Donation
दान
हर धर्म में दान का खासा महत्व माना गया है. दान देने से जहां मोह से मुक्ति मिलती है वहीं जीवन के दोष भी दूर होते हैं.
अन्नदान, वस्त्रदान, विद्यादान, अभयदान और धनदान, ये सारे दान इंसान को पुण्य का भागी बनाते हैं. किसी भी वस्तु का दान करने से मन को सांसारिक आसक्ति यानी मोह से छुटकारा मिलता है. हर तरह के लगाव और भाव को छोड़ने की शुरुआत दान और क्षमा से ही होती है.
श्रीरामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास ने कहा है कि परहित के समान कोई धर्म नहीं है और दूसरों को कष्ट देने के समान कोई पाप नहीं है.
दान का महत्व
दान एक ऐसा कार्य है, जिसके जरिए हम न केवल धर्म का ठीक-ठीक पालन कर पाते हैं बल्कि अपने जीवन की तमाम समस्याओं से भी निकल सकते हैं. आयु, रक्षा और सेहत के लिए तो दान को अचूक माना जाता है. जीवन की तमाम समस्याओं से निजात पाने के लिए भी दान का विशेष महत्व है. दान करने से ग्रहों की पीड़ा से भी मुक्ति पाना आसान हो जाता है.
अलग वस्तुओं के दान से अलग-अलग समस्याएं दूर होती हैं, लेकिन बिना सोचे-समझे गलत दान से आपका नुकसान भी हो सकता है. कई बार गलत दान से अच्छे ग्रह भी बुरे परिणाम दे सकते हैं. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो वेदों में भी लिखा है कि सैकड़ों हाथों से कमाना चाहिए और हजार हाथों वाला होकर दान करना चाहिए.
जानें कि अलग-अलग वस्तुओं के दान से कैसे संवरता है जीवन और कौन-सी चीजों का दान करना आपके लिए सबसे उत्तम होगा -
अनाज का दान
- अनाज का दान करने से जीवन में अन्न का अभाव नहीं होता
- अनाज का दान बिना पकाए हुए करें तो ज्यादा अच्छा होगा
धातुओं का दान
- धातुओं का दान विशेष दशाओं में ही करें
- यह दान उसी व्यक्ति को करें जो दान की गई चीज का प्रयोग करें
- धातुओं का दान करने से आई हुई विपत्ति टल जाती है
वस्त्रों का दान
- वस्त्रों का दान करने से आर्थिक स्थिति हमेशा उत्तम रहती है
- उसी स्तर के कपड़ों का दान करें, जिस स्तर के कपड़े आप पहनते हैं
- फटे पुराने या खराब वस्त्रों का दान कभी भी न करें
ज्योतिष के जानकारों की मानें तो जिस इंसान को दान करने में आनंद मिलता है, उसे ईश्वर की असीम कृपा प्राप्त होती है क्योंकि देना इंसान को श्रेष्ठ और सत्कर्मी बनाता है. अगर आप भी अपने भीतर की सच्ची खुशी को महसूस करना चाहते हैं तो जरूरतमंदों को दान करिए. इससे आपको अद्भुत आत्मसुख मिलेगा.
दक्षिणा के बगैर हमेशा अधूरा रहता है यज्ञ-अनुष्ठान,
पूजा में दी जाने वाली दक्षिणा एक देवी का नाम है जो यज्ञ की पत्नी हैं, इसलिए बगैर दक्षिणा के कोई भी यज्ञ कभी पूरा हो ही नहीं सकता है, पूजा के बाद पंडित को कब, किसे, कितनी और क्यों देनी चाहिए,
किसी भी पूजा, अनुष्ठान आदि धार्मिक कार्यों में दक्षिणा का बहुत महत्व है. ‘दक्षिणा‘ शब्द में भेंट, उपहार, शुल्क, पारिश्रमिक आदि सभी अर्थों का भाव समाहित है. सरल शब्दों में कहें तो किसी के सम्मान में धनराशि देना ‘दक्षिणा‘ है. पारिश्रमिक के मुकाबले इसे अधिक दिया जाता है. पारिश्रमिक और ‘दक्षिणा‘ में यही मूल अंतर है.
दक्षिणा के बगैर यज्ञ निष्फल होता है
किसी भी यज्ञ की सार्थकता दक्षिणा से ही है. दरअसल दक्षिणा एक देवी का नाम है जो यज्ञ की पत्नी हैं. चूंकि पत्नी अद्र्धांगिनी होती है, ऐसे में बगैर दक्षिणा के कोई भी यज्ञ कभी पूरा हो ही नहीं सकता है. गीता के अनुसार वही यज्ञ सात्विक होता है जो शास्त्रों के निर्देश के अनुसार संपन्न किया जाता है. जो यज्ञ शास्त्रों की आज्ञा की अवहेलना करके वैदिक मंत्रों तथा पुरोहितों की दक्षिणा दिये बगैर श्रद्धा के बिना संपन्न किया जाता है, वह तामसिक यज्ञ होता है. बगैर दक्षिणा के ऐसा यज्ञ कराने वाला न तो प्रसिद्धि पाता है और न सुख और परम गति को प्राप्त करता है. कहने का मतलब यह कि उसके द्वारा किया गया यज्ञ निष्फल हो जाता है.
किसको कितनी दक्षिणा देनी चाहिए
मान्यता है कि यज्ञ आदि संपन्न होने पर व्यक्ति को पूजा कराने वाले पुरोहित को समुचित दक्षिणा देनी चाहिए. यदि कोई व्यक्ति धनवान है तो उसे सामन्य से दोगुनी दक्षिणा प्रसन्न होकर देनी चाहिए और यदि कोई बहुत ज्यादा धनवान यानी रईस है तो उसे तीन गुना दक्षिणा देना चाहिए. यदि कोई निर्धन है तो उसे सामान्य से भी आधी दक्षिणा देनी चाहिए और यदि कोई अत्यंत निर्धन है तो उसे सामान्य से भी दक्षिणा का चौथाई भाग देना चाहिए.
कब देनी चाहिए दक्षिणा
किसी भी पूजा, हवन या यज्ञ आदि के तुरंत बाद दक्षिणा जरूर दे देनी चाहिए. दक्षिणा देने में कभी भी विलंब नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि पूजा के बाद अधिक से अधिक एक घटी यानी 24 मिनट के भीतर दक्षिणा दे देनी चाहिए. इसके बाद दक्षिणा समय के अनुसार बढ़ती चली जाती है, जिसे नहीं देने पर ब्रह्म हत्या का पाप लगता है. ऐसे में हमेशा पूजा के तुरंत बाद हमें दक्षिणा तुरंत ही दे देनी चाहिए.
शगुन देने और लेने की प्रथा? जानें इसका महत्व
भारतीय संस्कृति में किसी भी अवसर पर शगुन दिया जाता है। आइए जानें इस प्रथा से जुड़े तथ्यों और इसके महत्व के बारे में।
शगुन शब्द संस्कृत भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है शुभ संकेत, आशीर्वाद या सुख समृद्धि। यह प्रथा हिंदू धर्म में बहुत पुरानी है और काफी लंबे समय से शुभ अवसर पर शगुन लेने और देने की संस्कृति चली आ रही है।
शगुन देने वाला व्यक्ति इसके साथ अपनी शुभकामनाएं देता है। बात शादी की हो, जन्मदिन की हो या फिरकिसी के घर आते-जाते समय आशीर्वाद के रूप में कुछ पैसे या उपहार देने की हो। ये जीवन के लिए अच्छे संकेत ही देता है।
ऐसी मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति शादी या अन्य किसी अवसर में शगुन देता है तो यह दो परिवारों के बीच के रिश्ते को मजबूत करता है। शगुन देना आपसी भाई चारे के साथ घर की सुख समृद्धि को भी बढ़ाता है। यदि हम ज्योतिष की बात करते हैं तब भी शगुन लेने और देने का विशेष प्रभाव बताया गया है।
ज्योतिष के अनुसार शगुन का महत्व
यदि बात ज्योतिष की करें तो शादी (भारतीय शादी की रस्में) या किसी अन्य अवसर परशगुन देना बहुत अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके अनुसार पैसे का लेन देन दो ग्रहों बृहस्पति और शुक्र का प्रतीक है और यहइन्हीं ग्रहों का प्रतिनिधित्व करता है।
आखिर क्यों हिन्दू धर्म में होती है शगुन देने और लेने की प्रथा? जानें इसका महत्व
भारतीय संस्कृति में किसी भी अवसर पर शगुन दिया जाता है। आइए जानें इस प्रथा से जुड़े तथ्यों और इसके महत्व के बारे में।
शगुन शब्द संस्कृत भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है शुभ संकेत, आशीर्वाद या सुख समृद्धि। यह प्रथा हिंदू धर्म में बहुत पुरानी है और काफी लंबे समय से शुभ अवसर पर शगुन लेने और देने की संस्कृति चली आ रही है।
शगुन देने वाला व्यक्ति इसके साथ अपनी शुभकामनाएं देता है। बात शादी की हो, जन्मदिन की हो या फिरकिसी के घर आते-जाते समय आशीर्वाद के रूप में कुछ पैसे या उपहार देने की हो। ये जीवन के लिए अच्छे संकेत ही देता है।
चूंकि शगुन लेने और देने से शुक्र और गुरु प्रसन्न होते हैं, इसलिए दोनों का आशीर्वाद उन व्यक्तियों को अवश्य ही मिलता है जो किसी भी रूप में शगुन देते या लेते हैं।
शगुन में क्यों जोड़ा जाता है 1 का सिक्का
जब भी शगुन दिया जाता है इसमें 1 रुपये का सिक्का जरूर जोड़ दिया जाता है। ऐसा माना जाता है कि ये नंबर किसी से विभाजित नहीं होता है और ये अत्यंत शुभ माना जाता है। इसी वजह से शगुन में इसे जोड़ा जाता है।
कभी भी शगुन के तौर पर 100, 1000 या कोई भी शून्य वाली संख्या में रुपये नहीं देने चाहिए, क्योंकि शून्य से किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत नहीं होती है। यही वजह है कि शगुन के लिफ़ाफ़े में भी 1 रुपये का सिक्का लगा हुआ होता है।
शगुन देता है जीवन में बढ़ोत्तरी का संकेत
जब किसी को शगुन के तौर पर पैसे दिए जाते हैं और इसमें 1 रुपया जोड़ा जाता है तो ये आगे बढ़ने का आशीष देता है। ये शुभकामनाओं का प्रतीक माना जाता है जो हमेशा आगे बढ़ने को प्रेरित करती हैं।
कुल मिलाकरशगुन के कई ज्योतिष महत्व तो हैं ही और ये सुख समृद्धि और रिश्तों को मजबूत करने का एक जरिया है। ज्योतिष की मानें तो सुअवसर पर अपनी सामर्थ्य अनुसार शगुन अवश्य देना चाहिए।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
शुभ-अशुभ का भी है कनेक्शन
अक्सर लोगों को मानना होता है कि किसी भी रकम में जीरो आने पर वो अंतिम हो जाता है. उसी तरह अगर रिश्ते में जीरो के आधार पर नेग देते हैं तो वो रिश्ता खत्म हो जाता है. ऐसे में 1 रुपये बढ़ाकर दिया जाता है. जीरो के अलावा हर अंक का सबसे कनेक्शन है, जैसे 7 का सप्त ऋषि, 9 का नौदेवी या नौग्रह आदि से है. इस वजह से एक जीरो को शुभ नहीं मानकर इसमें एक रुपये जोड़ दिया जाता है.
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Donation
Donation has been considered very important in every religion. By donating, where one gets freedom from attachment, at the same time the defects of life are also removed.
Food donation, clothing donation, education donation, abhayadan and money donation, all these donations make a person a part of virtue. By donating anything, the mind gets rid of worldly attachment. Relinquishing all kinds of attachments and feelings begins with charity and forgiveness.
In Shriramcharitmanas, Goswami Tulsidas has said that there is no religion equal to the non-self and there is no sin equal to causing pain to others.
importance of charity
Donation is such an act, through which we can not only follow the religion properly but can also get rid of all the problems of our life. Donation is considered infallible for age, protection and health. Donation has special importance to get rid of all the problems of life. By donating, it becomes easy to get rid of the pain of the planets.
Donating different things removes different problems, but wrong donation without thinking can also cause you loss. Sometimes even good planets can give bad results due to wrong donation. If astrologers are to be believed, it is also written in the Vedas that one should earn with hundreds of hands and donate with a thousand hands.
Learn how the donation of different things improves life and which things would be best for you to donate -
grain donation
By donating grains, there is no shortage of food in life.
- It will be better if you donate grains without cooking
donation of metals
- Donate metals only in special conditions
Donate this to the person who will use the donated thing.
- Donation of metals averts calamity
clothing donation
- Economic condition is always good by donating clothes
- Donate clothes of the same level as the clothes you wear
- Never donate torn old or worn clothes
According to the astrologers, the person who takes pleasure in donating, receives the blessings of God because giving makes a person superior and virtuous. If you also want to feel the true happiness within you, then donate to the needy. This will give you wonderful self-satisfaction.
Yagya-rituals are always incomplete without Dakshina,
Dakshina given in worship is the name of a goddess who is the wife of Yagya, so no Yagya can ever be completed without Dakshina, when, to whom, how much and why should it be given to the Pandit after worship,
Dakshina is very important in any worship, ritual etc. religious works. The word 'Dakshina' includes all the meanings of gift, gift, fee, remuneration etc. In simple words, giving money in respect of someone is 'Dakshina'. It is given more than the remuneration. This is the basic difference between remuneration and 'Dakshina'.
Without Dakshina the sacrifice is in vain
The significance of any Yagya is due to Dakshina only. Actually Dakshina is the name of a goddess who is the wife of Yagya. Since the wife is Ardhangini, no Yagya can ever be completed without Dakshina. According to the Gita, that Yagya is Satvik which is performed according to the instructions of the scriptures. The Yajna which is performed without reverence, without paying Vedic mantras and giving Dakshina to the priests, by disobeying the orders of the scriptures, is a Tamasik Yagya. The one who performs such a yagya without dakshina neither gets fame nor happiness and attains the ultimate speed. It means to say that the Yagya performed by him becomes unsuccessful.
how much dakshina should be given to whom
It is believed that after the completion of Yagya etc., a person should give proper dakshina to the priest who performs the puja. If a person is rich, then he should be pleased to give twice as much Dakshina as usual and if someone is very rich, then he should be given three times Dakshina. If someone is poor then he should be given half of the normal dakshina and if someone is extremely poor then he should be given one fourth of the normal dakshina.
when should dakshina be given
Dakshina must be given immediately after any Puja, Havan or Yagya etc. There should never be any delay in giving Dakshina. It is believed that after worship, at most one ghati i.e. Dakshina should be given within 24 minutes. After this, Dakshina keeps on increasing according to the time, if not given, the sin of killing Brahma is felt. In such a situation, we should always give dakshina immediately after worship.
The practice of giving and taking shagun? know its importance
Shagun is given on any occasion in Indian culture. Let us know about the facts related to this practice and its importance.
The word Shagun is a Sanskrit word meaning auspicious sign, blessing or happiness prosperity. This practice is very old in Hinduism and the culture of taking and giving shagun on auspicious occasions has been going on for a long time.
The person giving the omen conveys his best wishes with it. Be it marriage, birthday or giving some money or gift as a blessing while coming and going to someone's house. It only gives good signs for life.
It is believed that if a person gives shagun in marriage or any other occasion, it strengthens the relationship between two families. Giving omen increases the happiness and prosperity of the house along with mutual brotherhood. Even if we talk about astrology, the special effect of taking and giving Shagun has been told.
Significance of Shagun according to astrology
If we talk about astrology then Shagun is considered very important for marriage (Indian wedding rituals) or any other occasion. According to this, the transaction of money is the symbol of two planets Jupiter and Venus and it represents these planets only.
After all, why is there a practice of giving and taking omens in Hinduism? know its importance
Shagun is given on any occasion in Indian culture. Let us know about the facts related to this practice and its importance.
The word Shagun is a Sanskrit word meaning auspicious sign, blessing or happiness prosperity. This practice is very old in Hinduism and the culture of taking and giving shagun on auspicious occasions has been going on for a long time.
The person giving the omen conveys his best wishes with it. Be it marriage, birthday or giving some money or gift as a blessing while coming and going to someone's house. It only gives good signs for life.
Since Shukra and Guru are pleased by taking and giving omens, therefore the blessings of both are definitely available to those people who give or take omens in any form.
Why 1 coin is added to Shagun
Whenever Shagun is given, a coin of 1 rupee is definitely added to it. It is believed that this number is not divisible by anyone and is considered extremely auspicious. For this reason it is added in Shagun.
100, 1000 or any number of zero should never be given as an omen, because no auspicious work starts with zero. This is the reason why there is a coin of 1 rupee in the envelope of Shagun.
Shagun indicates growth in life
When someone is given money as an omen and 1 rupee is added to it, it gives blessings to move forward. It is considered a symbol of good luck which always inspires to move forward.
Overall, Shagun has many astrological significance and it is a means of happiness, prosperity and strengthening relationships. If you believe in astrology, you must give omen according to your ability on the occasion.
If you liked this article, then do share it and stay connected with your own website Harzindagi to read other similar articles.
There is a connection between good and bad
Often people have to believe that when zero comes in any amount, it becomes final. Similarly, if you give negativity on the basis of zero in a relationship, then that relationship ends. In this case, Rs 1 is increased. Except zero, every number has the most connection, like 7 is with Sapta Rishi, 9 is with Naudevi or Naugraha etc. Because of this reason one zero is not considered auspicious and one rupee is added to it.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment