Which planets are responsible for discord in the house


घर में कलह क्लेश के लिए होते हैं कौन से ग्रह जिम्मेदार

कई बार आपसी तालमेल अच्छा होने के बावजूद कई घरों में कलह-क्लेश का महौल बना रहता है. क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है? ऐसी स्थिति कुंडली में बैठे कौन से ग्रह जिम्मेदार होते है l

ज्योतिष मे गृह कलह के योग

यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा पाप ग्रह से युक्त हो तो योग आपको घर-परिवार में कलह का कारण बनता है। ये योग आपके मन को आपके वश में नहीं रहने देते हैं। साथ ही आपके निर्णय लेने की क्षमता को कम कर देते हैं। 

1. यदि चंद्रमा पाप ग्रह के साथ राहु से युक्त होता है और पांचवें या फिर आठवें स्थान में हो तो कलह योग बनता है। ऐसे जातक को पूरा जीवन किसी न किसी बात को लेकर घर में कलह होता है। 

2. चंद्रमा में जब शनि, मंगल और राहु एक साथ आ जाता है तब भी कलह का योग बनता है।

3. जब कुंडली में चंद्रमा के साथ शनि-मंगल बैठ गया तो जातक पंडित होते हैं। अगर कुंडली में चंद्रमा के साथ शनि और राहु बैठ जाए तो जातक के मन में वैराग्य आ जाता है। साथ ही ऐसे लोग दुखी मन के होते हैं। ऐसे जातक में निर्णय लेने की क्षमता बहुत कम रहती है। इस कारण ये घर-परिवार में हमेशा विवादों से घिरे रहते हैं।

4. यदि चंद्रमा पाप ग्रह के साथ राहु से युक्त होता है और पांचवें या फिर आठवें स्थान में हो तो कलह योग बनता है। ऐसे जातक को पूरा जीवन किसी न किसी बात को लेकर घर में कलह होता है। 

5. चंद्रमा में जब शनि, मंगल और राहु एक साथ आ जाता है तब भी कलह का योग बनता है
दाम्पत्य जीवन में कलह और मधुरता के योग
हर पुरूष सुंदर पत्नी और स्त्री धनवान पति की कामना करते हैं। जीवन में किसी न किसी का साथ मनुष्य के लिए बेहद आवश्यक हो जाता है। कोई साथ हो या दाम्पत्य साथी अनुकूल हो तो हर तरह की परिस्थितियों का सामना किया जा सकता है। लेकिन यदि दाम्पत्य जीवन में दोनों में से किसी भी एक व्यक्ति का व्यवहार यदि अनुकूल नहीं है तो रिश्ते में कलह और परेशानियों का दौर आजकल प्रत्येक परिवार, चाहे वह संयुक्त हो अथवा एकल, गृह कलह से ग्रस्त दिखाई देता है। गृह क्लेश के फैले विषाक्त वातावरण से परिवार का मुखिया, परिवार का प्रत्येक सदस्य तनावग्रस्त जीवन व्ययतीत करता है। गृह कलह का यह वातावरण परिवार के सदस्यों में रक्तचाप, हृदय रोग, उन्माद, मधुमेह जैसी बीमारियों को जन्म देता है, वहीं पति-पत्नी में तलाक, परिवार में बिखराव, जमीन जायदाद तथा व्यवसाय के बंटवारे और लड़ाई झगड़ों का मुख्य कारण बनता है। गृह कलह मुख्य रूप से पति-पत्नी, पिता-पुत्र, भाई-भाई, सास-बहू, ननद-भाभी, देवरानी-जेठानी के मध्य होती देखी गई है।

घर मे यदि सुबह क्लेश होता है तो क्या करें?

-सुबह के क्लेश की दो मुख्य वजह होती है एक तो पीड़ित ग्रह और दूसरा पित्र दोष.

-घर मे वास्तुदोष का होना भी बहुत बड़ा कारण है जैसे घर के ठीक सामने कोई गंदगी का ढेर हो या घर के उत्तर पूर्व में टॉयलेट का होना.

-हमेशा पश्चिम या उत्तर दिशा में सिर करके सोना.

- घर के मंदिर में साफ सफाई न होना तथा कुंडली मे सूर्य का पापी ग्रहों से पीड़ित होना.
उपाय- घर के मंदिर को साफ रखें हर रोज मन्दिर में धूप दीप जलायें.

- सुबह के समय भगवान गणपति के किसी भी स्तोत्र का पाठ करें.

-सुबह हमेशा साफ सुथरे कपड़े ही पहने.
-घर में यदि दोपहर में कलह कलेश होता है तो क्या करें-

- घर में दोपहर के समय कलह कलेश होने का मुख्य कारण आपके ग्रह जिम्मेदार होते हैं.

- आपकी जन्मपत्रिका में सूर्य नीच अवस्था में हो या सूर्य राहु या सूर्य केतु की युति हो या फिर सूर्य शनि का एक साथ होना.

- आपकी जन्मपत्रिका के चौथे भाव में पापी ग्रह जैसे शनि मंगल राहु हो.

उपाय- हर रोज सूर्य को सुबह के समय तांबे के लोटे से जल में शक्कर डालकर अर्घ्य दें.

- लाल आसन पर बैठकर 108 बार गायत्री मंत्र का जाप रुदाक्ष की माला से करें.
-घर में यदि शाम के समय क्लेश होता है तो क्या करें?

- घर में शाम के समय क्लेश का मुख्य कारण पितर दोष और गंदगी होता है.

- यदि आप अपने घर के सोने के कमरे में गंदगी रखते हैं और सारा सामान कपड़े आदि इधर-उधर बिखरे रहते हैं तो शाम के समय क्लेश निश्चित है.

- यदि आप पितरों के लिए हर अमावस्या पर कुछ दान नहीं करते हैं तो भी शाम के समय क्लेश निश्चित है.

- यदि आपके रसोई घर में आग और पानी के बीच में फासला नहीं है.

उपाय- प्रतिदिन शाम को घर के मुख्य द्वार पर तिल के तेल का एक दिया जरूर जलाएं.

हर अमावस्या पर पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल या तिल के तेल का दीया जरूर जलाएं.

- अमावस्या पर जरूरतमंद लोगों को घर का बना हुआ खाना जरूर बाटें.

- घर में शाम के समय किसी भी कमरे में अंधेरा ना रखें.

घर में यदि रात के समय क्लेश होता है तो क्या करें?

- घर में रात के समय क्लेश का मुख्य कारण शनि ग्रह और जन्म पत्रिका का चौथा भाव होता है.

- आपकी जन्मपत्रिका में यदि शनि मेष राशि में है  और चतुर्थ भाव में पापी  ग्रह विद्यमान है.

-  आप अपने घर में शाम के समय सोते रहते हैं और शाम के समय घर पर भोजन नहीं बनाते.

उपाय- प्रतिदिन घर में शाम के समय गूगल लोबान की धूनी दें.

- रात में सोने से पहले अपने कमरे में देसी कपूर अवश्य जलाएं.

- रात में सोने के कमरे में पानी ना रखें.

- सम्भव हो तो अपने सोने के कमरे में इलेक्ट्रॉनिक सामान भी ना रखें.

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Which planets are responsible for discord in the house

Many times, despite the mutual coordination being good, there remains an atmosphere of discord in many houses.  Do you know why this happens?  In such a situation, which planets sitting in the horoscope are responsible?

Home Discord in astrology

If the Moon is conjoined with the malefic planet in your Kundli, then the yoga becomes the cause of discord in your family.  These yogas do not allow your mind to remain under your control.  It also reduces your decision making ability.

1. If the Moon is conjoined with Rahu with the malefic planet and is in the fifth or eighth house, then discord is formed.  For such a person, there is discord in the house about some or the other thing in his whole life.

2. When Saturn, Mars and Rahu come together in the Moon, even then the yoga of discord is formed.

3. When Saturn and Mars sit with the Moon in the horoscope, then the person becomes a pundit.  If Saturn and Rahu sit with the Moon in the horoscope, then the person gets detachment in his mind.  Also, such people are of unhappy heart.  Decision making ability is very less in such a person.  Because of this, they are always surrounded by disputes in the family.

4. If the Moon is conjoined with Rahu with the malefic planet and is in the fifth or eighth house, then discord is formed.  For such a person, there is discord in the house about some or the other thing in his whole life.

5. When Saturn, Mars and Rahu come together in the Moon, then the yoga of discord is formed.
Yoga of discord and sweetness in married life
Every man wishes for a beautiful wife and woman for a wealthy husband.  Somebody's support in life becomes very necessary for a human being.  If someone is together or the married partner is favorable, then all kinds of situations can be faced.  But if the behavior of either of the two people in married life is not favorable, then the period of discord and troubles in the relationship, nowadays every family, whether it is joint or single, appears to be suffering from home discord.  The head of the family, each member of the family leads a stressful life due to the toxic environment spread by the domestic distress.  This environment of domestic discord gives rise to diseases like blood pressure, heart disease, mania, diabetes among the family members, while divorce in husband and wife, split in the family, division of property and business and fight becomes the main reason.  Home discord is mainly seen between husband-wife, father-son, brother-brother, mother-in-law-daughter-in-law, sister-in-law, brother-in-law and daughter-in-law.

What to do if there is trouble at home in the morning?

There are two main reasons for morning distress, one is the afflicted planet and the other is Pitra Dosha.

Vastu defects in the house are also a big reason, such as there is a pile of dirt right in front of the house or there is a toilet in the north-east of the house.

Always sleep with your head in the west or north direction.

- Lack of cleanliness in the temple of the house and the Sun in the horoscope suffering from sinful planets.
Remedy- Keep the temple of the house clean and light an incense lamp in the temple every day.

- Recite any stotra of Lord Ganapati in the morning.

Always wear clean clothes in the morning.
-What to do if there is discord in the house in the afternoon-

Your planets are responsible for the discord in the house in the afternoon.

In your birth chart, the Sun is in a debilitated state or there is a conjunction of Sun Rahu or Sun Ketu or Sun and Saturn are together.

In the fourth house of your birth chart, there should be a sinful planet like Saturn, Mars and Rahu.

Remedy- Every day, offer Arghya to the Sun in the morning by adding sugar to the water with a copper vessel.

Sitting on a red seat, chant Gayatri Mantra 108 times with Rudaksha garland.
What to do if there is trouble in the house in the evening?

Pitra dosha and dirt are the main cause of troubles in the house in the evening.

If you keep dirt in the sleeping room of your house and all the things like clothes etc. are scattered here and there, then there is certainty in the evening.

Even if you do not donate anything for the ancestors on every new moon, there is certainty in the evening.

If there is no gap between fire and water in your kitchen.

Remedy- Every day in the evening, light a lamp of sesame oil at the main door of the house.

Light a lamp of mustard oil or sesame oil under the Peepal tree on every new moon.

On Amavasya, distribute home cooked food to the needy people.

Do not keep any room dark in the evening in the house.

What to do if there is trouble in the house at night?

The main cause of troubles in the house at night is the planet Saturn and the fourth house of the birth chart.

In your birth chart, if Saturn is in Aries and a sinful planet is present in the fourth house.

- You keep sleeping in your house in the evening and do not cook food at home in the evening.

Remedy- Give fumigation of Google frankincense at home every evening.

Before sleeping at night, you must burn desi camphor in your room.

Do not keep water in the sleeping room at night.

If possible, do not keep electronic items in your sleeping room.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading it, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

Acharya JP Singh
Astrologer, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance