Gold is a lucky metal for you or not ?


ज्योतिष शास्त्र में स्वर्ण यानि सोना को अत्यंत शुभ धातु माना गया है. इस धारण करने से भाग्य में वृद्धि होती है. इसे किस दिन पहनाना चाहिए इसे जानना बहुत ही आवश्यक है, साथ ही किन को नहीं धारण करना चाहिए और कैसे धारण करना चाहिए इन सभी नियमों को भी जान लेना आवश्यक है,

सोना एक लकी धातु है. 

इसका संबंध सुख-समृद्धि से जुड़ा हुआ है. इसीलिए एक कीमती धातु के तौर पर देखा जाता है. वैज्ञानिक भी मानते हैं सोने में एक कई तत्व होते हैं जो स्वास्थ्य को बेहतर रखने में अहम भूमिका निभाते हैं.

सोने की चमक सभी का आकर्षित करती है. सोने की खुबियों के बारे में शास्त्रों में वर्णन मिलता है. सोना पहनने से किस्मत भी चमकती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोना धारण करने से ग्रहों की अशुभता को भी दूर किया जा सकता है. सोना पहनने से व्यक्ति की एकाग्रता में वृद्धि होती है. मान्यता है कि सोना रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है. जानकार मानते हैं कि सोना धारण करने से पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए सोना सदैव शरीर से स्पर्श करता रहे. यदि ऐसा है तो इसके गुणों में बढ़ोत्तरी होती है, जो स्वास्थ्य के लिए उत्तम मानी जाती है. आयुर्वेद में इसे सन्निकर्ष कहा गया है. सोना हृदय रोग में भी लाभ प्रदान करने वाला माना गया है. स्वर्ण भस्म को औषधीय धातु भी कहा गया है. जो सोने से बनती है.

सोने धारण करने के लाभ :

 अगर सम्मान और राज पक्ष से सहयोग चाहते हैं तो सोना पहनें। यदि एकाग्रता चाहते हैं तो तर्जनी अंगुली में सोना पहने। दांप‍त्य जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो गले में सोने की चैन पहनें। यदि संतान नहीं हो रही है तो अनामिका अंगुली में सोना धारण करना चाहिए।

सोना ऊर्जा और गर्मी दोनों ही पैदा करता है साथ ही यह विष के प्रभाव को दूर भी करता है। अगर सर्दी जुकाम या सांस की बीमारी हो तो कनिष्ठा अंगुली में सोना धारण करें। लेकिन इससे पहले यह भी जानना जरूरी है कि आपकी कुंडली में कौन सा ग्रह कहां बैठा है। इसलिए किसी ज्योतिष से पूछकर ही यह कार्य करें।

सोना धारण करने के नुकसान :

 जिन लोगों को पेट या मोटापे की समस्या हो उनको सोना धारण नहीं करना चाहिए और जो लोग बहुत क्रोधी, वाचाल और व्यग्र (अधैर्य) हैं उनको सोना धारण नहीं करना चाहिए। 

गुरु खराब हो तो न पहने सोना :

 सोने का मुख्य रूप से रंग पीला होता है इसीलिए इसमें बृहस्पति का प्रतिनिधि माना जाता है। जिनकी कुंडली में बृहस्पति खराब हो या किसी भी प्रकार से दूषित हो ऐसे लोगों को भी सोने के प्रयोग से बचना चाहिए।

 लग्न अनुसार सोना धारण करना :

 यदि आपका लग्न मेष, कर्क, सिंह और धनु है तो आपके लिए सोना धारण करना उत्तम होगा। वृश्‍चिक और मीन लग्न के लोगों के लिए मध्यम और वृषभ, मिथुन, कन्या और कुंभ लग्न के लिए उत्तम नहीं होता है। तुला और मकर लग्न के लोगों को सोना कम से कम पहनना चाहिए। जहां और जब जरूरत हो तब ही पहनना चाहिए।

नियम : 

 शनि का व्यवसाय करते हो तो : 

जो लोग लौहे का, कोयले का या शनि संबंधित किसी धातु का व्यापार करते हों उनको भी सोना धारण नहीं करना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको व्यापार में नुकसान उठाना पड़ सकता है।

नियम : 

 गर्भवती और वृद्ध महिलाएं न पहने सोना : 

जो महिलाएं गर्भवती हैं और जो महिलाएं वृद्ध हैं उनको भी सोना धारण नहीं करना चाहिए। थोड़ा बहुत सोना पहन सकते हैं लेकिन ज्यादा सोना पहनने से समस्याएं शुरू हो सकती है।  

 नियम : 

दाएं हाथ में ही पहने सोना : 

सोना बाएं हाथ में नहीं पहनना चाहिए। बाएं हाथ में तभी पहने जब विशेष आवश्यकता हो। बाएं हाथ में सोना पहनने से परेशानियां शुरू हो सकती है। सोने की वस्तु का दान और उपहार उसे दें जो आपका प्रिय हो। किसी भी अनजान या अप्रिय को सोना न दें। 

 पैर और कमर में न पहनें सोना :

 पैरों में सोने की बिछिया या पायल नहीं पहनना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही पवित्र धातु है। यह बृहस्पति की धातु है। पैर में पहनने से दांपत्य जीवन में परेशानी आती है।

 कमर में सोना 

: कमर में सोना धारण नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपका पाचन तंत्र खराब हो सकता है। पेट संबंधी समस्या उत्पन्न हो सकती है। गर्भाशय, यूट्रस आदि संबंधी समस्याएं भी हो सकती है।

  नियम : 

 शराब और मांसाहार निषेध :

 यदि आपने सोना धारण कर रखा है तो आप शराब और मांसाहार का सेवन न करें। ऐसा करने से आप समस्याओं से घिर सकते हैं। सोना बृहस्पति की पवित्र धातु है और इसकी पवित्रता बनाए रखना जरूरी है।

 सोने को सिरहाने न रखें :

 सोने को सोते वक्त सिरहाने न रखें। बहुत से लोग अपनी अंगुठी या चैन निकालकर तकिये के नीचे रख देते हैं। इससे नींद संबंधी समस्या तो होगी ही साथ अन्य समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती है।

घर में सोना ईशान कोण में रखे : 

अक्सर लोग सोना तिजोरी में, अलमारी में या लॉकर में रखते हैं। सोना जहां भी रखे उसे लाल कपड़े में बांधकर रखे। इससे बृहस्पति को मंगल की सहायता मिलने लगेगी और आपकी समृद्धि बढ़ती जाएगी। सोना घर के ईशान या नैऋत्य कोण में रखेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा। 

 सोने के साथ नकली आभूषण न रखें। कुछ लोग सिक्के रख देते हैं तो यह भी उचित नहीं। ऐसा करने से बृहस्पति अशुभ होकर अपना शुभ प्रभाव देना छोड़ देता है।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

In astrology, gold means gold is considered a very auspicious metal.  By wearing this, luck increases.  It is very important to know which day it should be worn, as well as who should not wear it and how should it be worn, it is also necessary to know all these rules,

Gold is a lucky metal.

Its relation is associated with happiness and prosperity.  That is why it is seen as a precious metal.  Scientists also believe that there are many elements in gold which play an important role in keeping health better.

The luster of gold attracts everyone.  There is a description in the scriptures about the beauty of gold.  Luck also shines by wearing gold.  According to astrology, the inauspiciousness of planets can also be removed by wearing gold.  Wearing gold increases the concentration of a person.  It is believed that gold also enhances immunity.  Experts believe that before wearing gold, it should be kept in mind that gold should always touch the body.  If so, then its properties increase, which is considered good for health.  In Ayurveda it is called Sannikarsha.  Gold is also considered to be beneficial in heart disease.  Swarna Bhasma is also called medicinal metal.  which is made of gold.

Benefits of wearing gold:

If you want respect and cooperation from the royal side, then wear gold.  If you want concentration, wear gold in the index finger.  If you want to make married life happy, then wear a gold chain around your neck.  If there is no child, then gold should be worn in the ring finger.

Gold produces both energy and heat and it also removes the effects of poison.  If there is a cold or respiratory disease, then wear gold in the little finger.  But before that it is also important to know which planet is sitting in your horoscope.  Therefore, do this work only by asking an astrologer.

Disadvantages of wearing gold:

People who have stomach or obesity problems should not wear gold and those who are very angry, speechless and anxious (impatience) should not wear gold.

Do not wear gold if the Guru is bad:

The main color of gold is yellow, hence it is considered representative of Jupiter.  Those who have bad Jupiter in their horoscope or are contaminated in any way, such people should also avoid the use of gold.

Wearing gold according to the ascendant:

If your Ascendant is Aries, Cancer, Leo and Sagittarius, then it would be best for you to wear gold.  It is not good for the people of Scorpio and Pisces ascendant and for Taurus, Gemini, Virgo and Aquarius ascendant.  People of Libra and Capricorn ascendant should wear gold at least.  Wear it where and when it is needed.

rules :

If you do business of Saturn:

Those who do business of iron, coal or any metal related to Saturn, they should also not wear gold.  If you do this then you may have to suffer loss in business.

rules :

Pregnant and old women should not wear gold:

Women who are pregnant and women who are old should also not wear gold.  You can wear a little too much gold but wearing too much gold can cause problems.

rules :

Wearing gold only in the right hand:

Gold should not be worn in the left hand.  Wear it in the left hand only when there is a special need.  Wearing gold in the left hand can cause problems.  Donate and gift gold articles to those who are dear to you.  Do not let anyone unknown or unpleasant to sleep.

Do not wear gold in legs and waist:

Gold toe or anklet should not be worn on the feet as it is a very sacred metal.  It is the metal of Jupiter.  Wearing it on the foot causes problems in married life.

sleeping in the waist

Gold should not be worn in the waist because it can spoil your digestive system.  Stomach related problems may arise.  There can also be problems related to uterus, uterus etc.

rules :

Prohibition of alcohol and non-vegetarian food:

If you are wearing gold, then do not consume alcohol and non-vegetarian food.  Doing so can land you in trouble.  Gold is the sacred metal of Jupiter and it is necessary to maintain its purity.

Do not keep gold by your head:

Do not keep the bed by your head while sleeping.  Many people take out their ring or chain and put it under the pillow.  This will cause sleep problems as well as other problems can also arise.

Keep gold in the north-east corner of the house:

Often people keep gold in the vault, in the cupboard or in the locker.  Wherever you keep gold, keep it tied in a red cloth.  With this Jupiter will start getting the help of Mars and your prosperity will increase.  It will be better if gold is kept in the north or southeast corner of the house.

Do not keep imitation jewelery with gold.  Some people keep coins, so this is also not fair.  By doing this, Jupiter becomes inauspicious and stops giving its auspicious effect.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading it, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

Acharya JP Singh
Astrologer, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance