Ear piercing or ear piercing ceremony
कान छिदवान से होते हैं ज्योतिषीय और वैज्ञानिक दोनों तरह के लाभ, जानते हैं आप?
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज कल के समय में कान तो हर कोई छिदवाता है। कोई फैशन के तौर पर तो कोई संस्कार के नाम पर। लेकिन हम आपको बता दें कि कान छिदवाने के ज्योतिषीय और वैज्ञानिक दोनों फायदे होते हैं। तो क्या हैं वो फायदे और कैसे आपके जीवन को बनाते हैं शानदार, जानने के लिए अंत तक देखें वीडियो।
ज्योतिष के अनुसार कान छिदवाने से राहु और केतु के दुष्प्रभाव खत्म हो जाते हैं। और धर्म के अनुसार इससे संतान स्वस्थ, निरोगी रोग और व्याधि मुक्त रहती है। आपको बता दें कि हिंदू धर्म के अनुसार कर्णभेद 16 संस्कारों में से 9वां संस्कार होता है। भगवान श्री राम और कृष्ण का भी वैदिक रीति से कर्णभेद संस्कार हुआ था। माना जाता है कि इससे बुरी शक्तियों का प्रभाव दूर होता है और व्यक्ति दीर्घायु होता है।
लेकिन फिर भी कई लोग ऐसे हैं जो शौकिया तौर पर एक ही कान छिदवाते हैं। हालांकि नियम दोनों ही कान छिदवाने का है। कान छिदवाने से राहु और केतु के बुरे प्रभाव का असर खत्म होता है। जीवन में आने वाले आकस्मिक संकटों का कारण राहु और केतु ही होते हैं इसलिए कान छिदवाना जरूरी है। तो चलिए अब कान छिदवाने के वैज्ञानिक फायदे आपको बताते हैं। कान छिदवाने से मस्तिष्क में रक्त का संचार सही प्रकार से होता है। इससे बौद्धिक योग्यता बढ़ती है। मान्यता के अनुसार कान छिदवाने से व्यक्ति के रूप में निखार आता है। इससे आंखों की रोशनी तेज होती है। दरअसल, कान के निचले हिस्से में एक प्वॉइंट होता है। इस प्वॉइंट के पास से आंखों की नसे गुजरती हैं।
जब कान के इस प्वॉइंट को छिदवाते हैं तो इससे आंखों की रोशनी तेज होने में मदद मिलती है। इसके अलावा कान छिदवाने से तनाव भी कम होता है। क्योंकि कान के निचले हिस्से पर दबाव पड़ने से तनाव कम होता है। साथ ही दिमाग की अन्य परेशानियों से भी बचाव होता है। तो वहीं एक बहुत ही गंभीर बीमारी से भी बचाव हो सकता है। वो है लकवे की बीमारी यानि पैरालिसिस। अगर आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि जिस व्यक्ति ने दोनों कान छिदवा रखें होंगे उसको लकवा जैसी बीमारी के चांसेस कम हैं। तो वहीं कान छिदवाने से बुरी शक्तियों का प्रभाव भी कम होता है।और दिमाग तेज़ी से दौड़ता है।
कान छिदवाने से पाचन क्रिया भी दुरुस्त रहती है। कान के जिस हिस्से को छेदा जाता है वहां एक प्वॉइंट होता है। ये प्वॉइंट भूख लगने को प्रेरित करता है। इसलिए इस प्वॉइंट को छेदने पर पाचन क्रिया सही बनी रहती है। साथ ही मोटापा भी कम होता है। जहां पर कानों को छेदा जाता है, वहां पर एक प्वारइंट होता है जो साफ सुनने में मदद करता है।
वैज्ञानिक मान्यता
वैज्ञानिक तथ्यों के अनुसार जिस जगह कान छिदवाया जाता है वहां पर दो बहुत जरूरी एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स मौजूद होते हैं। पहला मास्टर सेंसोरियल और दूसरा मास्टर सेरेब्रल जो कि सुनने की क्षमता को बढ़ाते हैं। इस बारे में एक्यूपंक्चर में कहा गया है कि जब कान छिदवाए जाते हैं तो इसका दबाव ओसीडी पर पड़ता है, जिसके कारण घबराहट कम होती है और कई तरह की मानसिक बीमारियां भी दूर हो जाती हैं।
कान छिदवाने से दिमाग के कई हिस्से सक्रिय हो जाते हैं इसलिए जब बच्चे के दिमाग का विकास हो रहा हो तभी बच्चे का कान छिदवा देना चाहिए।
कान छिदवाने से हमारी आंखों की रौशनी सही रहती है, इसके अलावा यह हमारी ब्रेन पावर को बढ़ाने का काम भी करता है। दरअसल, कान के निचले हिस्से में एक प्वाइंट होता है, जब वो दबता है तो उससे आंखों की रौशनी तेज होती है।
कानों के निचले हिस्से का संबंध भूख लगने से भी होता है। कान छिदवाने से पाचन क्रिया दुरुस्त बनी रहती है और मोटापा कम होता है। मान्यता है कि कान छिदवाने से लकवा की बीमारी नहीं होती है। वहीं कान छिदवाने से साफ सुनने में भी मदद मिलती है।
लडको के कान छिदवाने से लाभ
कर्ण भेदन संस्कार या फिर कान छिदवाने का संस्कार हिन्दू रीती रिवाज में एक अहम स्थान रखता है, ये हिन्दू धर्म के 16 संस्कारो में से एक है. इस संस्कार का व्यापक रूप से पालन किया जाता है. इसी संस्कार के अनुसार लडको के कानो को छेदा जाता है. कान को छिदवाने के पीछे हर समुदाय का अपना विचार होता है जैसेकि कोई मानता है कि कान को छिदवाने से दुष्ट आत्माएं दूर रहती है, तो कुछ मानते है कि ये एक्युपंचर का विशेष बिंदु होता है जिसका इस्तेमाल उपचार के महत्त्व से किया जाताहै, वहीं कुछ मानते है कि लोग सिर्फ सौंदर्य कि दृष्टि से ही कानो को छिदवाते है.
ज्यादातर हम लडकियों को ही कान छिदवाते हुए देखते है इसलिए जब कोई लड़का कानो को छिदवाता है तो हम उसका मजाक उड़ने लगते है. जबकि कान को छिदवाने के अनेक फायदे होते है, जिनको जानने के बाद आप भी अपने कानो को छिदवाने के बारे में विचार करने लगोगे. तो आओ जानते है कि कान को छिदवाने के क्या लाभ होते है.
कर्ण भेदन एक लाभ :
धार्मिक दृष्टी से कान को छिदवाना 16 संस्कारो में से 9वां संस्कार होता है. आपको बता दें कि भगवान राम और श्री कृष्ण जी का भी वैदिक रीती से कर्ण भेदन हुआ था क्योकि कर्ण भेदन से व्यक्ति ना सिर्फ बुरी शक्तियों से मुक्त रहता है बल्कि व्यक्ति दीर्घायु भी होता है.
वैज्ञानिक दृष्टि के अनुसार कर्ण भेदन से व्यक्ति के मस्तिष्क में रक्त का संचार सही प्रकार से होता है. मस्तिष्क में रक्त के सही तरह से संचार होने से आपकी बौद्धिक योग्यता बढती है. इसीलिए कर्ण भेदन की प्रक्रिया को गुरुकुल में जाने वाले हर विद्यार्थी को करना पड़ता था, इससे उनकी मेघा शक्ति में वृद्धि होती थी और वो विद्यार्थी बेहतर ज्ञान की प्राप्ति करता था.
कर्ण भेदन से व्यक्ति के चेहरे पर चमक और कान्ति आती है और व्यक्ति के रूप में निखार आता है.
इसके अलावा ये भी माना जाता है कि कर्ण भेदन से व्यक्ति को लकवे की शिकायत कभी नही होती, साथ ही ये पुरुषो के अंडकोष को और वीर्य को संचित करने में भी लाभदायक होता है.
कान को छिदवाने का सही तरीका :
पारंपरिकतरीके से किसी भी शिशु का कान सड़क के किनारे बैठने वाले किसी प्रशिक्षित कारीगर या फिर किसी सुनार से ही छिदवाना चाहियें. ऐसा करने से शिशु को किसी भी तरह के रोग के होने का खतरा खत्म हो जाता है.
इसके अलावा कान को छेड़ने के लिए आप किसी सुई का या फिर आप किसी गन का इस्तेमाल करें, साथ ही आप इस बात को जरुर जांच लो कि वो उपकरण किसी भी तरह से संक्रमित ना हो.
कानो को कर्ण पालि के केन्द्र में ही छेदा जाना चाहियें, कान को छेड़ने वाले किसी अनुभवी व्यक्ति को इस जगह का पता होता है और वो इसे आसानी से इसका पता लगा कर कान को छेद देते है.
कान को छेड़ने से पहले कारीगर को शिशु के कान पर किसी पेन या मार्कर से चिह्न नही बनाना चाहियें, क्योकि पेन की स्याही कान में जलन को पैदा करती है.
आप जिससे भी कानो को छिदवायें पर इस प्रक्रिया को शुरू करने से पहले आप उसे अपने हाथो को धोने या फिर सर्जिकल दस्तानो को पहनने के लिए जरुर कहें.
शिशु के कान को छिदवाते वक़्त आप शिशु को अपनी गोद में आरामदायक तरीके से मजबूती से पकडे रखें.
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Ear piercing has both astrological and scientific benefits, do you know?
Talk about scriptures, learn with religion
In today's time, everyone gets their ears pierced. Some in the form of fashion and some in the name of culture. But let us tell you that ear piercing has both astrological and scientific benefits. So what are those benefits and how to make your life wonderful, watch the video till the end to know.
According to astrology, the side effects of Rahu and Ketu are eliminated by piercing the ears. And according to religion, the child remains healthy, free from disease and disease. Let us tell you that according to Hinduism, Karnabhed is the 9th out of 16 sacraments. Lord Shri Ram and Krishna also had a Karnabheda ceremony in the Vedic manner. It is believed that this removes the effects of evil forces and gives longevity to the person.
But still there are many people who get only one ear pierced as an amateur. However, the rule is to get both ears pierced. Piercing the ears eliminates the ill effects of Rahu and Ketu. Rahu and Ketu are the causes of sudden crises in life, so it is necessary to get ears pierced. So let us now tell you the scientific benefits of ear piercing. By piercing the ear, there is proper circulation of blood in the brain. This increases intellectual ability. According to the belief, piercing of the ear improves one's appearance. This makes the eyesight brighter. Actually, there is a point in the lower part of the ear. The nerves of the eyes pass through this point.
When this point of the ear is pierced, it helps in increasing the eyesight. Apart from this, ear piercing also reduces stress. Because the pressure on the lower part of the ear reduces the tension. Along with this, other problems of the mind are also protected. So there can also be protection from a very serious disease. That is the disease of paralysis i.e. paralysis. If you look at it, you will find that the person who has got both the ears pierced has less chances of a disease like paralysis. So the effect of evil forces is also reduced by piercing the ear there. And the mind runs fast.
Piercing the ears also helps in digestion. The part of the ear that is pierced has a point. This point induces hunger. Therefore, the digestion process remains correct when this point is pierced. Also, obesity is also reduced. Where the ears are pierced, there is a point which helps in hearing clearly.
scientific validation
According to scientific facts, there are two very important acupressure points at the place where the ear is pierced. First master sensorial and second master cerebral which enhance the ability to hear. In this regard, it has been said in acupuncture that when the ears are pierced, its pressure falls on OCD, due to which there is less anxiety and many types of mental diseases are also removed.
Piercing ears activates many parts of the brain, so the child's ear should be pierced only when the child's brain is developing.
Ear piercing keeps our eyesight right, apart from this it also works to increase our brain power. Actually, there is a point in the lower part of the ear, when it is pressed, the eyesight becomes brighter.
The lower part of the ears is also related to hunger. By piercing the ear, the digestive system remains healthy and obesity is reduced. It is believed that piercing the ear does not cause paralysis. At the same time, ear piercing also helps in hearing clearly.
Benefits of getting boys ears pierced
Ear piercing or ear piercing ceremony holds an important place in Hindu rituals, it is one of the 16 rites of Hindu religion. This ritual is widely followed. According to this rite, the ears of the boys are pierced. Every community has its own idea behind piercing the ear, such as some believe that piercing the ear keeps evil spirits away, some believe that it is a special point of acupuncture which is used for the importance of healing, while some It is believed that people get their ears pierced only for the sake of beauty.
Most of us see girls getting their ears pierced, so when a boy gets his ears pierced, we start making fun of him. While there are many benefits of piercing the ear, after knowing which you will also start thinking about getting your ears pierced. So let's know what are the benefits of piercing the ear.
One advantage of ear piercing:
Piercing the ear from the religious point of view is the 9th rite out of 16 rites. Let us tell you that Lord Rama and Shri Krishna ji also had ear piercing in Vedic rituals because by piercing the ear not only the person remains free from evil forces but the person also has a long life.
According to scientific point of view, blood circulation in the person's brain is done properly by piercing the ear. Your intellectual ability increases due to proper circulation of blood to the brain. That is why the process of ear piercing had to be done by every student going to the Gurukul, this would increase their cloud power and that student used to get better knowledge.
Piercing the ear brings radiance and radiance to the person's face and enhances the appearance of the person.
Apart from this, it is also believed that a person never complains of paralysis due to ear piercing, as well as it is also beneficial in men's testicles and in storing semen.
The right way to get the ear pierced:
Traditionally, the ear of any child should be pierced by a trained craftsman or a goldsmith sitting on the side of the road. By doing this, the risk of getting any kind of disease to the baby ends.
Apart from this, you can use a needle or a gun to pierce the ear, as well as you must check that the device is not infected in any way.
Ears should be pierced only in the center of the ear lobe, an experienced person who pierces the ear knows this place and he can easily locate it and pierce the ear.
Before piercing the ear, the craftsman should not make a mark on the ear of the child with a pen or marker, because the ink of the pen causes irritation in the ear.
Whoever you want to get your ears pierced, but before starting this procedure, you must ask him to wash his hands or wear surgical gloves.
While piercing your baby's ear, hold the baby firmly in your lap in a comfortable manner.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading it, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
Acharya JP Singh
Astrologer, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Comments
Post a Comment