Arrogance and anger under house influence person does.



गृह प्रभाव में अहंकार एवं क्रोध
करता है व्यक्ति.

क्रोध क्या है ?

इस शब्द से लगभग सभी लोग परिचित होंगे. क्रोध करने वाला हो या क्रोध का शिकार होने वाला. अधिक क्रोध दुख, अवसाद और परेशानी ही लाता है. ज्योतिष के अनुसार क्रोध के क्या कारण है,

कई लोगों को बहुत अधिक क्रोध आता है. तो कई लोग छोटी-छोटी बात पर उखड़ जाते हैं. कुछ लोगों को तो इतना भयंकर क्रोध आता है कि उनको यह पता ही नहीं होता कि वह क्रोध में कितना नकारात्मक काम कर जाते हैं. क्रोध हमारी सोचने समझने की शक्ति को ही भस्म  कर देता है. 

व्यक्ति का स्वभाव उसके व्यक्तित्व निर्धारण की सबसे पहली और सबसे प्रभाव पूर्ण कड़ी होती है और क्रोध के कारण इसकी मजबूती कमजोर पड़ जाती है. स्वभाव किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व निर्धारण में एक नींव की तरह कार्य करता है, आखिर इस क्रोध का ज्योतिषीय कारण क्या है और किस तरीके से क्रोध को कंट्रोल किया जा सकता है.   

क्रोध का आकलन कुण्डली में लग्न द्वारा किया जाता है. दूसरा आपकी वाणी जहां से क्रोध प्रकट होगा. तीसरा मस्तिष्क जिससे सभी चीजें नियंत्रित होती हैं और क्रोध आने पर मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव पड़ता है,  अक्सर कहा भी जाता है कि अमुक व्यक्ति का दिमाग बहुत गर्म है. 

क्रोध ऊर्जा और अग्नि का एक रूप है. जब फायरी प्लेनेट व्यक्ति के अन्दर ऊर्जा बढ़ाता है तो इसका साइड इफेक्ट क्रोध बनकर व्यक्ति के बाहर आता है. वहीं कुंडली में चंद्रमा मूड को कंट्रोल करता है. जब किसी तरीके से कुंडली में या अंतरिक्ष में अग्नि तत्व के ग्रह जैसे- सूर्य और मंगल चंद्रमा के पास आ जाते हैं या इनसे संबंध बना लेते हैं तो मूड गर्म हो जाता  है.

राशियों के अनुसार क्रोध का कनेक्शन

चंद्रमा मन का कारक है लेकिन अगर किसी की कुंडली में चंद्रमा उसके दिमाग के घर का आधिपत्य भी प्राप्त कर लें तो मानसिक स्थिति  पर उसका पूरा कंट्रोल हो जाता है यह स्थिति मीन लग्न और मीन राशि वालों के कुण्डली में बनती है. 

वहीं अगर चंद्रमा का संबंध वाणी के घर से हो जाए तो वाणी कि सौम्यता व शीतलता खत्म हो जाती है और व्यक्ति क्रोध में आग बबूला होने लगता है अब यह स्थिति मिथुन लग्न या मिथुन राशि वालों के लिए बनती है.

वहीं अगर चंद्रमा लग्न यानी स्वयं का स्वामी हो जाए तो फिर क्रोध प्रचंड हो जाता है, इसलिए कर्क लग्न और कर्क राशि वालों के स्वामी चंद्रमा के साथ यदि मंगल की मजबूत स्थिति बन जाए तो ऐसे व्यक्तियों को क्रोध जल्दी आता है.

राहु बहुत भड़काऊ ग्रह है यह बिना बात के व्यक्ति को उकसा कर बात का बतंगड़ बना देता है. दरअसल राहु धमाका कराता है किसी भी चीज का अचानक विध्वंसक रूप से प्रकट हो जाना राहु के कारकत्व का एक कारण है. इसलिए राहु की संगत अगर चंद्रमा या मंगल के साथ हो जाए तो क्रोध अधिक आने लगता है.

क्रोध के भी कई रूप या अवस्थाएं होती हैं जैसे कुछ परिस्थितियों में किसी गलत बात का विरोध करने या किसी व्यक्ति की गलती पर उसे समझाने के लिए क्रोध करना आवश्यक होता है.

सकारात्मक क्रोध - कुंडली में जब मंगल और बृहस्पति का योग हो तो ऐसे में व्यक्ति का क्रोध सकारात्मक रूप में होता है आवश्यकता होने पर ही व्यक्ति क्रोध करता है.

अहम् वश क्रोध - सूर्य और मंगल का योग व्यक्ति को अहंकार युक्त क्रोध देता है.

गुप्त क्रोध - राहु और बुध का अष्टम भाव में होना या बुध के कमजोर व पीड़ित होने पर व्यक्ति अपने क्रोध को मन में दबाकर रखता है आसानी से क्रोध का प्रदर्शन नहीं कर पाता.

नकारात्मक क्रोध - राहु और मंगल का योग व्यक्ति के क्रोध को प्रचंड करके विध्वंसात्मक रूप देता है अतः ऐसा व्यक्ति अपने क्रोध पर  नियंत्रण नहीं रख पाता और गलत निर्णय करके हिंसात्मक स्थिति उत्पन्न कर लेता है यह क्रोध का नकारात्मक रूप है.

तो हम कह सकते हैं कि क्रोध का मुख्य कारक मंगल है परंतु व्यक्ति के क्रोध को विध्वंसात्मक रूप देने या क्रोध को नकारात्मक रूप देने का कार्य "राहु" ही करता है अतः क्रोध की प्रचंडता में मंगल के अतिरिक्त मुख्य रूप से राहु की ही भूमिका है. 

कहीं आपके ग्रह न बना दें आपको अहंकारी...

अहंकार तरक्की के सारे रास्ते बंद कर देता है. यह जानते हुए भी क्यों बड़े-बड़े ज्ञानी अहंकारी हो जाते हैं. इसके पीछे है ग्रहों का खेल. जानिए अहंकार दूर रखने के लिए ग्रह कैसे ठीक किए जाएं...

एक ही परमशक्ति पूरे ब्रह्मांड को चलाती है. फिर वो इंसान हो या कुदरत. लेकिन फिर भी कुछ लोग अपनी शक्ति और सामर्थ्य के गुमान में अहंकारी हो जाते हैं और अपने ही हाथों अपना भाग्य बिगाड़ लेते हैं.
धन-वैभव और वंश का अहंकार. ज्ञान और सौंदर्य का अहंकार. बुद्धि और ताकत का अहंकार या फिर हैसियत का अहंकार. किसी भी रूप में अहंकार आपकी तरक्की का सबसे बड़ा दुश्मन बन सकता है.
अहंकार बड़े-बड़ों को मिट्टी में मिला देता है. यह सबके भीतर किसी न किसी रूप में होता है. फर्क बस इतना है कि किसी में कम तो किसी में ज्यादा होता है. कहते हैं कि किसी भी अच्छे काम में अगर अहंकार आ गया तो वो काम बुरा हो जाता है. क्योंकि जहां अहंकार है, वहां ईश्वर नहीं होते.
ज्योतिष के जानकारों की मानें तो कुंडली में ग्रहों की बनती-बिगड़ती स्थिति इंसान को अहंकारी बनाती है तो आइए हम आपको बताते हैं कि कौन से ग्रह आपको अहंकारी बनाते हैं और अहंकार से कैसे बिगड़ सकता है आपका भाग्य.

कौन से ग्रह बनाते हैं अहंकारी

अहंकार मन से जुड़ी हुई भावना है. मन से आगे बढ़कर ये व्यवहार तक पहुंच जाता है. हर ग्रह अलग तरह का अहंकार पैदा करता है. अहंकारी बनाने में सबसे बड़ी भूमिका बृहस्पति और चन्द्रमा की होती है. बृहस्पति व्यक्ति को परम अहंकारी बनाता है. दूसरे ग्रहों के साथ मिलकर बृहस्पति अलग तरह का अहंकार पैदा करता है. अलग-अलग अहंकार से अलग समस्या भी पैदा होती है.

सूर्य और अहंकार का क्या संबंध है

पुश्तैनी जायजाद, दौलत और शोहरत अक्सर इंसान के दिमाग पर हावी हो जाते हैं. अहंकार उसी का नतीजा है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो कुंडली में सूर्य अगर मजबूत हो तो वह भी बना सकता है आपको अहंकारी.
- सूर्य वैभवशाली परंपरा और खानदान का अहंकार पैदा करता है
- कुंडली में सूर्य के ज्यादा मजबूत होने से ये अहंकार पैदा होता है
- आमतौर पर मेष, सिंह और धनु राशि वालों को ये अहंकार ज्यादा होता है
- सूर्य से मिला अहंकार संतान से जुड़ी समस्या देता है
चन्द्रमा और अहंकार का क्या रिश्ता है
हर इंसान के पास कोई न कोई गुण ज़रूर होता है, लेकिन किसी –किसी के पास कोई खास हुनर होता है जिसकी वजह से समाज में उन्हें विशेष मान-सम्मान मिलता है. लेकिन ज्योतिष कहता है कि ऐसे इंसान का चंद्रमा मज़बूत हो तो वो अहंकारी बन सकता है.
- चन्द्रमा गुणों का अहंकार पैदा करता है
- इसके अलावा चंद्रमा विशेष श्रेणी का अहंकार भी पैदा करता है
- कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों को ये अहंकार ज्यादा होता है
- ये अहंकार अक्सर किस्मत को बिल्कुल उल्टा कर देता है

मंगल और अहंकार का क्या रिश्ता है

जो अपने अहंकार पर जीत हासिल कर लेते हैं उन्हें ही मिलती है जिंदगी के हर पहलू में जीत. लेकिन ज्योतिष के जानकारों की मानें तो जिनकी कुंडली में मंगल मज़बूत होता है, उनमें ताकत को लेकर अहंकार बढ़ने लगता है और यह उनकी तरक्की में सबसे बड़ी रुकावट बन सकता है.

- मंगल शक्ति का अहंकार पैदा करता है
- इस तरह के अहंकार में इंसान अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करने लगता है
- वृष, सिंह, वृश्चिक और कुम्भ राशि में ये अहंकार ज्यादा होता है
- ये अहंकार रिश्तों से जुड़ी समस्याएं देता है
बुध और अहंकार का क्या संबंध है
अगर आपमें कुछ विशेष योग्यता है या आपकी बुद्धि तेज है तो सावधान हो जाएं क्योंकि आपके ये गुण आपको अहंकारी बना सकते हैं. आपकी कुंडली का बुध आपको अहंकार की ओर ले जा सकता है.
- बुध योग्यता और बुद्धि का अहंकार देता है
- ऐसे लोग अपनी बुद्धि के सामने किसी को कुछ नहीं समझते
- मिथुन, कन्या और मकर राशि में यह अहंकार ज्यादा होता है
- ये अहंकार धन के बड़े नुकसान का कारण बनता है

बृहस्पति और अहंकार का क्या संबंध है
जिनके पास पारिवारिक संपन्नता, ऊंची हैसियत और अपार ज्ञान हो, उन्हें अहंकार से सावधान रहना चाहिए. अहंकार के कारण ये सब कुछ नष्ट हो सकता है.
- बृहस्पति ज्ञान और पारिवारिक हैसियत का अहंकार देता है
- इस अहंकार की वजह से लोग अपनी वाणी पर नियंत्रण खो देते हैं
- ऐसे लोग अक्सर दूसरों को अपने ज्ञान से परेशान करते हैं
- वृष, कन्या, धनु, मकर और मीन राशि में यह अहंकार ज्यादा होता है
- ये अहंकार अक्सर अपयश का कारण बनता है
शुक्र और अहंकार का क्या रिश्ता है
खूबसूरती सबको आकर्षित करती है. उस पर शान-ओ-शौकत की जिंदगी मिल जाए तो जिंदगी और भी रंगीन नज़र आने लगती है लेकिन इन्हीं रंगीनियों के बीच कब इंसान अहंकार के काले साये में समा जाता है उसे खुद भी पता नहीं चलता. शुक्र मज़बूत हो तो कैसे बढ़ता है अहंकार, जानें
- शुक्र रूप-सौंदर्य और शान-ओ-शौकत का अहंकार देता है
- इस अहंकार के कारण लोग अक्सर मूर्ख बनते हैं और पैसे बर्बाद करते हैं
- मिथुन, तुला और कुम्भ राशि में यह अहंकार ज्यादा होता है
- इस अहंकार की वजह से अचानक पैसों का बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है

शनि और अहंकार का क्या रिश्ता है
काम हर इंसान करता है लेकिन कुछ लोगों को अपने काम करने की क्षमता और हुनर पर गुमान होने लगता है. ये होता है कुंडली के शनि के मज़बूत होने के कारण. आइए जानते हैं, शनि कैसे बना सकता है आपको अहंकारी.
- शनि काम करने की योग्यता का अहंकार देता है
- ये लोग किसी और के काम को अपने काम और मेहनत के सामने कुछ नहीं समझते
- वृष, सिंह, कन्या और मकर राशि वालों को ये अहंकार ज्यादा होता है
- ये अहंकार करियर में उतार-चढ़ाव की वजह बनता है

क्रोध कम करने के उपाय-

-गणेश स्त्रोत का नियमित पाठ करें. 
-मंगलवार को हनुमान जी को अनार चढ़ाए.
-मंगलवार को गुड़ या साबुत लाल मसूर का दान करें.
-मस्तक पर सफ़ेद चन्दन का तिलक लगाए. 

अहंकार से कैसे बचें?

- रोज सुबह उठकर अपने बड़ों के चरण स्पर्श करें
- रोज सुबह सूर्य को जल अर्पित करें
- सूर्य के सामने गायत्री मंत्र का जाप करें
- पन्ना और पुखराज कतई न पहनें
- हफ्ते में एक बार अन्न और वस्त्र का दान करें

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Arrogance and anger under house influence person does.

what is anger ?

  Almost everyone will be familiar with this word.  Be it the one who gets angry or the one who is the victim of anger.  Excess anger only brings sorrow, depression and trouble.  what are the causes of anger according to astrology,

Many people get very angry.  So many people get uprooted on small things.  Some people get so angry that they do not even realize how much negative work they do in anger.  Anger destroys our power to think and understand.

A person's nature is the first and most effective link in his personality determination and due to anger its strength gets weakened.  Nature acts as a foundation in determining the personality of a person, after all what is the astrological reason for this anger and how anger can be controlled.

Anger is assessed by ascendant in the horoscope.  Second is your speech from where anger will manifest.  The third brain which controls all things and when anger comes has a deep impact on the brain, it is often said that such a person's mind is very hot.

Anger is a form of energy and fire.  When the fiery planet increases energy inside a person, then its side effect comes out of the person in the form of anger.  Whereas in the horoscope, the Moon controls the mood.  When in any way the planets of fire element like Sun and Mars in the horoscope or in the space come close to the Moon or make relation with them, then the mood becomes hot.

Anger connection according to zodiac signs

Moon is the factor of the mind, but if in someone's Kundli, the Moon occupies the house of his mind, then he gets full control over the mental state.

On the other hand, if the moon is related to the house of speech, then the gentleness and coolness of speech ends and the person starts getting angry, now this situation is created for people with Gemini ascendant or Gemini zodiac sign.

On the other hand, if the Moon becomes the lord of the Ascendant i.e. self, then anger becomes intense, so if there is a strong position of Mars with Cancer Ascendant and Moon, the lord of Cancerians, then such people get angry quickly.

Rahu is a very provocative planet, it provokes a person unnecessarily and creates a ruckus.  In fact, Rahu creates explosions; sudden manifestation of anything in a destructive way is one of the reasons for Rahu's influence.  That's why if Rahu's company is with Moon or Mars, then anger starts coming more.

Anger also has many forms or states, like in some circumstances it is necessary to get angry to oppose something wrong or to convince a person of his mistake.

Positive anger - When there is a combination of Mars and Jupiter in the horoscope, then the person's anger is in a positive form, the person gets angry only when necessary.

Ego Vash Krodha - The combination of Sun and Mars gives a person anger with ego.

Secret Anger - When Rahu and Mercury are in the eighth house or when Mercury is weak and afflicted, the person keeps his anger suppressed in his mind and cannot express anger easily.

Negative Anger - The combination of Rahu and Mars gives a destructive form to a person's anger, so such a person is unable to control his anger and creates a violent situation by making wrong decisions. This is a negative form of anger.

So we can say that Mars is the main factor of anger, but Rahu only does the work of giving a destructive form to a person's anger or giving negative form to anger, so apart from Mars, mainly Rahu has a role in anger.  .

May your planets not make you arrogant...

Ego closes all the paths of progress.  Even after knowing this, why do very wise people become arrogant.  Behind this is the play of the planets.  Know how to fix planets to keep ego away...

Only one supreme power runs the whole universe.  Then be it human or nature.  But still some people become arrogant in the pride of their power and capability and spoil their destiny by their own hands.
Pride of wealth and lineage.  The arrogance of knowledge and beauty.  Ego of intelligence and strength or ego of status.  Ego in any form can become the biggest enemy of your progress.
Arrogance turns the elders into dust.  It is present in everyone in some form or the other.  The only difference is that some have less and some have more.  It is said that if ego comes in any good work, then that work becomes bad.  Because where there is ego, there is no God.
According to astrologers, the changing position of the planets in the horoscope makes a person egoistic, so let us tell you which planets make you egoistic and how arrogance can spoil your fortune.

Which planets make egoists

Ego is a feeling attached to the mind.  It goes beyond the mind and reaches the behavior.  Each planet produces a different type of ego.  Jupiter and Moon have the biggest role in making an egoist.  Jupiter makes a person extremely egoistic.  Jupiter along with other planets creates a different kind of ego.  Different problems also arise from different ego.

what is the relationship between the sun and the ego

Ancestral property, wealth and fame often dominate the human mind.  Ego is the result of that.  According to the experts of astrology, if the Sun is strong in the horoscope, then it can also make you arrogant.
Sun creates pride of glorious tradition and family.
This ego arises due to the strong position of the Sun in the horoscope.
- Generally people of Aries, Leo and Sagittarius have this ego more.
- Ego mixed with Sun gives problems related to children.
what is the relation between moon and ego
Every human being has some quality or the other, but some have some special skill due to which they get special respect in the society.  But astrology says that such a person can become egoistic if his moon is strong.
- Moon creates ego of qualities
Apart from this, the moon also produces a special category of ego.
Cancer, Scorpio and Pisces people have this ego more.
This arrogance often turns luck completely upside down.

what is the relation between mangal and ego

Those who get victory over their ego only they get victory in every aspect of life.  But if astrologers are to be believed, those who have strong Mars in their kundli, their arrogance about their power starts increasing and this can become the biggest hindrance in their progress.

Mars creates arrogance of power
In this type of arrogance, a person starts misusing his power.
- This ego is more in Taurus, Leo, Scorpio and Aquarius
This ego gives problems related to relationships.
what is the relationship between mercury and ego
If you have some special ability or your intelligence is sharp then be careful because these qualities of yours can make you arrogant.  Mercury in your horoscope can lead you towards arrogance.
- Mercury gives arrogance of ability and intelligence
Such people do not understand anyone in front of their intellect.
- This ego is more in Gemini, Virgo and Capricorn
This arrogance causes great loss of wealth.

what is the relation between jupiter and ego
Those who have family prosperity, high status and immense knowledge should beware of arrogance.  All this can be destroyed due to ego.
Jupiter gives arrogance of knowledge and family status
Because of this arrogance people lose control over their speech.
- Such people often disturb others with their knowledge
- This ego is more in Taurus, Virgo, Sagittarius, Capricorn and Pisces
This arrogance often leads to failure.
what is the relationship between venus and ego
Beauty attracts everyone.  If a life of pride and passion is found on it, then life becomes more colorful, but in the midst of these colors, when a person gets engulfed in the black shadow of ego, even he himself does not know.  If Venus is strong then how the ego grows, know
- Venus gives the ego of form-beauty and elegance-o-shaukat
Because of this arrogance, people often become fools and waste money.
- This ego is more in Gemini, Libra and Aquarius
Due to this arrogance, suddenly one has to face a big loss of money.

What is the relationship between Shani and Ego?
Every person does work, but some people feel proud of their ability and skill to do their work.  This happens due to the strength of Saturn in the horoscope.  Let us know, how Shani can make you egoistic.
- Shani gives arrogance of ability to work
These people do not consider other's work as anything in front of their own work and hard work.
- Taurus, Leo, Virgo and Capricorn people have this ego more
This arrogance becomes the reason for ups and downs in career.

Ways to reduce anger-

Recite Ganesh Strot regularly.
Offer pomegranate to Hanuman ji on Tuesday.
Donate jaggery or whole red lentils on Tuesday.
- Apply white sandalwood tilak on the forehead.

How to avoid arrogance?

Wake up every morning and touch the feet of your elders
- Offer water to the Sun every morning
- Chant the Gayatri Mantra in front of the Sun
Never wear emerald and topaz.
- Donate food and clothes once a week

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance