
The color or direction of the room is not auspicious according to you or the furniture is of dark and dull colour.
The north-east or north-east direction of the room should be heavy.
Sunlight enters the bedroom throughout the day from a window or door in the west or southwest direction.
There should be a toilet attached to the bedroom, whose gate remains open.
Keep any inauspicious photos, scenery, idols or flowers and plants in the room.
There should be a mirror in front of the bed or the mirror should be placed in an inauspicious place.
The slope of the floor of the room should be in the south-west or have a lot of slope.
The design of the false ceiling of the bedroom should not be too heavy or correct.
Items of fire element, such as fridge, inverter, gas cylinder should be kept in the bedroom.
TV or computer is running till late night in the bedroom or you have become habituated to use mobile more.
The north or south-west corner of the portion of your room should be cut off.
There is lack of proper ventilation or lighting in the bedroom.
There should be stairs in front of the bedroom gate.
There is a rattling sound while opening and closing the doors.
The color of the night lamp or bulb in the bedroom is not correct.
Do not keep these things in front of the bed
A big size mirror should never be placed in front of the place where your bed is placed. Especially married people should not keep a mirror in front of the bed in their room. Apart from this, don't put dead fathers and violent pictures as well, this can put your married life in trouble.
should sleep on a clean bed
Your bed should always be kept clean and never sleep on a dirty bed. Never keep things like books or mobiles on the bed.
direction is important
According to Vastu Shastra, it is advisable to sleep in the right direction, if you sleep in the wrong direction, then you may suffer from the problem of sleeplessness. Your bed should be placed in south and west direction only. According to Vastu Shastra, special care should be taken of these things.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment