Mobile phone' has affected the maximum


जन्मकुंडली का तीसरा भाव संचार व्यवस्था से संबंधित है। इस भाव में मंगल की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है अत: यह भाव जातक के साहस का भी प्रतिनिधि है। संचार व्यवस्था, टैलीफोन व मोबाइल फोन के कारक शुक्र और चंद्रमा हैं एवं मंगल इसमें सहयोगी भूमिका निभाता है। संचार व्यवस्था में ‘मोबाइल फोन’ ने सर्वाधिक लोगों को प्रभावित किया है। मोबाइल फोन तीन स्तर पर कार्य करते हैं स्थानीय, रोमिंग तथा ग्लोबल। अगर चर राशियां तृतीय भाव से संबंध रखती हैं तथा भाग्य या लग्न भाव के स्वामी ग्रहों से इसका संबंध होता है तो जातक ‘मोबाइल फोन’ का उपयोग करता है या उसका स्वामी होता है। मेष, कर्क, तुला एवं मकर चर राशियां हैं, इनके स्वामी क्रमश: मंगल, चंद्रमा, शुक्र और शनि होते हैं। यही कारण है कि ‘मोबाइल फोन’ पर मंगल चंद्रमा व शुक्र का सर्वाधिक प्रभाव होता है।

जन्मकुंडली का तीसरा भाव संचार व्यवस्था से संबंधित है। इस भाव में मंगल की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है अत: यह भाव जातक के साहस का भी प्रतिनिधि है। संचार व्यवस्था, टैलीफोन व मोबाइल फोन के कारक शुक्र और चंद्रमा हैं एवं मंगल इसमें सहयोगी भूमिका निभाता है। संचार व्यवस्था में ‘मोबाइल फोन’ ने सर्वाधिक लोगों को प्रभावित किया है। मोबाइल फोन तीन स्तर पर कार्य करते हैं स्थानीय, रोमिंग तथा ग्लोबल। अगर चर राशियां तृतीय भाव से संबंध रखती हैं तथा भाग्य या लग्न भाव के स्वामी ग्रहों से इसका संबंध होता है तो जातक ‘मोबाइल फोन’ का उपयोग करता है या उसका स्वामी होता है। मेष, कर्क, तुला एवं मकर चर राशियां हैं, इनके स्वामी क्रमश: मंगल, चंद्रमा, शुक्र और शनि होते हैं। यही कारण है कि ‘मोबाइल फोन’ पर मंगल चंद्रमा व शुक्र का सर्वाधिक प्रभाव होता है।

मकर शनि की राशि है। शनि दीर्घकालीन प्रभाव देता है। शनि की कृपा व्यक्ति को सिंहासन प्रदान करती है। ग्लोबल मोबाइल पर शनि का सर्वाधिक प्रभाव होता है। स्थानीय स्तर पर चलने वाले मोबाइल चंद्र, शुक्र से और रोमिंग चंद्र, मंगल से प्रभावित होते हैं। जन्म कुंडली में शुक्र, मंगल का योग चर राशियों में हो तथा तृतीय भाव या इसके स्वामी ग्रह से इसका संबंध हो तो जातक हवाबाजी या शोमैनशिप शिप के लिए मोबाइल का उपयोग करता है।

चंद्रमा व मंगल का इस स्थिति में संबंध धन प्राप्ति या व्यापार के लिए मोबाइल का उपयोग दर्शाता है। चंद्र, शुक्र व शनि का सकारात्मक संबंध हो तथा तृतीय भाव इससे प्रभावित हो, भाग्य स्थान बलवान हो तो राजनीतिक कार्यों या बड़े व्यापार संबंध के लिए जातक ग्लोबल मोबाइल का उपयोग करता है।

मोबाइल फोन का उपयोग जातक क्यों करता है, इस पर भी भावों के स्वामी ग्रहों की स्थिति का गहरा प्रभाव पड़ता है। लग्र एवं पराक्रम भाव के स्वामी ग्रहों का संबंध हो तो जातक व्यक्तित्व को प्रभावित करने तथा निखारने के लिए इसका उपयोग करता है। इस योग में चंद्रमा व शुक्र भी सम्मिलित हो तो जातक बार-बार समूह में मोबाइल फोन निकालता है, सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल से फोन लगाता है या जोर-जोर से बात करता है।

लग्र, पंचम व पराक्रम भाव के स्वामी ग्रहों का संबंध हो या शुक्र, मंगल का इस पर प्रभाव हो तो जातक मनोरंजन, हवाबाजी या दिखाने के लिए मोबाइल का उपयोग करते हैं। यदि बुध इसमें निर्णायक भूमिका रखता हो तो जातक स्वयं अपने मोबाइल पर दूसरों से फोन करवाता है ताकि उसकी झांकी बनी रहे।

द्वितीय एवं एकादश भाव से पराक्रम भाव या उसके स्वामी ग्रह से संबंध हो तो जातक धनार्जन, व्यापार या धन संबंधित कार्य के लिए, चतुर्थ सेवा कार्यों के लिए मोबाइल का उपयोग होता है। नवम, दशम व पराक्रम भाव के स्वामी ग्रहों का संबंध प्रशासकीय या राजकार्य के लिए मोबाइल का उपयोग करवाते हैं।

छठा, आठवां एवं व्यय भाव त्रिक भाव कहलाते हैं। इन भावों के स्वामी ग्रह यदि तृतीय भाव से संबंध रखते हों तो जातक मोबाइल का दुरुपयोग करता है। अगर तृतीय व अष्टम भाव के स्वामी ग्रहों का संबंध हो तथा इस पर राहू या ग्रहण का प्रभाव हो तो जातक गुप्त युक्तियों या रहस्यपूर्ण कार्यों के लिए इसका उपयोग करता है। इस प्रकार का जातक यदि फोन का उपयोग करता है तो इससे ब्लैंक कॉल या दूसरों को डराने का कार्य भी कर सकता है यदि राहू बहुत खराब स्थिति में हो।

‘मोबाइल फोन’ का उपयोग आज के जीवन की एक आवश्यकता या सुविधा है। पराक्रम पर बृहस्पति या शनि का सकारात्मक प्रभाव है तो जातक के लिए यह सुविधा अत्यावश्यक है, वह इसका ईमानदारी से उपयोग भी करता है। नवम् व तृतीय भाव का संबंध तथा बृहस्पति की कृपा भाग्य से यह सुविधा दिलाती है चाहे इसकी आवश्यकता हो या न हो।

पराक्रम अर्थात तृतीय भाव के स्वामी ग्रह या तृतीय भाव से संबंधित ग्रह शुभ प्रभाव में हो तथा गोचर में ये ग्रह उत्तम स्थिति में हो तो मोबाइल फोन की उपयोगिता उपलब्धि दिलाती है। तृतीय भाव के स्वामी का भाग्य स्थान के स्वामी से संबंध हो, गोचर में दोनों भावों के स्वामी संबंध रखते हों तथा उत्तम स्थिति में हो तथा गोचर में चंद्रमा छठे, आठवें व व्यय भाव में न हो उस समय मोबाइल से लगातार शुभ सूचनाएं मिलती हैं।

जातक के लग्र या चंद्रमा से (इनमें जो भी बलवान हो) गोचर का चंद्रमा छठे, आठवें व व्यय भाव में गोचरस्थ हो तथा तृतीय भाव का स्वामी पाप प्रभाव में हो तो मोबाइल फोन उन दिनों परेशानियां उत्पन्न करता है। इस स्थिति में यदि तृतीय भाव का स्वामी राहू से प्रभावित हो तो जातक मोबाइल का स्विच ऑफ रखता है या कॉल रिसीव नहीं करता।

गोचर में तृतीय भाव का स्वामी, मंगल, शुक्र के प्रभाव में हो एवं चंद्रमा उत्तम स्थिति में हो तो जातक मोबाइल फोन काफी प्रसन्नता से उपयोग करते हैं। युवा प्रेमी इस स्थिति में काफी लम्बी बातचीत मोबाइल पर करते हैं।

वास्तु के अनुसार रखिए मोबाइल का वॉलपेपर फिर देखिए चमत्कार

मोबाइल फोन आज हर व्यक्ति की बेसिक ज़रूरत बन चुकी है. टाइम देखने से लेकर बैंक तकके छोटे-बड़े काम मोबाइल के ज़रिए निपटाए जाते हैं. इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लेकर अपडेटेड फीचर्स तक पर हम नज़र बनाए रखते हैं. समय-समय पर मोबाइल स्क्रीन पर वॉलपेपर भी बदलते रहते हैं.
आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि मोबाइल स्क्रीन पर लगे वॉलपेपर का असर आपके जीवन पर भी पड़ता है. वास्तु शास्त्र कहता है कि अगर आप वास्तु के अनुसार अपने मोबाइल का वॉलपेपर सेट करते हैं, तो इसका बड़ा फायदा आपको अपने जीवन में देखने को मिल सकता है. 

मन की शांति के लिए

अगर आपके मन में उथल-पुथल चलती रहती है, तो ऐसे में आप अपने मोबाइल के वॉलपेपर में बारिश की तस्वीर लगा सकते है. बरसता हुआ पानी शीतलता का प्रतीक होता है. यह आपके मन और दिमाग को शांति पाने में मदद करता है. अपने मोबाइल वॉलपेपर पर योग मुद्रा की तस्वीर भी लगा सकते हैं. यह तस्वीर आपके मन को स्थिरता देने मेंअसरदार साबित होगा.

शादी में दिक्कत के लिए

किसी व्यक्ति को शादी में दिक्कतें आ रही है, तो उसे अपने मोबाइल के वॉलपेपर में गुलाब के फूल की तस्वीर लगानी चाहिए और पार्टनर से प्रेम को बढ़ाने के लिए भी आप गुलाब की तस्वीर लगा सकते है.

तरक्की के लिए

अगर आपको ऐसा लगने लगा है कि आपकी तरक्की रुक गई है या आपको मेहनत के अनुसार फल नहीं मिल रहा है, तो आप अपने मोबाइल के वॉलपेपर में सीढ़ियां चढ़ते हुए किसी व्यक्ति की तस्वीर लगा सकते है. इससे मन के अंदर सकारात्मकता पैदा होती है.

अगर आप बहुत दिनों से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं या किसी अच्छी जॉब की तलाश कर रहे हैं, तो आपको अपने मोबाइल में हरियाली या हरे भरे वनों की तस्वीर लगानी चाहिए. हरियाली और हरा रंग सफलता का प्रतीक होता है.

आर्थिक तंगी से छुटकारे के लिए

यदि आप अपने मोबाइल के वॉलपेपर में ‘ब्लेसिंग बुद्धा’ की तस्वीर लगाएंगे तो आपको अपनी आर्थिक स्तिथि में सुधार होता हुआ नजर आएगा. साथ ही यह आपके करियर में ग्रोथ के लिए भी बहुत अच्छा होगा.

सौभाग्य को रॉन्ग नंबर न लगा दे आपका मोबाइल नंबर

सफलता के लिए कठिन परिश्रम एक अनिवार्य शर्त है। पर साथ में सही दिशा में कार्य करना भी आवश्यक है। गलत दिशा में किए गए महान श्रम भी निरर्थक हो सकते हैं। सफलता के लिए सही होना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है कम से कम गलत होना।
आपके मोबाइल में जैसे आपका हैंडसेट, उसके फीचर्स, उसकी बैटरी आदि आपके जीवन पर प्रत्यक्ष प्रभाव डाल सकते हैं। उसी प्रकार आपका नंबर गुप्त रूप से सूक्ष्म रूप से आपकी सफलता पर असर डालता है। जहां एक गलत नंबर भले ही आपके सौभाग्य को दुर्भाग्य में न बदल पाए पर उससे हमारा श्रम अवश्य प्रभावित हो सकता है या हमें ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। वहीं, उचित नंबर मानसिक श्रम में वृद्धि कर हमें अनुकूल परिणाम प्रदान करता है, जिससे हम सफलता की ओर दिनोंदिन बढ़ते चले जाते हैं। एक अनुकूल फोन नंबर हमें मनोवैज्ञानिक या मानसिक रूप से सशक्त बनाता है और हमें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है।

सौभाग्य को रॉन्ग नंबर न लगा दे आपका मोबाइल नंबर

सफलता के लिए कठिन परिश्रम एक अनिवार्य शर्त है। पर साथ में सही दिशा में कार्य करना भी आवश्यक है। गलत दिशा में किए गए महान श्रम भी निरर्थक हो सकते हैं। सफलता के लिए सही होना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है कम से कम गलत होना।
आपके मोबाइल में जैसे आपका हैंडसेट, उसके फीचर्स, उसकी बैटरी आदि आपके जीवन पर प्रत्यक्ष प्रभाव डाल सकते हैं। उसी प्रकार आपका नंबर गुप्त रूप से सूक्ष्म रूप से आपकी सफलता पर असर डालता है। जहां एक गलत नंबर भले ही आपके सौभाग्य को दुर्भाग्य में न बदल पाए पर उससे हमारा श्रम अवश्य प्रभावित हो सकता है या हमें ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। वहीं, उचित नंबर मानसिक श्रम में वृद्धि कर हमें अनुकूल परिणाम प्रदान करता है, जिससे हम सफलता की ओर दिनोंदिन बढ़ते चले जाते हैं। एक अनुकूल फोन नंबर हमें मनोवैज्ञानिक या मानसिक रूप से सशक्त बनाता है और हमें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है।

सौभाग्य को रॉन्ग नंबर न लगा दे आपका मोबाइल नंबर

मोबाइल नंबर के चुनाव में ऊर्जा, शक्ति, संपर्क, अनुकूलता इत्यादि को परखा जाता है। अंक 1, 3,6 और 9 इस विचार से ज्यादा प्रभावशाली सिद्ध होते हुए प्रतीत होते हैं। 6 को छोड़कर सभी विषम संख्याएं हैं और 6 का संबंध भी विषम संख्याओं से अधिक है। नंबर के उचित चयन के लिए विशेषज्ञ की सहायता अवश्य लें। आइए जानें, आपके मूलांक के लिए फोन और मोबाइल नंबर कैसा हो और…
मूलांक 1 (जन्म तारीखः 1, 10, 19, 28)
घर, ऑफिस या मोबाइल नंबर लेते समय ध्यान रखें कि उस नंबर में 1 नंबर कई बार आना चाहिए। नंबर का अंत 1 से हो तो अच्छा है। आपके नंबर का योग 1 हो तो यह आपके लिए सौभाग्यशाली रहेगा। 8 के योग का नंबर आप इस्तेमाल न करें। यह आपके लिए शुभ नहीं है। अगर नंबर का योग 1 संभव नहीं है तो आप 3 या 5 नंबर पर भी विचार कर सकते हैं।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

The third house of the horoscope is related to the communication system.  The role of Mars is most important in this house, so this house is also representative of the courage of the native.  Venus and Moon are the factors of communication system, telephone and mobile phone and Mars plays a supporting role in this.  In the communication system, 'mobile phone' has affected the maximum number of people.  Mobile phones operate at three levels: Local, Roaming and Global.  If the movable signs are related to the third house and it is related to the lords of fortune or ascendant house, then the person uses or owns a 'mobile phone'.  Aries, Cancer, Libra and Capricorn are movable signs, their lords are Mars, Moon, Venus and Saturn respectively.  This is the reason why Mars, Moon and Venus have maximum effect on 'mobile phone'.

The third house of the horoscope is related to the communication system.  The role of Mars is most important in this house, so this house is also representative of the courage of the native.  Venus and Moon are the factors of communication system, telephone and mobile phone and Mars plays a supporting role in this.  In the communication system, 'mobile phone' has affected the maximum number of people.  Mobile phones operate at three levels: Local, Roaming and Global.  If the movable signs are related to the third house and it is related to the lords of fortune or ascendant house, then the person uses or owns a 'mobile phone'.  Aries, Cancer, Libra and Capricorn are movable signs, their lords are Mars, Moon, Venus and Saturn respectively.  This is the reason why Mars, Moon and Venus have maximum effect on 'mobile phone'.

Capricorn is the sign of Saturn.  Shani gives long term effect.  Shani's grace bestows a person with a throne.  Saturn has maximum effect on global mobile.  The locally moving mobile Moon is influenced by Venus and the roaming Moon by Mars.  In the birth chart, if Venus, Mars are combined in four signs and it is related to the third house or its ruling planet, then the person uses mobile for aerobaazi or showmanship ship.

The relationship between Moon and Mars in this position shows the use of mobile for getting money or doing business.  Moon, Venus and Saturn have a positive relation and the third house is affected by it, if the place of fortune is strong, then the person uses Global Mobile for political work or big business relation.

Why a person uses a mobile phone, this also has a profound effect on the position of the lords of the planets.  If there is a relation between the lords of Lagna and Parakram Bhava, then the person uses it to influence and enhance the personality.  If Moon and Venus are also included in this yoga, then the person repeatedly takes out mobile phones in groups, uses mobile phones in public places or talks loudly.

If there is a relation between the lords of the ascendant, fifth and mighty house, or if Venus and Mars have influence on it, then the native uses mobile for entertainment, aerobatics or to show off.  If Mercury plays a decisive role in this, then the person himself calls others on his mobile so that his tableau remains.

If there is a relation with second and eleventh house, mighty house or its lord planet, then the person is used for earning money, business or money related work, mobile is used for fourth service works.  The lords of the ninth, tenth and parakram bhavs make use of mobiles for administrative or state work.

The sixth, eighth and expenditure houses are called trik houses.  If the lord of these houses is related to the third house, then the person misuses the mobile.  If there is a relation between the lords of the third and eighth house and it is affected by Rahu or eclipse, then the person uses it for secret tricks or mysterious works.  If this type of person uses the phone, it can also make blank calls or scare others if Rahu is in a very bad position.

Use of 'mobile phone' is a necessity or convenience of today's life.  If there is a positive effect of Jupiter or Saturn on might, then this facility is essential for the native, he also uses it sincerely.  The relationship between the ninth and third house and the grace of Jupiter gives this facility to luck, whether it is needed or not.

Parakram i.e. the lord of the third house or the planet related to the third house is in auspicious effect and if this planet is in a good position in transit, then the usefulness of the mobile phone gives achievement.  If the lord of the third house is related to the lord of the house of fortune, the lords of both the houses are in a good position during the transit and the moon is not in the sixth, eighth or expenditure house during the transit, at that time auspicious information is received continuously from the mobile.

If the transiting Moon is in the 6th, 8th and 8th house from the ascendant or the Moon (whichever is stronger) of the native and the lord of the 3rd house is under malefic influence, then the mobile phone creates problems in those days.  In this situation, if the lord of the third house is affected by Rahu, then the person keeps the switch off of the mobile or does not receive the call.

If the lord of the third house in transit is under the influence of Mars, Venus and the Moon is in a good position, then the native uses mobile phones very happily.  In this situation, young lovers talk for a long time on mobile.

keep mobile wallpaper according to vastu then see the miracle

Mobile phone has become the basic need of every person today.  From checking the time to the bank, small and big tasks are done through mobile.  In this, from the latest technology to the updated features, we keep an eye on it.  Wallpapers on the mobile screen also keep changing from time to time.
You may be surprised to know that the wallpaper on the mobile screen also affects your life.  Vastu Shastra says that if you set your mobile wallpaper according to Vastu, then you can see its great benefit in your life.

For a peace of mind

If turmoil keeps going on in your mind, then you can put a picture of rain in your mobile wallpaper.  Raining water is a symbol of coolness.  It helps to find peace to your mind and body.  You can also put a picture of Yoga Mudra on your mobile wallpaper.  This picture will prove effective in giving stability to your mind.

for marriage problems

If a person is facing problems in marriage, then he should put a picture of a rose flower in his mobile wallpaper and you can also put a picture of a rose to increase love with your partner.

to elevate

If you have started feeling that your progress has stopped or you are not getting the results according to your hard work, then you can put a picture of a person climbing stairs in your mobile wallpaper.  This creates positivity inside the mind.

If you are waiting for promotion for a long time or looking for a good job, then you should put a picture of greenery or green forests in your mobile.  Greenery and green color is a symbol of success.

To get rid of financial crisis

If you put a picture of 'Blessing Buddha' in the wallpaper of your mobile, then you will see improvement in your economic condition.  Also it will be very good for growth in your career.

Saubhagya don't give wrong number your mobile number

Hard work is an essential condition for success.  But at the same time it is also necessary to work in the right direction.  Even great labor done in the wrong direction can be futile.  To be successful, it is as important to be right as it is to be the least wrong.
In your mobile like your handset, its features, its battery etc can have a direct impact on your life.  Similarly, your number secretly affects your success in a subtle way.  Where even a wrong number may not turn your good luck into bad luck, but it can definitely affect our labor or we may have to work harder.  On the other hand, the right number gives us favorable results by increasing mental labor, due to which we move towards success day by day.  A favorable phone number empowers us psychologically or mentally and gives us positive energy.

Saubhagya don't give wrong number your mobile number

Hard work is an essential condition for success.  But at the same time it is also necessary to work in the right direction.  Even great labor done in the wrong direction can be futile.  To be successful, it is as important to be right as it is to be the least wrong.
In your mobile like your handset, its features, its battery etc can have a direct impact on your life.  Similarly, your number secretly affects your success in a subtle way.  Where even a wrong number may not turn your good luck into bad luck, but it can definitely affect our labor or we may have to work harder.  On the other hand, the right number gives us favorable results by increasing mental labor, due to which we move towards success day by day.  A favorable phone number empowers us psychologically or mentally and gives us positive energy.

Saubhagya don't give wrong number your mobile number

Energy, power, contact, compatibility etc. are tested in the selection of mobile number.  Numbers 1, 3, 6 and 9 seem to be proving more effective than this thought.  All numbers are odd except 6 and 6 is also related to odd numbers.  For the proper selection of the number, take the help of an expert.  Let's know, how should be the phone and mobile number for your rate and…
Number 1 (date of birth: 1, 10, 19, 28)
While taking home, office or mobile number, keep in mind that number 1 should appear many times in that number.  It is good if the number ends with 1.  If the sum of your numbers is 1, then it will be lucky for you.  Do not use the number of sum of 8.  This is not good for you.  If the sum of numbers 1 is not possible then you can also consider 3 or 5 numbers.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance