Why should there not be a mirror in front of the bed in the bedroom?
बेडरूम में बेड के सामने शीशा क्यों नहीं होना चाहिए?
दर्पण यानी आईना, हमारी व्यक्तित्व की झलक को दर्शाता है. सजना संवरना किसे पसंद नहीं होता, हर मनुष्य को सुंदर दिखना पसंद है. लोग आपकी तारीफ करें, यह किसे पसंद नहीं होता. परंतु सजना सवरना बिना आईने के संभव नहीं है. दिन में कई बार आते-जाते जब भी हमारी नजर आइने में पड़ती है, हम खुद को आईने में देखते हैं. इसी कारण से दर्पण ऐसी जगह लगाया जाता है जहां से हम आसानी से खुद को देख सके. आइना घर मे कहां लगाना चाहिए और कहां नहीं, इस संबंध में अनेकों मत हैं -
कहां और कैसा लगाएं दर्पण -
दर्पण घर में सदैव उत्तर अथवा पूर्व दिशा की ओर लगाए जाने पर ही शुभ होते हैं. कोशिश करना चाहिए कि दर्पण अधिक बड़ा न हो. दर्पण गोल आकृति को छोड़कर किसी भी आकृति का लगाया जा सकता है. किसी भी प्रकार का नुकीला और टूटा आईना में नुकसानदायक होता है. वास्तु के अनुसार दर्पण से एक प्रकार की ऊर्जा हमेशा निकलती है. यह ऊर्जा कितनी अच्छी है या खराब, यह इस बात पर निर्भर करती है कि दर्पण किस स्थान पर लगा हुआ है.
इस दिशा में शीशा लगाने से घर में बढ़ती है कलह, जानें आइने से जुड़े वास्तु नियम
वास्तु शास्त्र
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घर में आइना यानी शीशा सही दिशा में नहीं रखा जाता तो इसका व्यक्ति की जिंदगी पर नेगेटिव असर पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि अगर घर में किसी भी तरह का शीशा टूटा हो तो क्या करें.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की हर छोटी चीज में ऊर्जा होती है. व्यक्ति जब आइने यानी शीशे में अपना प्रतिबिंब देखता है तो इससे भी एक प्रकार की ऊर्जा मिलती है. लेकिन अगर आइना टूटा हुआ हो तो उससे निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा व्यक्ति के जीवन में कई मुश्किलें ला सकती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घर में शीशा सही दिशा में नहीं रखा जाता तो इसका व्यक्ति की जिंदगी पर नेगेटिव असर पड़ सकता है. वास्तु के मुताबिक ब्रह्मांड की पॉजिटिव एनर्जी हमेशा पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण की तरफ चलती है. आइए जानते हैं कि अगर घर में किसी भी तरह का शीशा टूटा हो तो क्या करें.
कई बार शीशे या कांच के टूटने पर लोग उसे इस्तेमाल करते रहते हैं या घर के किसी कोने में यूं ही रख देते हैं. ऐसे में घर में टूटा कांच रखने से घर की परेशानियां अंदर ही बनी रहती हैं. इसलिए टूटे कांच को जितना जल्दी हो सके घर के बाहर निकाल देना चाहिए.
वास्तु के अनुसार आइने को हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए. साथ ही शीशा कभी धुंधला नहीं होना चाहिए. धुंधले शीशे में अपना चेहरा देखने से छवि खराब होती चली जाती है.
शीशे का फ्रेम हमेशा चकोर ही होना चाहिए नहीं तो घर में वास्तु दोष बनता है. घर की तिजोरी या अलमारी के सामने रखा हुआ शीशा घर में धन की वृद्धि करता है.
वास्तु के अनुसार घर में दक्षिण और पश्चिम दिशा में आइना ना लगाएं, इससे कलह या क्लेश बढ़ता है. साथ ही कमरे की दीवारों पर आमने-सामने शीशा लगाने से घर में तनाव उत्पन्न हो सकता है.
घर में कांच की कई चीजें होती हैं जैसे टेबल, गिलास और बर्तन. ऐसे में अगर कांच का कोई भी घरेलू सामान टूट जाए तो उसे फेंक देना चाहिए.
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Why should there not be a mirror in front of the bed in the bedroom?
Darpan means mirror, reflects the glimpse of our personality. Who does not like to be decorated, every human being likes to look beautiful. People praise you, who does not like it. But Sajna Savarna is not possible without a mirror. Many times a day, whenever we look in the mirror while coming and going, we see ourselves in the mirror. For this reason, the mirror is placed in such a place from where we can easily see ourselves. There are many views regarding where the mirror should be placed in the house and where not.
Where and how to place the mirror -
Mirrors are always auspicious if placed in the north or east direction in the house. Try not to make the mirror too big. Mirror can be of any shape except round shape. Any kind of sharp and broken mirror is harmful. According to Vastu, one type of energy always emerges from the mirror. How good or bad this energy is depends on the place where the mirror is placed.
Placing mirror in this direction increases discord in the house, learn Vastu rules related to mirror
Vaastu Shaastra
According to Vastu Shastra, if the mirror i.e. the mirror is not kept in the right direction in the house, then it can have a negative effect on the person's life. Let us know what to do if any kind of glass is broken in the house.
According to Vastu Shastra, every small thing in the house has energy. When a person sees his reflection in the mirror, he also gets a kind of energy from it. But if the mirror is broken, then the negative energy emanating from it can bring many difficulties in a person's life.
According to Vastu Shastra, if the mirror is not kept in the right direction in the house, then it can have a negative effect on a person's life. According to Vastu, the positive energy of the universe always moves from east to west and from north to south. Let us know what to do if any kind of glass is broken in the house.
Many times when glass or glass breaks, people keep using it or keep it in some corner of the house. In such a situation, by keeping broken glass in the house, the problems of the house remain inside. That's why the broken glass should be taken out of the house as soon as possible.
According to Vastu, mirror should always be placed in north or east direction. Also, the mirror should never be foggy. Seeing your face in a foggy mirror, the image goes on deteriorating.
The frame of the mirror should always be square, otherwise Vastu defect is created in the house. A mirror kept in front of the safe or cupboard of the house increases wealth in the house.
According to Vastu, don't put mirrors in the south and west direction of the house, it increases discord or conflict. Along with this, placing mirrors face to face on the walls of the room can create tension in the house.
There are many glass things in the house like tables, glasses and utensils. In such a situation, if any glass household item breaks, then it should be thrown away.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment