According to Vastu and Astrology Rules for keeping fish aquarium


वास्तु एवं ज्योतिष के अनुसार
फिश एक्वेरियम रखने के नियम

रंग बिरंगी मछलियां हर किसी को आकर्षित करती हैं. घर में मछलियों को पालन बेहद शुभ माना गया है. इसीलिए कई घरों में मछलियों को एक्वेरियम में पाला जाता है. ये मछलियां घर की सुदंरता में तो चार चांद लगती ही हैं. साथ घर में आने वाली परेशानी और संकट को टाल देने की ताकत रखती है. वास्तुशास्त्र और ज्योतिष के अनुसार घर में पलने वाली मछलियां कई तरह के दोषों को दूर करने में सहायक होती हैं.

कई लोग घरों में फिश एक्वेरियम रखते हैं लेकिन इस फिश एक्वेरियम का किस तरह से इस्तेमाल किया जाना चाहिए. इसके बार में सही और पूरी जानकारी नहीं होती है जिस कारण इसका पूर्ण लाभ व्यक्ति को नहीं मिल पाता है. मछलियां बेहद शुभ होती हैं. इनमें खतरों को भांप लेने की गजब की क्षमता होती है. ये बेहद संवेदनशील होती हैं. एक्वेरियम में पाली जाने वाली मछलियां मांसाहारी प्रजाति की नहीं होनी चाहिए.

वास्तु और एक्वेरियम: 

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर एक्वेरियम को सही दिशा में रखा जाए और एक्वेरियम में रखी मछलियों की संख्या सही हो तो इससे घर में सुख-समृद्धि आती है।

एक्वेरियम में खूबसूरत मछलियों को देखना किसे पसंद नहीं होगा। अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें मछली पालना बहुत पसंद है तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि कैसे एक एक्वेरियम आपके घर में सुख और समृद्धि को आकर्षित कर सकता है। जिस दिशा में आप एक्वेरियम रखने की योजना बना रहे हैं और एक्वेरियम में आप कितनी मछलियाँ रखना चाहते हैं, इस पर विचार करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

अगर घर में रखी वस्तुओं को वास्तु शास्त्र के अनुसार रखा जाए तो वे घर की सुख-समृद्धि का कारण बनती हैं। हालांकि, अगर वस्तुओं या चीजों को वास्तु नियमों के अनुसार नहीं रखा जाता है तो ऐसे स्थान विनाश का कारण बन सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हर चीज का एक निश्चित स्थान होता है। घर में रसोई का स्थान मंदिर का स्थान निर्धारित होता है और उस मामले में घर में लाई गई कोई भी नई वस्तु का घर में एक विशेष स्थान होता है। ऐसे में अगर घर में वास्तु के अनुसार एक्वेरियम भी रखा जाए तो यह घर में सुख-समृद्धि में योगदान दे सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार रखा गया फिश एक्वेरियम मानव जीवन पर बहुत प्रभाव डालता है।

ऐसा माना जाता है कि एक्वेरियम में सभी पांच तत्व मौजूद होते हैं और जब ये पांच तत्व आपस में संपर्क करते हैं तो वे घर की ऊर्जा को प्रभावित कर सकते हैं। एक्वेरियम में बहते पानी की आवाज से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और इससे घर की समृद्धि भी बढ़ती है। अगर आपके घर में एक्वेरियम में एक भी मछली है तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है। 

एक्वेरियम तनाव दूर करता है और दिमाग को तरोताजा करता है
एक्वेरियम न केवल आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगाता है बल्कि मछलियों को देखने से मन भी तरोताजा हो जाता है। जब भी आप तनाव महसूस करें, तो आप एक्वेरियम के पास बैठकर रंग-बिरंगी मछलियों को खेलते और एक्वेरियम में तैरते हुए देख सकते हैं। यह खूबसूरत नजारा तनाव दूर करता है और दिमाग को तरोताजा करता है। वास्तु के अनुसार, एक एक्वेरियम न केवल खुशी देता है बल्कि घर में रहने वालों या परिवार के सदस्यों के लिए किसी भी विपत्ति या आपदा को दूर करता है।
एक्वेरियम घर को धन से भर देता है
वास्तु नियमों के अनुसार मछलियों से भरा एक्वेरियम घर को धन से भर देता है। एक्वेरियम को सही दिशा में रखने से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और यह घर को अकूत संपत्ति से भर सकता है।

वास्तु और एक्वेरियम: कैसे मछली समृद्धि, धन और खुशी लाती है

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर एक्वेरियम को सही दिशा में रखा जाए और एक्वेरियम में रखी मछलियों की संख्या सही हो तो इससे घर में सुख-समृद्धि आती है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार रखा गया फिश एक्वेरियम मानव जीवन पर बहुत प्रभाव डालता है। 

एक्वेरियम में खूबसूरत मछलियों को देखना किसे पसंद नहीं होगा। अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें मछली पालना बहुत पसंद है तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि कैसे एक एक्वेरियम आपके घर में सुख और समृद्धि को आकर्षित कर सकता है। जिस दिशा में आप एक्वेरियम रखने की योजना बना रहे हैं और एक्वेरियम में आप कितनी मछलियाँ रखना चाहते हैं, इस पर विचार करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर एक्वेरियम को सही दिशा में रखा जाए और एक्वेरियम में रखी मछलियों की संख्या सही हो तो इससे घर में सुख-समृद्धि आती है।
अगर घर में रखी वस्तुओं को वास्तु शास्त्र के अनुसार रखा जाए तो वे घर की सुख-समृद्धि का कारण बनती हैं। हालांकि, अगर वस्तुओं या चीजों को वास्तु नियमों के अनुसार नहीं रखा जाता है तो ऐसे स्थान विनाश का कारण बन सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हर चीज का एक निश्चित स्थान होता है। घर में रसोई का स्थान मंदिर का स्थान निर्धारित होता है और उस मामले में घर में लाई गई कोई भी नई वस्तु का घर में एक विशेष स्थान होता है। ऐसे में अगर घर में वास्तु के अनुसार एक्वेरियम भी रखा जाए तो यह घर में सुख-समृद्धि में योगदान दे सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार रखा गया फिश एक्वेरियम मानव जीवन पर बहुत प्रभाव डालता है।

ऐसा माना जाता है कि एक्वेरियम में सभी पांच तत्व मौजूद होते हैं और जब ये पांच तत्व आपस में संपर्क करते हैं तो वे घर की ऊर्जा को प्रभावित कर सकते हैं। एक्वेरियम में बहते पानी की आवाज से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और इससे घर की समृद्धि भी बढ़ती है। अगर आपके घर में एक्वेरियम में एक भी मछली है तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है। 

घर में एक्वेरियम रखने के फायदे
एक्वेरियम बुरी नजर से बचाता है

वास्तु के अनुसार अगर घर में एक्वेरियम रखा जाए तो यह घर वालों को बुरी नजर से बचाता है। ऐसा माना जाता है कि एक्वेरियम की मछलियां नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेती हैं और निवासियों को बुरी नजर से बचाती हैं। इसके अलावा मछली घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह में भी मदद करती है। अगर घर में मछलियां हैं तो आप लोगों की नजर से बचे रहते हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

एक्वेरियम तनाव दूर करता है और दिमाग को तरोताजा करता है

एक्वेरियम न केवल आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगाता है बल्कि मछलियों को देखने से मन भी तरोताजा हो जाता है। जब भी आप तनाव महसूस करें, तो आप एक्वेरियम के पास बैठकर रंग-बिरंगी मछलियों को खेलते और एक्वेरियम में तैरते हुए देख सकते हैं। यह खूबसूरत नजारा तनाव दूर करता है और दिमाग को तरोताजा करता है। वास्तु के अनुसार, एक एक्वेरियम न केवल खुशी देता है बल्कि घर में रहने वालों या परिवार के सदस्यों के लिए किसी भी विपत्ति या आपदा को दूर करता है।
एक्वेरियम घर को धन से भर देता है
वास्तु नियमों के अनुसार मछलियों से भरा एक्वेरियम घर को धन से भर देता है। एक्वेरियम को सही दिशा में रखने से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और यह घर को अकूत संपत्ति से भर सकता है।

एक्वेरियम नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है
एक्वेरियम को सही दिशा में रखने और एक्वेरियम में तैरने वाली मछलियां घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती हैं। घर में छोटे एक्वेरियम में मछली पालन करना सौभाग्य में वृद्धि करने वाला माना जाता है। फेंगशुई के अनुसार मछली को व्यापार में सफलता और तरक्की का प्रतीक माना जाता है।

घर में एक्वेरियम रखने के नियम
एक्वेरियम कहाँ रखें?

जल तत्व से संबंधित वस्तुओं को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखने से धन आकर्षित होता है और सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह में मदद मिलती है। इसलिए फिश एक्वेरियम को पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है। पानी से संबंधित इन दिशाओं में एक्वेरियम रखने से उस क्षेत्र की सकारात्मकता बढ़ती है। वैवाहिक जीवन में आपसी प्रेम बनाए रखने के लिए मुख्य द्वार के बाईं ओर एक्वेरियम रखना चाहिए। इसके अलावा एक्वेरियम के अंदर रंग-बिरंगे फूल लगाना घर की समृद्धि को दर्शाता है। वास्तु के अनुसार किचन के अंदर एक्वेरियम रखने से घर के सदस्यों या परिवार के सदस्यों के बीच आपसी कलह की संभावना बढ़ जाती है।

एक्वेरियम में कितनी मछलियां होनी चाहिए?

घर में एक्वेरियम रखते समय दिशा का ध्यान रखना जरूरी है, इसी तरह एक्वेरियम में एक निश्चित संख्या में मछलियां होनी चाहिए। मछलियों को विषम संख्या में रखना शुभ माना जाता है। मुख्य रूप से नौ मछलियों को एक्वेरियम में रखना शुभ माना जाता है, इन नौ मछलियों में आठ गोल्डफिश और एक ब्लैकफिश होनी चाहिए। मछलियों की यह संख्या सकारात्मकता लाती है।

फिश एक्वेरियम रखने के नुकसान : 

 1. इसे वास्तुशास्त्र के अनुरूप तैयार किया जाता है। एयरमशीन, फिल्टर व हीटर के लोकेशन्स भी एक्वेरियम में दिशा के अनुसार लगाए जाते हैं। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो नुकसान होता है। 

 2. यदि आप नॉनवेज खाते हैं और खासतौर से मछलियां खाते हैं, तो आपको उन्हें नहीं पालना चाहिए। क्योंकि आपकी भावनाओं को मछलियां आसानी से पकड़कर समझ सकती हैं जिससे आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है।
 
3. फिश एक्वेरियम में मछलियों की वास्तु अनुसार संख्‍या और रंग तय नहीं है तो यह नुकसानदायक सिद्ध होगी।

 4. एक्वेरियम इतना बड़ा हो कि उसमें मौजूद सभी मछलियां आसानी से तैर सके अन्या यदि मछलियां परेशानी में हैं तो आप भी अपनी जिंदगी में परेशान रहेंगे।

 5. फाइटर फिश को हमेशा दूसरी मछलियों से अलग रखें। इसके अलावा जो मछलियां जोड़े में रखी जाती है उन्हें जोड़े में ही रखें अन्यथा ये नुकसानदायक सिद्ध होगा।
 
6. फिश एक्वेरियम की उचित देखभाल नहीं कर सकते हैं तो नुकासन होगा। एक्वेरियम का तापमान नियंत्रित रखें। तापमान को चेक करने के लिए आप एक्वेरियम में ही थर्मामीटर लगा सकते हैं। एक्वेरियम में पानी वाला फव्वारा लगाएं। इससे मछलियों को अधिक ऑक्सीजन मिलती है। आप एक्वेरियम में कुछ जलीय पौधे जैसे हाइड्रिला, वैलेसनेरिया को भी लगा सकते हैं। ये पौधे एक्वेरियम की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ पानी में रहते हुए ऑक्सीजन भी छोड़ते हैं।
 
7. किचन या बेडरूम में फिश एक्वेरियम रखने से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है। किचन में रखने से आर्धिक नुकसान और बेडरूम में रखने से पति पत्नी के बीच तनाव बढ़ता है। 

 8. कहते हैं कि फिश एक्वेरियम में मछलियों को रखना एक प्रकार की कैद है। यदि फिश एक्वेरियम में मछलियां खुश नहीं हैं तो आपके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है।

 9. घर में 2 एक्वेरियम एक साथ नहीं रखने चाहिए अन्यता दुखदायक परिस्थितियां उत्पन्न हो जाएगी।

 10. यदि आपके एक्वारियम में मछलियां बार बार मर जाती है तो आप फिश एक्वेरियम को अपने घर से हटा दें या किसी वास्तुशास्त्री से इसका कारण पूछें।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

According to Vastu and Astrology
  Rules for keeping fish aquarium

Colorful fishes attract everyone.  Keeping fish at home is considered very auspicious.  That is why fishes are reared in aquariums in many homes.  These fishes definitely add to the beauty of the house.  Along with this, it has the power to avoid the troubles and crisis coming in the house.  According to Vastu Shastra and astrology, the fishes that grow in the house are helpful in removing many types of defects.

Many people keep fish aquariums in their homes, but how should this fish aquarium be used?  There is no correct and complete information about it due to which the person does not get its full benefit.  Fishes are very auspicious.  They have an amazing ability to sense dangers.  They are very sensitive.  The fish reared in the aquarium should not be of carnivorous species.

Vastu and Aquarium:

According to Vastu Shastra, if the aquarium is kept in the right direction and the number of fishes kept in the aquarium is correct, then it brings happiness and prosperity in the house.

Who would not like to see the beautiful fishes in the aquarium.  If you are someone who loves to keep fish, then it is important for you to know how an aquarium can attract happiness and prosperity to your home.  It is extremely important to consider the direction in which you plan to keep the aquarium and the number of fish you want to keep in the aquarium.

If the things kept in the house are kept according to Vastu Shastra, then they become the reason for the happiness and prosperity of the house.  However, if the objects or things are not placed as per Vastu rules then such places can lead to destruction.  According to Vastu Shastra, everything has a definite place in the house.  The location of the kitchen in the house is determined by the location of the temple and in that case any new item brought into the house has a special place in the house.  In such a situation, if an aquarium is also kept in the house according to Vastu, then it can contribute to happiness and prosperity in the house.  A fish aquarium placed according to Vastu Shastra has a great impact on human life.

It is believed that all the five elements are present in the aquarium and when these five elements interact they can affect the energy of the house.  The sound of flowing water in the aquarium brings positive energy to the house and also increases the prosperity of the house.  If there is even a single fish in the aquarium in your house, negative energy does not enter the house.

Aquarium relieves stress and refreshes the mind
Aquarium not only adds beauty to the beauty of your home, but seeing the fishes also refreshes the mind.  Whenever you feel stressed, you can sit near the aquarium and watch the colorful fishes playing and swimming in the aquarium.  This beautiful sight relieves stress and refreshes the mind.  According to Vastu, an aquarium not only brings happiness but also wards off any calamity or calamity for the occupants or family members.
Aquarium fills the house with wealth
According to Vastu rules, an aquarium full of fish fills the house with wealth.  Placing the aquarium in the right direction improves the financial condition of the house and can fill the house with immense wealth.

  Vastu And Aquarium: How Fish Bring Prosperity, Wealth And Happiness

According to Vastu Shastra, if the aquarium is kept in the right direction and the number of fishes kept in the aquarium is correct, then it brings happiness and prosperity in the house.

A fish aquarium placed according to Vastu Shastra has a great impact on human life.

Who would not like to see the beautiful fishes in the aquarium.  If you are someone who loves to keep fish, then it is important for you to know how an aquarium can attract happiness and prosperity to your home.  It is extremely important to consider the direction in which you plan to keep the aquarium and the number of fish you want to keep in the aquarium.

According to Vastu Shastra, if the aquarium is kept in the right direction and the number of fishes kept in the aquarium is correct, then it brings happiness and prosperity in the house.
If the things kept in the house are kept according to Vastu Shastra, then they become the reason for the happiness and prosperity of the house.  However, if the objects or things are not placed as per Vastu rules then such places can lead to destruction.  According to Vastu Shastra, everything has a definite place in the house.  The location of the kitchen in the house is determined by the location of the temple and in that case any new item brought into the house has a special place in the house.  In such a situation, if an aquarium is also kept in the house according to Vastu, then it can contribute to happiness and prosperity in the house.  A fish aquarium placed according to Vastu Shastra has a great impact on human life.

It is believed that all the five elements are present in the aquarium and when these five elements interact they can affect the energy of the house.  The sound of flowing water in the aquarium brings positive energy to the house and also increases the prosperity of the house.  If there is even a single fish in the aquarium in your house, negative energy does not enter the house.
Benefits of keeping aquarium at home
Aquarium protects from evil eye
According to Vastu, if an aquarium is kept in the house, it protects the family members from the evil eye.  It is believed that aquarium fish absorb negative energy and protect the inhabitants from the evil eye.  Apart from this, fish also helps in the flow of positive energy in the house.  If there are fishes in the house, then you remain safe from the eyes of the people and there is happiness and prosperity in the house.

Aquarium relieves stress and refreshes the mind

Aquarium not only adds beauty to the beauty of your home, but seeing the fishes also refreshes the mind.  Whenever you feel stressed, you can sit near the aquarium and watch the colorful fishes playing and swimming in the aquarium.  This beautiful sight relieves stress and refreshes the mind.  According to Vastu, an aquarium not only brings happiness but also wards off any calamity or calamity for the occupants or family members.
Aquarium fills the house with wealth
According to Vastu rules, an aquarium full of fish fills the house with wealth.  Placing the aquarium in the right direction improves the financial condition of the house and can fill the house with immense wealth.

Aquarium removes negative energy

Keeping the aquarium in the right direction and the fish swimming in the aquarium removes negative energy from the house.  Keeping fish in a small aquarium at home is believed to increase good fortune.  According to Feng Shui, fish is considered a symbol of success and progress in business.

Rules for keeping aquarium at home, Where to place the aquarium?

Placing items related to the water element in the north-east direction of the house attracts money and helps in the flow of positive energy.  That's why it is considered auspicious to keep fish aquarium in east, north or north-east direction.  Placing an aquarium in these directions related to water increases the positivity of that area.  To maintain mutual love in married life, aquarium should be kept on the left side of the main door.  Apart from this, planting colorful flowers inside the aquarium reflects the prosperity of the house.  According to Vastu, keeping an aquarium inside the kitchen increases the chances of discord between the members of the house or family.

How many fish should be in the aquarium?

It is necessary to take care of the direction while keeping the aquarium in the house, similarly there should be a certain number of fishes in the aquarium.  Keeping fish in odd numbers is considered auspicious.  Mainly keeping nine fish in the aquarium is considered auspicious, in these nine fish there should be eight goldfish and one blackfish.  This number of fishes brings positivity.

Disadvantages of keeping fish aquarium:

1. It is prepared according to Vastu Shastra.  The locations of air machines, filters and heaters are also installed according to the directions in the aquarium.  If this is not done then damage occurs.

2. If you eat non-veg and especially fish, then you should not keep them.  Because fishes can easily catch and understand your feelings, due to which you may have to face loss.

3. If the number and color of fish in the fish aquarium is not fixed according to Vastu, then it will prove to be harmful.

4. The aquarium should be so big that all the fishes present in it can swim easily, otherwise if the fishes are in trouble then you will also be troubled in your life.

5. Always keep fighter fish separate from other fish.  Apart from this, the fishes which are kept in pairs, keep them in pairs only, otherwise it will prove to be harmful.

6. If you can't take proper care of fish aquarium then there will be loss.  Control the temperature of the aquarium.  You can put a thermometer in the aquarium itself to check the temperature.  Install a water fountain in the aquarium.  This gives more oxygen to the fish.  You can also plant some aquatic plants like Hydrilla, Vallasneria in the aquarium.  Along with enhancing the beauty of the aquarium, these plants also release oxygen while in the water.

Keeping fish aquarium in 7. kitchen or bedroom spreads negative energy.  Keeping it in the kitchen causes financial loss and keeping it in the bedroom increases the tension between husband and wife.

8. It is said that keeping fishes in fish aquarium is a kind of imprisonment.  If the fishes are not happy in the fish aquarium then trouble can arise for you.

9. Two aquariums should not be kept together in the house, otherwise painful situations will arise.

10. If the fishes in your aquarium die again and again, then remove the fish aquarium from your home or ask the reason for it from an architect.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance