What are the planets in the birth chart that make a person a criminal and make him go to jail ?


जन्म कुंडली में ऐसे कौन से ग्रह होते हैं जो व्यक्ति को अपराधी बनाकर जेल यात्रा की योग बना देते हैं

जन्मकुंडली में 9 ग्रह, 12 राशियां और 12 भावों के परस्पर संयोग से अनेक प्रकार के योगायोग बनते हैं जिनसे जातक का जीवन प्रभावित होता है। यदि जन्मकुंडली में शुभ योग बने हों तो जातक जीवन में उन्नति करता और प्रसिद्धि तथा प्रतिष्ठा प्राप्त करता है। यदि कुंडली में ग्रह योग अशुभ फलदाता हो तो जातक अनाचार के मार्ग पर आगे बढ़ता है उसे बदनामी मिलती है। जिन व्यक्तियों पर मंगल, राहू, शनि जैसे पाप ग्रहों का प्रभाव सबल रूप से होता है ऐसे व्यक्ति क्रूर कर्म करने, दूसरों को पीड़ा पहुंचाने वाले, अपने हित के लिए दूसरों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक कष्ट देने वाले होते हैं। अपराधी और अपराधिक घटनाओं को मोटे तौर पर चारों भागों वर्गीकृत कर सकते है-

स्वाभाविक अपराधी: कुछ व्यक्तियों के अंदर अपराध स्वाभाविक प्रकृति होती है। ऐसे व्यक्तियों को दूसरे को सताने में आनंद आता है।

परिस्थिति जन्य अपराधी : अपने इर्द-गिर्द के वातावरण और परिस्थितियों के कारण अपराध करने वाले व्यक्ति को इस श्रेणी में रखा जा सकता है। ऐसे व्यक्ति गलत संगत में पड़ कर अपराधी बन जाते हैं। कभी-कभी किसी व्यक्ति को उसके शत्रु इतना पीड़ित करते हैं कि वह विद्रोही बनकर शत्रु को नष्ट करने के लिए हथियार उठा लेता है और अपराधी बन जाता है।

भावुक अपराधी : कभी-कभी व्यक्ति अति भावुकता में आकर अपराध कर बैठता है। ऐसे व्यक्ति की मूल प्रवृति आपराधिक नहीं होती। यदि किसी विशेष व्यक्ति ने उसे चोट पहुंचाई हो तो वह उसके प्रति आक्रामक और कठोर बन जाता है और आवेश में आकर अपराध कर बैठता है।

सभ्य अपराधी : ऐसे अपराधी समाज के प्रतिष्ठित और सम्पन्न वर्ग से संबंधित होते हैं। ऐसे व्यक्ति प्राय: रुपए के लेन-देन और अन्य आर्थिक कारणों से अपराध अधिक करते हैं।

जिस व्यक्ति की कुंडली में लग्र-लग्रेश, सूर्य और चंद्र ये तीनों अशुभ ग्रहों से पीड़ित हों तो ऐसे व्यक्ति के अपराधी बनने की संभावना अधिक होती है।  विपरीत परिस्थितियों में या आत्मरक्षा के लिए ऐसा व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेकर अपराधी बन जाता है। यदि ऐसी स्थिति में लग्र का संबंध अष्टम भाव में हो तो व्यक्ति विध्वंसात्मक और नकारात्मक चरित्र का होता है और अपराधी बन जाने की स्थिति में वह बहुत से लोगों का अकारण ही अहित कर बैठता है।

यदि किसी अपराधी की कुंडली में लग्र-लग्नेश, चंद्रमा और चंद्र लग्नेश पुरुष राशियां हों तथा इन पुरुष राशियों के स्वामी, सूर्य, शनि या मंगल हों तो ऐसे अपराधी बहुत आक्रामक स्वभाव के होते हैं। छोटे-मोटे अपराध करते-करते ये बहुत बड़े स्तर के कुख्यात अपराधी बन जाते हैं।

इसके विपरीत किसी अपराधी की कुंडली में लग्र-लग्नेश, चंद्रमा लग्र और चंद्र लग्नेश से ये सभी स्त्री राशियों में हों तथा इनके स्वामी शुभ ग्रह हों तो ऐसा व्यक्ति भावुक अपराधी या सभ्य अपराधी होता है। वह शांत रह कर अपराध करता है।

ऐसे अपराधी बड़े खतरनाक होते हैं क्योंकि इनका व्यक्तित्व और सामाजिक छवि अपराधियों वाली नहीं होती और ये अपराध की आधार भूमि तैयार कर लेते हैं। ऐसे अपराधी किसी को अपने रास्ते से हटाने के लिए हिंसा या बल प्रयोग का सहारा नहीं लेते बल्कि कूटनीति से जहर देकर या किसी अन्य षड्यंत्र के अंतर्गत अपने शत्रु की हत्या करते हैं।
किसी भी व्यक्ति को पेशेवर अपराधी बनाने में राहू-केतू ग्रह की भूमिका अति महत्वपूर्ण होती है। अत: राहू की स्थिति का अध्ययन जन्म कुंडली में बहुत सावधानीपूर्ण करना चाहिए। यदि किसी अपराधी की कुंडली में राहू तीसरे या दसवें घर में हो तो ऐसा अपराधी बहुत जुझारू होता है। वह एक के बाद एक बहुत से अपराध करता चला जाता है। यदि किसी अपराधी की कुंडली में राहू दूसरे या आठवें घर में हो तो ऐसा अपराधी दूसरों की धन-दौलत को षड्यंत्रपूर्वक लूटने वाला होता है।

जन्मकुंडली में गुरु की शुभ और बलवान स्थिति व्यक्ति को अपराधी बनाने से रोकती है। अत: यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में अपराधी बनने के संकेत मिल रहे हों तो उसकी जन्मकुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति का बहुत सावधानीपूर्वक विवेचन करना चाहिए। यदि कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर हो तथा पाप ग्रह बली हो तो ऐसे व्यक्ति के परिस्थितिवश अपराधी बनने की संभावना होती है। यदि किसी बालक की जन्मकुंडली में क्रूर ग्रहों की प्रबलता हो, शुभ ग्रहों की निर्बलता के कारण उसके गलत मार्ग पर चलने के संकेत मिलते हैं तो उस बालक का पालन-पोषण विशेष ध्यान देकर करना चाहिए। हिंसक विचारों, हिंसक फिल्मों से उसे दूर रखना चाहिए। उसे महापुरुषों की जीवनी और प्रसंगों के माध्यम से सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

कुंडली में ऐसे बनते हैं जेल यात्रा के योग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि, मंगल और राहु जेल के योग को निर्मित करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं। इनके अलावा लग्नों में द्वादेश, षष्ठेश व अष्टमेश भी कारावास योग बनाते हैं। साथ ही जन्म कुंडली में महादशा, अंतर्दशा भी अशुभ ग्रहों पर हो तो ऐसी स्थिति बनती है। कई बार निर्दोष होने पर भी जेल जाना पड़ता है। लग्न कुंडली में छठे, आठवें और बारहवें भाव स्वामी ग्रह जेल भिजवाने के लिए जिम्मेदार होते हैं। अगर कोई शुभ ग्रहों की दृष्टि दशम भाव पर ना हो व शनि, मंगल और राहु ग्रह का योग दशम स्थान पर हो, तो जातक अपराध और असामाजिक कार्यों में लिप्त करता है। कुंडली में छठे स्थान और आठवें स्थान का स्वामी एवं राहु का बारहवें स्थान के स्वामी के साथ सबंध रहने पर व्यक्ति को जेल की सजा होती है।

कुंडली में मंगल और राहु

यदि किसी जातक की कुंडली में मंगल और राहु ग्रह एक साथ किसी घर में गोचर कर युति बना रहे हैं, जो अंगारक योग बनता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अंगारक दोष से व्यक्ति का स्वभाव हिंसक हो जाता है। जातक के रिश्तेदारों व मित्रों के साथ संबंध बिगड़ने लते हैं। यह योग मनुष्य को अपराधी बनाता है और असामाजिक काम के चलते जेल में रहना पड़ता है। कुंडली में जिस भाव में अंगारक दोष बनता है। उसके अनुसार फल की प्राप्ती होती है। ऐसे व्यक्तियों का जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहता है। आर्थिक स्थिति कमजोर रहती है।

1. अगर कुंडली के छठें, आठवें या बारहवें भाव में पाप ग्रह है। ऐसे व्यक्ति को जेल जाना पड़ता है।

2. महादशा, अंतर्दशा और प्रत्यंतर दशा भी अशुभ ग्रहों की तो तो जेल जाने की स्थिति बनती है।

3. कुंडली में द्वितीय भाव में शनि व द्वादश भाव में मंगल स्थिति होने पर जेल योग बन सकते हैं।

4. जन्म कुंडली के 12वें घर में वृश्चिक राशि होने के साथ यदि राहु व शनि होते है। तब अदालती मामलों में हारने के बाद जेल की सजा होती है।

5. कर्क राशि स्थित मंगल कुंडली के 6वें घर में होने से जेल यात्रा के योग बनाता है।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

What are the planets in the birth chart that make a person a criminal and make him go to jail?

Various types of yogas are formed in the horoscope due to the mutual combination of 9 planets, 12 zodiac signs and 12 houses, which affect the life of the person.  If auspicious yoga is formed in the horoscope, then the person progresses in life and gets fame and prestige.  If the planetary yoga in the horoscope is inauspicious, then the person moves forward on the path of incest, he gets defamation.  The people who are strongly influenced by malefic planets like Mars, Rahu, Shani, such people are the ones who do cruel deeds, cause pain to others, give physical, mental and economic pain to others for their own benefit.  Criminals and criminal incidents can be broadly classified into four parts-

Natural criminal: Criminality is a natural nature in some individuals.  Such people take pleasure in torturing others.

Situational Offender: A person who commits a crime due to the environment and circumstances around him can be placed in this category.  Such people become criminals by falling in wrong company.  Sometimes a person is so afflicted by his enemies that he rebels and takes up arms to destroy the enemy and becomes a criminal.

Emotional criminal: Sometimes a person commits a crime out of extreme emotion.  The basic nature of such a person is not criminal.  If a particular person has hurt him, he becomes aggressive and harsh towards him and commits crimes in a fit of rage.

Cultivated criminals: Such criminals belong to the prestigious and affluent section of the society.  Such persons often commit more crimes due to money transactions and other economic reasons.

The person whose horoscope is afflicted by all three inauspicious planets, Sun and Moon, then such a person is more likely to become a criminal.  Under adverse circumstances or for self-defense, such a person becomes a criminal by taking the law into his own hands.  In such a situation, if lagna is related to the eighth house, then the person is of destructive and negative character and in the event of becoming a criminal, he harms many people without any reason.

If in the horoscope of a criminal, ascendant-lord, moon and lord of the moon are malefic signs and the lord of these malefic signs is Sun, Saturn or Mars, then such criminals are of very aggressive nature.  By committing petty crimes, they become notorious criminals of a very big level.

On the contrary, in the horoscope of a criminal, if all these are in female signs from Lagna-Lagna, Moon Lagna and Moon Lagna and their lords are auspicious planets, then such a person is a passionate criminal or a civilized criminal.  He commits crimes by remaining calm.

Such criminals are very dangerous because their personality and social image are not like those of criminals and they prepare the basis of crime.  Such criminals do not resort to violence or use of force to get someone out of their way, but by diplomacy they kill their enemy by poisoning or under some other conspiracy.
The role of planets Rahu-Ketu is very important in making any person a professional criminal.  Therefore, the study of the position of Rahu in the horoscope should be done very carefully.  If Rahu is in the third or tenth house in the horoscope of a criminal, then such a criminal is very combative.  He goes on committing many crimes one after the other.  If Rahu is in the second or eighth house in the horoscope of a criminal, then such a criminal is the one who conspired to loot the wealth of others.

The auspicious and strong position of Jupiter in the horoscope prevents the person from becoming a criminal.  Therefore, if there are signs of becoming a criminal in a person's horoscope, then the position of Jupiter in his horoscope should be interpreted very carefully.  If the planet Jupiter is weak and the malefic planet is strong in the horoscope, then there is a possibility of such a person becoming a criminal due to circumstances.  If there is predominance of malefic planets in the horoscope of a child, due to the weakness of auspicious planets, there are indications of his walking on the wrong path, then that child should be brought up with special attention.  He should be kept away from violent thoughts, violent films.  He should be inspired to walk on the right path through the biographies and incidents of great men.

This is how the sum of jail travel is made in the horoscope

According to astrology, Saturn, Mars and Rahu play a major role in creating the yoga of Jail.  Apart from these, Dwadesh, Shashthesh and Ashtamesh also make prison yoga in the ascendants.  Along with this, if Mahadasha and Antardasha are also on inauspicious planets in the birth chart, then such a situation arises.  Sometimes even being innocent has to go to jail.  The lords of the 6th, 8th and 12th houses in the Lagna Kundli are responsible for sending people to jail.  If no auspicious planets aspect the tenth house and Saturn, Mars and Rahu combine in the tenth house, then the person indulges in crime and anti-social activities.  If the lord of the sixth and eighth house and Rahu has a relationship with the lord of the twelfth house in the horoscope, the person is sentenced to jail.

Mars and Rahu in horoscope

If the planet Mars and Rahu are transiting together in a house in the horoscope of a person and forming a conjunction, then Angarak Yoga is formed.  According to astrology, a person's nature becomes violent due to Angarak Dosh.  Relations with the relatives and friends of the native tend to deteriorate.  This yoga makes a person a criminal and has to stay in jail due to anti-social work.  In the horoscope, the house in which Angarak Dosh is formed.  According to that the fruit is obtained.  The life of such persons is full of ups and downs.  Economic condition remains weak.

1. If there is a malefic planet in the sixth, eighth or twelfth house of the horoscope.  Such a person has to go to jail.

2. Mahadasha, Antardasha and Pratyantar dasha also lead to inauspicious planets going to jail.

3. Jail Yoga can be formed when Saturn is in the second house and Mars is in the twelfth house.

4. If there is Rahu and Shani in the 12th house of the horoscope with Scorpio being there.  Then after losing the court cases, there is a jail sentence.

5. Being in the 6th house of Mars Kundli in Cancer sign creates the chances of going to jail.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance