Obstacles in marriage due to inauspicious planets
वैदिक ज्योतिष में विवाह के लिए जन्म कुंडली में सातवां भाव मुख्य माना गया है और इस भाव पर ग्रहों के प्रभाव स्वरूप अनेक स्थितियां उत्पन्न होती हैं जिनके चलते शादी में देरी या बार-बार बनते रिश्तों का टूटना सहना पड़ता है।
अशुभ ग्रहों के कारण विवाह में बाधा
जब कुंडली में सप्तम भाव की दशा या फिर अन्तर्दशा, सातवें भाव में स्थित ग्रहों की दशा या अन्तर्दशा या सातवें भाव को देखने वाले ग्रहों की दशा तथा अन्तर्दशा हो, या फिर छठे भाव से सम्बंधित दशा या अन्तर्दशा चल रही हो तो विवाह में निश्चित रूप से विलम्ब होता है या फिर रुकावटें उत्पन्न होती है।
ये भी हो बनते हैं कारण
- छठा तथा दसवां घर विवाह में रूकावटे उत्पन्न करता है।
- सुखी वैवाहिक जीवन के लिए 12 वां तथा 11 वां भाव शुभ होना जरुरी होता है अन्यथा शादी में रूकावटे आती हैं।
शुक्र, बुध, गुरु और चन्द्र ये शुभ ग्रह हैं, इनमे से कोई एक भी यदि सातवें घर में बैठा हो तो शादी में आने वाली रुकावटें समाप्त हो जाती हैं।
- यदि शुक्र, गुरु या चन्द्र आपकी कुंडली के सातवें घर में हैं तो 24-25 की उम्र में शादी होने की सम्भावना रहती है, अन्यथा शादी में विलम्ब होता है।
गुरु सातवें घर में हो तो शादी 25 की उम्र तक हो जाती है। गुरु पर सूर्य या मंगल का प्रभाव हो तो एक साल या डेढ़ साल का विलम्ब हो सकता है और यदि राहू या शनि का प्रभाव हो तो 2 से 3 साल तक का विलम्ब होता है।
- चन्द्र सातवें घर में हो और उस पर मंगल, सूर्य में से किसी एक का प्रभाव हो तो शादी 26 -27 साल की उम्र में होने के योग बनते हैं।
- शुक्र सप्तम हो और उस पर मंगल, सूर्य का प्रभाव हो तो शादी में दो तीन साल का विलम्ब होता है, इसी तरह शुक्र पर शनि का प्रभाव होने पर एक साल और राहू का प्रभाव होने पर शादी में दो साल का विलम्ब होता है।
- अगर केतु सातवें घर में हो तो शादी में अड़चने पैदा होती हैं।
- शनि मंगल, शनि राहू, मंगल राहू, या शनि सूर्य या सूर्य मंगल, सूर्य राहू, एकसाथ सातवें घर या आठवें घर में हो तो विवाह में विलम्ब की सम्भावना बनी रहती है।
- शनि सातवें घर में हो तब भी विवाह में विलंब होता है।
- मांगलिक होना भी विवाह में विलम्ब का कारण होता है। आमतौर पर देखा गया है जो लोग मांगलिक होते है उनका विवाह आयु के 27, 29, 31, 33 तथा 37वें वर्ष में होता है।
कुंडली में मंगल ग्रह प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम और द्वादश भाव में बैठा हो तो यह स्थिति कुंडली में मांगलिक दोष का निर्माण करती है। इसके प्रभावों को कम करने के लिए जातक को मंगल दोष के उपाय करने चाहिए। वहीं यदि कुंडली में मंगल के साथ ही राहु भी बैठ जाता है, तो मांगलिक प्रभाव खत्म माना जाता है, साथ ही राहु भी अपना असर खो देता है।
ज्योतिष के अनुसार मंगल के संबंध में ये मान्यता भी है कि 28वें वर्ष में मंगल का दुष्प्रभाव समाप्त हो जाता है। और वे शुभ फल देने लगते हैं लेकिन ये भी इस बात पर निर्भर करता है कि वे आपकी कुंडली के कौन से भाव को देख रहे हैं, इसके अलावा उनकी प्रत्यंतर दशा, अंतर दशा भी बहुत हद तक मायने रखती है।
कालसर्प दोष का विवाह पर प्रभाव
कालसर्प दोष के किसी जातक के जीवन में कई खतरनाक परिणाम हो सकते हैं।
कमजोर आर्थिक स्थिति और स्वास्थ्य में गड़बड़ी से लेकर विवाह में बाधा तक, इस दोष के प्रमुख लक्षण है ।
यह कई लोगों के लिए एक भयावह प्रभाव होता है।
कुंडली में कालसर्प योग तब उत्पन्न होता है जब राहु पहले घर में होता है और केतु 7 वें घर में होता है, और शेष सभी ग्रह अक्ष के बाईं ओर होते हैं। इसी दोष को ‘विपरीत कालसर्पयोग’ भी कहा जाता है।
जातक की कुंडली में ग्रहों की ऐसी स्थिति का परिणाम एक असफल वैवाहिक जीवन और कुछ वित्तीय लाभ हो सकता है । इस दोष का विवाहित जोड़ों पर प्रमुख परिणाम होता है और उनके बीच कई कठिनाइयां और तनाव पैदा करता है, जिससे एक वैवाहिक जीवन कठिन हो जाता है।
इस कारण से कई जोड़े अपनी शादी में इन समस्याओं से बचने के लिए कालसर्प दोष निवारन पूजा करवाना पसंद करते हैं।
जब सभी सात ग्रह राहु और केतु के बीच होते हैं, तो कालसर्प दोष विकसित होता है।
जैसा कि हम जानते हैं कि चार्ट में राहु और केतु का स्थान अक्सर एक दूसरे के आमने सामने होता है।
इसका मतलब अगर राहू पहले घर में है, तो केतु 7 वें घर में होगा।
हिन्दू धर्म में कुंडली को बहुत ही अधिक महत्व दिया गया है. बच्चे के जन्म के समय, शादी, नौकरी और उसके किसी अन्य कार्य के समय कुंडली का उपयोग किया जाता है. ज्योतिष के अनुसार हर व्यक्ति के जीवन में आने वाले भविष्य में सुख-दुख की जानकारी कुंडली से मिल जाती है. इंसान की कुंडली पर अगर कालसर्प दोष होता है तो उसके पूरे जीवन पर इसका असर पड़ता है. काल सर्प दोष होने से इंसान की परेशानी बढ़ जाती है. ज्योतिष शास्त्रों में कालसर्प दोष का कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं मिलता है, लेकिन आधुनिक ज्योतिष में इसे पर्याप्त स्थान दिया गया है, लेकिन विद्वानों की राय भी इस बारे में एक जैसी नहीं है. सूर्य, चंद्र और गुरु के साथ राहू के होने को कालसर्प दोष माना जाता है. राहू का अधिदेवता 'काल' है, और केतु का अधिदेवता 'सर्प' है. इन दोनों ग्रहों के बीच कुंडली में एक तरफ सभी ग्रह हों तो 'कालसर्प' दोष माना जाता हैं. कुंडली में काल सर्प दोष होने के कारण कुंडली में मौजूद शुभ ग्रह भी शुभ फल नहीं देते
कुंडली में जब राहु और केतु आमने-सामने होते हैं तो सभी ग्रह एक तरफ रहते हैं, इसे ही काल सर्प दोष कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली के भावों में सारे ग्रह दाहिनी ओर हों तो यह कालसर्प योग नुकसानदायक नहीं होता. कालसर्प दोष के 12 प्रकार बताए गए हैं. अनंत, कुलिक, वासुकि, शंखपाल, पद्म, महापद्म, तक्षक, कर्कोटक, शंखनाद, घातक, विषाक्त और शेषनाग. ऐसे होते हैं कालसर्प दोष के लक्षण कुंडली में कालसर्प दोष है तो व्यक्ति को राहू केतु और सांप के बुरे सपने दिखाई देते हैं. अगर आपको बार-बार मृत्यु के सपने आते हैं. बहुत अधिक मेहनत के बाद भी अगर आप सफल नहीं हो पा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काल सर्प दोष से पीड़ित व्यक्ति को लगभग 42 साल या उतनी उम्र के बाद ही सफलता मिलती है. इस दौरन ऐसे व्यक्ति के स्वास्थ्य सही नहीं रहता है. जो भी काम करता है उसमें नुकसान होती है. विवाह से लेकर संतान सुख प्राप्त करने में भी बाधा आती है.
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
In Vedic astrology, the seventh house in the birth chart is considered to be the main one for marriage and due to the influence of planets on this house, many situations arise due to which delay in marriage or break-up of relationships made again and again has to be suffered.
Obstacles in marriage due to inauspicious planets
When in the horoscope there is the dasha or antardasha of the seventh house, the dasha or antardasha of the planets located in the seventh house or the dasha and antardasha of the planets which are aspecting the seventh house, or if the dasha or antardasha related to the sixth house is going on, then marriage is definitely going on. delays or creates obstacles.
These also become the reason
Sixth and tenth house creates obstacles in marriage.
For a happy married life, it is necessary to have auspicious 12th and 11th house, otherwise there are obstacles in marriage.
Venus, Mercury, Jupiter and Moon are these auspicious planets, if any one of them is sitting in the seventh house, then the obstacles in marriage are eliminated.
If Venus, Jupiter or Moon are in the seventh house of your horoscope, then there is a possibility of getting married at the age of 24-25, otherwise there will be delay in marriage.
If Jupiter is in 7th house then marriage takes place till the age of 25. If there is an effect of Sun or Mars on Jupiter, then there may be a delay of one year or one and a half years and if there is an effect of Rahu or Saturn, then there is a delay of 2 to 3 years.
If Moon is in the seventh house and it is influenced by any one of the Sun and Mars, then the chances of getting married at the age of 26-27 years are formed.
If Venus is seventh and it is under the influence of Mars and Sun, then there is a delay of two to three years in marriage, in the same way there is a delay of one year in the effect of Saturn on Venus and two years in the case of Rahu.
If Ketu is in the seventh house then there are obstacles in marriage.
If Shani Mars, Shani Rahu, Mars Rahu, or Shani Surya or Sun Mars, Surya Rahu, together in the seventh house or the eighth house, there is a possibility of delay in marriage.
Marriage is delayed even when Saturn is in the seventh house.
Being Manglik is also a reason for delay in marriage. It is generally seen that people who are Manglik get married in 27th, 29th, 31st, 33rd and 37th year of age.
If Mars is sitting in the first, fourth, seventh, eighth and twelfth house in the horoscope, then this position creates Manglik Dosha in the horoscope. To reduce its effects, the person should take remedies for Mangal Dosha. On the other hand, if Rahu sits along with Mars in the horoscope, then the auspicious effect is considered to be over, as well as Rahu also loses its effect.
According to astrology, it is also believed in relation to Mars that in the 28th year, the malefic effects of Mars end. And they start giving auspicious results, but it also depends on which house they are seeing in your horoscope, apart from this their Pratyantar Dasha, Antar Dasha also matters to a great extent.
Effect of Kaal Sarp Dosh on marriage
Kaal Sarp Dosh can have many dangerous consequences in the life of a person.
From weak economic condition and health disturbances to hindrance in marriage, the main symptoms of this dosha are.
This has a frightening effect for many people.
Kaal Sarp Yog in a Kundli arises when Rahu is in the 1st house and Ketu is in the 7th house, and all the remaining planets are to the left of the axis. This dosha is also called 'Viparita Kaal Sarpayoga'.
Such a position of the planets in the native's horoscope can result in an unsuccessful married life and some financial gains. This dosha has major consequences on married couples and creates many difficulties and tensions between them, making a married life difficult.
For this reason many couples prefer to get Kaal Sarp Dosh Nivaran Puja to avoid these problems in their marriage.
When all the seven planets are in between Rahu and Ketu, Kalsarp Dosh develops.
As we know that the placement of Rahu and Ketu in the chart is often opposite to each other.
It means if Rahu is in 1st house, Ketu will be in 7th house.
Horoscope has been given a lot of importance in Hinduism. Kundli is used at the time of child birth, marriage, job and any other work. According to astrology, the information about happiness and sorrow in the future of every person's life is obtained from the horoscope. If there is Kaal Sarp Dosh on the horoscope of a person, then it affects his whole life. Due to Kaal Sarp Dosh, the problem of a person increases. There is no clear mention of Kalsarp Dosh in astrology, but it has been given ample place in modern astrology, but the opinion of scholars is also not the same about it. The presence of Rahu with Sun, Moon and Jupiter is considered as Kaal Sarp Dosh. The presiding deity of Rahu is 'Kaal', and the presiding deity of Ketu is 'Sarpa'. If all the planets are on one side in the horoscope between these two planets, then it is considered as 'Kaal Sarp' dosha. Due to the presence of Kaal Sarp Dosh in the horoscope, even the auspicious planets present in the horoscope do not give auspicious results.
When Rahu and Ketu are face to face in the horoscope, then all the planets stay on one side, this is called Kaal Sarp Dosh. According to astrology, if all the planets are on the right side in the house of the horoscope, then this Kaal Sarp Yoga is not harmful. There are 12 types of Kaal Sarp Dosh. Anantha, Kulika, Vasuki, Shankhapala, Padma, Mahapadma, Takshaka, Karkotaka, Shankhnaad, Fatal, Poisonous and Sheshnag. Such are the symptoms of Kaal Sarp Dosh, if there is Kaal Sarp Dosh in the horoscope, then the person sees nightmares of Rahu Ketu and snakes. If you have dreams of death again and again. Even after a lot of hard work, if you are not able to succeed. According to astrology, a person suffering from Kaal Sarp Dosh gets success only after about 42 years of age or so. During this time the health of such a person is not good. Whatever works, there is harm in it. There is also a hindrance in getting happiness from marriage to children.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading it, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
Acharya JP Singh
Astrologer, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Comments
Post a Comment