Yoga for success in singing and music



कला जगत में नाम, शोहरत एवं पैसा है, इस कारण से लोगों कला जगत में अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश करते हैं. परंतु, सच यह है कि किसे किस क्षेत्र में सफलता मिलेगी वह ईश्वर पहले से तय करके धरती पर भेजता है. कला जगत में भी कई काम हैं जैसे अभिनय, गायन, नृत्य, लेखन आदि. कौन व्यक्ति अभिनेता बन सकता है कौन गीतकार तथा कौन गायक यह उस व्यक्ति की कुण्डली से ज्ञात किया जा सकता है. जिस व्यक्ति की कुण्डली में जो योग मजबूत होगा कला के उस क्षेत्र में व्यक्ति के सफल होने की उतनी ही अधिक संभावना रहेगी.

गायन एवं संगीत में सफलता दिलाने वाले योग 

वृष लग्न अथवा तुला लग्न की कुण्डली शुक्र एवं बुध की युति दशम अथवा पंचम में भाव में हो तो व्यक्ति अभिनय की दुनियां में ख्याति प्राप्त कर सकता है. पंचम भाव जिसे मनोरंजन भाव कहते हैं उस पर लग्नेश की दृष्टि हो साथ ही शुक्र या गुरू भी उसे देखते हों तो व्यक्ति अभिनय की दुनियां में अपना कैरियर बना सकता है. शुक्र, बुध एवं लग्नेश जिस व्यक्ति की कुण्डली में केन्द्र भाव में बैठे हों उन्हें कला जगत में कामयाबी मिलने की अच्छी संभावना रहती है. तृतीय भाव का स्वामी शुक्र के साथ युति सम्बन्ध बनाता है तो व्यक्ति कलाकर बना सकता है.

कुण्डली में मालव्य योग, शश योग, गजकेशरी योग, सरस्वती योग  हों तो व्यक्ति के अंदर कलात्मक गुण मौजूद होता है. अपनी रूचि के अनुरूप वह जिस क्षेत्र में अपनी योग्यता को निखारता है उसमें सफलता मिलने की पूरी संभावना रहती है. चंद्रमा पंचम, दशम अथवा एकादश भाव में स्वराशि में बैठा हो तथा शुक्र शुक्र दूसरे घर में स्थित हो या चन्द्र के साथ इन भावों में युति बनाये तो कलाकार बनने के लिए व्यक्ति को प्रेरणा मिलता है. शुक्र चन्द्र की इस स्थिति में व्यक्ति अभिनय या गीत, संगीत में नाम रोशन कर पाता है. गुरू चन्द्र एक दूसरे को षष्टम अष्टम दृष्ट से देखता है साथ ही गुरू यदि आय भाव का स्वामी हो तो व्यक्ति कला जगत से आय प्राप्त करता है.

हर व्यक्ति के मन में एक कलाकार होता ही है. कुछ में वह सामने नहीं आ पाता है तो कुछ में यह प्रतिभा स्वयं ही बाहर आ जाती है. कला क्षेत्र में बहुत लोग प्रयास करते हैं लेकिन उनमें से कुछ को अभिनय की दुनिया में सफलता मिल जाती है तो कुछ को बहुत अधिक सफल नही हो पाते हैं, और यही बात को हम ज्योतिष द्वारा बहुत आसानी से समझ सकते हैं.

किस तरह की ग्रह स्थितियां किसी को एक अच्छा संगीतकार बनाती हैं?

यदि दूसरा घर और दूसरा स्वामी गायन कारक ( शुक्र और बुध ) और पेशे में कारक के बृहस्पति और शनि के साथ तीसरे घर में या (स्थानीय और पीओपी गायन, जैज, आदि के लिए), पांचवें घर (प्ले बैक सिंगिंग), या 9 वें, 10 वें स्थान पर संबंध बनाते हैं। और ग्यारहवें भाव या अपने स्वामी के साथ, तो व्यक्ति गायन में अपना करियर बना सकता है।
लग्न से पंचम भाव इंगित करता है कि क्या कोई संगीत सीख सकता है, एक संगीतकार बन सकता है, और एक मंच पर गा सकता है, या संगीत में सभी पेचीदगियों को जानते हुए भी मूक दर्शकों में से एक बना रह सकता है।
पाँचवाँ कुंड लें और उसके उप-भगवान को खोजें। जिस नक्षत्र क्षेत्र में यह उप-भगवान स्थित है, उसके स्वामी को चंद्रमा या शुक्र के साथ जोड़ा जाना चाहिए। यदि ऐसा है, तो संगीत में प्रतिभा और मधुरता के साथ समृद्ध आवाज के साथ संपन्न होगा।

वाणी का ग्रहों से क्या है सम्बन्ध, जानें समस्या और समाधान

कुंडली का द्वितीय और अष्टम भाव वाणी से सम्बन्ध रखता है. बुध मुख्य रूप से वाणी का ग्रह माना जाता है. यह व्यक्ति को बोलने की शक्ति देता है. बृहस्पति वाणी को प्रभावशाली बना देता है. बुध, बृहस्पति के कारण व्यक्ति अद्भुत वक्ता हो जाता है. शनि, राहु और मंगल वाणी की शक्ति को कमजोर कर देते हैं.

वाणी में कब और किस तरह की समस्या होती है ?

- बुध कमजोर हो तो वाणी की समस्या हो जाती है.
- व्यक्ति देर से बोलता है और लड़खड़ाकर बोलता है.
- बृहस्पति कमजोर हो तो व्यक्ति अपनी वाणी से प्रभावित नहीं कर पाता.
- शनि का प्रभाव हो तो व्यक्ति को बीमारी के कारण वाणी दोष होता है.   
- राहु का प्रभाव हो तो व्यक्ति जल्दी जल्दी और अस्पष्ट बोलता है.
- मंगल का प्रभाव हो तो व्यक्ति क्रोध और जोश में अभद्र वाणी का प्रयोग करता है.
अगर कोई बच्चा है और बोल नहीं पा रहा है?
- बच्चे को सुबह ब्रश के बाद तुलसी के पत्ते खिलाएं.
- बच्चे को शाम को 10 मिनट गायत्री मंत्र पढ़कर सुनाएं.

बच्चे के गले में सोने या पीतल का चौकोर टुकड़ा धारण करवाएं.
- बच्चे को फास्ट फूड न खिलाएं.  
अगर बोलने में हकलाहट या लड़खड़ाहट होती हो तो-
- नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें.
- "हं" शब्द का जाप 10 मिनट तक करें.  
- भोजन में हरी सब्जियों का प्रयोग ज्यादा करें.
- एक पेरिडॉट, बुधवार को धारण करें.
अगर वाणी अभद्र और खराब हो तो-
- जल में जरा सी हल्दी मिलाकर स्नान करें.
- स्नान के बाद शरीर में चन्दन की सुगंध लगाएं.
- तर्जनी अंगुली में सोने या पीतल का छल्ला धारण करें.
- रात्रि को सोने के पूर्व "नमः शिवाय" का जाप करें.
अगर वाणी को प्रभावशाली बनाना हो तो-
- नित्य प्रातः हल्दी मिलाकर सूर्य को जल अर्पित करें.
- हल्दी का तिलक माथे और कंठ पर लगाएं.
- सलाह लेकर एक पीला पुखराज या पन्ना धारण करें.
- भोजन में सात्विकता बनाये रखें.

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

There is name, fame and money in the art world, for this reason people try to try their luck in the art world.  But, the truth is that who will get success in which field, God sends it to the earth after deciding in advance.  There are also many works in the art world such as acting, singing, dancing, writing etc.  Who can become an actor, who can become a lyricist and who is a singer, it can be known from the horoscope of that person.  The stronger the yoga in the person's horoscope, the more likely the person will be successful in that field of art.

Yoga for success in singing and music

In the horoscope of Taurus ascendant or Libra ascendant, Venus and Mercury are in conjunction in the tenth or fifth house, then a person can get fame in the world of acting.  If the fifth house, which is called the entertainment house, is aspected by the Ascendant, along with Venus or Jupiter also seeing it, then the person can make a career in the world of acting.  The person in whose horoscope Venus, Mercury and Ascendant are sitting in the Kendra house, they have good chances of getting success in the art world.  If the lord of the third house makes a conjunction with Venus, then a person can make an artist.

If there is Malavya Yoga, Shasha Yoga, Gajakesari Yoga, Saraswati Yoga in the Kundali, then artistic qualities are present in the person.  According to his interest, he has full chances of getting success in the field in which he hone his abilities.  If the Moon is in the fifth, tenth or eleventh house and Venus is placed in the second house or if it forms a conjunction with the Moon, then the person gets inspiration to become an artist.  In this position of Venus Moon, a person is able to bring fame in acting or song, music.  Jupiter Moon sees each other from the sixth and eighth point of view and also if Jupiter is the lord of income house, then the person receives income from the art world.

There is an artist in every person's mind.  In some it is not able to come out and in some this talent comes out on its own.  Many people try in the field of art, but some of them get success in the world of acting, while some are not very successful, and we can understand this thing very easily by astrology.

What kind of planetary positions make someone a good musician?

If 2nd house and 2nd lord sing karaka ( Venus and Mercury) and karaka in profession with JupiterandSaturn in third house or (for local and pop singing, jazz, etc.), fifth house (play back singing), or 9  th, form the ties on the 10th.  And with the eleventh house or its lord, then one can make a career in singing.
The fifth house from the lagna indicates whether one can learn music, become a musician, and sing on a stage, or remain one of the silent spectators knowing all the intricacies in music.
Take the fifth pool and find its sub-god.  The lord of the Nakshatra Kshetra in which this sub-god is situated should be associated with Moon or Venus.  If so, one would be endowed with a voice rich with brilliance and melodiousness in music.

What is the relation of speech with the planets, know the problem and solution

The second and eighth house of the horoscope is related to speech.  Mercury is mainly considered the planet of speech.  It gives the person the power to speak.  Jupiter makes speech effective.  Due to Mercury, Jupiter, a person becomes a wonderful speaker.  Saturn, Rahu and Mars weaken the power of speech.

When and what kind of problem occurs in speech?

If Mercury is weak then there is a problem of speech.
- The person speaks late and stutters.
If Jupiter is weak, then the person is not able to influence with his speech.
If there is an effect of Saturn, then the person has speech defects due to illness.
If there is the influence of Rahu, then the person speaks quickly and vaguely.
If there is the effect of Mars, then the person uses indecent speech in anger and enthusiasm.
What if you have a child and can't speak?
Feed basil leaves to the child in the morning after brushing.
- Recite Gayatri Mantra to the child for 10 minutes in the evening.

Get a square piece of gold or brass to be worn around the neck of the child.
Do not feed fast food to the child.
If there is stuttering or stuttering in speaking -
Offer water to the sun every morning.
- Chant the word "Huh" for 10 minutes.
Use more green vegetables in the food.
Wear a peridot on Wednesday.
If the speech is indecent and bad then-
Take a bath by mixing a little turmeric in water.
After bath, apply the fragrance of sandalwood in the body.
Wear a gold or brass ring in the index finger.
Chant "Namah Shivaya" before sleeping at night.
If the speech is to be effective then-
Offer water to the sun by mixing turmeric daily in the morning.
Apply turmeric tilak on the forehead and throat.
Take advice and wear a yellow topaz or emerald.
Maintain sattvikta in food.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading it, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

Acharya JP Singh
Astrologer, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance