Do you know? Why does the groom sit on a mare in a marriage, why not on a horse?
क्या आप जानते है? विवाह में दूल्हा घोड़ी पर ही क्यों बैठता है, घोड़े पर क्यों नहीं?
शादी के दौरान होने वाली घुड़चढ़ी के पीछे एक दिलचस्प कारण छिपा है। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताएंगे।
भारत में होने वाली हर एक शादी बहुत खास होती है। शादी के दौरान तरह-तरह के रीति रिवाज निभाए जाते हैं और खूब मौज मस्ती की जाती है। शादी की तैयारी से लेकर शादी के बाद तक दूल्हा-दुल्हन की हर एक चीज का खास ध्यान रखा जाता है।
अब आप दूल्हे की एंट्री ही देख लिजिए। दूल्हा हमेशा घोड़ी पर बैठकर एंट्री करता है। आप कहेंगे कि इसमें देखने वाला क्या है? चूंकि भारत में होने वाली लगभग हर शादी में दूल्हा घोड़ी पर बैठकर ही आता है। हालांकि इसके पीछे की वजह के बारे में हम कभी जानते हैं। आइए जानते हैं क्यों हमेशा दूल्हा घोड़ी पर बैठकर ही आता है।
सालों से चलती आ रही है परंपरा
अगर आप अपने घर में मौजूद किसी भी शादी की एल्बम को देखेंगे तो पाएंगे कि दूल्हा हमेशा से ही घोड़ी पर बैठकर आता है। इतना ही नहीं फिल्मों में भी हमें इसी तरह के सीन देखने के लिए मिलते हैं।बता दें कि इसके पीछे एक विशेष कारण है।
भारत में होने वाली हर एक शादी बहुत खास होती है। शादी के दौरान तरह-तरह के रीति रिवाज निभाए जाते हैं और खूब मौज मस्ती की जाती है। शादी की तैयारी से लेकर शादी के बाद तक दूल्हा-दुल्हन की हर एक चीज का खास ध्यान रखा जाता है।
अब आप दूल्हे की एंट्री ही देख लिजिए। दूल्हा हमेशा घोड़ी पर बैठकर एंट्री करता है। आप कहेंगे कि इसमें देखने वाला क्या है? चूंकि भारत में होने वाली लगभग हर शादी में दूल्हा घोड़ी पर बैठकर ही आता है। हालांकि इसके पीछे की वजह के बारे में हम कभी जानते हैं। आइए जानते हैं क्यों हमेशा दूल्हा घोड़ी पर बैठकर ही आता है।
धार्मिक कारण भी जानें
कहा जाता है कि राम द्वारा 'अश्वमेघ-यज्ञ' के लिए भी एक घोड़े का इस्तेमाल किया गया था। घोड़े पर बैठने का मतलब है कि हम चुनौती स्वीकार कर रहे हैं। साथ ही रामायण और महाभारत केदौरान भी कई बार उल्लेख किया गया है कि कैसे बड़े-बड़े युद्धों के लिए घोड़ों के इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा भी कहा जाता है कि घोड़े पर नियंत्रण करना इंद्रियों पर नियंत्रण करने के समान है।
दूल्हा जब शादी करने जाता है तब वह घोड़ी पर बैठ कर दुल्हन को लेने जाता है।
क्या आपने कभी सोचा कि दुल्हा घोड़ी पर ही क्यों बैठता है? घोड़े या अन्य किसी सवारी पर क्यों नहीं? यह एक ऐसा प्रश्न है जिसका उत्तर बहुत कम लोग जानते हैं।
विवाह में घोड़ी के स्थान पर कोई और जानवार इस्तेमाल नहीं किया जाता। हिंदुओं में विवाह के अनेक रीति-रिवाज होते हैं।
इसी में से एक है दूल्हे का घोड़ी पर बैठना।
इसकी वजह यह है कि प्राचीनकाल में जब शादियां होती थी तो उस समय दुल्हन के लिए अथवा अपनी वीरता का प्रदर्शन करने के लिए लड़ाईयां लड़ी जाती थी।
शास्त्रों में ऐसे बहुत से प्रसंग विद्यमान हैं। जब दुल्हे को दुल्हन के लिए लड़ाई लड़नी पड़ी
रामायण के अनुसार जब सीता माता का स्वयंवर हो रहा था तो वहां उपस्थित सभी राजाओं ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा लिया लेकिन धनुष को उठाना तो दूर कोई उसे हिला भी नहीं पाया।
जब श्रीराम ने धुनष को तोड़ा और सीता माता वरमाला डालने के लिए उनकी ओर बढ़ी तभी राजाओं ने अपनी-अपनी तलवारें निकाल ली श्रीराम भी उनसे युद्ध करने को तत्पर हुए तभी परशुराम जी के आगमन से सभी को ज्ञात हुआ की श्रीराम से युद्ध करना मृत्यु को बुलाना है।
अन्य प्रसंग में जब भगवान श्रीकृष्ण का प्रथम विवाह देवी रुकमणि से हुआ तो उस वक्त भी युद्ध हुआ था।
शायद इन्हीं कारणों से दूल्हे घोड़े पर बैठकर शादी के लिए जाते थे। उस समय में घोड़े को वीरता और शौर्य का प्रतिक माना जाता था क्योंकि जंग में घोड़े विशेष भूमिका निभाते थे।
बदलते दौर के साथ स्वयंवर, लड़ाईयों और युद्ध पर विराम लग गया। आधुनिक जीवनशैली में रचे-बसे लोग घोड़ी को शगुन का प्रतीक मान दुल्हे को उस पर बैठाने लगे।
कुछ अन्य मान्यताओं के अनुसार घोड़ी बुद्धिमान, दक्ष और चालाक जानवर है। इस पर केवल स्वस्थ व्यक्ति ही सवार हो सकता है।
घोड़ी की बाग-डोर को संभाल कर रखना इस बात का प्रतीक है की दुल्हा परिवार की डोर को संभाल कर रख सकता है।
घोड़े के बजाए घोड़ी पर क्यों
शादी की रस्म में घोड़े की जगह घोड़ी का प्रयोग किया जाता है क्योंकि घोड़ी को घोड़े से अधिक चंचल माना जाता है। घोड़ी की सवारी करना यह दर्शाता है कि आदमी ने अपने बचकाना व्यवहार परनियंत्रण हासिल कर लिया है और वह जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है।
उम्मीद है आपको दूल्हे की घोड़ी पर बैठने के पीछे की वजह अब समझ आ गई होगी।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Do you know? Why does the groom sit on a mare in a marriage, why not on a horse?
There is an interesting reason behind the horse riding that happens during marriages. In this article we will tell you about this.
Every wedding that takes place in India is very special. Various rituals are followed during marriage and a lot of fun is had. From the preparation of the wedding till the post-marriage, every single thing of the bride and groom is taken special care of.
Now you just see the entry of the groom. The groom always enters sitting on a mare. You would say what is there to see in this? Since in almost every marriage that takes place in India, the groom comes sitting on a mare. Although we will never know about the reason behind it. Let us know why the groom always comes sitting on a mare.
tradition going on for years
If you look at any wedding album in your house, you will find that the groom always arrives on a horse. Not only this, we get to see similar scenes in films too. Let us tell you that there is a special reason behind this.
Every wedding that takes place in India is very special. Various rituals are followed during marriage and a lot of fun is had. From the preparation of the wedding till the post-marriage, every single thing of the bride and groom is taken special care of.
Now you just see the entry of the groom. The groom always enters sitting on a mare. You would say what is there to see in this? Since in almost every marriage that takes place in India, the groom comes sitting on a mare. Although we will never know about the reason behind it. Let us know why the groom always comes sitting on a mare.
See also religious reason
A horse is also said to have been used by Rama for the 'Ashwamedha-Yajna'. Sitting on a horse means we are accepting a challenge. Also, during Ramayana and Mahabharata, it has been mentioned many times how horses are used for big wars. It is also said that controlling a horse is like controlling the senses.
When the bridegroom goes to get married, he sits on a mare and goes to pick up the bride.
Have you ever wondered why the groom sits on a mare only? Why not on a horse or some other vehicle? This is a question that very few people know the answer to.
No other animal is used in place of a mare in marriage. There are many customs and rituals of marriage among Hindus.
One of these is the sitting of the groom on the mare.
The reason for this is that in ancient times, when marriages took place, battles were fought for the bride or to demonstrate their bravery.
There are many such incidents in the scriptures. when the groom had to fight for the bride
According to the Ramayana, when Sita Mata's Swayamvara was taking place, all the kings present there tried their best to lift the bow, let alone move it, no one was able to move it.
When Shri Ram broke the bow and Sita Mata went towards him to put the garland, then the kings took out their swords, Shri Ram also got ready to fight with them, then everyone came to know from the arrival of Parshuram that fighting with Shri Ram is death. Have to call
In another context, when Lord Krishna first married Goddess Rukmani, there was a war at that time also.
Perhaps for these reasons, grooms used to go for marriage sitting on a horse. In those times, the horse was considered a symbol of valor and valor as horses played a special role in war.
With the changing times, swayamvara, battles and wars came to an end. People living in the modern lifestyle started considering the mare as a symbol of omen and made the bridegroom sit on it.
According to some other beliefs, the mare is an intelligent, skilful and clever animal. Only a healthy person can ride on it.
Keeping the mare's reins is a symbol of the fact that the groom can keep the family's strings safe.
why on a mare instead of a horse
A mare is used instead of a horse in marriage ceremonies because a mare is considered more playful than a horse. Riding a mare shows that the man has gained control over his childish behavior and is ready to take responsibility.
Hope you have now understood the reason behind the groom sitting on the mare.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment