Planets can make a person pauper and bankrupt


ग्रह व्यक्ति को बना सकते है कंगाल  एवं दिवालिया

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की स्थिति के हिसाब से व्यक्ति के जीवन में कई बड़े उतार चढ़ाव आते रहते हैं। कई बार आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कर्ज में डूब जाते हैं। धन संबंधी कई समस्याओं सामना करना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आर्थिक रूप से कमजोर होने के पीछे कुंडली में मौजूद ये तीन ग्रह है। इन तीन ग्रहों की स्थिति खराब होने से व्यक्ति को एक-एक पैसे के लिए भी मोहताज होना पड़ता है। 

वर्तमान समय में मनुष्य अनेक परेशानियों से जूझ रहा है और उन्ही में से एक है कर्ज, आम बोलचाल की भाषा में कर्ज को मर्ज कहा जाता है। एक बार व्यक्ति कर्ज में डूबा तो वो फिर उसमें डूबता ही चला जाता है।ज्योतिष में ऐसे अनेक सूत्र हैं जिनके माध्यम से व्यक्ति की जन्मकुंडली में कर्ज का पता चलता है। इस लेख में हम उन्ही कुछ सूत्रों के बारे में चर्चा करेंगे। ज्योतिष में दूसरे भाव में धन का, ग्यारहवें भाव से लाभ का और छठे भाव से कर्ज का पता चलता है। 

दूसरे भाव और लाभ भाव का अगर आपस में परिवर्तन हो यानी धन का स्वामी लाभ में और लाभ का स्वामी धन में बैठा हो तो ये लक्ष्मी योग बनता है। ऐसा व्यक्ति धनवान होता है लेकिन अगर छठे भाव की स्थिति कमजोर हुई तो उसे नौकरी, कर्ज संबंधी समस्या रहती है। 

1 - अगर किसी कुंडली में नीच का पाप ग्रह छठे भाव में हो और लग्नेश दुर्बल हो तो ऐसा व्यक्ति कर्ज का शिकार होता है। अगर मारकेश छठे भाव में सम्बन्ध बना रहा तो तो मुमकिन है कि बीमारी के लिए जातक कर्ज ले। यहां यह समझना बेहद जरूरी है कि सूत्र में पाप ग्रह नीच राशि में ही होना चाहिए। छठे भाव में सूर्य, मंगल और राहु जैसे ग्रह शुभ फल कारक माने गए है। ये व्यक्ति के शत्रु का नाश करते है लेकिन अगर ग्रह नीच है और पीड़ित है तो वो व्यक्ति को शुभ फल नहीं देता है। 

2 - छठे भाव में ग्रहण योग हो और धन, लाभ के स्वामी पीड़ित हो तो भी जातक कर्ज में जाता है। दरअसल राहु-सूर्य, सूर्य-मंगल, सूर्य-केतु जैसे पाप ग्रह अगर छठे भाव में युति करे तो वो उस भाव के शुभ फल में कमी करते है। उस स्थिति में ये आवश्यक हो जाता है कि धन और लाभ के स्वामी बलवान हो लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो जातक उन ग्रहों की दशा में अवश्य ही कर्जदार होगा। 

3- छठे भाव का स्वामी खुद कमजोर हो और छठे भाव में शनि राहु, शनि मंगल या शनि केतु की युति हो तो भी यह योग बनता है। दरअसल छठे भाव को उपचय भाव यानी वृद्धि का भाव कहा गया है। अगर छठे भाव का स्वामी नीच होकर केंद्र में जाए तो भाव के शुभ फल में कमी हो। वहीं शनि मंगल या शनि राहु की युति इस भाव में मनुष्य के शत्रु द्वारा धन का नाश करवाती है। शनि मंगल की युति छठे भाव में कभी भी व्यक्ति को सफल नहीं होने देती। 

4- गुरु अगर धन का स्वामी होकर राहु के साथ छठे भाव में हो और लग्नेश कमजोर हो तो भी व्यक्ति पीड़ित होता है। दरअसल गुरु जीव कारक ग्रह है और राहु के साथ युति होने पर वो गुरु चांडाल योग का निर्माण करता है। यह युति जिस भाव में होती है उसी भाव के शुभ फल में कमी आ जाती है। राहु छल का कारक है और छठा भाव शत्रु का, अगर गुरु धन का स्वामी होकर छठे में बैठे और राहु भी वही हो तो ऐसे व्यक्ति का धन छल कपट से लूट लिया जाता है और वो कर्ज में डूबता है।  

जानिए उन ज्योतिषीय योगों को जो किसी भी व्यक्ति को दिवालिया बनाते हैं

ग्रहों की वो कौन-सी स्थितियां हैं जो बनाती हैं दिवालिया

ज्योतिष अनुसार ग्रहों की चाल बदलती रहती है। ये एक राशि से निकलकर दूसरी, तीसरी, चौथी, आदि द्वादश राशियों में भ्रमण करते रहते हैं। इन्हीं के अनुसार ये अपना फल प्रदान करते हैं। कभी-कभी अचानक ग्रहों की चाल ऐसी बदलती है कि व्यक्ति अरबपति से सीधा जमीन पर आ जात है। यानी उसे व्यापार में भयंकर घाटा उठाना पड़ता है और वह दिवालिया हो जाता है। आखिर ग्रहों की वे कौन-सी स्थितियां बनती हैं जब व्यक्ति दिवालिया हो जाता है।

ध्यान दें जातक परिजात, उत्तर कालामृत, जातक तत्वम सहित अन्य अनेक प्राचीन ग्रंथों में दिवालिया योगों की विशेष चर्चा की गई है।ऐसे योगों वाले जातकों को जीवन के किसी न किसी मोड़ पर कंगाली का सामना करना ही पड़ता है।

कई बार प्रबल केमद्रुम योगों वाले इंसानों की मृत्यु के पश्चात उनके कफ़न के लिए भी समाज ही व्यवस्था करता है क्योंकि उन्होंने विरासत में एक धेला भी नहीं छोड़ा होता है

यदि पंचम भाव में शनि तुला राशि का हो तो भी यही योग बनता है
जब द्वितीयेश 9, 10, 11वें भावों में हो तो व्यक्ति अपनी आदतों और फिजूलखर्ची के कारण दिवालिया हो जाता है, लेकिन द्वितीयेश गुरु के दशम और मंगल के एकादश भाव में होने से यह योग खंडित हो जाता है।
जब लग्नेश वक्री होकर 6, 8, 12वें भाव में हो तो भी जातक दिवालिया होता है।
अगर अष्‍टमेश चौथे, पांचवे, नौवे या दसवें भाव में हो और लग्‍नेश कमजोर हो तो व्‍यापारी को बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है। लाभेश व्‍यय स्‍थान में हो या भाग्‍येश और दशमेश व्‍यय स्‍थान बारहवें भाव में हो तो व्‍यापारी के दिवालिया होने के योग बनते हैं।

अष्टम भाव का स्वामी यदि 4, 5, 9 या 10वें स्थान में हों और लग्न का स्वामी निर्बल हो तो ऐसी कुंडली वाला व्यक्ति जीवन में निश्चित रूप से दिवालिया होता है। उसे बिजनेस में भयंकर हानि का सामना करना पड़ता है।
जब लाभेश व्यय स्थान में हो या भाग्येश और दशमेश व्यय स्थान यानी बारहवें भाव में हो तो दिवालिया होने का योग बनता है।
यदि पंचम भाव में शनि तुला राशि का हो तो भी यही योग बनता है
इसके अलावा द्वितीयेश 9, 10, 11वें भावों में हो तो व्यक्ति अत्यंत अपव्ययी होने के कारण दिवालिया हो जाता है, लेकिन द्वितीयेश गुरु के दशम और मंगल के एकादश भाव में होने से यह योग खंडित हो जाता है। जब लग्नेश वक्री होकर 6, 8, 12वें भाव में हो तो भी जातक दिवालिया होता है

जानिए क्या है केमद्रुम योग?

