It is forbidden in the scriptures to burn bamboo, it is also harmful for health.



शास्त्रों में वर्जित है बांस को जलाना, सेहत के लिए भी नुकसानदायक है

हिंदू धर्म के अनुसार बांस जलाने से पितृ दोष लगता है। वहीं जन्म के समय जो नाल माता और शिशु को जोड़ कर रखती है उसे भी बांस के वृक्षों के बीच में गाड़ते हैं ताकि बांस की तरह वंश भी सदैव बढ़ता रहे।
हम अक्सर शुभ (हवन या पूजन) और अशुभ (दाह संस्कार) कार्य या अनुष्ठान के लिए विभिन्न प्रकार के लकड़ियों का हवन करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी काम के दौरान बांस की लकड़ी को जलाते हुए देखा है। नहीं ना।
भारतीय संस्कृति, परंपरा और धार्मिक महत्व के अनुसार, हमारे शास्त्रों में बांस की लकड़ी को जलाना वर्जित माना गया है। यहां तक कि हम अर्थी के लिए बांस की लकड़ी का उपयोग तो करते हैं, लेकिन उसे चिता में नहीं जलाते हैं।
हिंदू धर्म के अनुसार बांस जलाने से पितृ दोष लगता है। वहीं जन्म के समय जो नाल माता और शिशु को जोड़ कर रखती है, उसे भी बांस के वृक्षों के बीच में गाड़ते हैं, ताकि बांस की तरह वंश भी सदैव बढ़ता रहे। बांस को वंश की संज्ञा से जोड़ा गया है।  जैन धर्म में तो बांस की काढ़ी या काठी से बनी अगरबत्ती जलाना सर्वथा वर्जित है। वे लोग धूप बत्ती का ज्यादा उपयोग करते हैं, जिसमें काठी नहीं होती है। अब तो गीली व सूखी धूप बत्ती प्रचुर मात्रा में बाजार में उपलब्ध है।

एक शोध में पता चला है कि अगरबत्ती एवं धूपबत्ती के धुएं में पाए जाने वाले 

पॉलीएरोमैटिक हाइड्रोकार्बन (पीएएच) की वजह से पुजारियों में अस्थमा, कैंसर, सरदर्द एवं खांसी की गुंजाइश कई गुना ज्यादा पाई गई है। खुशबूदार अगरबत्ती को घर के अंदर जलाने से वायु प्रदूषण होता है विशेष रूप से कार्बन मोनोऑक्साइड। अगर आप नियमित पूजा करती हैं और अगरबत्‍ती जलाती हैं तो ये आदत बदल दें और केवल घी या तेल का दिया ही जलाएं। बंद कमरे में अगरबत्ती न जलाएं। इससे धुएं की सान्द्रता बढ़ जाती है और फेफड़ों पर ज्यादा असर होता है।

जिस समय यवनों ने भारत पर आक्रमण किया तो उन्होंने देखा हिन्दू सैनिक युद्ध से पहले पूजा-पाठ करते थे। जिसमें धूप-दीप जलाकर अपने इष्ट को प्रसन्न कर उन पर टूट पड़ते थे। यवनों को हार का सामना करना पड़ता था, ये सब देख कर औरंगजेब जैसे आक्रमणकारियों ने हमारे पूजा स्थलों को तोड़ना शुरू किया ताकि हिंदुओ को अपने इष्ट से शक्ति प्राप्त न हो और उनकी युद्ध में हार हो जाए। मंदिर तोड़े जाने से हिंदू सेना और भड़क उठती अपनी पूरी ताकत लगाकर यवनों को हरा देती। ये देख कर यवन सेना के बुद्धिजिवियों ने सोचा की हिन्दुओं के भगवान बहुत शक्तिशाली हैं, पूजा-पाठ करने से हिन्दुओं को शक्ति प्रदान कर देते हैं। जिस कारण हमारी सेना हार जाती है, तब उन्होंने हमारे धर्म ग्रन्थों का अध्यन किया तो शास्त्रो में पाया कि हिंदू धर्म में बांस जलाना वर्जित है।
यवनों के युद्ध में हजारों सैनिक एक दिन में मारे जा रहे थे उन्हें एक साथ दफनाने में युद्ध भूमि पर बहुत बदबू हो जाती थी। तब यवनों ने बांस पर वातावरण शुद्ध करने वाली भारतीय हवन सामग्री लपेट कर अगरबत्ती बनाई उसे कब्र पर जलाने से बदबू आनी बंद हो गई। यवनों ने हमारे भारतीय सैनिको को अगरबत्ती दिखा कर समझाया देखो, तुम्हारे भगवान सुगंधित धूप से प्रसन्न होते हैं, ये अगरबत्ती जलाया करो कितनी अच्छी सुगन्ध आती है। जिससे सैनिको की पूजा खण्डित होने लगी

हिन्दू धर्म को मानने वाले भारतीय घरों में पूजा के दौरान अगरबत्ती जरुर जलाई जाती है, कहा जाता हैं कि पूजा की विधि इनके बिना अधूरी मानी जाती है । लेकिन धर्म के जानकार कहते हैं कि अगरबत्ती में बास की सींके लगी होती हैं और बास को जलाने से कुल के वंश की वृद्धि रूक जाती हैं एवं ईश्वर भी प्रसन्न नहीं होते । वैज्ञानिक शोध में पता चला है कि अगरबत्ती के धुएं में पाए जाने वाले पॉलीएरोमैटिक हाइड्रोकार्बन (पीएएच)की वजह से पूजा करने वाले पुजारियों में अस्थमा, कैंसर, सरदर्द एवं खांसी की गुंजाइश कई गुना ज्यादा पाई गई है ।

खुशबूदार अगरबत्‍ती को घर के अंदर जलाने से वायु प्रदूषण होता है विशेष रूप से कार्बन मोनोऑक्साइड । अगर आप नियमित पूजा करते हैं और अगरबत्‍ती जलाते हैं तो अच्‍छा होगा कि अगरबत्‍तियों की मात्रा में कमी कर दें या फिर केवल घी का दीया ही जलाएं । बंद कमरे में अगरबत्ती नहीं जलाना चाहिए, इससे धुएं की सान्द्रता बढ़ जाती है, और फेफड़ों पर ज्यादा असर होता है । ऐसी मान्यता है कि बास की लकड़ी को जलाकर जलाकर भोजन भी नहीं बनाना चाहिए, दाह संस्कार में भी बास का नहीं जलाते, फिर बास से बनी अगरबत्ती को भगवान कैसे प्रसन्न हो सकते है । शास्त्रो में बांस की लकड़ी जलाना मना है फिर भी लोग अगरबत्ती जलाते है । जो की बांस की बानी होती है । अगरबत्ती जलाने से पितृदोष लगता है ।

शास्त्रो में पूजन विधान में कही भी अगरबत्ती का उल्लेख नहीं मिलता सब जगह धुप ही लिखा हुआ मिलता है, अगरबत्ती केमिकल से बनाई जाती है भला केमिकल या बांस जलने से भगवान खुस कैसे हो सकते है । हिन्दू धर्म में लोग बड़ी ही श्रद्धा भावना के साथ पूजा पाठ एवं तीज त्यौहारों मनाते पर बास की लकड़ी से बनी अगरबत्ती का प्रयोग करने से मनवांछित फल नहीं मिल पाता । बांस की लकड़ी का धुंआ हमारी प्रजनन क्षमता को प्रभावित करता है, इसीलिए पुराने लोगों ने कहा कि बांस को जलाने से कुल वंश जलता है, इसलिए बास को जलाना अर्थात अपना वंश जलाना ।

हिंदू धर्म में जब बेटी का विवाह होता तो विवाह में भी बाँस का सामान बेटी को दिया जाता है, जिसका अर्थ होता है कि -बास अर्थात वंश जिससे बेटी जिस घर में जाए उस घर का वंश बढता रहे ।
जिन्हें अपने वंश को बढ़ाना और पितृदोष से बचना चाहते है वे बास से बना अगरबत्ती नहीं जलाने का संकल्प लें, और गाय के गोबर में गूगल, घी, चन्दन, कपूर आदि मिलाकर छोटी गोलियाँ बना कर सूखाकर उन्हें जलाना शुरू करें, इससे वातावरण भी शुद्ध होता है ।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

It is forbidden in the scriptures to burn bamboo, it is also harmful for health.

According to Hinduism, burning bamboo causes Pitra Dosh.  At the same time, the cord which holds the mother and the child together at the time of birth is also buried in the middle of the bamboo trees so that the offspring like bamboo keeps growing forever.
We often perform havan of different types of wood for auspicious (havan or poojan) and inauspicious (cremation) work or rituals, but have you ever seen bamboo wood burning during some work?  No no
According to Indian culture, tradition and religious significance, burning of bamboo wood is considered taboo in our scriptures.  Even we use bamboo wood for the earth, but do not burn it in the pyre.
According to Hinduism, burning bamboo causes Pitra Dosh.  At the same time, the cord which holds the mother and the child together at the time of birth, is also buried in the middle of the bamboo trees, so that like bamboo, the offspring also grows forever.  Bamboo has been associated with the noun of lineage.  In Jainism, burning incense sticks made of bamboo decoction or saddle is strictly prohibited.  Those people make more use of incense sticks, which do not have a saddle.  Now wet and dry incense sticks are available in abundance in the market.

In a research it has been found that the substances found in the smoke of incense sticks and incense sticks

Due to the presence of polyaromatic hydrocarbons (PAHs), the risk of asthma, cancer, headache and cough in priests has been found to be manifold.  Burning aromatic incense sticks indoors causes air pollution, especially carbon monoxide.  If you worship regularly and light incense sticks, then change this habit and light a lamp of ghee or oil only.  Do not light incense sticks in a closed room.  This increases the concentration of smoke and has a greater effect on the lungs.

When the Yavanas invaded India, they saw Hindu soldiers worshiping before the war.  In which by lighting incense-lamps, they used to please their favorite and fall on them.  Seeing all this the Yavanas had to face defeat, invaders like Aurangzeb started breaking our places of worship so that the Hindus could not get power from their Ishta and they would be defeated in the war.  Due to the destruction of the temple, the Hindu army would have been further enraged and would have defeated the Yavanas with all their might.  Seeing this, the intellectuals of the Yavana army thought that the God of the Hindus is very powerful, he gives strength to the Hindus by worshiping.  Due to which our army is defeated, then they studied our religious texts and found in the scriptures that burning of bamboo is prohibited in Hinduism.
Thousands of soldiers were being killed in a day in the war of the Yavanas, there was a lot of stink on the battlefield to bury them together.  Then the Yavans made incense sticks by wrapping the Indian incense which purify the atmosphere on bamboo, burning it on the grave stopped the smell.  The Yavanas explained to our Indian soldiers by showing them incense sticks, see, your God is pleased with fragrant incense, burn these incense sticks, how good it smells.  Due to which the worship of soldiers started breaking

In Indian homes that believe in Hinduism, incense sticks are definitely lit during worship, it is said that the method of worship is considered incomplete without them.  But the experts of religion say that the incense sticks are fitted with bass horns and by burning the bass, the growth of the clan stops and even God is not pleased.  Scientific research has found that due to the polyaromatic hydrocarbons (PAHs) found in the smoke of incense sticks, the chances of asthma, cancer, headache and cough have been found to be manifold in the worshipers.

Burning aromatic incense sticks indoors causes air pollution, especially carbon monoxide.  If you do regular puja and light incense sticks then it would be better to reduce the quantity of incense sticks or light only ghee lamp.  Incense sticks should not be lit in a closed room, it increases the concentration of smoke, and has more effect on the lungs.  It is believed that one should not even cook food by burning Bass wood, do not burn Bass even in cremation, then how can God be pleased with incense sticks made from Bass.  Burning of bamboo wood is forbidden in the scriptures, yet people burn incense sticks.  Which is made of bamboo.  Burning incense sticks causes Pitra Dosh.

In the scriptures, there is no mention of incense sticks anywhere in the worship law, incense sticks are written everywhere, incense sticks are made from chemicals, how can God be happy by burning chemicals or bamboo.  In Hindu religion, people celebrate Teej festivals with great reverence, but by using incense sticks made of Bass wood, they do not get the desired results.  The smoke of bamboo wood affects our fertility, that's why the old people said that burning bamboo burns the clan, so burning bass means burning your offspring.

In Hinduism, when the daughter is married, the bamboo material is given to the daughter in the marriage also, which means that - Bass means that the family of the house in which the daughter goes to that house continues to grow.
Those who want to increase their lineage and avoid Pitru Dosh, they should take a pledge not to burn incense sticks made of bass, and mix cow dung with google, ghee, sandalwood, camphor etc., make small tablets and start burning them dry, this will also purify the environment.  it happens .
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading it, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

Acharya JP Singh
Astrologer, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance