Why the person is very fond of making money from speculative lottery and stock market.
जन्म कुंडली में आकस्मिक धन का योग ना होने और धन भाव में क्रूर ग्रहों के कारण जातक सट्टा मटका बाजार में भारी नुक्सान उठाता है और बर्बाद होता है।
हस्तरेखा के अनुसार- जिनके दाहिने हाथ पर चंद्र के उभरे हुए भाग पर तारे का चिह्न है और जिनकी अंतःकरण रेखा शनि के ग्रह पर ठहरती है, ऐसे व्यक्तियों को आकस्मिक लाभ मिलता है।
जिनके दाहिने हाथ की बुध से निकलने वाली रेखा चंद्र के पर्वत से जा मिलती है और जिनकी जीवन रेखा भी चंद्र पर्वत पर जाकर रुक जाती है, ऐसे व्यक्तियों को अचानक भारी लाभ होता है।
ज्योतिष में सट्टे को प्रमुख रूप से पंचम भाव से देखा जाता है। अगर पंचम भाव बहुत अच्छा है तो जातक कभी सट्टा नहीं खेलेगा, लेकिन अगर पंचम भाव खराब है तो सट्टे की प्रवृत्ति पाई जाती है।
पंचम भाव और राहू की करामात बनाती है
धन स्थान में 5 या इससे अधिक ग्रह हों तो बड़ा धन-लाभ होता है। इसके विपरीत व्यय स्थान में बारहवें केतु हो, जन्मकुंडली में कालसर्प योग हो।
चंद्र, बुध और शनि नीच स्थान में हों तो रेस, सट्टा, लॉटरी से कोई लाभ नहीं होता। व्यक्ति को तभी आकस्मिक लाभ होगा जब कुंडली में पंचम भाव, द्वितीय भाव तथा एकादश भाव व उनके स्वामी ग्रह और इन भावों में स्थिर ग्रह बलवान हों।
अगर पंचम भाव में कमजोर चंद्रमा है तो जातक के सट्टा खेलने के अवसर बढ़ जाते हैं।
यदि लग्नेश, नवमेश, दशमेश, एकादशेश अथवा चतुर्थेश व पंचमेश की दशा-अंतरदशा चल रही हो, संबंधित स्वामी ग्रहों की स्थिति मजबूत हो, ग्रह उच्च के हों, गोचर भी अनुकूल हो, शनि की साढ़ेसाती या ढैया की स्थिति न हो, क्रूर व पापी ग्रहों का संयोग न उपस्थित हो या फिर चंद्रमा बली हो तो ऐसी कुण्डली वाले लोग सट्टा, लाटरी, शेयर मार्केट, जुए आदि में बहुत जल्दी अथाह धन कमाने में सफल रहते हैं।
ज्योतिषीय योगों में भी पंचम भाव जो कि तीसरे भाव का तीसरा भाव होता है। तीसरा भाव साहस, बांड और खिलाड़ी प्रवृत्ति का होता है और इसका तीसरा भाव उस बांड के मैटीरियलाइज होने का है।
ज्योतिष से लाटरी सट्टा और जुआ का भाव पंचम है,इस भाव को बुद्धि का भाव माना जाता है साथ ही इससे नगद में धन देने वाला भाव छठा है और और हमेशा के लिये लाभ देने वाला भाव तीसरा है। अगर इन भावों पर राहु अपना असर दे रहा है,तो लाभ की मात्राअनिश्चित मानी जाती है,लाभ भारी मात्रा में भी हो सकता है,और हानि भी भारी मात्रा में हो सकती है।
लेकिन कुंडली में राहु अगर शुक्र या गुरु से अपनी युति जीवन के कारक भावों में बनाकर बैठा है तो लाभ की निश्चितता को माना जा सकता है। इस प्रकार की युति के कारणों मे भी अगर गुरु राहु के साथ मिलकर शुक्र से भी युति बनाकर बैठा है,तो जातक का दिमाग चमक दमक में अधिक चला जाता है और जो भी वह कमाता है उसे छिपाने के लिये उन रास्तों को अपना लेता है जहां पर सरकारी या नीच हरकत रखने वाले लोग उसके धन को किसी न किसी कारण हडप कर लेते है।
पंचम स्थान मंत्र व जिज्ञासा का है यदि इस स्थान का स्वामी धन स्थान पर लाभेष के साथ स्थित हो तो जातक को सट्टे द्वारा धन लाभ प्राप्त होता है।
केतु का प्रभाव भी लाटरी सट्टा और जुआ पर अधिक देखा जाता है,केतु अगर कमन्यूकेशन के कारक भावों में है या किसी प्रकार से तीसरे सातवें या ग्यारहवें भाव से युति बनाता है तो व्यक्ति किसी व्यक्ति की सहायता से टेलीफ़ोन से इन्टरनेट से या सूचना के माध्यम से यह कार्य कर सकता है,अगर केतु सूर्य के साथ युति लेता है तो सरकारी लाटरी या स्कीमो से धन को कमाने वाला होता है,केतु बुध से युति लेता है तो व्यक्ति का रुझान खेल कूद वाले सट्टों से माना जाता है राहु का सम्बन्ध दूसरे और पांचवें स्थान पर होने पर जातक को सट्टा लाटरी और शेयर बाजार से धन कमाने का बहुत शौक होता है,राहु के साथ बुध हो तो वह सट्टा लाटरी कमेटी जुआ शेयर आदि की तरफ़ बहुत ही लगाव रखता है,अधिकतर मामलों में देखा गया है कि इस प्रकार का जातक निफ़्टी और आई.टी. वाले शेयर की तरफ़ अपना झुकाव रखता है।
जन्म कुंडली के पंचम स्थान को ज्योतिर्विदों ने सट्टे का भाव बताया है, यह भाव, भाग्य का भाग्य है । पंचम भाव का सम्बन्ध पूर्व पुण्य से है । जिसने पिछले जन्म में बहुत दान पुण्य किया हो उसी का पंचम भाव बलवान होता है और वही सट्टे आदि से कमा सकता है ।
राहु को सट्टे जुए आदि का कारक ग्रह बताया गया है । जन्म कुंडली में राहु लाभ देने वाली स्थिति में हो तो यह अपनी दशा में जुए सट्टे आदि से लाभ कराता है, लेकिन विपरीत स्थिति होने पर इन्हीं से हानि होती है ।
द्वितीय स्थान धन का है ही, और एकादश स्थान लाभ का है, तो ये चारों भाव (2, 5, 8 और 11) शुभ स्थिति में हो अर्थात इन पर शुभ ग्रहों की दृष्टि हो या शुभ ग्रह यहाँ स्थित हों, पाप ग्रहों, क्रूर ग्रहों का प्रभाव यहाँ न हो । इन स्थानों के स्वामी भी शुभ स्थिति में हो और इनका आपस में शुभ सम्बन्ध हो तो व्यक्ति सट्टे, जुए, शेयर बाजार, वायदा बाजार, आदि से कमा सकता है ।
लेकिन बहुत ध्यान देने की बात यह है कि जिस समय कोई व्यक्ति सट्टा आदि कर रहा है उस समय अच्छी ग्रह दशा और गोचर में ग्रहों की स्थिति, उसके लिए अच्छी होना बहुत जरूरी है । नहीं तो कुंडली में योग होते हुए भी लाभ नहीं होगा ।
भावात भाव सिद्धांत से पंचम भाव सट्टे का भाव बनता है। इसी पंचम भाव में केतु, राहु , क्षीण चंद्रमा अथवा मंगल शनि की युति की स्थिति में सटोरिए बनते हैं।
यदि जातक की जन्म कुण्डली में अष्टम भाव बेहद मजबूत हो तो भी सट्टा, लाटरी, शेयर आदि में अच्छा लाभ कमाने का योग बनता है।
लक्ष्मी के योग अलग होते हैं। अगर पंचम भाव की प्रतिकूलता को एकादश भाव की अनुकूलता मिले तो ही जातक सट्टे से लाभ कमा पाता है।
यह बहुत कम सटोरियों की कुण्डली में होता है। सौ में से कोई एकाध ही ऐसा सटोरिया होता है।
सिद्धांत के तौर पर नहीं बल्कि व्यवहारिक सिद्धांत के तौर पर किसी जातक की कुण्डली में लग्न बलशाली हो, तृतीय भाव का अधिपति अनुकूल हो, मंगल प्रबल हो, पंचम भाव खराब हो, एकादश भाव अथवा एकादश भाव का अधिपति अच्छा हो और कुण्डली में शक्तिशाली लक्ष्मी योग बन रहे हों, तो ही कोई जातक सफल सटोरिया बन सकता है।
सट्टा, जुआ, लॉटरी, शेयर मार्केट ये सभी ज्योतिष में राहू के अधीन माने जाते हैं। सट्टा, लॉटरी, शेयर मार्केट, कमोडिटी बाजार ये सभी राहु के ही कर्मक्षेत्र हैं।
शेयर बाजार में डेली ट्रेडिंग करने वालों की कुण्डली में मंगल और गुरू अनुकूल होने चाहिए और कमोडिटी बाजार में राहु राज करता है, बारिश के सट्टे में चंद्रमा की अनुकूलता चाहिए और क्रिकेट के सट्टे में चंद्रमा और मंगल की।
ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों को राहु अनुकूल चल रहा होता है या जिन पर राहु की महादशा होती है, उन्हीं को इन धंधों से लाभ होता है। राहु के साथ साथ ही कुण्डली में मौजूद धनेश-एकादशेश, लग्नेश, चतुर्थेश, पंचमेश, भाग्येश यानि नवमेश की स्थिति भी मजबूत हो, तो ही व्यक्ति इन धंधों से जिंदगी भर कमा सकता है, फिर चाहे उस आदमी को सट्टे, लॉटरी या शेयर मार्केट की ए बी सी डी भी मालूम न हो।
अगर किसी जातक की कुंडली में राहु अनुकूल हो, राहु की दशा या महादशा चल रही हो और वह उस व्यक्ति के पक्ष में ही हो, और इसके अलावा धन दिलवाने वाले ग्रह, लग्नेश आदि उसके भाग्येश भाव में हों तो उस व्यक्ति जितने पैसे के सट्टा लगाएंगा उससे कई गुना अधिक धन जीत लेगा।
अगर इन ग्रहों की अनुकूलता न मिल रही हो तो चाहे कितनी भी रुचि क्यों न हो, सट्टे से दूरी रखने में ही लाभ है। किसी भी सटोरिए को राहु की महादशा, अंतरदशा, प्रत्यंतर अथवा सूक्ष्म के दौरान सट्टा नहीं खेलना चाहिए।
जातक की कुंडली में अगर राज योग हो तभी लाटरी, सट्टा, जुआ और शेयर बाजार से लाभ होता हे। राज योग में धन भाव (दूसरा भाव) या लाभ स्थान एकादश भाव और दसवे घर क स्वामी उच्च राशि के बैठे हों और उन पर सौम्ये ग्रह की दृस्टि हो तो लाटरी निकलने की प्रबल संभावना होती है।
लाटरी खरीदने के वक़्त बुध ग्रह अपने भाव मित्र राशि में उच्च का बैठा और गोचर में वेद ना हो तो लाटरी निकलती है अगर बुध जन्म कुंडली में उच्च का न हो तो लाटरी, सट्टा, जुआ और शेयर बाजार से हानि होती है।
महादशा, अंतर और प्रत्यंतर दशा योगकारक ग्रह या उच्च के ग्रह की हो तो लाटरी निकलने की सभावना होगी।
योगनी दशा में मंगला, सिद्धा चल रही हो तो अचानक धन लाभ होता है।
लालकिताब की वर्ष कुंडली में अगर बुध उच्च का 1, 2, 4, 5, 6, 7 खाना में बैठा होऔर उस पर दुश्मन ग्रह की दृस्टि ना हो और आठवीं दृस्टि की टक्कर ना हो तो लाटरी निकलने की संभावना प्रभल होती है। जुआ, लाटरी, सट्टा, बुध से ही देखा जाता है।
जिस जातक के लग्न में बुध उच्चराशिगत हो, मकर में मंगल, धनु राशि में गुरु, चन्द्रमा,और शुक्र बैठे हों तो राजयोग होता है ऐसे योग में उत्पन बालक को अचानक धन लाभ होता है।
जातक के जन्म कुंडली में चन्द्रमा सूर्य के नवमांश में हो तो कभी लाटरी, सट्टा, जुआ से लाभ ना होगा।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Due to the absence of accidental wealth in the birth chart and the malefic planets in the house of wealth, the person incurs heavy losses in the satta matka market and is ruined.
According to palmistry - those who have a star sign on the protruding part of the moon on their right hand and whose conscience line rests on the planet Saturn, such persons get sudden benefits.
Those whose right hand line from Mercury joins with the mount of Moon and whose life line also stops at Mount of Moon, such persons suddenly get huge benefits.
In astrology, betting is mainly seen from the fifth house. If the fifth house is very good then the person will never play betting, but if the fifth house is bad then the tendency of betting is found.
Creates enchantment of fifth house and Rahu
If there are 5 or more planets in the money house, then there is great wealth and profit. On the contrary, there should be twelfth Ketu in the place of expenditure, there should be Kaal Sarp Yoga in the horoscope.
If Moon, Mercury and Saturn are in a debilitated place, then there is no benefit from race, speculation, lottery. A person will get sudden benefits only when the fifth house, second house and eleventh house and their lord planets and the fixed planets in these houses are strong.
If there is a weak Moon in the fifth house, then the chances of the person playing betting increase.
If the Dasha-Antardasha of Lagnesh, Navmesh, Dashmesh, Ekadesh or Chaturdesh and Panchmesh is going on, the position of the respective lord planets is strong, the planets are exalted, the transit is also favorable, Saturn's half-and-half or Dhaiyya condition is not there, cruel and If the combination of sinful planets is not present or if the Moon is strong, then people with such a horoscope are successful in earning immeasurable wealth very quickly in speculation, lottery, share market, gambling etc.
In astrological yogas also, the fifth house which is the third house of the third house. The third house is of courage, bond and sportsmanship and its third house is of materialization of that bond.
According to astrology, the house of lottery betting and gambling is the fifth, this house is considered to be the house of intelligence, as well as the house that gives money in cash is the sixth and and the house that gives benefits forever is the third. If Rahu is giving its effect on these houses, then the amount of profit is considered uncertain, profit can be huge, and loss can also be huge.
But in the horoscope, if Rahu is sitting in conjunction with Venus or Jupiter in the causative houses of life, then the certainty of profit can be considered. Even in the reasons of such a combination, if the Guru is sitting in conjunction with Rahu and Venus, then the person's mind goes more in brightness and to hide whatever he earns, he adopts those paths where But people having government or lowly activities grab his money for one reason or the other.
The fifth place is of Mantra and Inquisition, if the owner of this place is situated with the benefic at the place of wealth, then the person gets money by betting.
The effect of Ketu is also seen more on lottery betting and gambling, if Ketu is in the causative house of communication or in some way makes a conjunction with the third, seventh or eleventh house, then the person can with the help of a person, from the internet through telephone or through information. It can do this work, if Ketu takes conjunction with Sun, then he is going to earn money from government lottery or schemes, if Ketu takes conjunction with Mercury, then the person's inclination is believed to be related to sports betting. And being in the fifth place, the person is very fond of making money from speculative lottery and stock market, if Mercury is with Rahu, then he is very fond of speculative lottery committee gambling, shares etc. It has been seen in most of the cases that This type of person can be found in Nifty and I.T. Has an inclination towards the stock.
Astrologers have described the fifth place of the birth chart as the house of betting, this house is the fate of luck. Fifth house is related to past virtue. One who has done a lot of charity in the past life, his fifth house is strong and he can earn by betting etc.
Rahu is said to be the causative planet of gambling etc. If Rahu is in a benefic position in the birth chart, then it gives benefits from gambling, betting etc. in its dasha, but in case of opposite position, it causes loss.
Second place is of wealth, and eleventh place is of profit, then these four houses (2, 5, 8 and 11) should be in auspicious position i.e. they are aspected by auspicious planets or auspicious planets are located here, sin planets, cruel There is no influence of planets here. If the owner of these places is also in an auspicious position and they have a good relationship with each other, then the person can earn from betting, gambling, stock market, futures market, etc.
But it is very important to note that at the time when a person is doing speculative etc., it is very important for him to have good planetary condition and position of planets in transit. Otherwise, even if there is yoga in the horoscope, there will be no benefit.
The fifth house is formed by the Bhavat Bhava principle. In this fifth house Ketu, Rahu, weak Moon or Mars become bookies in the event of Saturn conjunction.
If the eighth house is very strong in the birth chart of the person, then there is a possibility of earning good profit in betting, lottery, share etc.
Lakshmi's yogas are different. If the unfavorability of the fifth house gets the compatibility of the eleventh house, then only the person can earn profit from betting.
This happens in the horoscope of very few bookies. Only one out of a hundred is such a bookie.
Not as a principle, but as a practical principle, the ascendant in the horoscope of a person should be strong, the lord of the third house should be favorable, Mars is strong, the fifth house is bad, the ruler of the eleventh house or eleventh house should be good and the powerful Lakshmi in the horoscope If yoga is being made, then only a person can become a successful bookie.
Speculation, gambling, lottery, share market all these are considered under Rahu in astrology. Speculation, lotteries, share market, commodity market, all these are the fields of work of Rahu.
Mars and Jupiter should be favorable in the horoscope of daily traders in the stock market and Rahu rules in the commodity market, Moon compatibility is needed in rain betting and Moon and Mars in cricket betting.
According to astrology, those people who are having favorable Rahu or are having Mahadasha of Rahu, they get benefit from these professions. Along with Rahu, the position of Dhanesh-Ekadesh, Lagnesh, Chaturdesh, Panchmesh, Bhagyesh i.e. Navmesh present in the horoscope is also strong, then only a person can earn from these businesses for life, whether that person is betting, lottery or share market. Even A B C D is not known.
If Rahu is favorable in the horoscope of a person, Rahu's Dasha or Mahadasha is going on and it is in favor of that person, and apart from this, the planets that bring wealth, ascendant etc. are in his Bhagyaesh Bhava, then the amount of money that person can bet. He will win many times more money than that.
If the compatibility of these planets is not getting, then no matter how much interest there is, it is beneficial to keep distance from betting. No bookie should play bet during Mahadasha, Antardasha, Pratyantar or Sukshma of Rahu.
If there is Raj Yoga in the horoscope of the native, then there is profit from lottery, speculation, gambling and stock market. If the lord of the eleventh house and the tenth house lord of the eleventh house and the lord of the tenth house is sitting in an exalted sign in Raja Yoga, then there is a strong possibility of winning the lottery.
At the time of buying a lottery, the planet Mercury is sitting exalted in its friend's zodiac sign and if there is no Veda in the transit, then lottery comes out.
If the Mahadasha, Antar and Pratyantar dasha are of Yogakaraka planets or exalted planets, then there will be a possibility of winning the lottery.
If Mangala and Siddha are running in Yogini dasha, then suddenly there is money gain.
In the year chart of Lal Kitab, if Mercury is sitting in the exalted 1, 2, 4, 5, 6, 7 house and there is no sight of enemy planet and there is no collision of 8th vision then there is a possibility of winning the lottery. Gambling, lottery, betting is seen from Mercury only.
The person in whose ascendant Mercury is exalted, Mars in Capricorn, Jupiter, Moon and Venus are sitting in Sagittarius, then there is Raja Yoga, the child born in such a yoga suddenly gains money.
If the Moon is in the Navamsa of the Sun in the birth chart of the person, then there will never be any benefit from lottery, speculation, gambling.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading it, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
Acharya JP Singh
Astrologer, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Comments
Post a Comment