लग्न चक्र के विविध योगों में केमद्रुम योग एक ऐसा योग है, जिसके कारण बहुत कठिनाइयां सामने आती हैं। जब भी चन्द्रमा किसी भी भाव में बिल्कुल अकेला होता है तथा उसके अगल-बगल के दोनों अन्य भावों में कोई ग्रह नहीं होते तो ऐसी स्थिति में केमद्रुम योग की सृष्टि होती है। किंतु इस तरह के केमद्रुम योग को बर्दाश्त किया जा सकता है क्योंकि ऐसी दशा में व्यक्ति कंगाली से उबर भी सकता है।

परंतु जब ऐसे चन्द्रमा को कोई शुभ ग्रह भी न देख रहे हों, वह स्वयं पापी, क्षीण अथवा नीचस्तंगत हो तथा पापी व क्रूर ग्रहों द्वारा देखा भी जा रहा हो तो ऐसे में स्पष्ट रूप से प्रबलतम केमद्रुम योग की सृष्टि होती है। ऐसे योग वाला जातक जीवन भर कंगाल ही रह जाता है। इस दशा में व्यक्ति को भीख मांग कर खाने की भी स्थिति आ जाती है।
इन सभी योगों में दशा और गोचर का महत्वपूर्ण योगदान होता है। शुभ ग्रहों की युति और दृष्टि इन योगों को भंग कर देती है। नवमांश और दशमांश को देखना भी अति आवशयक है । जाप , दान और अन्य उपाय भी लाभ देते हैं ।
जाने और समझें कुछ वास्तु सम्मत उपायों को जो बचाये दिवालिया होने से

हम सभी के जीवन में वास्तु के कारण धन से संबंधी कोई ना कोई परेशानी आती है । इसके साथ ये भी कहा जाता है कि इन समस्याओं का कारण घर या दुकान में मौज़ूद वास्तु दोष भी होता है। क्योंकि हम में से बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें इसके बारे में पता नहीं होता। जिसके चलते वो बहुत सी बातों को अनदेखा कर देता है।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Planets can make a person pauper and bankrupt

According to astrology, according to the position of the planets, there are many big ups and downs in a person's life.  Sometimes due to weak economic condition, they get into debt.  Many money related problems have to be faced.  According to astrology, these three planets present in the horoscope are behind being financially weak.  Due to the bad condition of these three planets, a person has to be dependent even for a single penny.

At present man is facing many problems and one of them is debt, in common parlance debt is called merge.  Once a person is immersed in debt, he keeps on drowning in it again. There are many such sources in astrology, through which the debt in a person's horoscope is known.  In this article we will discuss about some of those sources.  In astrology, wealth is known from the second house, profit from the eleventh house and debt from the sixth house.

If there is a change between the second house and the house of profit, that is, the owner of wealth is sitting in profit and the owner of profit is sitting in wealth, then this Lakshmi Yoga is formed.  Such a person is rich, but if the position of the sixth house is weak, then he has problems related to job, debt.

1- If the malefic planet in a horoscope is in the sixth house and the Lord of the Ascendant is weak, then such a person becomes a victim of debt.  If there is a relationship with Markesh in the sixth house, then it is possible that the person may take a loan for illness.  It is very important to understand here that the malefic planet in the formula should be in a debilitated sign only.  Planets like Sun, Mars and Rahu in the sixth house are considered auspicious.  It destroys the enemy of the person but if the planet is malefic and afflicted then it does not give auspicious results to the person.

2- If there is an eclipse in the sixth house and the owner of wealth and profit is afflicted, even then the person goes into debt.  In fact, if malefic planets like Rahu-Sun, Sun-Mars, Sun-Ketu combine in the sixth house, then they reduce the auspicious results of that house.  In that case, it is necessary that the lord of wealth and profit is strong, but if it is not so, then the person will definitely be in debt in the dasha of those planets.

3- If the lord of the sixth house is weak and there is a conjunction of Shani Rahu, Shani Mangal or Shani Ketu in the sixth house then this yoga is formed.  In fact, the sixth house has been called the house of growth.  If the lord of the sixth house becomes debilitated and goes to the center, then there will be a decrease in the auspicious results of the house.  On the other hand, the combination of Shani Mangal or Shani Rahu in this sense destroys the money by the enemy of man.  The combination of Saturn and Mars in the sixth house never allows a person to be successful.

4- If Guru being the lord of wealth is in the sixth house with Rahu and the ascendant lord is weak, then also the person suffers.  In fact, Guru is a Jeev Karak planet and when it is in conjunction with Rahu, it creates Guru Chandal Yoga.  The house in which this alliance takes place, there is a decrease in the auspicious results of that house.  Rahu is the factor of deceit and the sixth house is the enemy, if the master of wealth sits in the sixth and Rahu is also there, then such a person's wealth is looted by deceit and he drowns in debt.

Know those astrological combinations that make any person bankrupt

What are the positions of the planets that make you bankrupt

According to astrology, the movement of planets keeps on changing.  After coming out of one zodiac sign, they keep traveling in the second, third, fourth, etc. twelve zodiac signs.  According to these, they provide their results.  Sometimes suddenly the movement of the planets changes in such a way that the person comes straight from billionaire to the ground.  That is, he has to suffer huge losses in business and becomes bankrupt.  After all, what are the conditions of the planets when a person becomes bankrupt.

Note that bankruptcy yogas have been specially discussed in many other ancient texts including Jataka Parijat, Uttar Kalamrit, Jataka Tattvam. People with such yogas have to face poverty at some point or the other in life.

Sometimes, after the death of people with strong Kemdrum Yogs, the society also arranges for their shroud because they have not left even a single piece of land in their inheritance.

This yoga is also formed if Saturn is in the fifth house of Libra sign.
When the second lord is in the 9th, 10th, 11th house, the person becomes bankrupt due to his habits and extravagance, but this yoga gets broken if the second lord is in the tenth house and Mars is in the eleventh house.
When ascendant lord is retrograde and is in 6th, 8th, 12th house, then also the person becomes bankrupt.
If the lord of the eighth house is in the fourth, fifth, ninth or tenth house and the lord of the ascendant is weak, then the businessman has to face huge losses.  If Labhesh is in the place of expenditure or Bhagyesh and Dashmesh are in the twelfth house, then there are chances of bankruptcy of the businessman.

If the lord of the eighth house is in the 4th, 5th, 9th or 10th house and the lord of the Ascendant is weak, then a person with such a horoscope is definitely bankrupt in life.  He has to face severe loss in business.
When Labhesh is in the house of expenditure or Bhagyesh and Dashmesh are in the house of expenditure i.e. in the twelfth house, then there is a possibility of bankruptcy.
This yoga is also formed if Saturn is in the fifth house of Libra sign.
Apart from this, if the second lord is in the 9th, 10th, 11th house, the person becomes bankrupt due to being extremely wasteful, but this yoga gets broken if the second lord is in the tenth house and Mars is in the eleventh house.  When ascendant lord is retrograde in 6th, 8th or 12th house then also the person becomes bankrupt.

Know what is Kemdrum Yoga?

Kemdrum yoga is one such yoga among the various yogas of the Lagna Chakra, due to which many difficulties come to the fore.  Whenever the Moon is completely alone in any house and there are no planets in the other houses adjacent to it, then in such a situation Kemdrum Yoga is created.  But this kind of Kemdrum Yoga can be tolerated because in such a condition a person can even recover from poverty.

But when such a moon is not being aspected by any benefic planet, it is itself malefic, weak or debilitated and is also being aspected by malefic and malefic planets, then clearly the strongest Kemdrum Yoga is created.  A person with such yoga remains poor throughout his life.  In this condition, the condition of a person to beg for food also comes.
Dasha and transit have an important contribution in all these yogas.  The combination and vision of auspicious planets dissolves these yogas.  It is also necessary to look at Navamsa and Dashamsa.  Chanting, charity and other measures also give benefits.
Know and understand some Vastu-based measures that can save you from bankruptcy

Due to Vastu in all of our lives, one or the other problem related to money comes.  Along with this, it is also said that the cause of these problems is also the Vaastu defect present in the house or shop.  Because there are many of us who are not aware of it.  Because of which he ignores many things.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance