What is fate? What is its Vedic basis?
भाग्य क्या है? इसका वैदिक आधार क्या है?
हिंदू धर्म के अनुसार कहते हैं कि भाग्य की रचना भगवान ब्रह्मा करते हैं। ऐसा भी सुनने में आता है कि कर्म-रेखाएँ जन्म से पहले ही लिख दी जाती हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि तकदीर के आगे तदवीर (योजना) की नहीं चलती। ये किंवदंतियाँ एक सीमा तक ही सच हो सकती हैं। जन्म से अंधा, अपंग उत्पन्न हुआ या अशक्त, अविकसित व्यक्ति ऐसी विपत्ति सामने आ खड़ी होती है, जिससे बच सकना या रोका जा सकना अपने वश में नहीं होता।
अग्निकाण्ड, भूकम्प, युद्ध, महामारी, अकाल, मृत्यु, दुर्भिक्ष, रेल, मोटर आदि का पलट जाना, चोरी, डकैती आदि के कई अवसर ऐसे आ जाते हैं और ऐसी विपत्ति सामने आ खड़ी होती है, जिससे बच सकना या रोका जा सकना अपने वश में नहीं होता। ऐसी कुछ घटनाओं के बारे में भाग्य या होनी की बात मानकर संतोष किया जाता है।
पुरुषार्थ का नियम है और भाग्य उसका अपवाद। अपवादों को भी अस्तित्व तो मानना पड़ता है, पर उनके आधार पर कोई नीति नहीं अपनाई जा सकती, कोई कार्यक्रम नहीं बनाया जा सकता। कभी- कभी स्त्रियों के पेट से मनुष्याकृति से भिन्न आकृति के बच्चे जन्म लेते देखे गए हैं। कभी- कभी कोई पेड़ असमय में ही फल-फूल देने लगता है, कभी-कभी ग्रीष्म ऋतु में ओले बरस जाते हैं, यह अपवाद है। इन्हें कौतूहल की दृष्टि से देखा जा सकता है, पर इनको नियम नहीं माना जा सकता। इसी प्रकार भाग्य की गणना अपवादों में तो हो सकती है, पर यह नहीं माना जा सकता कि मानव जीवन की सारी गतिविधियाँ ही पूर्व निश्चित भाग्य-विधान के अनुसार होती हैं। यदि ऐसा होता तो पुरुषार्थ और प्रयत्न की कोई आवश्यकता ही न रह जाती। जिसके भाग्य में जैसा होता है, वैसा यदि अमिट ही है, तो फिर पुरुषार्थ करने से भी अधिक क्या मिलता और पुरुषार्थ न करने पर भी भाग्य में लिखी सफलता अनायास ही क्यों न मिल जाती?
भाग्य का निर्माण कर्म के द्वारा ही होता है। अगर आप मेहनत करेंगे तो भाग्य खुद बा खुद चमक उठेगा। तो यहाँ यह बात तो स्पष्ट है कि आपकी अंतरात्मा भी पुरुषार्थ यानि मेहनत पर भरोसा करती है।
भाग्य ओर कुछ नहीं बल्कि हमारे कर्मों का ही परिणाम है. हर कार्य के पीछे कारण छुपा हुआ होता है. बिना कारण के कुछ भी घटित नहीं होता. इसी तरह जिन विशेष परिस्थितियों को भाग्य कह दिया जाता है‚ उनका कारण हमारे पहले के कर्म ही होते हैं. क्योंकि हमारे कर्म हमारे व्यक्तित्व पर निर्भर करते हैं इसलिए यह कहा जा सकता है कि जैसा हमारा आज का व्यक्तित्व है वैसा ही हमारा कल का भाग्य होगा.
आज दुनिया में अधिकांश लोग भाग्यवान होने का अर्थ अमीर होना, धनवान होना ही समझते हैं और जिसके पास धन नहीं है वह स्वयं को भाग्यहीन कहकर दिन-रात शोक मनाता है, मगर क्या हमने कभी सोचा कि भाग्य आखिर है क्या?
क्या दुर्लभ मनुष्य जन्म मिलना, यह भाग्य नहीं है? एक सुसंस्कृत देश की प्रजा के रूप में पहचाने जाना यह भाग्य नहीं है? जीवन के इस विशाल परिदृश्य में कई रंग आते-जाते रहते हैं। किसी व्यक्ति को रिश्तों का सुख मिलता है, उसके आत्मीयजन उससे स्नेह रखते हैं, सर्वत्र प्रेम व स्नेह का आस्वाद वह उठाता है, वहीं किसी व्यक्ति को परिजनों का स्नेह नहीं मिलता, मगर वह संसार में नाम कमाता है, दुनिया उसे प्रेम करती है। यह भी भाग्य का ही एक रूप है।
किसी व्यक्ति के भाग्य में अथाह धन-संपत्ति आती है, मगर वह उसका उपभोग करने में असमर्थ होता है। शारीरिक बीमारियाँ उसे घेरे रहती हैं, वहीं शारीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति धन की कमी का शोक मनाता है। वह यह नहीं सोचता कि स्वस्थ शरीररूपी नियामत पास होना ही उसका सौभाग्य है।
वास्तव में सौभाग्य-यश, प्रेम, धन, स्वास्थ्य- इन सभी रूपों में या किसी एक रूप में आपके पास हो सकता है। ईश्वर सभी को योग्यता व कर्मानुसार भाग्य प्रदान करता ही है। अतः जरूरत है कि हम हमारे हिस्से में आए आशीर्वाद को सस्नेह ग्रहण करें और ईश्वर से संतोषरूपी धन की याचना करें, क्योंकि 'हर स्थिति में संतुष्ट रहने से ही सुख प्राप्त होता है।'
ज्योतिष: भाग्य वृद्धि में सहायक होते हैं ये तत्व, बढ़ाने से चमकती है किस्मत
प्रत्येक व्यक्ति की जन्मकुंडली में 12 भाव होते हैं. इसमें नौवां भाव भाग्य का कहलाता है. भाग्य में प्रमुखता से पाप-पुण्य विवेक, दान, उदारता, साधना, पर्यटन, पौत्र सुख, संपन्नता, उच्चशिक्षा, साहित्य रचना, लंबी दूरी की यात्राएं, शासन-प्रशासन, ज्योतिष, नेतृत्व, आदर्श और संतान-पिता का साथ देखे समझे जाते हैं.
इन्हीं बातों को जीवन में बढ़ाया जाए और निखारा जाए तो भाग्यवृद्धि होती है. पर्यटन भारत में सदियों से धार्मिक अधिक रहा है. साथ ही व्यापार के लिए लोग पर्यटन करते थे. वर्तमान में मन-मस्तिष्क को तनाव रहित करने के लिए लोग यात्राएं करते हैं. यात्रा किसी भी रूप में व्यक्ति के अनुभव में वृद्धि करती है. अनुभव भाग्य निर्माण में सहायक होता है
संपन्नता स्वयं में भाग्य कारक है. विवेकपूर्ण धनधान्य का संग्रह सौभाग्य लाता है. साहित्य रचना और सृजनात्मकता व्यक्ति को लंबे समय तक प्रभावी बनाए रखते हैं. भाग्य दीर्घायु होना भी है. शासन-प्रशासन से करीबी भाग्यकारक होती है. व्यक्ति को मान सम्मान और बल प्राप्त होता है. इससे वह सभी क्षेत्रों में सफलता अर्जित कर सकता है. वर्तमान में शासकीय सेवा और संबंधित कार्याें से जुड़े लोगों को निश्चित औरों से बेहतर माना जाता है.
पाप-पुण्य का विवेक भाग्य वृद्धि में सबसे महत्वपूर्ण है. भाग्य स्थान पुण्य से ही प्रबल होता है. महाभारत की कथा के अनुसार धर्मराज युधिष्ठिर ने विराट यज्ञ किया था. इसमें एक नेवला भी आया. नेवले का आधा शरीर सोने का था. उसे युधिष्ठिर के यज्ञ का प्रसाद लिया लेकिन वह पूरा सोने का नहीं हुआ. इस पर उसने युधिष्ठिर के यज्ञ को उस भूखे ब्राह्मण के दान से कमतर बताया जिसे खाकर वह आधा सोने का हो गया था.
इस कथा से युधिष्ठिर को समझ आया कि क्षमतावान के बडे़ पुर्ण्याजन से भी कहीं अधिक महत्व कमजोर का औरों के लिए कुछ करना. उक्त तथ्यों को गहराई से समझकर जीवन में अपनाने से भाग्य को बली बनाया जा सकता है.
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
What is fate? What is its Vedic basis?
According to Hindu religion, it is said that the destiny is created by Lord Brahma. It is also heard that the lines of action are written before birth. It is also said that tadveer (planning) does not work in front of fate. These legends can be true only to an extent. Blind by birth, crippled or weak, undeveloped person faces such a calamity, from which it is not in his control to avoid or stop.
Many occasions of fire, earthquake, war, epidemic, famine, death, famine, overturning of train, motor etc., theft, dacoity etc. come and such calamity comes in front, from which it can be avoided or stopped. It is not under his control. Regarding some such incidents, satisfaction is satisfied considering it as luck or happening.
Effort is the rule and luck is the exception. Exceptions also have to be accepted as existence, but no policy can be adopted on the basis of them, no program can be made. Sometimes, children of a different shape than human form have been seen to be born from the womb of women. Sometimes a tree starts giving fruits and flowers in untimely time, sometimes it rains in the summer season, this is an exception. These can be seen with curiosity, but they cannot be considered as rules. Similarly, fate can be calculated in exceptions, but it cannot be assumed that all the activities of human life happen according to pre-determined destiny. If this were so, then there would be no need for effort and effort. If whatever happens in one's fate is indelible, then what would be more than making effort, and even if one does not make effort, why would one not get the success written in one's fate without any effort?
Luck is created by Karma only. If you work hard, luck will automatically shine. So here it is clear that your inner self also believes in effort, that is, hard work.
Luck is nothing but the result of our deeds. There is a hidden reason behind every action. Nothing happens without a reason. Similarly, the special circumstances which are called fate, are due to our past deeds. Since our deeds depend on our personality, it can be said that as is our personality today, so will be our destiny tomorrow.
Today, most of the people in the world understand the meaning of being lucky to be rich, and the one who does not have money mourns day and night by calling himself unlucky, but have we ever thought that what is luck after all?
Is it not luck to be born as a rare human being? Is it not a fortune to be recognized as a subject of a cultured country? Many colors come and go in this vast landscape of life. A person gets the pleasure of relationships, his relatives love him, he tastes love and affection everywhere, while a person does not get the affection of his family members, but he earns fame in the world, the world loves him. This is also a form of luck.
Immense wealth comes in a person's fate, but he is unable to consume it. Physical ailments surround him, whereas a physically healthy person laments the lack of wealth. He does not think that it is his good fortune to have a healthy body.
In fact, you can have good luck—fame, love, wealth, health—in all or any of these forms. God bestows fortune on everyone according to merit and deeds. Therefore, it is necessary that we accept the blessings that have come our way and pray to God for contentment in the form of wealth, because 'Happiness is attained only by being satisfied in every situation'.
Astrology: These elements are helpful in increasing fortune, luck shines by increasing
There are 12 houses in the horoscope of every person. In this, the ninth house is called luck. Sin-virtue-prudence, charity, generosity, meditation, tourism, grandson's happiness, prosperity, higher education, literary creation, long-distance travel, governance-administration, astrology, leadership, ideals and children-father's company are considered prominently in fate. Huh.
If these things are increased and improved in life, then there is an increase in fortune. Tourism in India has been more religious for centuries. Also, people used to travel for business. At present, people travel to make the mind and brain stress-free. Travel in any form adds to one's experience. Experience helps in making luck
Prosperity is luck factor in itself. Judicious collection of wealth brings good fortune. Literary composition and creativity keep a person effective for a long time. Luck is also to have longevity. Being close to the administration is lucky. The person gets respect and power. With this he can earn success in all fields. At present, people associated with government service and related works are considered better than certain others.
Discretion of sin-virtue is most important in increasing fortune. The place of luck becomes stronger than virtue. According to the story of Mahabharata, Dharmaraj Yudhishthira had performed a huge yagya. A mongoose also came in it. Half of the mongoose's body was of gold. He took the prasad of Yudhishthira's yagya but it was not completely made of gold. On this, he called Yudhishthira's sacrifice less than the donation of that hungry Brahmin, who had become half gold after eating it.
Yudhishthira understood from this story that doing something for others is more important for the weak than the big sacrifice of the capable. By understanding these facts deeply and adopting them in life, luck can be made strong.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment