Why does extramarital affair happen ?
क्यों होता है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर एवं कौन से ग्रह और योग इसके लिए कारक हैं .
कई बार ऐसा सुनने में आता है किसी पुरुष अथवा महिला के शादी के बाद भी किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध चल रहे हैं। यानी कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स। लेकिन कई बार व्यक्ति ऐसा सोच-समझकर नहीं करता बल्कि ग्रह-नक्षत्रों की खराब स्थितियां उस व्यक्ति से ऐसा करवा देती हैं। तो आइए जानते हैं कि ये कौन से ग्रह हैं और इनकी कौन दी दशाएं हैं जोकि व्यक्ति के जीवन को इस प्रकार प्रभावित करती हैं, कि व्यक्ति सबकुछ जानते हुए भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स यानि शादी के बाद भी किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध बनाता है
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के लिए जिम्मेदार हैं ये ग्रह-योग, जानें किस कदर प्रेम संबंध बनाने के लिए करते हैं मजबूर
कई बार ऐसा सुनने में आता है किसी पुरुष अथवा महिला के शादी के बाद भी किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध चल रहे हैं। यानी कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स। लेकिन कई बार व्यक्ति ऐसा सोच-समझकर नहीं करता बल्कि ग्रह-नक्षत्रों की खराब स्थितियां उस व्यक्ति से ऐसा करवा देती हैं। तो आइए जानते हैं कि ये कौन से ग्रह हैं और इनकी कौन दी दशाएं हैं जोकि व्यक्ति के जीवन को इस प्रकार प्रभावित करती हैं, कि व्यक्ति सबकुछ जानते हुए भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स यानि शादी के बाद भी किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध बनाता है।
कई बार ऐसा सुनने में आता है किसी पुरुष अथवा महिला के शादी के बाद भी किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध चल रहे हैं। यानी कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स। लेकिन कई बार व्यक्ति ऐसा सोच-समझकर नहीं करता बल्कि ग्रह-नक्षत्रों की खराब स्थितियां उस व्यक्ति से ऐसा करवा देती हैं। तो आइए जानते हैं कि ये कौन से ग्रह हैं और इनकी कौन दी दशाएं हैं जोकि व्यक्ति के जीवन को इस प्रकार प्रभावित करती हैं, कि व्यक्ति सबकुछ जानते हुए भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स यानि शादी के बाद भी किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध बनाता है।
ये दशा और इस ग्रह से बनता है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स योग
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल लग्न में हो या कुंडली के सातवें घर के स्वामी के साथ हो जैसे सातवें घर में मिथुन राशि है जिसका स्वामी बुध है और मंगल बुध साथ में हों तब इस तरह की स्थिति आती है। इसके अलावा मंगल अष्टम में या आठवें घर के स्वामी के साथ अपनी नीची राशि कर्क में हो या फिर शत्रु राशि के साथ हो तो तब बहुविवाह या परस्त्री पुरुष संबंध का योग बनता है।
यूं बनते हैं दोबारा शादी करने के योग
ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सप्तम भाव में पाप ग्रह, धनेश पाप ग्रह से मिला हो। या फिर निर्बल सप्तमेश, सप्तम भाव में पाप ग्रहों से मिला हो तो यह व्यक्ति के पुन: विवाह का योग बनाता है। यानी कि व्यक्ति एक विवाह के बावजूद भी दूसरा विवाह कर सकता है।
ऐसे भी बनाते हैं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के योग
ज्योतिषशास्त्र कहता है कि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्र और शुक्र अत्यंत सशक्त भूमिका में युति में हों तो यह शुभ संकेत नहीं होता। इसका अर्थ होता है कि जातक एक से अधिक विवाह करेगा। इसके अलावा यदि लग्नेश और सप्तमेश की युति हो या फिर इनकी दृष्टि पड़ रही हो तो यह भी बहुविवाह का योग बनाता है।
ऐसे जातक के एक से अधिक हो सकते हैं संबंध
यदि किसी जातक की कुंडली में मंगल और शुक्र की युति दशम भाव में और तुला राशि में राहु-केतु हों तो यह भी अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। इसका अर्थ होता है कि जातक के एक से अधिक लोगों के साथ संबंध होंगे।
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य, चंद्र, मंगल, शुक्र और शनि ग्रह एक साथ हों और उसपर अशुभ ग्रहों की दृष्टि पड़ रही हो तो यह शुभ नहीं होता है। ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक ऐसा योग बनता है तो व्यक्ति का परस्त्री-पुरुष से संबंध स्थापित हो सकता है अगर गुरु नवम, पंचम या लग्न में हो तो व्यक्ति अपने को संभालने में सफल होता है।
एक्स्ट्रा मैरिटल के लिए ये ग्रह हैं जिम्मेदार
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र और बुध की युति दशम भाव या फिर सप्तम या लग्न भाव में हो तो यह अशुभ संकेत होता है। यह बताता है कि व्यक्ति के कई विवाह हो सकते हैं। जिनकी कुंडली में मंगल और शुक्र की युति सप्तम, लग्न या फिर दशम भाव में हो तो ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक यह अच्छा संकेत नहीं होता। दशम भाव में वृष या फिर तुला राशि हो, शुक्र, शनि और बुध ग्रह उसी भाव में हों तो यह भी विवाहेत्तर संबंधों को दर्शाते हैं।
जन्म कुंडली में विवाहेतर संबंध बनने का योग
ज्योतिष शास्त्र मेंयह उल्लेख है कि चंद्रमा और शुक्र ग्रह हमारे प्रेम और संबंध भागफल की रक्षा करता है।
तो वहीं राहु ग्रह जो है उसे ज्योतिष में म्लेच्छ का कारक कहा जाता है। राहु ग्रह व्यक्ति को गलत कार्य को करने के लिए उकसाता है।
तो वहीं मंगल ग्रह भी गुप्त प्रेम संबंध बनाने के लिए महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है। ज्योतिषशास्त्र में मंगल ग्रह को जुनून और आक्रामकता का प्रतीक माना गया है।बोला जाता है जब मंगल ग्रह मजबूत होता है तो यह आपको शरारत करने के लिए आपको उकसाता है।
ज्योतिष में ग्रह के भाव विवाहेतर संबंध बनने का योग
जन्म कुंडली में पंचम भावमें लालसा, प्रेम और रोमांस और ऐसे सभी भावपूर्ण लक्षणों पर शासन करता है। गुप्त प्रेम प्रसंगों में इस भाव की भूमिका होती है।
ज्योतिष शास्त्र में सप्तम भावको इच्छाओं का भाव की भी संज्ञा दी जाती है।
जन्म कुंडली में 3सरे, 7वें, और 11वेंभाव काम त्रिकोण या इच्छा भाव के रूप में माने जाते हैं इन भावों को अवैध प्रेम संबंधों के लिए भी प्रमुख जिम्मेदार माना जाता हैं।
राशि ग्रह और विवाहेतर संबंध
वृश्चिक, मेष और वृष राशि ग्रह के व्यक्ति में विवाह होने के बावजूद अन्य व्यक्ति से प्रेम संबंध बनाने की संभावना सबसे अधिक मानी जाती है। तो वहीं तुला और कर्क राशियां प्यार की तलाश में विवाह होने के बावजूद अन्य व्यक्ति से प्रेम संबंध बनाने की कोशिश करते हैं।
ज्योतिष में ग्रहों की युति के कारण विवाह उपरांत संबंध के लिए जिम्मेदार
ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार गुप्त प्रेम संबंधों के लिए जो पहला संयोजन बनता है वह है बुध, चंद्रमा और बृहस्पति की युति। यदि आपकी कुंडली में बुध चंद्रमा से 5वें या 9वें स्थान पर है, तो आपका मन चंचल होता है, जो विवाह के बाद के संबंध के विचारों को बढ़ावा देने में सहायक होता है।
शुक्र ग्रह प्रेम और रोमांस का स्वामी है और यह विवाह उपरांत संबंधों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
और यदि शुक्र ग्रह और राहु काल वृश्चिक, मेष, तुला या मिथुन राशि की युति में हों तो विवाह उपरांत संबंध होने की संभावना अधिक होती है।
मिथुन राशि में चंद्रमा और बुध की युति ज्योतिष में विवाह के बाद संबंधोंके होने का संकेत है।
ज्योतिषशास्त्र में आठवें घर को गोपनीयता का घर माना जाता है। जब पंचमेश 8वें भाव में 7वें स्वामी के साथ युति करता है, तोज्योतिषियों के अनुसार गुप्त प्रेम संबंधों की संभावना बढ जाती है।
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स से बचने व छुटकारे के लिए ज्योतिषीय उपाय
ज्योतिषी कहते हैं यदि कुंडली में किसी भी तरह का कोई गुप्त प्रेम दोष है तो हाथ में कुछ कुमकुम लेकर उसे चारों तरफ बिस्तर के किनारे पर लगा दें जहां पर आपका जीवनसाथी सोता है।और फिर अगली सुबह उठकर वही कुमकुम अपने सर पर लगा कर माता पार्वती के नाम का जाप करें। ज्योतिषशास्त्र का कहना है कि ऐसा करने से प्रेम संबंधों के संकट से छुटकारा आसानी से मिल जाता हैं।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Why does extramarital affair happen and which planets and yogas are factors for this.
Many times it is heard that even after the marriage of a man or a woman, a love affair is going on with another person. Means extra marital affairs. But many times a person does not do this deliberately, rather the bad conditions of planets and constellations make that person do so. So let's know which are these planets and what are their conditions, which affect a person's life in such a way that a person, despite knowing everything, makes extra-marital affairs, that is, even after marriage, he makes a love relationship with another person.
These planets are responsible for extra marital affairs, know how they force you to have a love affair
Many times it is heard that even after the marriage of a man or a woman, a love affair is going on with another person. Means extra marital affairs. But many times a person does not do this deliberately, rather the bad conditions of planets and constellations make that person do so. So let's know which are these planets and what are their conditions, which affect a person's life in such a way that a person, despite knowing everything, makes extra-marital affairs, that is, even after marriage, he makes a love relationship with another person. .
Many times it is heard that even after the marriage of a man or a woman, a love affair is going on with another person. Means extra marital affairs. But many times a person does not do this deliberately, rather the bad conditions of planets and constellations make that person do so. So let's know which are these planets and what are their conditions, which affect a person's life in such a way that a person, despite knowing everything, makes extra-marital affairs, that is, even after marriage, he makes a love relationship with another person. .
This dasha and this planet make extra marital affairs yoga
If Mars is in Lagna in a person's horoscope or is with the lord of the seventh house in the horoscope, such as Gemini in the seventh house whose lord is Mercury and Mars is with Mercury, then such a situation arises. Apart from this, if Mars is in the eighth house or in its debilitated sign Cancer with the lord of the eighth house or with an enemy sign, then polygamy or polygamy is formed.
This is how chances of remarriage are made
According to astrology, if a malefic planet, Dhanesh, is associated with a malefic planet in the seventh house in a person's horoscope. Or a weak seventh lord, if it is mixed with malefic planets in the seventh house, then it makes a person likely to remarry. That is, a person can do another marriage even after one marriage.
This is also how the sum of extramarital affairs is made
Astrology says that if Moon and Venus are in conjunction in a very strong role in a person's horoscope, then it is not a good sign. It means that the native will marry more than one. Apart from this, if there is a conjunction of lord of the ascendant and lord of the seventh house or if they are being aspected, then it also creates the possibility of polygamy.
Such a person can have more than one relationship
If there is a conjunction of Mars and Venus in the tenth house and Rahu-Ketu in Libra, then it is also not considered a good sign. It means that the native will have relations with more than one person.
If Sun, Moon, Mars, Venus and Saturn are together in a person's horoscope and it is being aspected by inauspicious planets, then it is not auspicious. According to astrology, if such a yoga is formed, then a person's relationship with another man can be established. If the Guru is in the ninth, fifth or ascendant, then the person is successful in taking care of himself.
These planets are responsible for extra marital
If the conjunction of Venus and Mercury in a person's horoscope is in the tenth house or in the seventh or ascendant house, then it is an inauspicious sign. It states that a person can have many marriages. According to astrology, it is not a good sign for those whose horoscope has the conjunction of Mars and Venus in the seventh, lagna or tenth house. If there is Taurus or Libra in the tenth house, Venus, Saturn and Mercury are in the same house, then it also shows extramarital relations.
The sum of having an extramarital affair in the birth chart
In astrology, it is mentioned that the planets Moon and Venus protect our love and relationship quotient.
So the Rahu planet there is called the factor of Mlechha in astrology. The planet Rahu incites a person to do wrong things.
So on the other hand, Mars is also considered an important planet for making a secret love affair. In astrology, Mars is considered a symbol of passion and aggression. It is said that when Mars is strong, it incites you to do mischief.
In astrology, the sum of planets becoming an extramarital affair
The fifth house in a birth chart rules lust, love and romance and all such sentimental traits. This house has a role in secret love affairs.
In astrology, the seventh house is also known as the house of desires.
The 3rd, 7th, and 11th houses in the birth chart are considered as the work triangle or the house of desire. These houses are also considered to be responsible for illegal love affairs.
zodiac signs and extramarital affairs
Scorpio, Aries and Taurus are considered to be the most likely to have a love relationship with another person despite being married. So on the other hand Libra and Cancer in search of love try to make love relationship with other person despite being married.
Due to the combination of planets in astrology, responsible for the relationship after marriage.
According to astrologers, the first combination that is formed for secret love affairs is the conjunction of Mercury, Moon and Jupiter. If Mercury is in the 5th or 9th from the Moon in your horoscope, you have a fickle mind, which is helpful in promoting thoughts of a post-marriage relationship.
Venus is the lord of love and romance and plays an important role in relationships after marriage.
And if Venus and Rahu Kaal are in the conjunction of Scorpio, Aries, Libra or Gemini, then there are more chances of having a relationship after marriage.
The combination of Moon and Mercury in Gemini is a sign of a relationship after marriage in astrology.
In astrology, the eighth house is considered the house of secrecy. When fifth lord conjuncts with 7th lord in 8th house, chances of secret love affairs increase as per astrologers.
Astrological remedies to avoid and get rid of extra marital affairs
Astrologers say that if there is any kind of secret love defect in the horoscope, then take some kumkum in your hand and apply it around the edge of the bed where your spouse sleeps. And then wake up the next morning and apply the same kumkum on your head. Chant the name of Parvati. Astrology says that by doing this one can easily get rid of the crisis of love relations.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment